दुबई। यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी का एक और एमक्यू-9 रीपर ड्रोन मार गिराने का दावा किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूतियों और उसके संरक्षक ईरान को चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के बीच ही हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी ड्रोन गिराने का दावा किया है। हूती विद्रोहियों ने मारिब प्रांत में इस ड्रोन गिराने का दावा किया है। मारिब प्रांत एक महत्वपूर्ण इलाका है, क्योंकि यहां तेल और गैस के बड़े अड्डे हैं जो अब भी यमन की निर्वासित केंद्रीय सरकार के सहयोगियों के नियंत्रण में है।
सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में आग की लपटें भी निकलती नजर आ रही हैं। हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने अलग से एक पूर्व-रिकॉर्ड वीडियो संदेश में एमक्यू-9 ड्रोन को गिराने का दावा किया। सारी ने बताया कि विद्रोहियों ने ड्रोन को स्थानीय रूप से निर्मित मिसाइल से निशाना बनाया। वहीं अमेरिकी सेना ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उसे रीपर ड्रोन के गिराने की खबरों के बारे में जानकारी है, हालांकि उसने इस पर और कोई विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया वेबसाइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर हूतियों और उनके मुख्य संरक्षक ईरान पर निशाना साधते हुए लिखा था, ‘‘हूतियों के कई लड़ाके और नेता मारे जा चुके हैं। हम दिन-रात हूतियों पर हमले कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा बनी रहे और समुद्री मार्गों को खतरा ना हो। ट्रंप ने कहा कि हूती विद्रोहियों के आतंक का समुद्री मार्गों की स्वतंत्रता के लिए खतरा बने रहने तक अमेरिका हूती विद्रोहियों पर हमला जारी रखेगा।
एमक्यू-9 रीपर ड्रोन की खासियत यह है कि इसके बारे में दुश्मन को पता ही चल पाता है। यह दुश्मनों की नापाक हरकतों पर चुपके से नजर रखता है। जरूरत पडऩे पर मिसाइल से हमला कर टारगेट को बर्बाद कर देता है। अमेरिका इसे हंटर-किलर यूएवी श्रेणी में रखता है। यह लॉन्ग रेंज एंड्योरेंस ड्रोन है, जो हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस रहता है। इस ड्रोन को दूर बैठकर कंप्यूटर से उड़ाया जाता है। यह जासूसी और हमला करने दोनों में सक्षम है।
कुआलालंपुर। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के निकट सेलंगोर राज्य के पुत्रा हाइट्स में मंगलवार को एक गैस पाइपलाइन के अंदर आग लगने से भीषण विस्फोट हो गया, जिसके बाद अधिकारियों ने आसपास के आवासीय क्षेत्रों को खाली कराने का आदेश दिया। आग लगने के कारण कई किलोमीटर तक ऊंची लपटें देखीं गईं। मध्य सेलंगोर राज्य के पुत्रा हाइट्स में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग लगने की सूचना मिलते ही सेलंगोर के दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। स्थानीय समाचार पत्र द स्टार ने अग्निशमन विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल के हवाले से बताया कि मौके पर मौजूद अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने का कारण पाइपलाइन का फटना बताया है।
आग इतनी भयंकर थी कि कुछ निवासियों ने कहा कि उन्हें अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलती हुई महसूस हुईं, ऐसा माना जाता है कि यह पहले हुए आग के विस्फोट के कारण हुआ था। दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आग का एक विशाल बादल आसमान में उठता देखा जा सकता है।
अग्निशमन विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल ने कहा कि बचाव अभियान के लिए दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को तुरंत भेजा गया। टीम ने आग का कारण फटी हुई पाइपलाइन को बताया। संचालन के सहायक निदेशक अहमद मुखलिस मुख्तार ने मलयमेल को बताया कि सुबह 8:10 बजे के आसपास संकट की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, आग की वजह पेट्रोनास गैस पाइपलाइन में रिसाव था, जिसकी वजह से पाइपलाइन का करीब 500 मीटर हिस्सा आग की चपेट में आ गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अग्निशमन बचाव दल को इंजन, चिकित्सा प्रतिक्रिया वाहन, पानी के टैंकर और खतरनाक सामग्री इकाई के साथ भेजा गया। अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना में हताहतों की पुष्टि नहीं की है।
रांची। झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार तडक़े बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां के बरहेट में कोयले से लदी 2 मालगाडिय़ों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसा एनटीपीसी के पास एनजीआर लाइन पर तडक़े 3:30 बजे हुआ था। हादसे में 2 लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 4 जवान घायल हैं।
मृतक लोको पायलटों में बोकारो के अंबुज महतो और बंगाल के बीएस मॉल शामिल हैं। एक अज्ञात है।
यह पहली बार नहीं है, जब एनटीपीसी के पास बड़ा रेल हादसा हुआ हो। इससे पहले कुछ आपराधिक तत्वों ने यहां पटरियों पर बम बिछाकर उसे उड़ा दिया था, जिससे कोयला लदी गाड़ी पटरी से उतर गई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां के ब्यावर इलाके में स्थित तेजाब बनाने वाली फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस के लीक होने से 1 की मौत हो गई, जबकि 40 लोग बीमार हो गए।
