छत्तीसगढ़

प्रेम संबंध के विवाद में युवक की हत्या, धरमजयगढ़ पुलिस ने चंद घंटों में पकड़े आरोपी
Posted Date : 02-Apr-2025 9:46:29 pm

प्रेम संबंध के विवाद में युवक की हत्या, धरमजयगढ़ पुलिस ने चंद घंटों में पकड़े आरोपी

ग्राम तराईमार की घटना, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर
रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आज थाना धरमजयगढ़ में एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी और थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ने प्रेस कांफ्रेस कर घटना और आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी गई, जिसके अनुसार प्रेम संबंध के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई थी।

     कांफ्रेंस में एसडीओपी धरमजयगढ़ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल सिविल अस्पताल पहुंची, जहां मृतक की पहचान दयाराम साहू (27) पिता फागूलाल साहू के रूप में हुई। जांच में पता चला कि दयाराम का निरंजन सिदार की रिश्तेदार युवती से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर निरंजन और उसका भाई राजू सिदार पहले से नाराज थे। बीती 1 मार्च की रात जब दयाराम निरंजन के घर पहुंचा तो दोनों भाइयों ने गुस्से में आकर उस पर मोटरसाइकिल के शॉक-एब्जॉर्बर रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
         पुलिस ने मृतक के भाई कन्हैया साहू (34) की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 3(5) BNS के तहत अपराध क्रमांक 85/2025 दर्ज किया। दोनों आरोपी निरंजन सिदार (31) और राजू सिदार (18) को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
              पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस सफलता में सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो, प्रधान आरक्षक सुधो भगत, आरक्षक विजय राठिया, विनय तिवारी, कमलेश राठिया, किशोर राठौर, अलेक्सियस एक्का और महिला आरक्षक सोनम उरांव, संगीता भगत, नीरा समेत अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

‘मुन्ना भाई’ स्टाइल में परीक्षा में ठगी, पुसौर पुलिस ने आरोपी जीजा-साला को किया गिरफ्तार
Posted Date : 02-Apr-2025 9:45:50 pm

‘मुन्ना भाई’ स्टाइल में परीक्षा में ठगी, पुसौर पुलिस ने आरोपी जीजा-साला को किया गिरफ्तार

रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां दसवीं की ओपन परीक्षा में एक युवक ने फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की तर्ज पर अपने साले को अपनी जगह परीक्षा देने भेज दिया। मगर उसकी यह चालाकी ज्यादा देर तक छिपी नहीं रह सकी और स्कूल प्रशासन की सतर्कता से परीक्षा कक्ष में ही फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो गया। पुसौर पुलिस ने आरोपी जीजा-साला को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
      घटना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर की है, जहां 1 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कक्षा 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा कक्ष क्रमांक 01 में पर्यवेक्षक जब उपस्थिति पत्रक की जांच कर रहे थे, तभी उन्हें एक परीक्षार्थी पर शक हुआ। जब प्रवेश पत्र में लगी फोटो और परीक्षा दे रहे युवक के चेहरे का मिलान किया गया, तो स्पष्ट हो गया कि दोनों अलग-अलग लोग हैं।
      परीक्षा केंद्राध्यक्ष कामता नाथ तिवारी ने तत्काल थाना पुसौर को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने खुद को अमन सारथी (18), पिता पंचराम सारथी, निवासी सराईपाली, थाना कोतरारोड, जिला रायगढ़ बताया। जब जांच आगे बढ़ी, तो पता चला कि अमन असल परीक्षार्थी नहीं है, बल्कि वह अपने जीजा यादराम सारथी (27) की जगह परीक्षा देने आया था।

ऐसे पकड़ाया मास्टरमाइंड
     असली परीक्षार्थी यादराम सारथी फरार मिला, तो पुलिस ने तत्काल उसकी तलाश शुरू की और धरमजयगढ़ में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यादराम ने स्वीकार किया कि वह परीक्षा में पास होने के लिए अपने साले अमन को प्रलोभन देकर अपनी जगह बैठाया था।

