व्यापार

शेयर बाजार में तेजी जारी
Posted Date : 03-Nov-2020 2:02:56 pm

शेयर बाजार में तेजी जारी

मुंबई। घरेलू स्तर पर बैंकिंग और वित्त समूह में लिवाली के बल पर शेयर बाजार में मंगलवार को भी तेजी का रूख बना रहा जिससे सेंसेक्स 40 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। बीएसई का शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 343अंकों की तेजी के साथ 39900.75 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 40315.98 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अभी यह 40300 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 75 अंकों की बढ़त के साथ 11734.45 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 11826 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अभी यह 11822 अंक पर कारोबार कर रहा है।

पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं
Posted Date : 03-Nov-2020 2:02:20 pm

पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हल्की तेजी के बीच घरेलू बाजार में तेल की कीमत में स्थिरता है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पिछले 32 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव क्रमश: 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी क्रमश: 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है। 
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिली। सिंगापुर में कारोबार शुरू होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड हल्की तेजी के साथ 0.19 डॉलर बढ़कर 37.00 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड का दाम भी 1.03 डॉलर प्रति बैरल की तेजी के साथ  38.97 डॉलर प्रति बैरल था।

एचडीएफसी एर्गो ने मोटर बीमा दावा निपटान के लिए लॉन्च की आइडियाज़ योजना
Posted Date : 03-Nov-2020 2:01:58 pm

एचडीएफसी एर्गो ने मोटर बीमा दावा निपटान के लिए लॉन्च की आइडियाज़ योजना

मुंबई। निजी क्षेत्र की गैर जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस ने मोटर बीमा संबंधी दावों के निपटारे के लिए एआई टूल, आईडीईएएस (आइडियाज़/ इंटेलीजेंट डैमेज डिटेक्शन एस्टीमेशन ऐंड एसेसमेंट सॉल्यूशन) को लॉन्च करने की घोषणा की है।  
आइडियाज़ मॉड्यूल न्यूरल नेटवर्क इमेज प्रोसेसिंग और एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और प्राकृतिक भाषा का प्रयोग करता है। इससे वास्तविक समय में मोटर दावा निपटान में मदद के लिए सर्वेयर को नुकसान की फौरन पहचान करने और अनुमानित दावा राशि की गणना करने में सहयोग मिलता है। एचडीएफसी एर्गो का सर्वेयर मोबाइल एप्लीकेशन ई2ई सर्वेयरों के लिए वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था, जो अपनी तरह का पहला मोबाइल एप्लीकेशन था। इस साधन से सर्वेयरों को पूरी तरह कागज़ रहित तरीके से मोबाइल फ़ोन के सहारे स?पूर्ण मोटर की क्षति के दावों की प्रोसेसिंग में आसानी होती है। आइडियाज़ मॉड्यूल, जो पिछले 2 वर्षों से 3 लाख से अधिक इमेज के प्रयोग द्वारा प्रशिक्षित हैं। वाहन के मेक और मॉडल के प्रति संशयवादी है और सर्वेयर मोबाइल ऐप में एकीकृत किया गया है।  
एचडीएफसी एर्गो के प्रेसिडेंट (मोटर बिजनेस) पार्थनील घोष के मुताबिक  ग्राहक और साझीदार हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। इसलिए हम नई टेक्नोलॉजीज और नए-नए तरीकों को खोजने में अपने प्रयास कर रहे हैं। इससे हम तीव्र एवं कुशल दावा निपटान के लिए अपनी प्रक्रियाओं को आसान बना सकते हैं। फिलहाल हमारी लगभग 75 फीसदी जांच आइडियाज़ टूल के माध्यम से हो रही है। इस विधि से हम 20 हजार से अधिक मोटर दावों को प्रोसेस कर चुके हैं। हम बीमा उद्योग में दावा निपटान के तरीकों में और बदलाव की आशा रखते हैं।

जिपवर्ल्ड की चालू वित्त वर्ष में 150 वेंडरों को जोडऩे की योजना
Posted Date : 02-Nov-2020 11:27:47 am