घटना बलाड रोड पर सुनील ट्रेडिंग कंपनी केमिकल फैक्ट्री में हुई है। मृतक की पहचान फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार सिंघल के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के टैंकर में 27 टन नाइट्रोजन गैस थी, जिसमें से 18 टन को खाली किया जा चुका था और 7 टन गैस को खाली करना था।
इसी दौरान किसी ने टैंकर का ढक्कर खोल दिया, जिससे गैस लीक होने लगी और हवा में घुल गई। गैस के सीधे चपेट में आने से मालिक की मौत हुई। उन्होंने अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में दम तोड़ा।
गैस आसपास के इलाकों में भी फैल गई।
घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह भी रात में अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों की स्थिति का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में थी, जिससे गैस ने अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया। अभी अस्पताल में करीब 40 लोग भर्ती हैं।
उन्होंने सांस लेने में तकलीफ, आंख में जलन और घबराहट की शिकायत बताई है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
हैदराबाद। हैदराबाद के पहाड़ी शरीफ इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल जर्मनी से अपने दोस्त से मिलने आई युवती के साथ कैब चालक ने दुष्कर्म किया है. पीडि़ता ने डायल 100 पर पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष टीमों के साथ छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार किया. बहरहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि विदेशी महिला एक सप्ताह पहले अपने दोस्त से मिलने हैदराबाद आई थी. जर्मनी में पढ़ाई के दौरान उसकी एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी. बताया जा रहा है कि वह पहले भी हैदराबाद आ चुकी थी.
पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक कैब ड्राइवर ने 25 वर्षीय जर्मन महिला के साथ एयरपोर्ट जाते समय दुष्कर्म किया है. यह घटना राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के पहाड़ी शरीफ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले ममीडिपल्ली में बीती सोमवार रात को हुई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार जर्मन महिला हैदराबाद में अपने एक दोस्त से मिलने गई थी. पीडि़ता ने कुछ अन्य लोगों के साथ दिन में कैब के जरिए शहर घूमा. अन्य यात्रियों को उतारने के बाद कैब चालक जर्मन महिला को छोडऩे के लिए हवाई अड्डे की तरफ निकला. इसी बीच एयरपोर्ट जाते समय उसने ममीडिपल्ली में एक सुनसान जगह पर गाड़ी रोकी और पीडि़त जर्मन लडक़ी से साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने पीडि़त महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की अफवाहों का खंडन किया है. पुलिस ने कहा कि इसमें केवल एक व्यक्ति शामिल था.
मुंबई । महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में लेने का ऐलान करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी रेप के एक मामले में हुई है। दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें पकड़ा है। सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने हीरोइन बनने की चाह रखने वाली एक युवती के साथ कई बार बलात्कार किया।
पीडि़ता के अनुसार, उनकी मुलाकात सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थीं। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही, जिसके बाद डायरेक्टर ने 17 जून 2021 को उन्हें फोन करके झांसी रेलवे स्टेशन पर आने को कहा। जब पीडि़ता ने सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से इनकार कर दिया, तो आरोपी सनोज मिश्रा ने आत्महत्या करने की धमकी दी। डर के कारण पीडि़ता उनसे मिलने चली गईं। अगले दिन, 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया और आत्महत्या की धमकी देकर उन्हें रेलवे स्टेशन पर बुलाया।
आरोप है कि वहां से आरोपी उन्हें एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता ने अपनी एफआईआर में बताया कि आरोपी ने उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे और धमकी दी थी कि अगर उन्होंने विरोध किया तो वह उन्हें सार्वजनिक कर देगा। इसके बाद, आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही, उन्हें फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया।
गौरतलब है कि हाल ही में खबरें आई थीं कि महाकुंभ में मनके बेचकर सोशल मीडिया पर मशहूर हुईं मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा अपनी अगली फिल्म ‘दि डायरी ऑफ 2025’ में लेने वाले हैं। यह भी बताया गया था कि सनोज मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे और उन्हें कई जगहों पर अपने साथ ले जा रहे थे। मोनालिसा को हाल ही में सनोज मिश्रा के साथ हवाई यात्रा करते हुए भी देखा गया था, जिसके बाद कई लोगों ने आरोप लगाया था कि सनोज मिश्रा मोनालिसा का फायदा उठाना चाह रहे हैं। इन आरोपों पर सनोज मिश्रा ने सफाई भी दी थी और कहा था कि वह मोनालिसा और उनके गरीब परिवार की मदद करना चाहते हैं।