व्यापार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज हुई सबसे अधिक बढ़ोतरी
Posted Date : 13-Jan-2019 11:58:12 am

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज हुई सबसे अधिक बढ़ोतरी

नई दिल्ली ,13 जनवारी । पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने नए साल में पेट्रोल और डीजल के भाव में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि करके उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 49 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया और डीजल के दाम में 59 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। वहीं, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 48 पैसे,जबकि चेन्नई में 52 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को डीजल के दाम में क्रमश: 59 पैसे, 62 पैसे और 63 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढक़र क्रमश: 69.75 रुपये, 71.87 रुपये, 75.39 रुपये और 72.39 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढक़र क्रमश: 63.69 रुपये, 65.46 रुपये, 66.66 रुपये और 67.25 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढक़र क्रमश: 69.77 रुपये, 69.64 रुपये, 71.02 रुपये और 70.80 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन चारों शहरों में डीजल के दाम तीसरे दिन की वृद्धि के बाद क्रमश: 63.17 रुपये, 63.04 रुपये, 64.00 रुपये और 63.78 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनउ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 65.96 रुपये, 69.65 रुपये, 73.87 रुपये, 68.72 रुपये, 72.79 रुपये और 70.40 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन छह शहरों में डीजल नई वृद्धि के बाद क्रमश: 60.66 रुपये, 63.06 रुपये, 66.94 रुपये, 64.89 रुपये, 64.94 रुपये और 65.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हालांकि बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में कच्चे तेल में जारी तेजी थम गई और इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का मार्च अनुबंध 1.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.55 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नाइमैक्स) पर 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 51.70 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह ब्रेंट क्रूड का भाव 62 डॉलर से ऊपर और डब्ल्यूटीआई का भाव 53 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था। ऊर्जा विशेषज्ञ के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का असर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर तकरीबन 10 दिन बाद देखने को मिलता है। इसका मतलब है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में फिलहाल उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद कम है।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पैसों की ट्रांजेक्शन को लेकर आरबीआई ने जारी किए नए नियम
Posted Date : 13-Jan-2019 11:57:23 am

डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पैसों की ट्रांजेक्शन को लेकर आरबीआई ने जारी किए नए नियम

नई दिल्ली ,13 जनवारी । आरबीआई ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन को लेकर नए नियम जारी किए है। अब आपको किसी पेमेंट के लिए अपना कार्ड नंबर नहीं बताना होगा बल्कि बैंक आपको हर बार एक नंबर जारी करेंगे। इसका फायदा यह होगा कि आपका अकाउंट सिक्योर रहेगा और अगर पैसों के लेनदेन में कोई गड़बड़ी हो जाती है तो इसके लिए बैंक जिम्मेदार होगा। 
नए नियम के तहत किसी भी लेनदेन के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल्स नहीं बतानी होगी। किसी भी पेमेंट के लिए आपका बैंक एक टोकन नंबर जारी करेगा और उसी टोकन के जरिए ट्रांजैक्शन हो जाएगा। नए सिस्टम में आपके कार्ड डिटेल को विशेष कोड यानी टोकन से बदल दिया जाएगा। किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट को कार्ड डिटेल की जगह सिर्फ टोकन नंबर देना होगा। टोकन आने से किसी ऐप या वेबसाइट पर कार्ड डिटेल सेव होने का खतरा भी खत्म हो जाएगा। इसके अलावा पीओएस और क्यूआर कोड के जरिए भी पेमेंट में टोकन का इस्तेमाल हो सकेगा। हर पेमेंट के लिए अलग-अलग टोकन जारी होगा और इसके लिए आपको किसी तरह का चार्ज भी नहीं देना होगा। इसका फायदा यह होगा कि टोकन सिस्टम लागू होने से आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड का असली नंबर किसी को पता नहीं चल सकेगा, यहां तक कि बैंक कर्मचारी को भी नहीं और किसी भी गड़बड़ी की हालत में ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड पेमेंट कंपनियां ही जिम्मेदार होंगी।

