व्यापार

अब गरीबों को पेट्रोल पंप और कुकिंग गैस एजेंसी देगी सरकार
Posted Date : 12-Jan-2019 11:44:31 am

अब गरीबों को पेट्रोल पंप और कुकिंग गैस एजेंसी देगी सरकार

नई दिल्ली ,12 जनवारी । लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार देश की जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हाल ही में स्वर्णों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण देने की बड़ी घोषणा की गई। वहीं अब सरकार इसके अंतर्गत गरीब सवर्णों को राज्य सरकार द्वारा संचालित तेल विपणन कंपनियों के तहत पेट्रोल पंप और कुकिंग गैस एजेंसी आवंटित करेगी। 
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि यह कंपनियां केंद्र सरकार की आरक्षण नीति का अनुसरण करेंगी। नए पारित कानून के अधिसूचित होने के बाद ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 10 फीसदी आरक्षण (खुदरा दुकानों के आवंटन में) देने का औपचारिक प्रस्ताव उचित समय पर शुरू किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा। राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेता- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में पहले से ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण नीति है। पेट्रोल पंप और एलपीजी एजेंसियों के आवंटन में ओबीसी कोटा की शुरुआत मनमोहन सिंह सरकार के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 20 जुलाई, 2012 को की थी। 

लगातार तीसरे दिन महंगे हुए पेट्रोल, डीजल
Posted Date : 12-Jan-2019 11:43:44 am

लगातार तीसरे दिन महंगे हुए पेट्रोल, डीजल

नई दिल्ली ,12 जनवारी । पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि की गई। नई वृद्धि के दाम दिल्ली में डीजल एक बार फिर 63 रुपये लीटर से उंचा हो गया है। तीन दिनों में देश की राजधानी में पेट्रोल 76 पैसे महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 86 पैसे का इजाफा हो गया है। 
तेल कंपनियों ने फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। वहीं, डीजल की कीमतों में दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढक़र क्रमश: 69.26 रुपये, 71.39 रुपये, 74.91 रुपये और 71.87 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढक़र क्रमश: 63.10 रुपये, 64.87 रुपये, 66.04 रुपये और 66.62 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढक़र क्रमश: 69.39 रुपये, 69.25 रुपये, 70.63 रुपये और 70.42 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। 
इन चारों शहरों में डीजल के दाम तीसरे दिन की वृद्धि के बाद क्रमश: 62.66 रुपयेए 62.53 रुपये, 63.49 रुपये और 63.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 65.50 रुपये, 69.26 रुपये, 73.40 रुपये, 68.33 रुपये, 72.30 रुपये और 70.04 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन छह शहरों में डीजल नई वृद्धि के बाद क्रमश: 60.10 रुपये, 62.56 रुपये, 66.36 रुपये, 64.27 रुपये, 64.34 रुपये और 65.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि वाहन ईंधन महंगा होने का सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ता है क्योंकि इससे परिवहन और माल-ढुलाई की लागत बढ़ जाती है जिससे वस्तुओं और सेवाओं के दाम में वृद्धि होती है।

देशी-विदेशी एयरलाइन कंपनियों ने घटाए टिकटों के दाम, अब सस्ते में कीजिए हवाई यात्रा
Posted Date : 12-Jan-2019 11:43:03 am

देशी-विदेशी एयरलाइन कंपनियों ने घटाए टिकटों के दाम, अब सस्ते में कीजिए हवाई यात्रा

