छत्तीसगढ़

गर्मियों में राहगीरों के लिए खुलवाएं प्याऊ, ओआरएस की भी हो व्यवस्था- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
Posted Date : 01-Apr-2025 8:31:59 pm

गर्मियों में राहगीरों के लिए खुलवाएं प्याऊ, ओआरएस की भी हो व्यवस्था- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

  • बिना सूचना अनुपस्थित ड्रग इंस्पेक्टर को शो-कॉज नोटिस
  • ई ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए तैयारी पूरी करने के विभागों को दिए गए निर्देश
  • उद्योग और ट्रांसपोर्टर्स की बैठक लेकर गर्मियों में ट्रक ड्राइवर्स के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करवाने के निर्देश
  • कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार और नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में काफी तेज गर्मी पडऩे का अनुमान है। ऐसे में लोगों के लू और डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए प्याऊ संचालित करने और वहां ओआरएस की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में जरूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए।
            कलेक्टर गोयल ने केसीसी निर्माण के मिले लक्ष्य के विरुद्ध बनाए गए कार्ड के बारे में उप संचालक कृषि से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जितने कार्ड बने हैं उसका बैंक के डाटा बेस के साथ क्रॉस वेरिफाई कर, बैंक वार जानकारी रखें। जो आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं उसका कारण क्या रहा इसकी डिटेल्ड रिपोर्ट बनाकर अगले समय-सीमा की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
            ई-ऑफिस का क्रियान्वयन शीघ्र शुरू होने जा रहा है। कलेक्टर गोयल ने इसको लेकर जिला स्तर पर आवश्यक तैयारियां जल्द पूरी की जाए। जिससे शासन स्तर से ई ऑफिस लागू करने की स्थिति में जिले में काम व्यवस्थित रूप से संपादित हो। कलेक्टर गोयल ने बैठक में जनसमस्या और राजस्व प्रकरणों के निराकरण को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए विशेष रूप से विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन और सीमांकन के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए।  
             कलेक्टर गोयल ने केलो डैम में पर्यटन सुविधाएं विकसित करने के लिए के संबंध में पर्यटन मंडल को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वे साइड एमेनिटीज विकसित किए जाने की योजना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर गोयल ने कड़ी नाराजगी जताई और ड्रग इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समय-सीमा की बैठक सबसे महत्वपूर्ण बैठक है। इसमें सभी विभागों के पूरे जिले से संबंधित काम-काज की समीक्षा की जाती है। ऐसे में बैठक से बिना बताए अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर गोयल ने एसडीएम और तहसीलदारों से कहा कि राशन दुकानों के चल रहे भौतिक सत्यापन का निरीक्षण जरूर करें।
           इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर रवि राही, संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्योगों में ट्रक ड्राइवर्स के लिए रुकने और पेयजल की व्यवस्था के निर्देश
कलेक्टर गोयल ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि हर अनुभाग स्तर पर ट्रांसपोर्टर और उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक लेकर गर्मियों में ट्रक ड्राइवर्स  के लिए उद्योगों में शेड युक्त बैठने की जगहए पेयजल जैसी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। जिससे ड्राइवर्स को लोडिंग अनलोडिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार ट्रक के केबिन में न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने दोपहर में ट्रक डिस्पैच नहीं करवाने के निर्देश दिए।
पीएम सूर्यघर योजना का दायरा बढ़ाने पर करें फोकस
कलेक्टर गोयल ने पीएम सूर्यघर योजना  क्रियान्वयन पर कहा कि अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना से जोड़ें। जो हितग्राही इसमें शामिल हैं उनके अनुभव दूसरों से साझा करें। यह एक महत्वपूर्ण योजना है, इसका लाभ लेकर लोग बिजली पर होने वाले खर्च में कटौती कर सकते हैं। कलेक्टर गोयल ने अपार आईडी और बच्चों के आधार कार्ड निर्माण का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

 

जनदर्शन में कलेक्टर गोयल के सामने लोगों ने रखी अपनी मांग, शिकायत एवं समस्याएं
Posted Date : 01-Apr-2025 8:31:23 pm