सोने 375 रुपये चमका, चांदी हुई 220 रुपये महंगी
Posted Date : 13-Jan-2019 11:56:44 am

सोने 375 रुपये चमका, चांदी हुई 220 रुपये महंगी

नयी दिल्ली ,13 जनवारी । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही जबरस्त तेजी के बीच वैवाहिक जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 375 रुपये की छलांग लगाकर 32,875 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी तेजी और औद्योगिक मांग निकलने से चाँदी भी 220 रुपये चमककर 39,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 2.45 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,287.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.15 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,287.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से लगभग पूरे सप्ताह के दौरान निवेशकों का आकर्षण अधिकतर सुरक्षित निवेश में रहा। एक समय तो वैश्विक बाजार में सोना सात माह के उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया जिससे घरेलू बाजार में पीली धातु पहली बार 33,000 रुपये के आंकड़े को पार करती हुई 33,070 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गयी। इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर हालांकि 0.11 डॉलर लुढक़कर सप्ताहांत पर 15.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

सिर्फ चार फीसदी बढ़े एयर इंडिया के यात्री, लेकिन कमाई में हुआ 20 फीसदी इजाफा
Posted Date : 13-Jan-2019 11:55:20 am

सिर्फ चार फीसदी बढ़े एयर इंडिया के यात्री, लेकिन कमाई में हुआ 20 फीसदी इजाफा

नई दिल्ली ,13 जनवारी । चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सरकारी कंपनी एयर इंडिया के यात्रियों की संख्या महज चार फीसदी बढ़ी है, लेकिन इसी दौरान यात्रियों से होने वाली उसकी आय में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार विमानों के बेहतर उपयोग से आय में यह बढ़ोतरी हुई है। 
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान बेड़े का प्रभावी और समुचित उपयोग करने से यात्रियों से होने वाली आय 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढक़र 5,538 करोड़ रुपये रही है। जबकि 2017-18 की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 4,615 करोड़ रुपये था। 
अधिकारी ने बताया कि उसके यात्रियों की संख्या भी इस अवधि में चार प्रतिशत बढक़र 55.27 लाख रही जो पिछले साल समान अवधि में 53.28 लाख थी।अधिकारी ने कहा कि यह दिखाता है कि हमारे यात्रियों की संख्या भले ही चार प्रतिशत बढ़ी हो लेकिन हमारी प्रति किलोमीटर सीट उपलब्धता बहुत तेजी से बढ़ी है।
किसी कंपनी के लिए प्रति किलोमीटर सीट उपलब्धता का आशय एक विमान में यात्रियों को ले जाने की क्षमता और एक निश्चित अवधि में विमान द्वारा तय किलोमीटर दूरी के गुणनफल के बराबर होती है। यह पैमाना पूरी एक एयरलाइन के संबंध में इस्तेमाल किया जाता है।
अधिकारी ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 15 नयी उड़ाने शुरू कीं। एयर इंडिया के ऊपर करीब 48,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। पिछले साल मई में इसके विनिवेश का सरकारी प्रयास विफल रहा था। शुक्रवार को एयर इंडिया से जुड़ी चिंताओं पर नगर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि कंपनी की भविष्य की कमाई उसके भारी भरकम कर्ज का निबटारा नहीं कर सकती और विरासत में मिली इस समस्या को कंपनी की वर्तमान चुनौतियों से अलग नहीं किया जा सकता है।

बेकार नहीं होंगे कटे-फटे नोट, किसी भी बैंक में बदलें
Posted Date : 12-Jan-2019 11:47:18 am