जिपवर्ल्ड की चालू वित्त वर्ष में 150 वेंडरों को जोडऩे की योजना

नईदिल्ली। लॉजिस्टिक ई मॉल सेवा प्रदान करने वाले स्टार्टअप जिपवर्ल्ड ने चालू वित्त वर्ष में करीब 50 विदेशी कंपनियों सहित 150 से अधिक वेंडरों को जोडऩे की योजना बनायी है। इस प्लेटफॉर्म के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंबरीष कुमार ने यहां कहा कि ई मॉल डिजिटल चैनल है जहां ग्राहक खरीददारी कर सकते हैं और लॉजिस्टिक उत्पादों एवं सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। पिछले महीने से कारोबार कर रहा यह प्लेटफॉर्म आयातकों, निर्यातकों और लॉजिस्टिक सेवायें प्रदान करने वालों को अपनी सेवायें दे रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी उनके प्लेटफॉर्म से देशी विदेशी करीब 40 वेंडर जुड़ चुके हैं औरचालू वित्त वर्ष के अंत तक इनकी संख्या 150 हो जायेगी। अभी देश के 13 वेंडर उनके प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिका के भी 20 से अधिक वेंडर आ चुके हैं।
श्री कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान इस प्लेटफॉर्म की परिकल्पना की गयी जिसमें कारोबारियों को डिजिटल समाधान प्रदान करने पर जोर दिया गया है। इसमें देश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थिति विनिर्माताओं को भी सेवायें देने की सुविधा है। उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों के पास पहले से ही डिलिवरी वाले वेंडर हैं लेेकिन दूरस्थ और छोटी कंपनियों के पास कोई वेंडर नहीं है। उन्हीं को ध्यान में रखते हुये यह प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि अधिकांश घरेलू लॉजिस्टिक कंपनियां मैन्युअली काम कर रही है और उनको डिजिटल होने में कम से तीन वर्ष लगेगें। उनकी कंपनी शुरूआत से ही डिजिटली सेवायें दे रही है और अभी देश के 17 हजार पिन कोड पर डिलिवरी दी जा रही है। अभी 17 देशों में भी सेवायें उपलब्ध है जिसके चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 40 तक पहुंचाने का लक्ष्य है। 

भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही पटरी पर लौटेगी और मजबूत होकर उभरेगी: फिक्की
Posted Date : 02-Nov-2020 11:27:30 am

भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही पटरी पर लौटेगी और मजबूत होकर उभरेगी: फिक्की

नईदिल्ली। कोविड-19 से निपटने की भारत की रणनीति सही साबित हुई है। अब अर्थव्यवस्था जल्द ही पटरी पर लौटेगी और मजबूत होकर उभरेगी। यह बात भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने कही है। 
फिक्की की अध्यक्ष संगीता रेड्डी ने कहा कि अब कड़े कदम उठाने और वृद्धि के एजेंडा को आगे बढ़ाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर की सरकारों में जीवन और आजीविका के संरक्षण के बीच संतुलन बैठाने को लेकर असमंजस रहा। लेकिन, भारत ने सख्त लॉकडाउन लागू किया और स्वास्थ्य ढांचे को आगे बढ़ाते हुए मानव जीवन को बचाने पर ध्यान केंद्रित किया। इस रणनीति के सही नतीजे सामने आए हैं।
संगीता रेड्डी ने कहा कि बेहतर इलाज, चिकित्सा ढांचे के सृजन, पीपीई किट की आपूर्ति बढ़ाने पर ध्यान दिया गया। इससे हमारे यहां मृत्यु दर को नियंत्रित किया जा सका। रेड्डी ने कहा कि अब आजीविका के मोर्चे पर साहसी कार्रवाई का समय है। उन्होंने कहा कि हालिया मौद्रिक उपायों से ये सुनिश्चित हुआ है कि सरकार और नियामक अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। रेड्डी ने कहा कि अब हमें विकास के एजेंडा को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए।
फिक्की अध्यक्ष ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के शुरुआती संकेत दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सितम्बर में विनिर्माण और सेवा पीएमआई सुधरकर क्रमश: 56.8 और 49.8 पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ई-वे बिल निकालने की संख्या भी बढ़ी है। प्रमुख जिंसों की माल ढुलाई में सुधार हुआ है, निर्यात में सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है, जो अक्टूबर में फरवरी के बाद का सबसे बेहतर संग्रह है।

नवंबर में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
Posted Date : 01-Nov-2020 3:18:11 pm

नवंबर में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं

नईदिल्ली। रोजमर्रा के अधिक इस्तेमाल में आने वाली कई वस्तुओं के दाम आसमान छूने से लोगों का रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है ,किंतु थोड़ी राहत यह है कि रसोई गैस के दाम नवंबर में फिर नहीं बढ़े हैं। इंडियन आयल समेत किसी भी सरकारी तेल कंपनियों ने नवंबर में 14.2 किलोग्राम सब्सिडी एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। कंपनियों ने 19 किलो के वाणिज्यिक इस्तेमाल में काम आने वाले सिलेंडर की कीमत में चारों बड़े महानगरों में 78 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
सरकारी तेल कंपनियों ने आखिरी बार 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत जुलाई महीने में चार रुपये बढ़ोई थी। दिल्ली में 14.2 किलो वाला सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 594 रुपये का ही रहेगा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में भी इसकी कीमत इतनी है जबकि चारों बड़े महानगरों में कोलकाता में यह सर्वाधिक 620.50 रुपये है। सरकारी तेल कंपनियों ने आखिरी बार 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत जुलाई महीने में चार रुपये बढ़ोई थी। दिल्ली में 14.2 किलो वाला सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 594 रुपये का ही रहेगा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में भी इसकी कीमत इतनी है जबकि चारों बड़े महानगरों में कोलकाता में यह सर्वाधिक 620.50 रुपये है।