आज के मुख्य समाचार

चंडीगढ़ विस्फोट मामला : मुख्य आरोपी पंजाब में गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद
Posted Date : 14-Sep-2024 1:27:01 am

चंडीगढ़ विस्फोट मामला : मुख्य आरोपी पंजाब में गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

चंडीगढ़  ,। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में हुए ग्रेनेड विस्फोट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह विस्फोट एक घर में हुआ था।
बुधवार को एक घर में विस्फोट हुआ था। चंडीगढ़ पुलिस ने गुरुवार को दो संदिग्धों की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में ग्रेनेड विस्फोट मामले के मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अमृतसर ग्रामीण निवासी रोहन मसीह की गिरफ्तारी और अन्य आरोपियों की पहचान के साथ मामला सुलझ गया है। उसके पास से 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आरोपी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर की हिरासत में है। रोहन ने 11 सितंबर को हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है।
घर के मालिक ने दावा किया कि ऑटो रिक्शा में सवार दो लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया था। विस्फोट से घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, जिस घर पर हमला हुआ वहां, पंजाब पुलिस का एक सेवानिवृत्त अधिकारी रहता है। पुलिस को संदेह है कि वह निशाने पर था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कनवर दीप कौर ने विस्फोट के बाद मीडिया को बताया था, बहुत तेज आवाज सुनाई दी। कुछ दबाव वाला कम तीव्रता वाला धमाका हुआ, जिससे कुछ खिड़कियां और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दौरान शिकायतकर्ता घर के बरामदे में बैठे थे। उन्होंने संदिग्धों को देखा था।
बम निरोधक दस्ते और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीआईएसएफ) की टीमों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट से लगभग 5-8 इंच गहरा गड्ढा बन गया था।

 

बंधक बनाकर बीए की छात्रा से दरिंदगी, सड़क  पर छोड़कर भागे वहशी, 06 गिरफ्तार
Posted Date : 14-Sep-2024 1:26:34 am

बंधक बनाकर बीए की छात्रा से दरिंदगी, सड़क पर छोड़कर भागे वहशी, 06 गिरफ्तार

  • -धमका कर गेस्ट हाउस, गैराज में अलग अलग करते रहे दुष्कर्म
  • -कैंट थाने में 09 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
  • -16 अगस्त की घटना, 02 सितम्बर को लिखाई एफआईआर

अयोध्या ,। रामनगरी अयोध्या में एक और गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है। दरिंदों की लगातार धमकी से डरी छात्रा पहले चुप रही लेकिन बाद में 07 नामजद तथा 02 अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी है। गैंगरेप की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक एक आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण का प्रार्थना पत्र दिया है।
पिछले कुछ महीनों से अयोध्या में दरिंदगी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। भदरसा, मगलसी, सत्तीचौरा, खंडासा की घटनाओं पर पुलिसिया कार्रवाई चल ही रही है कि एक और मामला फैज़ाबाद शहर से सामने आया है। जहां बीए की छात्रा से गैंगरेप की घटना हुई है। कैंट पुलिस ने 07 नामजद और 02 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीडि़त युवती अयोध्या में एक कॉलेज से बीए कर रही है साथ ही रामजन्मभूमि में सफाई कर्मी है। कैंट पुलिस को दी तहरीर में पीडि़ता ने बताया है कि पहले 03 लडक़ों ने उसे किडनैप कर लिया था। फिर दरिंदगी की। किडनैप करने के बाद अलग-अलग स्थानों पर लेकर गए थे। जब जोर जबरदस्ती का विरोध करती तो आरोपियों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। बाद में सडक़ पर छोडक़र भाग गए। जाते जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। करीब 20 वर्षीय पीडि़त युवती ने बताया कि वह राम जन्मभूमि परिसर में सफाई का काम भी करती है।
पीडि़ता का कहना है कि घटना 16 अगस्त की है। 2 सितंबर को 9 आरोपियों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई है। जिसके बाद गुरुवार देर रात तक पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी ने आज यानी शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पीडि़ता का कहना है कि एक आरोपी सहादतगंज में रहने वाले वंश चौधरी को 4 साल से जानती थी। 6 अगस्त को वंश ने सोहावल से मुझे अपनी गाड़ी में बैठाया और जिला अस्पताल पर छोड़ दिया। फिर 16 अगस्त को वंश, शारिक और विनय ने मुझे घूमने चलने के लिए कहा। मैं वंश को पहले से जानती थी, इसलिए साथ चली गई थी।
गैंगरेप पीडि़ता के मुताबिक हम लोग अंगूरीबाग के गोकुल गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां वंश चौधरी, शारिक और विनय ने मेरे साथ रेप किया। विरोध करने पर उन्होंने मुझे धमकाया। कहा- अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। मैं डर गई। घर पहुंची तो वंश का फिर से फोन आया। उसने धमकाते हुए मिलने के लिए बुलाया। मैं डरकर चली गई। वह लोग गैराज बनवीरपुर लेकर गए। वहां पर वंश ने मेरे साथ रेप किया। विनय और शिवा ने मेरे साथ छेडख़ानी की। इतना ही नहीं कार में भी छेड़छाड़ करते रहे।  पीडि़ता के मुताबिक इसके बाद वंश चौधरी और शिवा मुझे विनय के घर ले गए। विनय के साथ मुझे छोड़ दिया। विनय ने मुझे बंधक बना लिया। 18 अगस्त को सुबह 11 बजे मुझे देवकाली बाईपास पर छोड़ दिया। मैं डरी थी। 2-3 दिन बाद सफाई के काम पर लौट आई।
कैंट पुलिस को दी तहरीर में पीडि़त युवती ने कहा है कि इसके बाद इन लोगों ने मुझे बंधक बना लिया। 3 दिनों (22, 23 और 24 अगस्त) तक मुझे बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपियों ने मेरे साथ दरिंदगी की। 25 अगस्त की सुबह 4 बजे उदित, वंश चौधरी और विनय मुझे कार से राम जन्मभूमि ले जाने लगे। आरोपियों ने रास्ते में मेरे साथ छेडख़ानी की। इस दौरान महोबरा चौराहा पर कार डिवाइडर से टकरा गई। मुझे सिर और पैर में चोट लग गई। फिर उन लोगों ने मुझे नाका पर छोड़ दिया। इस बाबत पूछे जाने पर कैंट थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि रौनाही क्षेत्र निवासी पीडि़त लडक़ी की तहरीर पर 7 नामजद और 2 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। वंश, शारिक और चार अन्य आरोपी गिरफ्तार किए हैं। सातवें आरोपी विनय ने आज शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर करने की एप्लिकेशन दी है। दो अज्ञात की पहचान कराई जा रही है। मुख्य आरोपी वंश चौधरी सहादतगंज का रहने वाला है।

