व्यापार

अब ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा मनपसंद खाना, 40 से 250 रुपये तक होगा दाम
Posted Date : 10-Sep-2019 1:25:27 pm

अब ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा मनपसंद खाना, 40 से 250 रुपये तक होगा दाम

नई दिल्ली ,10 सितंबर । ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा बदलाव किया है। इंडियन रेलवे अब ट्रेन में मिलने वाले खाने में कुछ बदलाव करने की तैयारी में है। इस बदलाव से यात्रियों को अपना मनपसंद खाना मिल पाएगा। 
दरअसल रेलवे जल्द ही नई कैटरिंग पॉलिसी लाने जा रहा है। इस पॉलिसी के तहत ट्रेन में क्लास के हिसाब से अलग-अलग खाना मिलेगा। नई कैटरिंग पॉलिसी में कॉम्बो मील्स को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही खाने के न्यूनतम रेट 40 रुपये से लेकर 250 रुपये तक तय करने की तैयारी चल रही है। रेलवे इस दिशा में एक पॉलिसी बना रहा है। इस पॉलिसी को शीघ्र ही लागू किया जाएगा। इस पॉलिसी के तहत अगर किसी यात्री को 40-50 रुपये में खाना खाना है तो उसे पूरी-सब्जी, छोले भठूरे, राजमा चावल या कढ़ी चावल के ऑप्शन्स दिए जाएंगे।
वहीं अगर यात्रीगण पूरी थाली या खाने में ज्यादा वैरायटी चाहते हैं तो उसके लिए 200-250 रुपये तक लिए जाएंगे। दोनों ही खानों में च्ॉलिटी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कम पैसों में बहुत सारी वैरायटी नहीं दी जा सकती, इसलिए हर वर्ग का ध्यान रखकर इस तरह की पॉलिसी पर काम किया जा रहा है। रेलवे का सीधा फोकस ई कैटरिंग या फ़ूड ऑन ऑर्डर सिस्टम को इम्प्लीमेंट करना है। रेलवे ई-कैटरिंग के विस्तार पर लगातार कदम बढ़ा रहा है जिसमें वेंडर्स जैसे डोमिनोज़ के साथ करार करना है तो वहीं ई-कैटरिंग सेवा है। उसका लक्ष्य लगभग हर स्टेशन, हर ट्रेन तक पहुंचना है। रिपोर्ट के मुताबिक 2022 तक 40 वंदे भारत ट्रेनों का प्रोडक्शन किया जाएगा। अभी यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है।

एसबीआई ने पांचवीं बार घटाई ब्याज दरें
Posted Date : 09-Sep-2019 12:00:48 pm

एसबीआई ने पांचवीं बार घटाई ब्याज दरें

नईदिल्ली,09 सितंबर । देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लिए राहत की घोषणा की है। एसबीआई ने सभी टेन्योर (समय) की एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कटौती कर दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अब 1 साल की एमसीएलआर  8.25 फीसदी से घटकर 8.15 फीसदी हो गई है। नई दरें 10 सितंबर से लागू होंगी।
वित्त वर्ष 2019-20 में एसबीआई ने पांचवीं बार ब्याज दरों में कटौती की है। ब्याज दरें घटने और बैंक के पास नकदी की अधिकता होने के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने रिटेल डिपॉजिट पर दरों में 0.20 से 0.25 फीसदी की कटौती की है। इसके साथ ही बल्क टर्म डिपॉजिट रेट पर 0.10 से 0.20 फीसदी की कटौती की है। अब एसबीआई की 1 साल से 2 की एफडी पर 6.7 फीसदी के बदले 6.5 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।  मई से अब तक एसबीआई कर्ज की दरों में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर चुका है। इससे पहले एसबीआई ने 10 जून को भी एमसीएलआर की दरों में कटौती की थी।

रियलमी लॉन्च करेगा 90 हट्र्ज डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन
Posted Date : 09-Sep-2019 11:59:58 am

रियलमी लॉन्च करेगा 90 हट्र्ज डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

बीजिंग,09 सितंबर । स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी रियलमी ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी 90 हट्र्ज डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो के जरिये रियलमी के प्रोडक्ट मैनेजर वांग डेरेक ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी का 90 हट्र्ज डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ज्यादा दूर नहीं है।
उन्होंने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन इतना कहा कि यह वन प्लस 7 से कई गुना सस्ता होगा। खबरों के मुताबिक, स्मार्टफोन रियलमी एक्सटी प्रो हो सकता है और यह 6.4 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड नॉचड डिस्प्ले के साथ आएगा।
डिवाइस में 730जी एसओसी स्नैपड्रैगन होने के साथ-साथ 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलने की संभावना है। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में सेल्फी के लिए 32एमपी सेल्फ शूटर और 64एमपी का मुख्य कैमरा, 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड, 2एमपी माइक्रो और 2एमपी डेप्थ सेंसर होगा।

वीवो एनईएक्स 3 5जी नई अनुकूल कैमरा यूआई के साथ  सितंबर 16 को होगा लॉन्च
Posted Date : 09-Sep-2019 11:57:33 am