जनदर्शन में कलेक्टर गोयल के सामने लोगों ने रखी अपनी मांग, शिकायत एवं समस्याएं

  • कलेक्टर गोयल ने प्राप्त आवेदनों पर उचित कार्यवाही के दिए निर्देश

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सृजन सभाकक्ष में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जनदर्शन में आज जनसामान्य से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने आवेदकों से उनकी मांग, शिकायत एवं उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदनों की जांच कर यथा शीघ्र निराकरण की बात कही। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी आवेदनों के समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर रवि राही सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।  
          ग्राम चिल्कागुड़ा निवासी कमलेश चौहान एवं वहां के रहवासियों ने पेयजल की समस्या को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर गोयल को बताया कि ग्राम दनौट से लगभग 3 किलोमीटर दूर बस्ती है, जहां पेयजल की समस्या है, जहां कुछ दिन के लिए कुएं का उपयोग करते हैं लेकिन गर्मी में  परेशानी होती है। उन्होंने हैंड पंप खनन की मांग की। कलेक्टर गोयल ने ईई पीएचई को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम तड़ोला के निवासी शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन की मांग के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय तड़ोला की स्थापना एवं शाला भवन निर्माण 1953 में हुआ था। जिसे शासन द्वारा जर्जर घोषित किया जा चुका है किंतु भवन के अभाव में इसी भवन में शाला संचालित की जा रही है। शाला भवन कच्चा एवं छप्पर होने के कारण बारिश के मौसम में कक्षाओं में पानी भर जाता है, जिससे अध्यापन कार्य पूरी तरह प्रभावित होता है। बालिकाओं के लिए बनाए गए शौचालय पूरी तरह जर्जर हो चुके है। उन्होंने विद्यालय में एक भवन एवं बालक- बालिकाओं हेतु शौचालय की मांग की। कलेक्टर गोयल ने सीईओ जिला पंचायत को जांच कर आवश्यकतानुसार निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लैलूंगा के रूडूकेला निवासी प्रकाश पैकरा आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि प्रदान करने की मांग आवेदन कर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके भैया पवन कुमार पैकरा का कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई थी।  जिसका उन्होंने संपूर्ण दस्तावेज संलग्न किया है। उन्होंने आग्रह किया कि आरबीसी 6-4 के तहत उन्हें सहायता राशि प्रदान किया जाए। जिस पर कलेक्टर गोयल ने एसडीएम लैलूंगा को आवेदन की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। तमनार के ग्राम कचकोबा निवासी दयाराम रेशम विभाग अंतर्गत अनुदान राशि के संबंध में शिकायत आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि रेशम विभाग द्वारा उनके साथ सात अन्य किसानों खेत में शहतूत पौधा लगाने हेतु 5 लाख 20 हजार की अनुदान राशि स्वीकृत की गई थी। अनुदान के तहत रेशम विभाग द्वारा शहतूत लगाने हेतु तथा कीट पालन हेतु मकान निर्माण हेतु 3 लाख प्रदान किया गया तथा पौधे हेतु 2 लाख 20 हजार रुपए की राशि आज पर्यंत तक फील्ड ऑफिसर द्वारा प्रदान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राशि नहीं मिलने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने फील्ड ऑफिसर पर कार्यवाही करते हुए शेष राशि प्रदान करवाने का आग्रह किया। कलेक्टर गोयल रेशम विभाग को आवेदन का उचित निराकार के निर्देश दिए।
           जनपद पंचायत लैलूंगा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुकडेगा में कार्यरत नर्स को हटाने की मांग को लेकर शिकायत आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कार्यरत नर्स द्वारा मरीजों से अपशब्द एवं ईलाज से संबंधित लापरवाही की शिकायत की साथ ही कार्यरत नर्स को यथा शीघ्र हटाने की मांग की। कलेक्टर गोयल ने आवेदन पर स्वास्थ्य विभाग को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। रायगढ़ निवासी राजेश्वरी नामदेव बच्चों की पढ़ाई के संबंध में आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वह अकेली रहकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है। उन्होंने अपने बेटे के लिए आरटीई के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु कोशिश की परंतु उनकी बेटे के लिए क्लास वन के लिए कोई भी स्कूल उपलब्ध नहीं दिख रहा है। उन्होंने अपने बेटे को अच्छे स्कूल में पढऩे हेतु मार्गदर्शन के लिए निवेदन किया। कलेक्टर गोयल ने डीईओ को उचित मार्गदर्शन हेतु निर्देशित किया।
           ग्राम पंचायत सूर्री निवासी पूजा पटेल राशन कार्ड से अपना नाम कटवाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सुर्री में माता-पिता के साथ उनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा हुआ है। लेकिन उनकी शादी अन्य जिले में होने के कारण वह अपना नाम ससुराल के राशन कार्ड में जुड़वाना चाहती है। उन्होंने राशन कार्ड से नाम कटवाने का आग्रह किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बरौना कुंडा के निवासियों ने राशन प्रदाय ना करने के संबंध में शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में अगस्त 2024 का राशन प्रदाय नहीं किया गया है एवं दुकान संचालक को कहने पर उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है। आज पर्यंत तक चावल का वितरण नहीं से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कार्यवाही करने एवं राशन प्रदाय करने की मांग की है। कलेक्टर गोयल ने खाद्य अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
Posted Date : 01-Apr-2025 8:30:48 pm

मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

  • कारखानें में स्थापित स्टील मेल्टिंग शॉप में पेंटिंग कार्य को किया गया प्रतिबंधित
  • पेंटिंग कार्य के लिये नहीं लिया गया था परमिट टू वर्क, ईओटी क्रेन के आपरेशन एवं पेंटिंग कार्य में लगे श्रमिकों के मूव्हमेंट के तालमेल हेतु सुपरवाईजर की भी नहीं थी उपस्थिति
  • जांच में मिली कमियों के आधार पर की गई कार्यवाही

रायगढ़।  मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड, जामगांव, रायगढ़ में बीते दिनों दुर्घटना में एक श्रमिक के मृत्यु के संबंध में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा प्लांट की जांच की गई। जिसमें श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर इंतेजाम में खामियां पाए जाने पर श्रमिकों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कारखाने में स्थापित स्टील मेल्टिंग शॉप में पेंटिंग कार्य को प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने उद्योगों में श्रमिकों की सुरक्षा में लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
            इस संबंध में जानकारी देते हुए मनीष श्रीवास्तव उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने बताया कि मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड, ग्राम व पो.- जामगांव, जिला-रायगढ़ में स्थापित स्टील मेल्टिंग शाप के मेगा शेड में कालम नंबर-13 पर पेंटिंग करने के दौरान डुम्बी सुन्डी की प्राणांतक दुर्घटना की जांच उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा रायगढ़ द्वारा 28 मार्च 2025 को की गयी। निरीक्षण में पाया गया कि कालम नंबर-13 पर पेंटिंग करते समय नीचे उतरने के दौरान डुम्बी सुन्डी के द्वारा पहनी गयी सेफ्टी बेल्ट का एक हुक कालम में फंसा हुआ था तथा दूसरा हुक झुल रहा था। यह झुलता हुआ हुक कालम नंबर-13 के समीप से गुजर रही क्रेन नंबर-3 के इंड केरीयेज में फंस गया जिससे डुम्बी सुन्डी क्रेन के साथ खींच गये। जिससे क्रेन व कालम के मध्य आने से लगी घातक चोटों से डुम्बी सुन्डी की प्राणांतक दुर्घटना घटी।
           जांच में पाया गया कि स्टील मेल्टिंग शाप में किये जा रहे पेंटिंग कार्य की जानकारी मेगा शेड में संचालित ईओटी क्रेन के आपरेटर को नहीं दी गयी थी। दिनांक 26 मार्च 2025 को पेंटिंग कार्य के लिये परमिट टू वर्क नहीं लिया गया था ना ही उक्त कार्य के दौरान एक सुपरवाईजर की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी थी जो कि ईओटी क्रेन के आपरेशन तथा पेंटिंग कार्य में लगे श्रमिको के मूव्हमेंट के बीच आवश्यक तालमेल स्थापित करता।
            कलेक्टर गोयल के निर्देेशन में कड़ी कार्यवाही करते हुए उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा एवं उप मुख्य कारखाना निरीक्षक, छ.ग. शासन रायगढ़ द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 40(2) के तहत कारखानें में स्थापित स्टील मेल्टिंग शॉप में पेंटिंग कार्य को तब तक प्रतिबंधित किया गया है जब तक कि पेंटिग कार्य के लिये एक स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर निर्धारित करते हुए इसकी ट्रेनिंग संबंधित श्रमिकों को प्रदान नहीं कर दी जाती है, पेंटिंग कार्य के दौरान सुपरवाईजर की निरंतर उपस्थिति सुनिश्चित नहीं कर ली जाती है, तथा पेंटिंग कार्य के लिये नियमानुसार परमिट टू वर्क लेना सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता है। कारखाने के अधिभोगी-श्री प्रदीप कुमार डे एवं कारखाना प्रबंधक-श्री संजय सिंह परिहार को कारखाना अधिनियम 1948 संशाधित 1987 की धारा 7ए(2)(ए), धारा 41 सहपठित नियम 73-ई तथा कारखाना अधिनियम 1948 संशोधित 1987 की धारा 7ए(2)(सी) के उल्लंघन के लिये कारण बताओ सूचना जारी की गयी है। उक्त उल्लंघनों के लिये कारखाने के अधिभोगी- प्रदीप कुमार डे एवं कारखाना प्रबंधक-श्री संजय सिंह परिहार के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण श्रम न्यायालय रायगढ़ में शीघ्र दायर किया जाएगा।