 

चीन के साथ सैनिकों की वापसी से संबंधित 75 फीसदी मुद्दे सुलझे’, सीमा वार्ता के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान
Posted Date : 14-Sep-2024 1:26:01 am

चीन के साथ सैनिकों की वापसी से संबंधित 75 फीसदी मुद्दे सुलझे’, सीमा वार्ता के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान

नई दिल्ली ,। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ हुई सीमा वार्ता पर बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि बीजिंग के साथ खासतौर से सैनिकों की वापसी से संबंधित तकरीबन 75 फीसदी समस्याएं सुलझ गई हैं, हालांकि, दोनों देशों को अभी भी कुछ काम करने हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे बीच अतीत में आसान संबंध नहीं रहे हैं। 2020 में जो हुआ वह कई समझौतों का उल्लंघन था, चीन ने बड़ी संख्या में सैनिकों को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भेज दिया। हमने, जवाब में, अपने सैनिकों को ऊपर भेज दिया। चीन के साथ सीमा वार्ता में कुछ प्रगति हुई है।
जयशंकर ने गुरुवार को जिनेवा सेंटर फॉर सिक्योरिटी पॉलिसी में राजदूत जीन-डेविड लेविटे के साथ अपनी बातचीत के दौरान कहा कि पूर्वी लद्दाख में सीमा मुद्दे पर सैनिकों की वापसी से संबंधित मुद्दे लगभग 75 प्रतिशत तक सुलझ गए हैं लेकिन बड़ा मुद्दा सीमा पर बढ़ते सैन्यीकरण का है। उन्होंने आगे कहा, अगर सैनिकों की वापसी का कोई समाधान है और शांति तथा स्थिरता की वापसी होती है, तो हम अन्य संभावनाओं पर विचार कर सकते हैं। यह सबसे अहम मुद्दा है। जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच अतीत में मुश्किल रिश्ते रहे हैं। उन्होंने 2020 के बारे में भी बात की जब भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में झड़प हुई थी। जयशंकर ने कहा कि जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों ने भारत-चीन संबंधों को प्रभावित किया है, उन्होंने जोर देकर कहा कि सीमा पर हिंसा होने के बाद यह नहीं कहा जा सकता कि बाकी संबंध इससे अछूते हैं।
उन्होंने कहा कि चीन के साथ आर्थिक संबंध अनफेयर और असंतुलित रहे हैं। इतिहास में उनका बुरा दौर भी रहा है। दोनों संबंधों को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं और एक तरह से कायाकल्प कर रहे हैं। दोनों एकमात्र ऐसे देश हैं जिनकी आबादी एक अरब से अधिक है। आम तौर पर ऐसा होता है कि जब कोई देश आगे बढ़ता है तो उसका पड़ोस पर असर पड़ता है। इन दोनों देशों को एक-दूसरे का पड़ोसी होने का भी सम्मान प्राप्त है। बता दें कि भारत और चीन ने 29 अगस्त को बीजिंग में ङ्खरूष्टष्ट की 31वीं बैठक की थी और दोनों पक्षों ने प्रासंगिक द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार सीमा क्षेत्रों में जमीन पर शांति और शांति बनाए रखने का निर्णय लिया था। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने एलएसी की स्थिति पर स्पष्ट, रचनात्मक और दूरदर्शी विचारों का आदान-प्रदान किया और राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से संपर्क बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की।

