आज के मुख्य समाचार

149 दिन बाद जेल से बाहर आए हेमंत सोरेन, बोले- षड्यंत्र रचकर मुझे पांच महीने जेल में रखा गया
Posted Date : 28-Jun-2024 10:20:54 am

149 दिन बाद जेल से बाहर आए हेमंत सोरेन, बोले- षड्यंत्र रचकर मुझे पांच महीने जेल में रखा गया

रांची । झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार शाम करीब चार बजे होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से बाहर निकले। इसके बाद उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन से उनके मोरहाबादी स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की।
सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, षड्यंत्र रचकर और झूठी कहानी गढक़र मुझे पांच महीने तक जेल में रखा गया। अंतत: न्यायालय के आदेश पर राज्य की जनता के बीच हूं। न्यायालय का जो आदेश आया है, वह देखने-समझने लायक है। हमने जिस लड़ाई का संकल्प लिया है, उसे मुकाम तक पहुंचाएंगे।
सोरेन ने कहा कि न्यायालय के आदेश का पूरा सम्मान है, लेकिन न्याय की प्रक्रिया का लंबा खिंचना चिंता की बात है। आज देश में सरकार के खिलाफ बोलने वाले राजनेताओं, समाजसेवियों, लेखकों, पत्रकारों की आवाज को सुनियोजित तरीके से दबाया जा रहा है।
जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार दोपहर सोरेन की जमानत मंजूर की थी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है, कोर्ट के समक्ष अब तक जो तथ्य लाए गए हैं, उसमें यह मानने का कोई आधार नहीं है कि सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग के दोषी हैं।
हाईकोर्ट का ऑर्डर जारी होने के बाद रांची सिविल कोर्ट में उनके भाई बसंत सोरेन और कुमार सौरव ने 50-50 हजार रुपए के दो निजी मुचलके भरे। इसके बाद उन्हें रिलीज करने का ऑर्डर जेल भेजा गया।
सोरेन जब जेल से बाहर निकले तो उन्हें रिसीव करने के लिए उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय, प्रवक्ता तनुज खत्री सहित बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच हेमंत सोरेन ने हाथ जोडक़र और हाथ हिलाकर सभी का आभार जताया।
हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले में 31 जनवरी को करीब आठ घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्होंने ईडी की हिरासत में रात साढ़े आठ बजे राजभवन पहुंचकर सीएम पद से इस्तीफा दिया था। 1 फरवरी को उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया था। अब 149 दिनों के बाद वह जेल से बाहर आए हैं।

 

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की हुई मौत
Posted Date : 28-Jun-2024 10:20:40 am

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की हुई मौत

  • सोहागौली गांव के अलग अलग पूरवे में हुआ हादसा

कुड़वार सुल्तानपुर 28 जून (आरएनएस)। बारिश के समय घर से निकलना अधेड़ महिला व किशोरी को महंगा पड़ गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनो झुलस गए।गंभीर हालत में परिजन लेकर सीएचसी पहुंचे जहा मौजूद चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी।
          शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया सोहगौली निवासी कुशुम(46)पत्नी स्व राम प्रकाश पानी की बरसात शुरू होने पर दरवाजे पर आम के पेड़ के नीचे बंधे जानवरो को हटाने के लिए निकली।तभी अचानक कडक़ी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई । गंभीर हालत परिजन लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे जहा मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका की दो विवाहित संताने वर्षा व मधु है।मृतका के पति की मौत 12 वर्ष पहले हो चुकी है।
    वही दूसरी घटना में नैशी (13)पुत्री संतोष कुमार तिवारी निवासी पूरे भवन सोहगौली बारिश शुरू होने के बाद घर से बाग की तरफ जा रही थी।घर से चंद कदम दूरी पर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।गंभीर हालत में परिजन लेकर सीएचसी पहुंचे जहा मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक किशोरी के दो भाई सुंदरम व वेदांश है।मृतका के पिता रोजगार के सिलसिले में बंबई में रहते है।घटना से मृतका की मां राधा सहित परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।दोनो मृतकों की सूचना चिकित्सक ने स्थानीय पुलिस को दी।चिकित्सक की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक राम विलास यादव,चंद्र कुमार शुक्ला ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही घटना की जानकारी होते ही तहसीलदार सदर हृदयराम तिवारी,राजस्व निरीक्षक गजाधर प्रसाद,लेखपाल शैलेंद्र श्रीवास्तव व राजेश श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी हासिल की। तहसीलदार ने बताया कि मृतकों के परिवार को दैवीय आपदा के तहत सहायता राशि दिलाई जाएगी।

अमरनाथ यात्रा: जय बाबा बर्फानी के जयघोष के साथ 4,603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना
Posted Date : 28-Jun-2024 10:19:43 am

