व्यापार

आईसीआईसीआई बैंक को दूसरी तिमाही में हुआ 4,251 करोड़ रुपये का मुनाफा
Posted Date : 01-Nov-2020 3:17:26 pm

आईसीआईसीआई बैंक को दूसरी तिमाही में हुआ 4,251 करोड़ रुपये का मुनाफा

मुंबई। देश के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के नतीजे की घोषणा की है। दूसरी तिमाही में बैंक को 4,251.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 655 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। 
आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दूसरी तिमाही में बैंक के पास कुल जमा राशि 20 फीसदी की सालाना दर से बढ़कर 8,32,936 करोड़ रुपये हो गई। औसत चालू और बचत खाते में 17 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं, साल-दर-साल टर्म डिपॉजिट में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बैंक द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक दूसरी तिमाही में घरेलू कर्ज में साल दर साल आधार पर करीब 10 और तिमाही दर तिमाही आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, रिटेल लोन में साल दर साल 13 और तिमाही दर तिमाही 6 फीसदी बढ़ा है।

रिलेक्सो फुटवेयर को दूसरी तिमाही में 75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित
Posted Date : 01-Nov-2020 3:16:52 pm

रिलेक्सो फुटवेयर को दूसरी तिमाही में 75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित

मुम्बई। रिलेक्सो फुटवेयर लिमिटेड को वित्त वर्ष 2020-21 को समाप्त दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 6.46 फीसदी की वृद्धि के साथ 75.10 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में रिलेक्सो को 70.54 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को शनिवार को भेजी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितम्बर तिमाही के 621.77 करोड़ के मुकाबले समीक्षाधीन अवधि में रिलेक्सो फुटवेयर की परिचालन आय 7.38 फीसदी घटकर 575.87 करोड़ रुपये रहा। 
कंपनी ने कहा कि रिलेक्सो फुटवेयर्स का कुल खर्च इस दौरान 12.48 फीसदी घटकर 480.56 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल इस दौरान यह 549.12 करोड़ रुपये रुपये था। कंपनी के संचालन लगभग पूर्व स्तरों पर और तरलता की स्थिति भी काफी अच्छी है। कोविड -19 से संबंधित प्रतिबंधों में ढील देने के साथ उत्पादों की मांग ऊपर बढ़ी है।

बैक ऑफ बड़ौदा ने रेपो दर से जुड़ी ब्याज दर 0.15 फीसदी घटाईं
Posted Date : 01-Nov-2020 3:16:12 pm

बैक ऑफ बड़ौदा ने रेपो दर से जुड़ी ब्याज दर 0.15 फीसदी घटाईं

एक नवम्बर 2020 से लागू
नईदिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने रेपो दर से जुड़ी ऋण ब्याज दर (बीआरएलएलआर) में 0.15 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती से बीआरएलएलआर आधारित ब्याज दर 7 फीसदी से घटकर 6.85 फीसदी हो जाएगी। बैंक की घटी ये नई दरें एक नवम्बर, 2020 से लागू होंगी। 
बीओबी के महाप्रबंधक (रेहन एवं अन्य खुदरा ऋण कारोबार) हर्षद कुमार टी. सोलंकी ने शनिवार को जारी एक बयान में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे आवास लोन, रेहन लोन, कार लोन, शिक्षा लोन, व्यक्तिगत लोन लेने वाले ग्राहकों को लाभ होगा। 
गौरतलब है कि इससे पहले बैंक ने त्योहारी सीजन को देखते हुए आवास और कार लोन पर छूट की पेशकश की थी। बीओबी के बीआरएलएलआर में कटौती के बाद आवास लोन पर ब्याज दर 6.85 फीसदी, कार लोन पर 7.10 फीसदी, रेहन वाले अन्य ऋण पर 8.05 फीसदी और शिक्षा लोन पर 6.85 फीसदी से शुरू होगा।

लगातार 29वें दिन भी नहीं बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें,
Posted Date : 31-Oct-2020 11:30:49 am

लगातार 29वें दिन भी नहीं बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें,

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी दिख रहा है। अमेरिका और रूस में कोविड-19 मामलों की संख्या बढऩे की वजह से कच्चे तेल के दाम में बड़ी गिरावट आई है। इस समय कच्चे तेल का भाव 5 माह के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। तेल विपणान कंपनियों ने लगातार 29वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव शनिवार को नहीं किया है।   
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। 
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

30 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 2.6 प्रतिशत और निफ्टी में 2.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई
Posted Date : 31-Oct-2020 11:30:16 am

30 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 2.6 प्रतिशत और निफ्टी में 2.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई

मुम्बई। बीते 30 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,071.43 अंक या 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,614.07 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी -50 , 287.95 अंक या 2.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,642.40 के स्तर पर बंद हुआ। 
बीएसई का स्मॉल-कैप इंडेक्स बीते हफ्ते 1.6 प्रतिशत गिरा। जीई पावर इंडिया, सोनाटा सॉफ्टवेयर, हिमात्सिंगका सीड, ग्लोबस स्पिरिट्स, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटेड सर्विसेज, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज में 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि एचबीएल पावर सिस्टम्स, कार्बोरंडन यूनिवर्सल, ओनमोबाइल ग्लोबल, गाटी, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस और गुफिक बायोसाइंसेस रोज़ी  13 प्रतिशत से अधिक चढ़े।
समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48 प्रतिशत नीचे रहा। फेडरल बैंक, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, भारत फोर्ज और फ्यूचर रिटेल मेें सबसे ज्यादाा गिरावट रही।जबकि लाभ देने वाले में अदानी ग्रीन एनर्जी, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, अदानी एंटरप्राइजेज औरसीआरआईएसआईएल थे।
बीएसई के लार्ज-कैप इंडेक्स मेंं इस हफ्ते 2.4 प्रतिशत की गिरावट रही।हिंदुस्तान जिंक, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, ल्यूपिन और डीएलएफ  बीएससी में टॉप लूजर रहे। जबकि  कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, श्री सीमेंट्स और अंबुजा सीमेंट्स  टॉप गेनर रहे।
सेक्टर के मोर्चे पर, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ अन्य सूचकांकों से नीचे आया, इसके बाद निफ्टी ऑटो (4 फीसद), निफ्टी मेटल (नीचे 4 फीसद), जबकि निफ्टी ऊर्जा सूचकांक 0.5 प्रतिशत ऊपर  रहा। 
अंतिम सप्ताह में, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 972.66 करोड़ रुपये के इच्टिी खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,170.78 करोड़ रुपये के इच्टिी बेचे।  हालांकि, अक्टूबर के महीने में एफआईआई ने 14,537.40 करोड़ रुपये के इच्टिी खरीदे और डीआईआई ने 17,318.44 करोड़ रुपये के इच्टिी बेचे। साप्ताहिक आधार पर, भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 51 पैसे का नुकसान हुआ।  29 अक्टूबर को यह 74.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि 23 अक्टूबर को 73.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को ईद उल मिलाद पर्व होने की वजह से घरेलू मुद्रा बाजार बंद रहा था।

लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 136 अंक लुढ़का
Posted Date : 30-Oct-2020 1:44:06 pm

लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 136 अंक लुढ़का

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही।  कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135.78 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 39614.07 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 28.40 अंक या 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,642.40 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी में आज भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी और एचयूएल टॉप गेनर रहे, जबकि अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, कोल इंडिया, सन फार्मा और टाटा स्टील टॉप लूजर रहे।  वहीं, ऑटो,बैंक और एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ। इसके साथ ही 1322 शेयर बढ़त के साथ, 1222 शेयर गिरावट के साथ और 167 शेयर अपरिवर्तित रहे।