व्यापार

सेंसेक्स ने लगाया 378 अंकों का गोता, 10,700 अंक से नीचे बंद हुआ निफ्टी
Posted Date : 04-Jan-2019 1:05:29 pm

सेंसेक्स ने लगाया 378 अंकों का गोता, 10,700 अंक से नीचे बंद हुआ निफ्टी

नई दिल्ली,04 जनवारी । देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 377.81 अंकों की गिरावट के साथ 35,513.71 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 120.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ। 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 156.22 अंकों की गिरावट के साथ 15,075.93 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 85.52 अंकों की गिरावट के साथ 14,572.68 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.3 अंकों की तेजी के साथ 10,796.80 पर खुला और 120.25 अंकों या 1.11 फीसदी गिरावट के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ।  दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,814.05 के ऊपरी और 10,661.25 के निचले स्तर को छुआ।
इन कारणों से बाजार में रही गिरावट 
आम चुनाव से पहले किसानों को लुभाने के लिए सरकार ने पैकेज के प्रस्ताव की खबर  है। इसके बाद निवेशकों में राजकोषीय स्थिति को लेकर चिंता बढ़ी है। इसके अलावा कमजोर वैश्विक स्तर पर एपल ने 12 साल में पहली बार अपनी आमदनी के अनुमान को कम किया है। इससे वॉल स्ट्रीट पर बिकवाली का सिलसिला चला, जिससे एशिया और यूरोप के बाजारों में गिरावट रही। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा वहां की संसद के शीर्ष नेताओं के बीच बुधवार को सरकार के कामकाज की आंशिक बंदी का हल ढूंढने के लिए हुई बैठक बेनतीजा रही। इससे भी वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

व्यापार वार्ता के लिये 7-8 जनवरी को चीन का दौरा करेगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल : वाणिज्य मंत्रालय
Posted Date : 04-Jan-2019 1:04:56 pm

व्यापार वार्ता के लिये 7-8 जनवरी को चीन का दौरा करेगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल : वाणिज्य मंत्रालय

बीजिंग,04 जनवारी । अमेरिकी सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार और मंगलवार को चीन की यात्रा पर जायेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के व्यापार मोर्चे पर तनाव को कम करने पर बनी सहमति के बाद यह चीन और अमेरिकी अधिकारियों के बीच पहली आमने-सामने की वार्ता होगी। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिका के उप व्यापार प्रतिनिधि जेफरी गेरिश करेंगे। वह ट्रंप एवं चिनफिंग के बीच बातचीत में महत्वपूर्ण विषयों पर बनी सहमति को लागू करने पर चर्चा करेंगे। पिछले साल अर्जेंटीना में जी-20 शिखर बैठक से इतर हुयी वार्ता में ट्रंप और चिनफिंग के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति बनी थी। बैठक के बाद व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को कम करने के लिये दोनों पक्ष काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी और चीन ने द्विपक्षीय व्यापार में एक-दूसरे के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाया है। पिछले साल अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में ट्ंरप और चिनफिंग के बीच और शुल्क नहीं लगाने और 90 दिन में समाधान खोजने पर सहमति बनने के बाद व्यापार युद्ध पर एक दिसंबर से संघर्षविराम लग गया।

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर घटे
Posted Date : 04-Jan-2019 1:04:17 pm

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर घटे

नई दिल्ली,04 जनवारी । पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दो दिनों की स्थिरता के बाद शुक्रवार को फिर गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले भी पेट्रोल के दाम में लगातार छह दिनों तक गिरावट जारी रही थी। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे जबकि कोलकाता और मुंबई में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। डीजल के दाम दिल्ली और मुंबई में 22 पैसे, जबकि कोलकाता में 21 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें शुक्रवार को क्रमश: 68.44 रुपये, 70.58 रुपये, 74.10 रुपये और 71.01 रुपये प्रति लीटर थीं।
चारों महानगरों में डीजल के दाम में क्रमश: 62.44 रुपये, 64.21 रुपये, 65.34 रुपये और 65.91 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 68.74 रुपये, 68.61 रुपये, 69.99 रुपये और 69.77 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन चारों शहरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 62.10 रुपये, 61.97 रुपये, 62.93 रुपये और 62.71 रुपये लीटर हो गई हैं।
पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में भी घटकर क्रमश: 64.73 रुपये, 68.62 रुपये, 72.62 रुपये, 71.46 रुपये और 69.22 रुपये प्रति हो गए हैं। इन पांचों नगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 59.47 रुपयेए 61.99 रुपये, 65.71 रुपये, 63.66 रुपये और 64.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

ई-कॉमर्स कंपनियां 1 फरवरी को डिलीवरी पर राजी नहीं!
Posted Date : 04-Jan-2019 1:03:43 pm

ई-कॉमर्स कंपनियां 1 फरवरी को डिलीवरी पर राजी नहीं!

