आज के मुख्य समाचार

कार में बैठे-बैठे 8 लोगों की मौत, अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 10 लोगों ने गंवाई जान
Posted Date : 18-Apr-2024 3:48:41 am

कार में बैठे-बैठे 8 लोगों की मौत, अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 10 लोगों ने गंवाई जान

अहमदाबाद । गुजरात में बुधवार को भीषण हादसा घटित हुआ। अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास हुए इस भीषण सडक़ हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेलर के पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें जा घुसी, कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी।
बताया जाता है कि सडक़ हादसे के बाद अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। यह कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। हादसे की सूचना पाकर 108 की दो एंबुलेंसें मौके पर पहुंचीं और साथ ही एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी भी मौके पर पहुंच गया। इससे पहले अक्टूबर 2023 में गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर रतनपुर के पास भीषण सडक़ हादसा हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी और 10 लोग घायल हुए थे।

 

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Posted Date : 18-Apr-2024 3:48:25 am

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

मेरठ । जानी थाना के कुराली के समीप मंगलवार को विपरीत दशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जा रहे दो युवकों उड़ा दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की अस्पताल ले जाते मौत हो गई। युवकों की मौत से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। जनपद बागपत के खेकड़ा तहसील के गांव फखरपुर निवासी देवेंद्र पुत्र बाबू राम व उसका साथी मनोज (50) पुत्र ओम प्रकाश किसी घरेलू काम से मेरठ आए थे।
काम को निपटाने के बाद दोनों युवक अपने बाइक से वापस फखरपुर के लिए लौट रहे थे। जब वह जानी थाना क्षेत्र के गांव कुराली के समीप पहुंचे तो बताया जाता है कि विपरीत दिशा से तेजी से आ रही एक कार ने सामने से आ रहे देवेन्द्र व मनोज की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बहुत तेज रफ्तार से आ रही थी। जब वह बाइक के करीब पहुंची तो बाइक सवारों ने बचने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा लगा कि जैसे चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर बैठे युवक उछल कर सडक़ पर आ गिरे। उनकी हालात बेहद गंभीर बनी हुई थी।
दोनों ही बुरी तरह से खून से नहाए हुए थे। आनन-फानन में उनको बाइपास स्थित एक अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिए। मृतकों की जेब से मिले मोबाइल व अन्य कागजों से जानकारी कर परिजनों को इस दुखद हादसे की सूचना दी गई। घर पर युवकों की मौत की खबर मिली वहां कोहराम मच गया। रोते बिखलते परिजन जानी थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

 

मशहूर यूट्यूबर का 27 साल की उम्र में निधन, कुछ दिन पहले हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी
Posted Date : 18-Apr-2024 3:47:50 am

मशहूर यूट्यूबर का 27 साल की उम्र में निधन, कुछ दिन पहले हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी

मुंबई ।  सोशल मीडिया सेंसेशन और एंग्री रेंटमैन के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभ्रदीप साहा के परिवार ने अभी तक मौत किस वजह से हुई है इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन खबर है कि कुछ दिनों पहले उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। इसकी जानकारी 16 अप्रैल को साथी यूट्यूबर नियॉन मैन शॉर्ट्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। अभ्रदीप साहा कोलकाता के रहने वाले हैं और एक कंटेंट क्रिएटर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 120्य से ज्यादा फॉलोअर्स से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने साल 2017 में अपनी यूट्यूब की यात्रा शुरू की थी। उनका पहला वीडियो एनाबेले फिल्म पर था, जिसका शीर्षक था मैं एनाबेले फिल्म क्यों नहीं देखूंगा।

 

रेगिस्तानी मुल्क में बाढ़ जैसे हालात, बारिश से पानी-पानी हुआ दुबई; एयरपोर्ट-स्टेशन सब बंद
Posted Date : 18-Apr-2024 3:47:04 am

रेगिस्तानी मुल्क में बाढ़ जैसे हालात, बारिश से पानी-पानी हुआ दुबई; एयरपोर्ट-स्टेशन सब बंद