नई दिल्ली ,12 जनवारी । भारतीय हवाई यात्रियों को लुभाने देसी-विदेशी एयरलाइन कंपनियों ने सस्ते दर पर टिकट उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया है। सुस्त मौसम में सीटें भरने और अडवांस सेल्स के जरिए नकदी जुटाने के मकसद से एयरलाइन कंपनियों ने ये ऑफर दिया है। भारतीय ग्राहकों को लुभाने की होड़ में देसी के साथ-साथ विदेशी एयरलाइन कंपनियां भी टिकट सस्ते कर रही हैं। घरेलू यात्रा के लिए देसी कंपनियों के टिकट 899 रुपये से जबकि विदेश यात्रा के लिए 3,399 रुपये से शुरू हो रहे हैं। 
मसलन, कतर एयरवेज इकॉनमी और बिजनस क्लास के टिकटों पर 35 से 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऑफर का फायदा 16 जनवरी तक की बुकिंग और 31 दिसंबर, 2019 तक की यात्रा के लिए कंपनी की सभी फ्लाइट्स पर उठा सकते हैं। कतर एयरवेज के चीफ कमशज़्ल ऑफिसर एहाब अमीन के मुताबिक, कंपनी की फ्लाइट्स दुनियाभर के 160 गंतव्यों के लिए उड़ान भरती हैं। 
इसी तरह, ब्रिटिश एयरवेज ने भी जनवरी सेल शुरू कर दी है। इसके तहत 100 गंतव्यों की फ्लाइट्स के इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी और बिजनस कैबिन्स के टिकटों पर डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। लंदन का रिटर्न टिकट 43,779 रुपये में मिल रहा है और सेल 31 जनवरी तक जारी रहेगी। जहां तक ट्रैवल पीरियड की बात है तो यह डेस्टिनेशन और कैबिन के आधार पर अलग-अलग है। 
अबू धाबी की एतिहाद एयरवेज की ग्लोबल सेल भी चल रही है। इसमें भारत से अबू धाबी, अमेरिका, यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका की यात्रा पर जाने वालों को टिकटों पर छूट दी जा रही है। एतिहाद ने एक बयान में बताया, 29 जनवरी से 29 माचज़्, 2019 के ट्रैवल पीरियड के लिए इकॉनमी क्लास के टिकटों पर 35 प्रतिशत जबकि बिजनस क्लास के टिकटों पर 20 प्रतिशत तक के डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। वहीं, 30 मार्च 2019 के बाद से 2 मई तक ट्रिप की समाप्ति वाले इकॉनमी टिकटों पर 10 प्रतिशत जबकि बिजनस टिकटों पर 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
वहीं, इंडिगो भी अपने सभी नेटवर्कों पर 31 जनवरी तक टिकटों की शुरुआत 899 रुपये से कर रही है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के टिकट 3,399 रुपये से शुरू हो रहे हैं। सेल के टिकट 24 जनवरी से 15 अप्रैल, 2019 के बीच की यात्रा के लिए खरीदे जा सकते हैं। गोएयर की भी शुक्रवार तक सेल चल रही है। इसमें 25 जनवरी से 29 सितंबर, 2019 के बीच यात्रा के लिए टिकट 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्थ हैं। वहीं, नकदी संकट से जूझ रही एक और देसी एयरलाइन जेट एयरवेज की भी सेल चल रही है। 

137 अरब का सवाल: संपत्ति बराबर बंटी तो गेट्स से पीछे हो जाएंगे बेजॉस
Posted Date : 11-Jan-2019 11:47:44 am