 

पड़ोसी ने एक ही परिवार के चार लोगों को कुल्हाड़ी से काटा, जादू टोने के शक में उतारा मौत के घाट
Posted Date : 14-Sep-2024 1:25:33 am

पड़ोसी ने एक ही परिवार के चार लोगों को कुल्हाड़ी से काटा, जादू टोने के शक में उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ ,। छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां जादू टोने के शक में पड़ोसी ने एक परिवार के चार लोगों पर कल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। मरने वालों में दो बहनें, एक भाई और एक बच्चा है।
इस घटना पर कसडोल पुलिस ने तीन संदेहियों रामनाथ पाटले, उनके पुत्र दीपक व दिल कुमार को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 45 वर्षीय भाई चेतराम केवट, यशोदा बाई, जमुना व उसके 11 माह के बच्चे को कुल्हाड़ी से वार करके मौत के घाट उतार डाला। बताया गया कि रामनाथ पाटले की बेटी की एक माह से तबीयत खराब है। इस पर आरोप लगाया गया कि केवट परिवार ने कुछ जादू टोना कर रखा है। इसके बाद संदेहियों ने कुल्हाड़ी से जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्याकांड की घटना के बाद स्थिति को काबू में बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

अतीक की 7 करोड़ की जमीन हुई कुर्क
Posted Date : 14-Sep-2024 1:25:17 am

अतीक की 7 करोड़ की जमीन हुई कुर्क

  • घर के नौकर के नाम अतीक ने कराई थी रजिस्ट्री

 प्रयागराज ,। माफिया अतीक एवं अशरफ की बेनामी संपत्तियों को कुर्क करने का सिलसिला जारी है। प्रयागराज पुलिस अब माफिया की सात करोड़ की जमीन कुर्क करने पहुंची। नैनी में स्थित यह जमीन माफिया अतीक ने अपने करीबी के घर सफाई का काम करने वाले शख्स के नाम बैनामा करा रखा था। जमीन का पता लगाने के बाद लंबी पूछताछ, दस्तावेजों की जांच के बाद अब इस बेशकीमती जमीन को कुर्क किया जा रहा है। एसीपी वरुण कुमार के नेतृत्व में तीन थानों की फोर्स माफिया की जमीन कुर्क करने पहुंची है। पुलिस जमीन कुर्क करने की दस्तावेजी कार्रवाई के बाद वहां बोर्ड लगा देगी। इसके लिए वहां रहने वाले गवाहों को भी बुलाया गया है।
ज्ञात हो कि अप्रैल महीने में नवाबगंज के करोली के रहने वाले श्यामजी सरोज से पूछताछ हुई थी। तब उसने पुलिस को यह अहम जानकारी दी थी। बताया था कि अतीक-अशरफ ने उसके नाम पर बेनामी संपत्तियां बनाईं। यह भी बताया कि अतरसुइया के रहने वाले दो सगे भाई जावेद व कामरान के घर में वह साफ सफाई का काम करता है। दोनों भाई अतीक के करीबी रहे हैं। माफिया की बेनामी संपत्ति बनाने में दोनों ने उसका इस्तेमाल किया। अतीक ने श्यामजी के नाम पर जमीन का बैनामा 2021 में करा दिया था।
माफिया अतीक के खेल अजीब थे। घर के नौकर, माली, दूसरों के घरों में काम करने वालों के नाम अतीक करोड़ों की जमीन का बैनामा कराके रख लेता था।

 

दिल्ली शराब नीति मामला : सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, 156 दिन बाद जेल से होगी रिहाई
Posted Date : 14-Sep-2024 1:24:34 am

दिल्ली शराब नीति मामला : सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, 156 दिन बाद जेल से होगी रिहाई

नई दिल्ली ,। दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भुइंया दोनों ने केजरीवाल को जमानत दी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के केस में उन्हें ये जमानत दी है। केजरीवाल को 10 लाख के बॉन्ड पर जमानत मिली है। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की थीं। पहली जमानत याचिका और दूसरी सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी गई थी।
 ईडी के केस में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है जबकि यह मामला सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी और रेगुलर बेल से जुड़ा था। ईडी मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई को जमानत मिली थी। वहीं, अब सीबीआई केस में भी सर्वोच्च न्यायालय से केजरीवाल को जमानत दे दी है। ईडी केस में अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट 5 सितंबर को केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला 5 सितंबर को सुरक्षित रखा था। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार गिरफ्तार किया। 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया। 10 मई को 21 दिन के लिए आम चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया। ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की एक जून तक की रिहाई मंजूर की थी। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था। आज यानी 13 सितंबर को केजरीवाल की रिहाई होती है तो कुल जेल गए 177 दिन हो जाएंगे। अगर 21 दिन की रिहाई को कम कर दिया जाए तो केजरीवाल कुल 156 दिन जेल में रहे।