छत्तीसगढ़

परलकोट जलाशय में गिरा मोबाइल फोन निकालने के लिए व्यर्थ बहा दिया गया 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी
Posted Date : 27-May-2023 5:28:21 am

परलकोट जलाशय में गिरा मोबाइल फोन निकालने के लिए व्यर्थ बहा दिया गया 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी

  •  मोबाइल खोजने बांध खाली कराने वाला फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड
  •  अनुमति देने वाले एसडीओ को नोटिस जारी

कांकेर । जिले के एक जलाशय में डूबा मोबाइल फोन तलाशने के लिए बांध खाली करवाने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बांध खाली कराने वाले खाद्य निरीक्षक पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद फ़ूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। कांकेर जिला कलेक्टर ने इस मामले में बांध खाली करने की अनुमति देने वाले एसडीओ को भी नोटिस जारी कर दिया है। कांकेर जिले के परलकोट जलाशय में गिरा मोबाइल फोन निकालने के लिए 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी व्यर्थ बहा दिया गया। 3 दिन तक पंप लगाकर बांध का पानी खाली कराया गया। बताया जा रहा है कि बहाए गए पानी से करीब डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। खाद्य निरीक्षक अपने दोस्तों के साथ परलकोट बांध गए थे।  उस दौरान उनका मोबाइल बांध में गिर गया। आसपास के ग्रामीणों और गोताखोरों को लगाकर मोबाइल तलाश लिया गया लेकिन इस बीच मोबाइल की तलाश में बांध खाली कराने से पानी की बर्बादी हुई, इसे मुख्यमंत्री ने काफी गंभीरता से लिया है। इस मामले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ धीवर को भी नोटिस थमाया गया है। धीवर का कहना है कि नियमानुसार 5 फीट तक पानी खाली कराने की इजाजत मौखिक तौर पर दी गई थी लेकिन 10 फीट से ज्यादा पानी निकाल दिया गया। 3 दिन तक पंप चालू करके पानी निकाला गया।
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन को कारण बताओ नोटिस- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर आर.सी. धीवर कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा उसकी सूचना सचिव जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़़ शासन को भी दी गई है।  धीवर द्वारा मीडिया में दिये गये वक्तव्य के अनुसार उन्होंने खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को अपने मोबाईल ढूढऩे के लिए परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से पानी निकालने की मौखिक अनुमति दी थी। पखांजूर जलाशय से लगातार चार दिनों तक मोटर पंप से पानी निकालने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं किये जाने को घोर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा उन्हें 24 घंटे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

बस स्टैंड पर खुली तलवार लेकर घूम रहे युवक पर धरमजयगढ़ पुलिस ने की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही
Posted Date : 27-May-2023 5:10:46 am

बस स्टैंड पर खुली तलवार लेकर घूम रहे युवक पर धरमजयगढ़ पुलिस ने की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

रायगढ़।  धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर बस स्टैंड के पास खुली तलवार लिए लोगों को भयभीत कर रहे युवक उत्तरा यादव पिता पुस्तम यादव उम्र 35 साल निवासी नरईटिकरा थाना धरमजयगढ़ को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे एक लोहे का तलवार जप्त किया गया है।  धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी उत्तरा यादव के कृत्य पर धारा  25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही का रिमांड पर भेजा गया है।

 

थाने में रखे 3 साल पुराने विसरा व जब्त माल का चक्रधर नगर पुलिस ने किया नष्टीकरण
Posted Date : 27-May-2023 5:10:30 am

थाने में रखे 3 साल पुराने विसरा व जब्त माल का चक्रधर नगर पुलिस ने किया नष्टीकरण

रायगढ़। पुलिस रेगुलेशन के मुताबिक पुराने, अनुपयोगी रिकॉर्ड, जप्तसुदा विसरा व अन्य समाग्रियों  के विधिवत नष्टीकरण के प्रावधान हैं। थाने के मालखाना में अपराध व मर्ग से संबंधित जप्तसुदा माल का प्रतिवर्ष रिकॉर्ड मेंटेन करना थाना मोहर्रिर के लिये काफी परेशानी भरा होता है तथा काफी समय से रखे विसरा से दुर्गंध आने लगती है जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा क्राईम मीटिंग में सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अनुपयोगी रिकॉर्ड तथा जांच पूर्ण हो चुके मर्ग से संबंधित विसरा, जप्त माल का विधिवत नष्टीकरण के निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुक्रम में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा वर्ष 2000 से वर्तमान समय तक जांच पूर्ण किए जा चुके 31 मर्ग से संबंधित विसरा, जप्त माल का थाने के पर्यवेक्षण अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय से फाइल किए गये मर्ग डायरियों के जप्त माल के नष्टीकरण के फाइल अग्रेषित कराते हुये आज डम्पिंग यार्ड में गढ्ढे में दबाकर विधिवत नष्टीकरण कराया गया है।

 

धरमजयगढ़ पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेट शेयर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
Posted Date : 27-May-2023 5:10:14 am

धरमजयगढ़ पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेट शेयर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम आमापाली में रहने वाले शुभम सोनी पिता गणेश प्रसाद सोनी (21 साल) को छद्म नाम से बनाये गये आईडी से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी कंटेट सोशल मीडिया पर अपलोड कर शेयर करने के अपराध में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा आईटी एक्ट की धारा 67(ख) में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 
थाना धरमजयगढ़ को सायबर सेल रायगढ़ से सायबर टीप लाइन जांच के लिये प्राप्त हुआ था। विदित हो कि एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा सायबर टीप लाइन की जांच के लिये निरीक्षक आर.एस. नेताम को नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित धरमजयगढ़ थाने को प्राप्त सायबर टीप लाइन की जांच पर दिनांक 10-08-2022 को मोबाईल नंबर 787952XXXX के धारक शुभम सोनी द्वारा बच्चों से संबंधि अवांछनीय कंटेट शेयर करना पाये जाने से थाना धरमजयगढ़ के आईटी एक्ट के अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धरमजयगढ़ स्टाफ के साथ रात्रि दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे आज आईटी एक्ट के अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