137 अरब का सवाल: संपत्ति बराबर बंटी तो गेट्स से पीछे हो जाएंगे बेजॉस

0-मैकेंजी बनेंगी सबसे अमीर महिला
न्यू यॉर्क ,11 जनवारी । दुनिया के सबसे अमीर शख्स और एमेजॉनडॉटकॉम इंक के फाउंडर जेफ बेजॉस अपनी पत्नी मैकेंजी से तलाक लेने जा रहे हैं। दोनों ने ट्वीट किया, हमने तलाक लेने का फैसला किया है। हम दोस्त बने रहेंगे। निवेशकों की नजर इस बात पर है कि इस तलाक से एमेजॉन पर बेजॉस के कंट्रोल पर असर पड़ेगा या नहीं। एमेजॉन के प्रॉफिट बनाने की राह पर होने तक बेजॉस निवेशकों का भरोसा कायम रख सकते हैं, लेकिन स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी ब्लू ओरिजिन सरीखे बेजॉस के प्रोजेक्ट्स पर आंच आ सकती है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बेजॉस (54) के पास 137 अरब डॉलर (करीब 96 खरब रुपये) की संपत्ति है। एमेजॉन में उनके पास करीब 16 प्रतिशत हिस्सा है। वॉशिंगटन पोस्ट और ब्लू ओरिजिन में भी उनका हिस्सा है।
तलाक होने पर ग्लोबल वेल्थ रैंकिंग बदल सकती है। संपत्ति बराबर-बराबर बंटी तो मैकेंजी (48) को 69 अरब डॉलर की संपत्ति मिल सकती है और वह दुनिया की सबसे अमीर महिला बन जाएंगी। साथ ही, अभी 92.5 अरब डॉलर की संपत्ति वाले माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के को-फाउंडर बिल गेट्स एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन जाएंगे। अक्टूबर 2017 में बेजॉस ने गेट्स को पीछे छोड़ा था। 
संपत्ति बराबर बांटने का है नियम 
एमेजॉन का हेडच्ॉर्टर वॉशिंगटन में है और वहां बेजॉस दंपती का एक घर है। वहां की फैमिली लॉ फर्म मैकिनले इरविन की वेबसाइट के मुताबिक, वॉशिंगटन में नियम है कि तलाक के लिए अगर समझौता न हो पाए तो विवाह के दौरान हासिल पूरी प्रॉपर्टी और कर्ज की देनदारी को कोर्ट बराबर-बराबर बांट देगा। हालांकि मैकिनले की ही पार्टनर जेनिफर पेसीनो ने कहा कि अमीर लोग प्राय: जज के पास जाने से पहले संपत्ति बांटने का फॉर्मूला तय कर लेते हैं।
दोस्त की पत्नी के इश्क में बेजॉस 
द इंचयरर और न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेजॉस अभी हॉलीवुड के टैलेंट एजेंट और उनके दोस्त पैट्रिक वाइटसेल की पत्नी लॉरेन सांचेज के इश्क में गिरफ्तार हैं। सांचेज टीवी एंकर रह चुकी हैं। वह हेलिकॉप्टर पायलट भी हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि सांचेज और वाइटसेल अलग हो चुके हैं। बेजॉस के एक करीबी शख्स ने बताया कि मैकेंजी को पता था कि तलाक से पहले उनसे अलग रहने के दौरान उनके पति सांचेज के साथ डेटिंग कर रहे थे। 
1993 में हुई थी जेफ और मैकेंजी की शादी 
वॉग को 2013 में दिए गए इंटरव्यू के अनुसार, बेजॉस और मैकेंजी की मुलाकात न्यूयॉर्क के हेज फंड डी ई शॉ में हुई थी। वहां एक पद के लिए मैकेंजी का पहला इंटरव्यू बेजॉस ने ही लिया था। फिर वहीं दोनों अगल-बगल के ऑफिसों में काम करने लगे। 1993 में उन्होंने शादी की और फिर सालभर बाद सिएटल में बेजॉस ने एमेजॉन की शुरुआत की थी। बेजॉस-मैकेंजी के चार बच्चे हैं।
बेजॉस पत्नी से अपने मजबूत रिश्ते का प्राय: जिक्र करते रहते थे। उन्होंने कहा था कि जब वह सिंगल थे तो ऐसा पार्टनर मिलने के बारे में सोचा करते थे जो उन्हें थर्ड वर्ल्ड प्रिजन से बाहर निकाले और मैकेंजी बिल्कुल ऐसी ही साबित हुईं। 
मुश्किलों में मैकेंजी ने दिया साथ
मैकेंजी लेखिका भी हैं। शुरुआती वर्षों में उन्होंने कंपनी में अहम रोल निभाया था। ब्लूमबर्ग के सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर ब्रैड स्टोन ने बेजॉस की बायोग्राफी लिखी है, जिसका 2013 में रिव्यू करते हुए मैकेंजी ने लिखा है, उन्होंने (बेजॉस) जब बिजनस प्लान बनाया था, तब मैं उनके साथ थी। मैकेंजी ने लिखा था, एमेजॉन के शुरुआती वर्षों में मैंने उनके और कई दूसरे लोगों के साथ कन्वर्टेड गराज, बेसमेंट वेयरहाउस, बार्बेक्यू की गंध से भरे ऑफिसों और क्रिसमस के भीड़-भड़क्के वाले डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों में काम किया था। बाद के दिनों में कंपनी में उनकी मौजूदगी कम होती गई। बेजॉस के करीबियों के मुताबिक, बेजॉस के मशहूर हो जाने के बाद मैकेंजी ने अपनी प्राइवेसी बनाए रखी। उन्होंने कहा कि मैकेंजी ने शुरुआती दिनों में बेजॉस और एमेजॉन का हौसला बढ़ाया और मुश्किल वक्त में साथ दिया।

एयरटेल के इंडिया मोबाइल रेवेन्यू से पहली बार आगे निकल सकती है जियो
Posted Date : 11-Jan-2019 11:46:18 am

