छत्तीसगढ़

त्योहारी सीजन में रेलवे ने फिर रद्द की लंबी दूरी की कई ट्रेनें
Posted Date : 30-Sep-2023 4:11:18 am

त्योहारी सीजन में रेलवे ने फिर रद्द की लंबी दूरी की कई ट्रेनें

0-हजारों यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों में रोष
रायपुर। त्योहारी सीजन होने के बाद भी रेलवे प्रशासन की ओर से लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द, परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के अंतर्गत राउरकेला स्टेशन का यार्ड का आधुनिकीकरण एवं तीसरी रेल लाइन को जोडऩे का कार्य किया जाएगा। वहीं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके चलते लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें एक से चार दिनों तक प्रभावित होगी। 
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के अंतर्गत राउरकेला स्टेशन का यार्ड का आधुनिकीकरण एवं तीसरी रेल लाइन को जोडऩे का कार्य किया जाएगा। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन दिनांक 29 सितम्बर, 2023  से 15 अक्टूबर, 2023 तक प्रभावित रहेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडिय़ों को रद्द किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 
एक दिन प्रभावित होने वाली गाड़ी:- 
(1) दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(2) दिनांक 14 अक्टूबर, 2023 को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी  (3) दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
 (4) दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 12811 कुर्ला -हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(5) दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(6) दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
 (7) दिनांक 14 अक्टूबर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (8) दिनांक 17 अक्टूबर, 2023 को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
 (9) दिनांक 14 अक्टूबर, 2023 को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(10) दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(11) दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 को वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
 (12) दिनांक 16 अक्टूबर, 2023 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (13)  दिनांक 02 अक्टूबर, 2023 को नांदेड़ से चलने वाली 12767 नांदेड़-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (14)  दिनांक 04 अक्टूबर, 2023 को सांतरागाछी से चलने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(15) दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 को सांतरागाछी से चलने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(16)  दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(17) दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(18) दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 को सांतरागाछी से चलने वाली 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
दो दिन प्रभावित होने वाली गाड़ी:- 
(1) दिनांक 01 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(2) दिनांक 30 सितम्बर एवं 14 अक्टूबर, 2023 को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
3) दिनांक 02 एवं 16 अक्टूबर, 2023 को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (4)  दिनांक 02 एवं 16 अक्टूबर, 2023 को सूरत  से चलने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(5)  दिनांक 07 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को मालदा से चलने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
 (6) दिनांक 03 एवं 17 अक्टूबर, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या  एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(7)  दिनांक 08 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(8) दिनांक 09 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(9) दिनांक 07 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को शालीमार से चलने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(10) दिनांक 10 एवं 17 अक्टूबर, 2023 को भुज से चलने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(11)  दिनांक 30 सितम्बर एवं 14 अक्टूबर, 2023 को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला  एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(12) दिनांक 29 सितम्बर एवं 13 अक्टूबर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
तीन दिन प्रभावित होने वाली गाड़ी:- 
(1)  दिनांक 29 सितम्बर,  06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(2)  दिनांक 01, 08 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(3) दिनांक 29 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।   
चार दिन से अधिक प्रभावित होने वाली गाड़ी:- 
(1) दिनांक 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर, 2023 तक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(2)  दिनांक 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,  08, 10 से 14 अक्टूबर, 2023 तक राजेंद्रनगर से चलने वाली 12388 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
(3) दिनांक 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 08, 11 से 15 अक्टूबर, 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 12387 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 
(4) दिनांक 29 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।  
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिया:- 
1. दिनांक 2929 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक पुरी से चलने वाली 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल ईब - झारसुगुडा-सम्बलपुर-वेरसा  होकर चलेगी। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।
दिनेश सोनी
‘भरोसे का सम्मेलन’ 4 अक्टूबर को रायगढ़ के कोड़ातराई में
Posted Date : 30-Sep-2023 4:10:01 am

‘भरोसे का सम्मेलन’ 4 अक्टूबर को रायगढ़ के कोड़ातराई में

नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खडग़े व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमसभा को करेंगे संबोधित
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

रायगढ़। रायगढ़ के कोड़ातराई में आगामी 04 अक्टूबर को ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद मल्लिकार्जुन खडग़े व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही शासन के मंत्रीगण तथा अन्य अतिथि भी उक्त कार्यक्रम में समिल्लित होंगे। सम्मेलन में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री व प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा आनी शेष है।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मंच तथा बैठक व्यवस्था, हेलीपैड, पार्किंग, ट्रैफिक व रूट प्लान, लॉ एण्ड आर्डर को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा इस संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम सुनील चंद्रवंशी, सहायक कलेक्टर युवराज मरमट, जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त सहित सभी एसडीएम, सीईओ जनपद व अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Posted Date : 30-Sep-2023 4:09:36 am

जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • गोवंश चिकित्सा एवं सुरक्षा के लिए समर्पित है मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई
  • पशु उपचार के संबंध में टोल फ्री नंबर 1962 में कर सकते है संपर्क
  • जिले के समस्त विकासखण्ड में देगी अपनी सेवाएं, वैन में चार सदस्यीय टीम रहेगी मौजूद

रायगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने पशु चिकित्सा को समर्पित मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर जिला मुख्यालय से रवाना किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप हाट बाजार क्लीनिक योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर गौवंश हेतु मोबाइल पशु चिकित्सा योजना प्रारंभ की गई हैं। योजना के तहत सभी विकासखंडों में पशु चिकित्सा सेवाएं देने वाले वेटनरी वैन को आज रवाना किया गया। इसके माध्यम कही भी पशुओं की दुर्घटना होने पर टोल फ्री नंबर 1962 में कॉल करने से तत्काल सेवाएं प्राप्त होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि गौ वंश की सेवा में यह योजना एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.जे.एल.कुशवाहा ने बताया कि जिले के सात विकासखंड में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई अपनी सेवाएं देगी। जो दिन में दो गोठानों में विजिट करने के साथ स्वास्थ्य शिविर, कैंप लगाने का कार्य करेगी। जिसमें सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 1962 कॉल कर सकते हैं। जिसके तहत जिले के 7 विकासखण्डों में चिकित्सायुक्त 7 मोबाइल वैन के माध्यम से गौठानों, ग्राम पंचायतों तक पहुंच सेवा एवं कॉल सेंटर के माध्यम से जीपीएस लगे मोबाइल वैन एवं पशु चिकित्सा सेवा की मॉनिटरिंग तथा परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी।
गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सभी पशुओं को वक्त पर बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। जिसके लिए इस योजना के तहत चिकित्सा वाहन के द्वारा बीमार पशुओं को गौठानों के माध्यम से ट्रीटमेंट दिया जाएगा। अब राज्य सहित जिले के कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर पशुओं का समय पर इलाज करवा सकेंगे, इससे पशु संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
मोबाईल वेटनरी यूनिट से गौठानों के पशुओं की होगी स्वास्थ्य जांच  
विकासखण्ड में प्रतिदिन दो गौठानों में मोबाईल वेटनरी यूनिट पहुंचेगी। इससे पूर्व पशुपालकों को सूचित कर दिया जाएगा कि वे अपने पशुओं का स्वास्थ्य जांच टीकाकरण, बधियाकरण, लघु शल्य क्रिया, कृत्रिम गर्भाधान नि:शुल्क करा सकते है।

 

राष्ट्रीय बाल विज्ञान अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
Posted Date : 30-Sep-2023 4:09:08 am

राष्ट्रीय बाल विज्ञान अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

रायगढ़। ओपी जिंदल स्कूल ऑडिटोरियम रायगढ़ में जिला स्तरीय 31 वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस अंतर्गत शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रायगढ़ जिले के सभी 07 विकासखंड से प्रति विकासखंड 30 शिक्षकों के मान से कुल 210 शिक्षकों ने प्रतिभागी के तहत भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर.के.त्रिवेदी प्राचार्य ओपी जिंदल स्कूल, डीएमसी नरेंद्र चौधरी एवं एपीसी भुवनेश्वर पटेल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक कमलेश पटेल ने मां सरस्वती को नमन करते हुए कार्यशाला के बारे में संक्षेप में जानकारी दी। तत्पश्चात ओ पी जिंदल स्कूल के प्राचार्य आर.के. त्रिवेदी ने बहुत सुंदर तरीके से बाल विज्ञान के संबंध में जानकारी देकर सरल प्रोजेक्ट कैसे तैयार कराया जाए इसकी जानकारी दी। एपीसी समग्र शिक्षा भुवनेश्वर पटेल ने बाल विज्ञान कांग्रेस की पूरी प्रक्रिया को समझाते हुए पूरी ईमानदारी से कार्य को करने को कहा। तत्पश्चात नरेंद्र चौधरी डीएमसी ने हमे अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह से निर्वहन करने के लिए महत्वपूर्ण टीप दिए। कार्यशाला का कथानक एवं उप कथानक के बारे में कमलेश पटेल द्वारा बताया गया।
प्रशिक्षक श्रीमति अनुपमा तिवारी द्वारा सास्कृतिक सामाजिक के संबंध मार्गदर्शन दिए। ततपश्चात अश्वनी पटेल प्रोफेसर द्वारा इकोसिस्टम के संबंध में बताया गया। बी.एल.गुप्ता जिला शैक्षिक समन्वयक ने भी प्रोजेक्ट बनाने के लिए टीप दिए। बाकी बचे 3 विषयों पर बच्चे किस प्रकार से प्रोजेक्ट बना सकते है के लिए कमलेश पटेल ने विस्तार बताया कि यह कार्यशाला 10 से 14 और 14 से 17 साल के स्कूली बच्चों को खोजी प्रवृति बनाने हेतु प्रोजेक्ट तैयार कराना है। कार्यशाला के अंतिम चरण में सभी अतिथियों और प्रशिक्षकों को जिला समन्वयक के द्वारा प्रतीक चिन्ह से परितोषित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कमलेश पटेल ने सभी शिक्षको को शॉर्ट नोटिस में सौ फीसदी उपस्थिति के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के विभाग प्रमुख ने जिला शिक्षा विभाग को बधाई प्रेषित की।