 

जैविक कीटनाशक ब्रह्मास्त्र से किसानों को मिलेगा महंगी रासायनिक दवाईयों से छुटकारा
Posted Date : 27-May-2023 5:09:57 am

जैविक कीटनाशक ब्रह्मास्त्र से किसानों को मिलेगा महंगी रासायनिक दवाईयों से छुटकारा

  • महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का केंद्र बनता गोठान
  • जैविक कृषि के अग्रसर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही गोठान की महिलाएं
  • गोबर बेच तपस्वनी ने अर्जित किए 1 लाख से अधिक की राशि, किया बेटे का धूमधाम से ब्याह
  • जय सर्वेश्वरी समूह ने वर्मी कम्पोस्ट से कमाए 3 लाख तक राशि

रायगढ़।  राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किए गए गोठान विभिन्न प्रकार के नवाचार का केंद्र बनता जा रहा है और इन गतिविधियों के माध्यम से महिला समूह बाजार मांग की पूर्ति करते हुए आय प्राप्त कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य को जैविक खेती की ओर अग्रसर करने में आज महिला समूहों का महत्वपूर्ण योगदान है, जिनके माध्यम से आज गोठानो में कीट नियंत्रक ब्रह्मास्त्र एवं वृद्धि वर्धक जीवामृत बनाया जा रहा है। इससे किसानों को महंगी रासायनिक दवाइयों और कीटनाशकों से छुटकारा मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है। वहीं महिला समूहों को रोजगार के नये अवसर पर भी प्राप्त हो रहे है।
     ग्राम बनोरा गोठान की महिलाएं आज वर्मी कम्पोस्ट के साथ ही अन्य नए गतिविधियों में बेहतर रुचि दिखा रही है, यही कारण है प्रशिक्षण के पश्चात तुलसी महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने 1 हजार 934 लीटर जैव कीटनाशक एवं रोग नियंत्रण ब्रह्मास्त्र का उत्पादन कर चुकी है। जिसे विभिन्न विभागों एवं स्थानीय किसानों द्वारा खरीदी की जा चुकी है। समूह की जेमा सिदार बताती है, समूह में उत्साह है यही कारण है कि उन्होंने 1 हजार 934 लीटर का ब्रह्मास्त्र बना चुके है, अभी शुरुआती दौर और नये कार्य में थोड़ी बहुत समस्या जरूरी आयी लेकिन आगे सब आसान हो जाएगी। इसी प्रकार रेबारी सिदार एवं जसवंती मेहर ने बताया कि प्राप्त राशि को इसी गतिविधि को बढ़ाने के लिए लगाया जा रहा है, जिससे आगामी कृषि के समय में किसानों को मांग की पूर्ति कर सके। उन्होंने बताया कि घरेलू दैनिक कार्यों को करने के पश्चात बचे समय का सदुपयोग करते हुए महिलाएं गौठान में संचालित गतिविधियों से जुड़कर अच्छी आय अर्जित कर रही है। ज्ञात हो फसल कीट से छुटकारा एवं नियंत्रण के लिए जैविक ब्रह्मास्त्र का उपयोग किया जाता है, इसी प्रकार वृद्धि वर्धक के रूप में जीवामृत का उपयोग किया जाता है। जिससे जैविक रूप के बिना किसी रासायनिक दवाई का उपयोग के फसल को बचाया जा सकता है। जिससे जैविक फसल उत्पादन के साथ स्वास्थ्य को भी फायदा मिलेगा।
जय सर्वेश्वरी समूह की महिलाओं ने 3 लाख से अधिक का विक्रय किया वर्मी कम्पोस्ट
गोठान में सर्वेश्वरी सर्वेश्वरी समूह की महिलाओं ने बताया की वर्मी कंपोस्ट निर्माण से उनके समूह ने लगभग 3 लाख रुपये तक की राशि कमा चुके है। समूह की ममता नायक एवं प्रतिमा बताती है, खेती- किसानी के साथ अतिरिक्त आय के लिए गोठान की गतिविधियों में जुड़ी हैं, प्राप्त राशि का उपयोग बच्चों की शिक्षा एवं खेती किसानी में करेंगे।  
गोबर बेच तपस्वनी सिदार ने कमाए 1 लाख से अधिक, धूमधाम से किया बेटे की शादी
ग्राम बनोरा निवासी तपस्विनी सिदार ने बताया कि गोबर बेच कर लगभग 1 लाख  से अधिक की राशि प्राप्त हुई थी। जिससे उन्होंने जमा पूंजी और गोबर से प्राप्त राशि का उपयोग करते हुए बेटे की शादी धूमधाम से की। उन्होंने बताया कि पहले ग्रामीण महिलाओं के पास रोजी मजदूरी के अलावा आय का कोई साधन नहीं था। लेकिन आज शासन द्वारा गोठान का संचालन करने से विभिन्न गतिविधियों से महिलाओं के पास अतिरिक्त आय का जरिया मिला है, जो शासन की एक अच्छी पहल है।

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 7 जून तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
Posted Date : 27-May-2023 5:09:33 am

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 7 जून तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

रायगढ़।  एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कलमी क्रमांक 1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत प्राविधिक/अनंतिम सूची परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी भी आवेदिका को कोई आपत्ति हो तो वे 7 जून 2023 को सायं 5 बजे तक लिखित में दावा-आपत्ति परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) में प्रस्तुत कर सकते है।