नई दिल्ली ,04 जनवारी । ऐमजॉन, वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट और दूसरी ऑनलाइन मार्केटप्लेस सरकार से यह गुहार लगा सकती हैं कि ई-कॉमर्स के लिए फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट नियमों में हालिया बदलाव पहली फरवरी से लागू न किए जाएं। मामले से वाकिफ दो लोगों ने बताया कि इन कंपनियों का कहना है कि इतने कम समय में बिजनेस मॉडल बदलना आसान नहीं है, लिहाजा डेडलाइन खिसकाई जाए।
एक सूत्र ने कहा, कंपनियों को ताजा प्रावधानों का विस्तार से अध्ययन करना होगा। उन्हें इनके मुताबिक हो सकता है कि ऑपरेशनल लेवल पर बड़े बदलाव करने पड़ें। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक महीने का समय काफी नहीं होगा। एमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने इस संबंध में ईटी के सवालों के जवाब नहीं दिए। इन बदलावों की घोषणा 26 दिसंबर को कई गई थी। 
दोनों लोगों ने कहा कि खासतौर से दो क्लॉज ऐसे हैं, जिनके कारण बड़े बदलाव करने होंगे। पहला तो यह है कि किसी भी वेंडर में मार्केटप्लेस या उसकी ग्रुप कंपनियों का इच्टिी स्टेक नहीं हो सकता है। दूसरा क्लॉज यह है कि वेंडर अपनी 25 प्रतिशत से ज्यादा खरीदारी मार्केटप्लेस की होलसेल यूनिट सहित किसी इकाई से करे तो यह माना जाएगा कि वेंडर की इनवेंटरी पर उस मार्केटप्लेस का कंट्रोल है। एफडीआई नियमों के अनुसार, मार्केटप्लेस एंटिटी या उसकी ग्रुप कंपनियां इनवेंटरी पर नियंत्रण नहीं रख सकती हैं। 
ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इनवेंटरी पर कंट्रोल रखती हैं। वे अपनी होलसेल इकाइयों यानी ऐमजॉन होलसेल और फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जरिए सस्ती दरों पर मैन्युफैक्चरर्स से थोक खरीदारी करती हैं और यह माल प्रेफर्ड सेलर्स के जरिए अपने मार्केटप्लेस पर बेचती हैं। इन सेलर्स में वे कंपनियां भी होती हैं जिनमें हो सकता है कि ई-कॉमर्स कंपनी या उसकी ग्रुप एंटिटी का स्टेक हो। 
उदाहरण के लिए, क्लाउडटेल पर प्रियोन बिजनेस सर्विसेज का पूर्ण स्वामित्व है। प्रियोन बिजनेस सर्विसेज दरअसल ऐमजॉन और इंफोसिस के फाउंडर एन. आर. नारायणमूर्ति की कैटामारन इंडिया की 49 प्रतिशत और 51 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली ज्वाइंट वेंचर है। ऐसी कई दूसरी कंपनियां भी हैं। फ्लिपकार्ट की पांच बड़ी सेलर्स हैं, जो उसकी होलसेल यूनिट से सारे प्रॉडक्ट्स खरीद लेती हैं। इन मार्केटप्लेस की टोटल सेल्स में करीब 70-80 प्रतिशत हिस्सा इन प्रेफर्ड सेलर्स का होता है। 
फ्लिपकार्ट ने दोहराया था कि वह भारतीय नियमों का पालन करेगी। कंपनी ने कहा, हम भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध हैं। विचार-विमर्श के जरिए मार्केट आधारित फ्रेमवर्क बनाना महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष और ग्रोथ बढ़ाने वाली ऐसी नीतियों को बढ़ावा देने के लिए हम सरकार के साथ मिलकर काम कर पाएंगे जिनसे यह नया सेक्टर विकास करता रहेगा और भारत एक कॉम्पिटीटिव इकनॉमी बनेगा। 
ऐमजॉन भी कह चुकी है कि वह भारत के नियमों का पालन करती रहेगी। दोनों कंपनियां अपनी रणनीति बना रही हैं और ये जल्द अपनी बात सरकार के सामने अलग-अलग रख सकती हैं।

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में गिरावट
Posted Date : 03-Jan-2019 1:25:51 pm

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में गिरावट

नई दिल्ली ,03 जनवरी । पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर नरमी आ गई है। विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकतों से घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। कच्चे तेल के दाम में नरमी रहने से भारत में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलती रहेगी क्योंकि भारत अपनी जरूरतों का 80 फीसदी तेल आयात करता है। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें गुरुवार को भी पूर्ववत क्रमश: 68.65 रुपये, 70.78 रुपये, 74.30 रुपये और 71.22 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं। चारों महानगरों में डीजल के दाम में क्रमश: 62.66 रुपये, 64.42 रुपये, 65.56 रुपये और 66.14 रुपये प्रति लीटर बने हुए थे। पूर्वाह्न् 11.56 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का जनवरी एक्सपायरी अनुबंध 109 रुपये यानी 3.28 फीसदी की गिरावट के साथ 3,219 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान निचला स्तर 3,214 रुपये प्रति बैरल रहा।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र में 1.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 54.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइटक्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के फरवरी डिलीवरी सौदे में 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 45.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला नए साल में भी जारी रहा। साल की शुरुआत में आईसीई पर बुधवार को ब्रेंट क्रूड में 56.56 डॉलर से लेकर 52.52 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार हुआ। वहीं, नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई में 47.76 डॉलर से लेकर 44.38 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार हुआ। 

अशोक लेलैंड की बिक्री 20 फीसदी घटी
Posted Date : 03-Jan-2019 1:25:24 pm

अशोक लेलैंड की बिक्री 20 फीसदी घटी

नई दिल्ली ,03 जनवरी । देश की दूसरी सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड के वाहनों की बिक्री में दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसने कुल 15,493 वाहन बेचे, जबकि साल 2017 के दिसंबर में कंपनी ने कुल 19,251 वाहनों की बिक्री की थी। 
कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर की अवधि के दौरान कंपनी के वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल पर 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और कंपनी ने कुल 1,37,848 वाहनों की बिक्री की, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 के पहले नौ महीनों के दौरान कंपनी ने कुल 116,139 वाहनों की बिक्री की थी।