दुबई  ।  संयुक्त अरब अमीरात के कई हिस्सों में देर रात से सुबह तक भारी बारिश होती रही जिसके बाद हालात भयावह नजर आए। राजधानी दुबई में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए। दुबई की सडक़ों, घरों और मॉल में पानी भर गया। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने देश के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से ‘सतर्क’ रहने की अपील की है। अलर्ट आज बुधवार शाम 6 बजे तक के लिए जारी किया गया है।
दुबाई के अलावा ओमान में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश की वजह से यहां 18 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा अबू धाबी, अल ऐन जैसे शहरों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई प्रमुख हाईवे और एयरपोर्ट पर पानी भर गया, जिसकी वजह से हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबू धाबी और शारजाह समेत कई क्षेत्रों में बुधवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र में कार्यरत अहमद हबीब ने कहा, दुबई, अबू धाबी, शारजाह और अमीरात की अन्य जगहों पर ना केवल भारी बारिश की संभावना है बल्कि ओलावृष्टि भी संभव है। लोगों को अपने वाहनों को बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर, सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर पार्क करने की सलाह दी गई है। बारिश की वजह से लोगों के मस्जिदों के बजाय घर पर ही नमाज अदा करने को कहा गया है। अधिकारियों ने जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाने की सलाह दी है।
भारी बारिश और तूफान के कारण दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पानी ही पानी नजर आया। 50 से अधिक उड़ानों को रद्द भी किया गया है। दुबई एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि भीषण तूफानकी वजह से समस्या हुई लेकिन अब रिकवरी मोड में हैं। बारिश के चलते दुबई मेट्रो की रेड लाइन सेवाएं बाधित हुई हैं। कई मेट्रो स्टेशनों पर पानी भर गया। दुबई से अबू धाबी, शारजाह और अजमान की बस सेवाओं पर भी ब्रेक लग गई। हालात से बन गए कि बड़े शॉपिंग सेंटर, दुबई मॉल और मॉल ऑफ एमिरेट्स में भी पानी भर गया।
बता दें कि, संयुक्त अरब अमीरात एक रेगिस्तानी देश है जहां बारिश एक असामान्य घटना है। इस बीच भारी बारिश के चलते पूरे यूएई में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ओलावृष्टि के साथ तूफान की संभावना भी जताई गई है। संयुक्त अरब अमीरात के कुछ इलाकों में 24 घंटों के दौरान 80 मिलीमीटर (3.2 इंच) से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जो वार्षिक औसत से अधिक है।

 

श्रीनगर में बड़ा हादसा : स्कूली बच्चों और यात्रियों को ले जा रही नाव झेलम नदी में पलटी, 12 को बचाया गया; 4 की मौत
Posted Date : 17-Apr-2024 4:46:02 am

श्रीनगर में बड़ा हादसा : स्कूली बच्चों और यात्रियों को ले जा रही नाव झेलम नदी में पलटी, 12 को बचाया गया; 4 की मौत

श्रीनगर  । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों और यात्रियों को ले जा रही एक नाम श्रीनगर के बटवारा के पास झेलम नदी में पलट गई। सूचना मिलने पर प्रशासन ने बचाव दल को भेजा। जानकारी के अनुसार, 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं। सभी को अस्पताल जे जाया गया है। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी में मौसम खराब है। पिछले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। राज्य में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है।

अनिंयत्रित ऑटो ने मेट्रो के काम में लगी जेसीबी को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत
Posted Date : 17-Apr-2024 4:45:37 am

अनिंयत्रित ऑटो ने मेट्रो के काम में लगी जेसीबी को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत

पटना  | पटना में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है। जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित होकर एक ऑटो मेट्रो का काम कर रही क्रेन से टकरा गई।इस भायनक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 3 बजकर 44 मिनट पर मीठापुर से जीरोमाइल की तरफ एक ऑटो जा रहा था। मेट्रो के काम के लिए क्रेन पिलर्स उठा रही थी। ऑटो जैसे ही क्रेन के पास आया वो उससे टकरा गया। ऑटो में 8 लोग सवार थे, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक घायल है, जिसकी स्थिति गंभीर है। मृतकों में चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। सभी रोहतास, नेपाल, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और वैशाली के रहने वाले थे। 7 मृतकों के शव को क्करूष्ट॥ में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पोस्टमार्टम किया जा रहा है।