कानूनी शिकंजा और सबूतों की जब्ती
             पुलिस ने प्राचार्य की शिकायत पर थाना पुसौर में अमन सारथी और यादराम सारथी के खिलाफ अपराध क्रमांक 82/2025, धारा- 318 (4), 319 (2), 61 (2), 3 (5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया। इसके अलावा, जांच में छत्तीसगढ़ मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 04 भी जोड़ी गई, जो परीक्षा में धोखाधड़ी और प्रतिरूपण से जुड़ी गड़बड़ियों पर लागू होती है।
       पुलिस ने इस मामले में शिक्षा अधिकारी का आदेश पत्र, परीक्षा का टाइम टेबल, परीक्षार्थी उपस्थिति पत्र, आरोपी की उत्तर पुस्तिका और मोबाइल से ली गई तस्वीरें जब्त कर ली हैं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
           इस फर्जीवाड़े को बेनकाब करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और सीएसपी आकाश शुक्ला के निर्देशन में कार्रवाई की गई। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय, आरक्षक कीर्तन यादव और खिरोद भोय की अहम भूमिका रही।

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी
          पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद दोनों आरोपियों यादराम सारथी (27) और अमन सारथी (18) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
             परीक्षा में पास होने के लिए किया गया यह ‘मुन्ना भाई स्टाइल’ फर्जीवाड़ा जीजा-साले के लिए महंगा साबित हुआ। प्रशासन व पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
Posted Date : 02-Apr-2025 9:45:47 pm

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

रायगढ़। आगामी 6 अप्रैल को जिले में भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसे लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने की, जिसमें शोभायात्रा को भव्य और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
          आयोजन समिति ने बताया कि इस बार भी शोभायात्रा में 61 समाज के लोग नृत्य-संगीत के साथ अपनी झांकियों का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में 20 बड़ी और 20 छोटी झांकियों के अलावा 21 से अधिक अन्य झांकियां शामिल रहेंगी। समिति ने प्रशासन के समक्ष सुझाव भी रखे, जिनमें बिजली आपूर्ति की निरंतरता, चिकित्सा सुविधा के लिए मोबाइल एंबुलेंस की उपलब्धता और शोभायात्रा में महिला सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती इत्यादि शामिल थी।
          पुलिस अधीक्षक ने समिति को आश्वस्त किया कि शोभायात्रा के दौरान रूट का निरीक्षण कर बिजली के तार व्यवस्थित किए जा रहे हैं। साथ ही, दुकानदारों को बताया गया है कि वे अपनी दुकान के बाहर सामान न रखें। आयोजन की व्यवस्था में सहयोग देने वाले वॉलिंटियर्स को पहचान के लिए पुलिस मित्र का विशेष टी-शर्ट दिया जावेगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिया कि शोभायात्रा में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा नशे का सेवन न किया जाए और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन किया जाए, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और अस्पतालों के आसपास के इलाकों में किसी को परेशानी न हो।
        इसके अलावा, प्रशासन ने स्पष्ट किया कि झांकियों की ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 8 फीट से अधिक न हो। किसी भी वाहन या पावर जोन पर खड़े होकर डांस करने पर सख्त मनाही रहेगी ताकि किसी दुर्घटना की संभावना न रहे। साथ ही, पूजन में प्रयुक्त अस्त्र-शस्त्रों की मर्यादा बनाए रखने और किसी भी प्रकार के मॉडिफाइड हथियार, लाइटर पिस्टल या अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं का प्रदर्शन न करने की हिदायत दी गई।
           नगर निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि झांकियों के पीछे सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए और नगर निगम की ‘स्वच्छता दीदियों’ को भी इस कार्य में लगाया जाएगा। शोभायात्रा के समापन के बाद सड़कों पर पड़े तोरण और झंडों को तुरंत हटावे ताकि आयोजन की गरिमा बनी रहे।
            एसडीएम प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने सभी विभागों प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य और विद्युत विभाग को शोभायात्रा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, डीसीपी अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी सुशांतो बनर्जी, ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रशांत राव, बीआर साहू ईई सीएसपीडीसीएल, प्रभारी डीएसबी ज्योत्सना शर्मा समेत आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यगण,शहर के गणमान्य नागरिक और राम भक्त उपस्थित रहे।00000000000000