 

शहर की स्वच्छता में दे योगदान, 1 अक्टूबर, सुबह 10 बजे, 1 घंटे करें श्रमदान
Posted Date : 30-Sep-2023 4:08:49 am

शहर की स्वच्छता में दे योगदान, 1 अक्टूबर, सुबह 10 बजे, 1 घंटे करें श्रमदान

  • कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस मुहिम से जुडऩे की शहरवासियों से की अपील
  • नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में किए जायेंगे कार्यक्रम आयोजित

रायगढ़। भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को 1 घंटे शहर के सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी शहर वासियों से इस मुहिम में जुड़कर शहर की स्वच्छता में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है।
आयुक्त नगर निगम सुनील चंद्रवंशी इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निगम प्रशासन द्वारा वार्ड क्र.1 मुक्तिधाम, वार्ड क्र. 2 शिवम विहार गली नंबर 03, वार्ड क्र.3 संजय मैदान, वार्ड क्र.14 रामलीला मैदान, वार्ड क्र.15 बुढ़ी माई मंदिर, वार्ड क्र.16 बैकुंठपुर गली, वार्ड क्र. 39 विकास नगर गली नंबर 02, 03, वार्ड क्र. 40 बंधन बैंक के सामने, वार्ड क्र.4 कब्रिस्तान (सावन कुमार वार्ड), वार्ड क्र.5 बापू नगर के पीछे कार्मेल स्कूल गेट पास, वार्ड क्र. 6 मुक्तिधाम, वार्ड वार्ड क्र.7 गंगाराम तालाब, वार्ड क्र.43 गोरखा स्कूल, वार्ड क्र.44 पतरापाली तालाब, वार्ड क्र. 45 भगवानपुर तालाब, वार्ड क्र. 46 साईं कॉलोनी, वार्ड क्र.8 तुरिपारा रोड, वार्ड क्र.9 चांदमारी स्कूल, वार्ड क्र.10 मुक्तिधाम,  वार्ड क्र. 11 पुछा पारा तालाब, वार्ड क्र.12 स्टेट बैंक मुख्य शाखा, वार्ड क्र.13 केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, वार्ड क्र.17 जय सिंह तालाब, वार्ड क्र.20 गुरुनानक स्कूल के पास, वार्ड क्र.18 पोस्ट ऑफिस के पीछे, वार्ड क्र.19 गौरीशंकर मंदिर, वार्ड क्र.29 मुक्तिधाम, वार्ड क्र.30 मिनी माता चौक, वार्ड क्र.31 कब्रिस्तान, वार्ड क्र.36 ईरानी पारा, वार्ड क्र.37 शीला तिवारी के घर के आसपास, वार्ड क्र.38 सोनुमुड़ा तालाब, वार्ड क्र. 21 कब्रिस्तान, वार्ड क्र.22 दुर्गा मंदिर के पास, वार्ड क्र. 23 सिंधी कॉलोनी, वार्ड क्र.24 माँ मेडिकल शारदा युवा मंच, वार्ड क्र.25 पहाड़ मंदिर, वार्ड क्र.26 टीवी टावर रोड, वार्ड क्र.47 विजयपुर तालाब, वार्ड क्र.48 पंचवटी कॉलोनी के पास, वार्ड क्र.27 मांगलिक भवन तालाब, वार्ड क्र.28 मुक्तिधाम, वार्ड क्र.32 फटहामुड़ा तालाब, वार्ड क्र.33 पुराना पार्षद गली परिया पारा, वार्ड क्र. 34 कबीर चौक, वार्ड क्र. 35 दुर्गा चौक मिट्ठुमुड़ा, वार्ड क्र. 41 छातामुड़ा तालाब, वार्ड क्र.42 अमलीभौना स्कूल पर विशेष सफाई अभियान आयोजित किया जायेगा। यह अभियान जीरो वेस्ट इवेंट और नो सिंगल यूज प्लास्टिक पर आधारित है।

 

रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण हुआ: शेष का वितरण नगरपालिका सारंगढ़ के रोशन यादव करेंगे
Posted Date : 30-Sep-2023 4:08:16 am

रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण हुआ: शेष का वितरण नगरपालिका सारंगढ़ के रोशन यादव करेंगे

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  सहायक संचालक कौशल विकास पुरूषोत्तम स्वर्णकार के नेतृत्व में इंडोर स्टेडियम सारंगढ़ में करीब 600 रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण प्रमाण पत्र का वितरण किया गयाए जिन आवेदकों ने आवेदन जमा किया था, जो आवेदक प्रमाण पत्र लेने नहीं आ पाए, वे नगरपालिका कार्यालय सारंगढ़ के रोशन यादव से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे आवेदक जिनका प्रमाण पत्र नहीं मिला वे जिला रोजगार अधिकारी रायगढ़ रामजीत राम से मोबाइल नंबर 9424184279 पर संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कई आवेदकों ने आवेदन पत्र के साथ संबंधित अंकसूची व प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किए थे, जिस कारण उनके रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र नहीं बन पाए।