अमरनाथ यात्रा: जय बाबा बर्फानी के जयघोष के साथ 4,603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना किया। इस साल यह पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा 52 दिन तक चलेगी। भजन-कीर्तन के बीच 4,603 तीर्थयात्रियों का जत्था दो सुरक्षा काफिलों में यहां भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ। पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।
कुल 1,933 तीर्थयात्री उत्तरी कश्मीर बालटाल मार्ग से जा रहे हैं जबकि 2,670 तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर नुनवान (पहलगाम) आधार शिविर होकर जा रहे हैं। तीर्थयात्रियों में 3,631 पुरुष, 711 महिलाएं, नौ बच्चे, 237 साधु और 15 साध्वियां हैं। पहला सुरक्षा काफिला सुबह 5.45 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ, जबकि दूसरा काफिला सुबह 6.20 बजे नुनवान (पहलगाम) आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।
तीर्थयात्री या तो 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से या फिर 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से पवित्र गुफा तक पहुंचते हैं। पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं, जबकि बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले लोग उसी दिन पूजा करने के बाद वापस लौट आते हैं।
इस वर्ष 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त को सावन की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन पर समाप्त होगी। यात्रा को सुचारू और निर्बाध बनाने के लिए तीर्थयात्रा मार्गों, दोनों आधार शिविरों और मंदिर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

 

अदाणी डिफेंस के साथ मिलकर भारत में ही 70 एमएम रॉकेट बनाएगी थेल्स
Posted Date : 28-Jun-2024 10:19:15 am

अदाणी डिफेंस के साथ मिलकर भारत में ही 70 एमएम रॉकेट बनाएगी थेल्स

नई दिल्ली । स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने की केंद्र सरकार की पहल के अनुरूप अदाणी समूह की कंपनी अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने भारत में ही 60 एमएम रॉकेट बनाने के लिए थेल्स समूह के साथ एक करार किया है।
थेल्स ने एक बयान में बताया कि यह भागीदारी न सिर्फ भारत के लिए उसकी प्रतिबद्धता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर हमारे पार्टनर नेटवर्क को मजबूत बनाने में भी मददगार होगी। थेल्स समूह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, हम इस भागीदारी पर अदाणी समूह को बधाई देते हैं। हम मिलकर भारत के रक्षा क्षेत्र के विकास और सफलता में योगदान देना चाहते हैं। हम भारत में अदाणी समूह के साथ भागीदारी की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। हम भारत में थेल्स के 70 एमएम रॉकेट के विनिर्माण में साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।
थेल्स समूह ने कहा कि भारत के बढ़ते रक्षा उद्योग के लिए ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को जारी समर्थन में यह भागीदारी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस स्वदेशी रक्षा उत्पादों के डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण की एक अग्रणी कंपनी है।
कंपनी ने इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात के एज समूह के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया है जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और रक्षा क्षेत्र की एक प्रमुख वैश्विक कंपनी है। इस करार के तहत विश्व स्तरीय प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाना है जिससे दोनों कंपनियों की रक्षा और एयरोस्पेस क्षमता में वृद्धि होगी, वे अपने संबंधित उत्पादों के पोर्टफोलियो को एक साथ लाएंगे, और वैश्विक तथा स्थानीय ग्राहकों की जरूरतें पूरी करेंगे।

 

दर्दनाक हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी मिनी बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत, 13 लोगों की मौत
Posted Date : 28-Jun-2024 10:18:41 am

दर्दनाक हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी मिनी बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत, 13 लोगों की मौत

हावेरी । कर्नाटक के हावेरी जिले में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। यहां ब्यादगी तालुक में शुक्रवार तडक़े एक मिनी बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त शिवमोगा के रहने वाले थे और देवी यल्लम्मा के दर्शन के लिए तीर्थयात्रा के बाद बेलगावी जिले के सवादट्टी से लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि बस के चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

 

हंगामें के बीच संसद में बेहोश हुईं कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा अस्पताल
Posted Date : 28-Jun-2024 10:18:04 am

हंगामें के बीच संसद में बेहोश हुईं कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा अस्पताल

नई दिल्ली । राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के मुद्दे पर हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम शुक्रवार को अचानक गिरीं और बेहोश हो गईं जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी दी।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नीट, यूजीसी-नेट और अन्य पेपर लीक घोटालों पर तत्काल चर्चा से सरकार के इंकार के कारण आज राज्यसभा में हुए शोर शराबे के बीच कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम अचानक गिरीं और बेहोश हो गईं। कुछ दिन पहले ही उन्हें डेंगू हुआ था। रमेश ने कहा, फूलो देवी नेताम को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाना पड़ा। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के सभी सांसद उनकी खैरियत जानने के लिए अस्पताल गए।