वीवो एनईएक्स 3 5जी नई अनुकूल कैमरा यूआई के साथ सितंबर 16 को होगा लॉन्च

बीजिंग,09 सितंबर । स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि वह अपना नया 5जी स्मार्टफोन एनईएक्स 3 5जी सितंबर 16 को लॉन्च करेगी। अब कंपनी के जनरल प्रोडक्ट मैनेजर ली जियांग ने इस बात का खुलासा किया है कि यह डिवाइस नई अनुकूल कैमरा यूआई के साथ आएगा।
ली ने अपने विबो अकाउंट पर इसके फीचर को पोस्ट किया और कैमरा यूआई से लिए कुछ स्क्रीनशॉट्स को साझा किया। जीएसएम ऐरिना ने शनिवार को बताया कि पोस्ट में कहा गया है कि एनईएक्स3 आपके लिए लाता है नए डिजाइन का कस्टम कैमरा फंक्शन।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अनुमान है कि डिवाइस में 64 एमपी का प्राइमरी कैमरा सेंसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है। यह लॉन्च होने के लिए तैयार रेडमी नोट 8 प्रो के समान वाला सेंसर होगा। इसके अतिरिक्त उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस 44 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आएगा। खबरों के अनुसार, कंपनी इस बात की पुष्टि पहले ही कर चुकी है कि एनईएक्स 3 में वॉटर डिस्प्ले और 3.5एमएम का हेडफोन जैक होगा।

केजी-डी6 की नयी गैस के लिए न्यूनतम 5.4 डॉलर की कीमत चाहती है रिलायंस
Posted Date : 08-Sep-2019 12:10:53 pm

केजी-डी6 की नयी गैस के लिए न्यूनतम 5.4 डॉलर की कीमत चाहती है रिलायंस

नईदिल्ली,08 सितंबर । रिलायंस इंडस्ट्रीज बंगाल की खाड़ी के ब्लॉक केजी-डी6 के नए क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस के लिए न्यूनतम 5.4 डॉलर प्रति इकाई की न्यूनतम कीमत चाहती है। सरकार की नीतियों से तालमेल के लिए कंपनी ने मानदंडों में बदलाव किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी पीएलसी ने इस नयी गैस के संभावित प्रयोगकर्ताओं से बोलियां मांगी हैं। बोली दस्तावेज के अनुसार कंपनी की 2020 की दूसरी तिमाही से केजी-डी6 ब्लॉक के आर क्लस्टर क्षेत्र से प्रतिदिन 50 लाख घनमीटर प्राकृतिक गैस उत्पादन की योजना है। बोली लगाने वाली कंपनियों को मूल्य, आपूर्ति की अवधि तथा गैस की मात्रा के बारे में बताने को कहा गया है। यह कीमत दिनांकित ब्रेंट कच्चे तेल की दर के प्रतिशत में बतानी होगी। दिनांकित ब्रेंट से तात्पर्य अनुबंध के महीने जिसमें गैस की आपूर्ति की गई है, से पहले के तीन कैलेंडर महीनों के प्रकाशित ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों के औसत से है। दस्तावेज के अनुसार 60 डॉलर प्रति बैरल के मूल्य पर गैस का दाम 5.4 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) बैठेगा। ई बोली प्रक्रिया 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। अभी केजी डी6 ब्लॉक के धीरूभाई एक और तीन क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए कंपनी को सरकार द्वारा तय 3.69 डॉलर प्रति इकाई की कीमत मिल रही है।

जमैटो ने की 540 कर्मचारियों की छंटनी
Posted Date : 08-Sep-2019 12:10:31 pm

जमैटो ने की 540 कर्मचारियों की छंटनी

बेंगलुरु ,08 सितंबर । ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जमैटो ने 540 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कपंनी ने यह कदम ऑटोमेशन की वजह से उठाया है। शनिवार को कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि पिछले कुछ महीनों के दौरान सपॉर्ट फंक्शन्स में बड़े पैमाने पर ऑटोमेशन हुआ है, जो कर्मचारियों की छटंनी की बड़ी वजह है।
गुडग़ाव बेस्ड जमैटो ने कस्टमर्स के लिए सपॉर्ट टीम, मर्चेंट्स और डिलिवरी पार्टनर्स में से दो महीनों के भीतर 540 लोगों को निकाल दिया। कंपनी का कहना है, हमारे टेक्नॉलजी प्रॉडक्ट्स और प्लैटफॉर्म में अच्छा सुधार हुआ है और कारोबार भी लगातार बढ़ रहा है। इसकी वजह से डायरेक्ट ऑर्डर संबंधी सपॉर्ट क्वेरीज कम हुई हैं। सर्विस से जुड़ी समस्याएं सुलझाने में हमारी रफ्तार बढ़ी है। कंपनी के मुताबिक, अब हमारे सिर्फ 7.5 फीसदी ऑर्डरों के लिए सपॉर्ट की जरूरत होती है, जो मार्च में 15त्न थी। अब ज्यादातर शिकायतें चाबॉट द्वारा सुलझा ली जाती हैं, जिसकी वजह से स्पीड बढ़ी है और कस्टमर सर्विस की क्वॉलिटी भी। 
जमैटो का कहना है कि 10त्न स्टाफ की छंटनी करने का फैसला लेना इतना आसान नहीं था। निकाले जाने वाले कर्मचारियों को कंपनी 2-4 महीने का बर्खास्तगी वेतन दे रही है, जो उनके कार्यकाल के मुताबिक होगा और साथ ही ने जॉब्स तलाश करने में उनकी मदद भी कर रही है।