एयरटेल के इंडिया मोबाइल रेवेन्यू से पहली बार आगे निकल सकती है जियो

कोलकाता,11 जनवारी । भारत में मोबाइल सर्विसेज से होने वाली आमदनी के मामले में रिलायंस जियो पहली बार भारती एयरटेल से आगे निकल सकती है। ऐसा दिसंबर 2018 च्ॉर्टर के लिए हो सकता है। एनालिस्ट्स ने कहा कि जियो एक बार फिर नेट प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि सब्सक्राइबर्स की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी के कारण प्रॉफिट ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलेगी।
एनालिस्ट्स ने कहा कि दूसरी ओर देश की नई टेलिकॉम मार्केट लीडर वोडाफोन-आइडिया और दूसरी बड़ी कंपनी एयरटेल को कॉस्ट बढऩे के कारण ठीकठाक घाटा हो सकता है। उन्होंने कहा कि आमदनी में कम गिरावट के बावजूद ऐसा होगा। एनालिस्ट्स ने कहा कि इन कंपनियों के मिनिमम रिचार्ज प्लान का असर दिखने लगा है जिससे ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी एआरपीयू में बढ़ोतरी की उम्मीद है। 
वोडाफोन-आइडिया का कम होगा घाटा 
ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज का अनुमान है कि वोडाफोन-आइडिया को तीसरी तिमाही में 4001.17 करोड़ रुपये का नेट लॉस होगा। यह जुलाई-सितंबर तिमाही में दर्ज 4974 करोड़ रुपये के घाटे से कम रहेगा। उसने कहा कि दोनों कंपनियों के तालमेल के फायदों के कारण घाटा कम रहेगा। यह कंपनी दूसरी बार कंसॉलिडेटेड अर्निंग्स का आंकड़ा पेश करेगी। 
ब्रोकरेज क्रेडिट सुइस और आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज का अनुमान है कि दिसंबर तिमाही में वीआईएल की आमदनी 11414-11703 करोड़ रुपये के बीच रहेगी। जुलाई-सितंबर पीरियड में आमदनी 12000 करोड़ रुपये थी। 
एयरटेल को लॉस 
ब्रोकरेज हाउसेज का अनुमान है कि भारती एयरटेल को तीसरी तिमाही में 649 करोड़ से 1141 करोड़ रुपये तक का नेट लॉस होगा। ऐसा 16 वर्षों में पहली बार हो सकता है। कंपनी ने सितंबर च्ॉर्टर में कंसॉलिडेटेड बेसिस पर 119 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज कर चौंकाया था। ऐसा वन टाइम एक्सेप्शनल गेन की मदद से हुआ था, लेकिन भारतीय कारोबार से घाटा बढ़ गया था। एयरटेल की आमदनी दिसंबर तिमाही में 20428-22447 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। 
जियो को लगातार पांचवीं तिमाही में ग्रोथ की उम्मीद 
जियो लगातार पांचवीं तिमाही में अर्निंग्स ग्रोथ दर्ज कर सकती है। आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 49 प्रतिशत बढक़र 751 करोड़ रुपये होने का अनुमान दिया है। उसका कहना है कि करीब 3.07 करोड़ सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोडऩे से मुनाफा बढ़ाने में मदद मिलेगी। ब्रोकरेज का अनुमान है कि दिसंबर तिमाही में जियो की आमदनी तिमाही दर तिमाही आधार पर करीब 12 प्रतिशत बढक़र 10327 करोड़ रुपये रह सकती है। उसने कहा कि यह भारत में मोबाइल सर्विसेज से एयरटेल को होने वाली आमदनी को पहली बार पार कर जाएगी। 
मिनिमम रिचार्ज प्लान का असर 
ब्रोकरेज क्रेडिट सुइस और कोटक इंस्टीट्यूशनल इच्टिीज ने अनुमान दिया है कि तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल का इंडिया मोबाइल रेवेन्यू 997-10148 करोड़ रुपये की रेंज में रह सकता है। ब्रोकरेज एक्सिस कैपिटल ने कहा, वायरलेस रेवेन्यू (भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया) तीसरी तिमाही में भी घटेगा, हालांकि लो-ऐंड कंज्यूमर्स से एआरपीयू में सुधार लाने के लिए कंपनियों की ओर से उठाए गए कदमों के कारण वायरलेस रेवेन्यू में कमी ज्यादा नहीं रहेगी। 
देश की दो पुरानी टेलिकॉम कंपनियों ने अक्टूबर में मिनिमम रिचार्ज प्लान लॉन्च किए थे। इसका मकसद रेवेन्यू जेनरेट न करने वाले लो-एंड यूजर्स से किनारा करना और एआरपीयू में सुधार लाना था। एनालिस्ट्स ने कहा कि इन प्लान का कुछ सकारात्मक असर दिखने लगेगा, लेकिन पूरा असर जनवरी-मार्च तिमाही में दिखेगा।

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव
Posted Date : 11-Jan-2019 11:45:34 am

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव

नई दिल्ली ,11 जनवारी । पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। कच्चे तेल का दाम बढऩे के बाद तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं। दिल्ली में पेट्रोल का भाव फिर 69 रुपये लीटर से ऊपर चला गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढक़र क्रमश: 69.07 रुपये, 71.20 रुपये, 74.72 रुपये और 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
चारों महानगरों में डीजल के दाम बढक़र क्रमश: 62.81 रुपये, 64.58 रुपये, 65.73 रुपये और 66.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। वहीं, डीजल की कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 28 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं।
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमश: 69.24 रुपये, 69.11 रुपये, 70.48 रुपये और 70.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इन चारों शहरों में डीजल क्रमश: 62.42 रुपये, 62.28 रुपये, 63.24 रुपये और 63.03 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।
देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनउ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 65.32 रुपये, 69.11 रुपये, 73.22 रुपये, 68.18 रुपये, 72.10 रुपये और 69.85 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन छह शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59.82 रुपये, 62.31 रुपये, 66.08 रुपये, 63.97 रुपये, 64.04 रुपये और 65.18 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।