बेकार नहीं होंगे कटे-फटे नोट, किसी भी बैंक में बदलें

नईदिल्ली ,12 जनवारी । अक्सर आपके हाथ कटे-फटे नोट लग जाते हैं, जिसे कोई भी व्यक्ति लेने से इनकार कर देता है। ऐसे में बड़ा ही गुस्सा आता है। ऐसा लगता है कि अब ये पैसे बेकार हो जाएंगे। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि ये बेकार नहीं होते, बल्कि कई जगहों पर आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, हम आपको बताते हैं कि ये कटे-फटे नोट कहां चलेंगे।
किसी भी बैंक में बदलें
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुताबिक, कटे-फटे नोटों को हर बैंक को स्वीकार करना होगा। इसलिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर ऐसे नोटों को बदल सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
बिल का भुगतान करें 
अधिकतर लोगों को इस बारे में पता नहीं होगा कि इन कटे-फटे नोटों का इस्तेमाल आप बैंक में बिल और टैक्स देने के लिए कर सकते हैं।
अकाउंट में जमा करें
कटे-फटे नोटों को आप अपने अकाउंट में भी जमा कर सकते हैं। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, इन नोटों को दोबारा लोगों को री-इश्यू नहीं किया जा सकता है।
जान-बूझकर फाड़े गए नोट
अगर बैंक के अधिकारी को शक होता है कि आपने अपने नोटों को जानबूझकर फाड़ दिया है, तो उसे जमा करने या बदलने से मना कर दिया जाएगा।

ऑफिस के बाद बॉस के फोन कॉल और ईमेल का जवाब ना देने की मिलेगी आजादी?
Posted Date : 12-Jan-2019 11:45:58 am

ऑफिस के बाद बॉस के फोन कॉल और ईमेल का जवाब ना देने की मिलेगी आजादी?

नई दिल्ली,12 जनवारी । ऑफिस में 8-9 घंटे बिताने के बाद घर पहुंचे कि नहीं कभी बॉस का फोन तो कभी ईमेल। प्राइवेट जॉब में अधिकतर लोगों की यही कहानी है। देर रात तक फोन या ईमेल के जरिए उन्हें ऑफिस से जुड़े रहना पड़ता है यानी घर पर भी ऑफिस का तनाव। इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया गया। यह बिल यदि आगामी सत्रों में पास हो जाता है तो कर्मचारियों को घर जाने के बाद ऑफिस के फोन कॉल या ईमेल का जवाब ना देने की आजादी मिल जाएगी।
यह बिल एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने पेश किया, जिसे राइट टु डिसकनेक्ट नाम दिया गया है। यदि इस बिल को संसद की मंजूरी मिल जाती है तो कर्मचारियों को यह अधिकार मिल जाएगा कि ऑफिस आवर्स के बाद वे कंपनी से आने वाले फोन कॉल्स या ईमेल का जवाब ना दें। 
सुले के मुताबिक, यदि ऐसा कानून बनता है तो कर्मचारियों के तनाव में कमी आएगी और एक कर्मचारी के पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ से टेंशन को कम करने में मदद मिलेगी। 
बिल में कर्मचारी कल्याण प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान किया गया है, जिसमें आईटी, कम्युनिकेशन और लेबर जैसे मंत्रालयों को भी शामिल किया जाएगा। 
बिल में कहा गया है कि 10 से अधिक कर्मचारी वाली कंपनियों को अपने कर्मचारियों के साथ नियम-शर्तों पर चर्चा चर्चा के बाद चार्टर बनाना होगा और कर्मचारी कल्याण समिति का गठन किया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी ऑफिस के बाद फोन या ईमेल का जवाब नहीं देता है तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है। यदि कोई कंपनी नियमों का पालन नहीं करेगी तो जुर्माना लगाने की व्यवस्था होगी। 
ऐमजॉन इंडिया में मिला है यह अधिकार 
पिछले साल अगस्त में ऐमजॉन इंडिया ने अपने कर्मचारियों को यह अधिकार दिया। ऐमजॉन के भारतीय बॉस ने अपने कर्मचारियों को शाम अपनी जिंदगी के नाम करने को कहा। ऐमजॉन इंडिया के हेड अमित अग्रवाल ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर कहा कि काम और जिंदगी के बीच में बैलेंस रखें और शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक ई-मेल और ऑफिस फोन कॉल्स का जवाब ना दें।