 

गढ़उमरिया में हुई चोरी के आरोपी को जूटमिल पुलिस ने दबोचा, भेजा न्यायिक रिमांड पर
Posted Date : 02-Apr-2025 9:24:54 pm

गढ़उमरिया में हुई चोरी के आरोपी को जूटमिल पुलिस ने दबोचा, भेजा न्यायिक रिमांड पर

रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, उसके दो साथी फरार हैं। पकड़े गए आरोपी ने कबूल किया कि चोरी के सामान को बेचकर जो पैसे मिले, उन्हें होली त्यौहार में उड़ा दिया गया।
           घटना को लेकर राधिका रेसिडेंसी निवासी रमेश अग्रवाल ने 13 मार्च को जूटमिल थाने में रिपोर्ट  दर्ज कराई थी कि, उनके ग्राम गढ़उमरिया स्थित भूमि पर बाउंड्री निर्माण के लिए मकान में रखे गए 12 बीम कालम जाली, मजदूरों के कुछ बर्तन और एक पंखा चोरी हो गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 80/2025 धारा 331(4),305 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूलसाय उर्फ मुंचू टोप्पो (40), निवासी गढ़उमरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की।
        आरोपी ने खुलासा किया कि चोरी किए गए लोहे के सरिए और बर्तनों को फेरी वाले कबाड़ी के पास 2000 रुपये में बेचा गया और रकम को आपस में बांट लिया गया। उसने यह भी कबूल किया कि अपने हिस्से के पैसे को होली के त्योहार में खर्च कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सफेद रंग का पंखा बरामद कर लिया है।
       मामले में आरोपियों की संख्या एक से अधिक होने के कारण धारा 3(5) BNS भी जोड़ी गई है। पुलिस ने आरोपी फूलसाय उर्फ मुंचू टोप्पो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबीरों को सक्रिय किया गया है।

 

मिशन वात्सल्य योजना के तहत रिक्त पदों पर 9 अप्रैल तक मंगाए गए दावा-आपत्ति आवेदन
Posted Date : 02-Apr-2025 9:22:50 pm

मिशन वात्सल्य योजना के तहत रिक्त पदों पर 9 अप्रैल तक मंगाए गए दावा-आपत्ति आवेदन


रायगढ़।  महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मिशन वात्सल्य के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई के रिक्त 2 संविदा पद, किशोर न्याय बोर्ड के रिक्त 1 संविदा पद तथा बाल संप्रेक्षण गृह के 7 संविदा पदों की भर्ती हेतु प्रारंभिक सूची जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in तथा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल में देखी जा सकती है। आवेदक 9 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। उक्त तिथि के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

 

आंगनबाड़ी में रिक्त पदों पर 8 अप्रैल तक मंगाए गए दावा-आपत्ति आवेदन
Posted Date : 02-Apr-2025 9:22:46 pm

आंगनबाड़ी में रिक्त पदों पर 8 अप्रैल तक मंगाए गए दावा-आपत्ति आवेदन

रायगढ़।  एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र लोईंग में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त एक पद के लिए गत दिवस आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन समिति द्वारा जांच उपरांत प्राविधिक/ अनंतिम सूची परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी भी आवेदिका कोई आपत्ति हो तो वे 8 अप्रैल 2025 सायं 5.30 बजे दावा-आपत्ति आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण)के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।