 

प्रधान आरक्षक राजेंद्र बेक को पुलिस कार्यालय में दी गई ससम्मान विदाई
Posted Date : 01-Apr-2025 8:30:27 pm

प्रधान आरक्षक राजेंद्र बेक को पुलिस कार्यालय में दी गई ससम्मान विदाई

रायगढ़। रायगढ़ जिला पुलिस में 34 वर्षों तक सेवा देने वाले प्रधान आरक्षक राजेंद्र बेक 31 मार्च को 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें ससम्मान विदाई दी गई। कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अमित सिंह ने उनके सेवाकाल की जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र बेक ने 1990 में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आरक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 1999 में उनका स्थानांतरण रायगढ़ जिले में हुआ, जहां उन्होंने थाना धरमजयगढ़, सारंगढ़, कापू, कोतवाली, लैलूंगा, तमनार और चौकी जोबी में अपनी सेवाएं दीं। 2021 में उन्हें प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।
           राजेंद्र बेक मूल रूप से जशपुर जिले के कईकछार ग्राम के निवासी हैं। उनकी पत्नी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, जबकि उनके दोनों बच्चे स्नातक हैं। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने उन्हें शाल और श्रीफल भेंट कर उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। एसपी पटेल ने मुख्य लिपिक मनोरमा बहिदार से पेंशन और अन्य भत्तों की जानकारी लेकर तत्काल भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई, जिसके तहत शाम तक सेवा सम्मान राशि जारी कर दी गई।
          इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, डीएसपी मुख्यालय साधना सिंह, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, मुख्य लिपिक मनोरमा बहिदार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं।

 

पालतू कुत्ते से हमला करवाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा रिमांड पर
Posted Date : 01-Apr-2025 8:30:14 pm

पालतू कुत्ते से हमला करवाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा रिमांड पर

रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दो व्यक्तियों के बीच विवाद के दौरान एक युवक ने अपने पालतू कुत्ते को हमले के लिए छोड़ दिया, जिससे पीड़ित की जांघ पर गहरी चोट आ गई। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
            घटना ग्राम कोतरलिया की है, जहां 55 वर्षीय सुरेश प्रधान, 31 मार्च की दोपहर अपने निजी तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान गांव का 21 वर्षीय कमल प्रधान अपने पालतू कुत्ते ‘मैक्स’ को उसी स्थान पर नहला रहा था। जब सुरेश प्रधान ने उसे कुत्ते को अन्यत्र ले जाकर नहलाने की सलाह दी, तो कमल प्रधान ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आया। मारपीट के दौरान सुरेश प्रधान तालाब में गिर पड़े और जैसे ही वे बाहर निकले, आरोपी ने अपने कुत्ते को ‘छू-छू’ कहकर उन पर छोड़ दिया। कुत्ते ने उनके जांघ पर काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
           घटना की शिकायत पर चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी कमल प्रधान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2) और 118(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया और गवाहों के बयान दर्ज किए गए। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक जानवर को छोड़कर हमला करवाने की धारा 291 और 118(2) भी जोड़ी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
            इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि पालतू जानवरों को नियंत्रित रखें और उनकी वजह से किसी को नुकसान न पहुंचे, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

लोहे की तलवार लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा जेल
Posted Date : 01-Apr-2025 8:30:02 pm

लोहे की तलवार लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा जेल

रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा धारदार हथियार लहराकर लोगों को धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
      घटना 31 मार्च की रात की है, जब थाना प्रभारी प्रशांत राव को सूचना मिली कि जिला पंचायत कार्यालय के पास एक युवक हाथ में लोहे की तलवार लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने में लगा है। सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजू चक्रवर्ती (21 वर्ष), निवासी छोटे अतरमुडा, थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से नुकीली और धारदार तलवार बरामद की।
आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन में प्रधान आरक्षक रवि साय पैंकरा और आरक्षक सुशील मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में इस तरह की असामाजिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।