आज के मुख्य समाचार

चीन में खनन कंपनी में बड़ा हादसा, 21 लोगों की मौत- 29 घायल
Posted Date : 24-Feb-2019 11:57:18 am

चीन में खनन कंपनी में बड़ा हादसा, 21 लोगों की मौत- 29 घायल

होहोट ,24 फरवरी । उत्तरी चीन के आंतरिक मंगोलियाई स्वायत्त क्षेत्र की एक खनन कंपनी में शनिवार को खराब ब्रेक के कारण एक वाहन के नियंत्रण खो जाने से हुई दुर्घटना में कुल 21 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। 
यह दुर्घटना शनिवार को पश्चिम उजिमकिन बैनर, शीलिंगोल लीग में यिनमैन माइनिंग कंपनी के तहत एक सीसा, जस्ता और चांदी की खदान में सुबह लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर हुई। स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि ब्रेक में खराबी के कारण जमीन के भीतर 50 कर्मचारियों को ले जा रहा एक वाहन सुरंग के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने घटनास्थल पर राहत एवं बचाव के अलावा जांच में सहयोग करने के लिए एक कार्य दल भेजा है। 

सिंगापुर में भारतीय समुदाय ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Posted Date : 24-Feb-2019 11:56:19 am

सिंगापुर में भारतीय समुदाय ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

सिंगापुर ,24 फरवरी । सिंगापुर में भारतीय समुदाय के 200 से अधिक लोगों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय समुदाय ने शहीद जवानों की याद में शुक्रवार को मोमबत्तियां जलाईं। यहां भारतीय उच्चायोग के ग्रेन्ज रोड कॉम्पलेक्स में हुए इस कार्यक्रम में सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने कहा कि मारे गए अर्द्धसैनिक बल के जवानों के प्रति जो दुख और समर्थन है वह विश्वभर में भारतीय समुदाय में गहन पीड़ा को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने भारत के विदेश मंत्री को पत्र भेज कर ‘‘आतंक के इस बेवजह कृत्य’’ की निंदा की तथा पीडि़तों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

शेल्टर होम का ग्रिल काटकर फरार हुई सात लड़कियां
Posted Date : 23-Feb-2019 10:02:16 am

शेल्टर होम का ग्रिल काटकर फरार हुई सात लड़कियां

0-जांच को पहुंचे डीएम-एसपी
पटना,23 फरवरी । बिहार में एक बार फिर से बालिका सुधार गृह यानी शेल्टर होम सुर्खियों में है. मामला पटना से सटे मोकामा का है जहां नाजरथ अस्पताल द्वारा संचालित बालिका सुधार गृह से सात लड़कियां फरार हो गई हैं. फरार होने वाली सात लड़कियों में से पांच लड़कियां मुजफ्फरपुर कांड की पीडि़ताएं हैं.
जानकारी के मुताबिक सभी लड़कियां पिछले चार-पांच महीने से उसी शेल्टर होम में रह रही थीं. सुबह तीन बजे सभी ने मिलकर शेल्टर होम का ग्रिल काटा और आसानी से फरार हो गईं. सात लड़कियों के एक साथ फरार होने के बाद से प्रशासनिक महकमे में हडक़ंप मचा हुआ है. मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो वो भी सकते में रह गई.
ग्रामीण एसपी ने पूरे मामले की जानकारी ली जिसके बाद दोपहर होते-होते एसएसपी और डीएम भी मामले की जांच को पहुंचे. जानकारी के मुताबिक सभी लड़कियां सुबह साढ़े तीन बजे से फरार हैं. इस घटना से कुछ दिन पहले ही एक युवती ने अपनी कलाई भी काट ली थी जिसका कारण आपसी विवाद के तौर पर सामने आया था.
कलाई काटने की इस घटना के बाद पीडि़ता का एम्स में इलाज हुआ था. इस घटना के बाद से बिहार में एक बार फिर से सुधार गृह की सुरक्षा में खामी दिखी है. फिलहाल पुलिस का कोई भी अधिकारी मामले में कुछ बोलने से बच रहा है. मालूम हो कि इससे पहले बिहार में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. पूरे मामले की जांच जहां सीबीआई कर रही है वहीं इस मामले में कोर्ट ने भी बिहार सरकार को कई दफे फटकार लगाई है.

एआईएडीएमके के सांसद एस. राजेंद्रन की सडक़ हादसे में मौत
Posted Date : 23-Feb-2019 10:00:56 am

एआईएडीएमके के सांसद एस. राजेंद्रन की सडक़ हादसे में मौत

चेन्नई ,23 फरवरी । तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (एआईएडीएमके) के सांसद एस. राजेंद्रन की आज सुबह एक सडक़ हादसे में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार यह घटना विलुप्पुरम के टिंडीवनम की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। 
पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है।  बताया जा रहा है कि राजेंद्रन की मौत सिर और सीने में गहरी चोट लगने के कारण हुई है। वहीं, एआईएडीएमके नेता की मौत की घर से सियासी गलियारे में हडक़ंप मच गया औऱ राजेंद्रन के घर पर नेताओं समेत जानी मानी हस्तियों का तांता लगना शुरू हो गया। बता दें कि साल 2014 के चुनाव में एस. राजेंद्रन एआईडीएमके के उम्मीदवार के रूप में विलुप्पुरम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे। 

जम्मू-कश्मीर भेजी गई सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां
Posted Date : 23-Feb-2019 10:00:11 am

जम्मू-कश्मीर भेजी गई सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां

0-यासीन मलिक और जमात के कई नेता हिरासत में
श्रीनगर,23 फरवरी । जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार देर रात लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक और जमात ए इस्लामी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. यासीन मलिक को मायसूमा स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया गया है. पुलिस उन्हें पकडक़र कोठीबाग थाने ले गई. कहा जा रहा है कि अनुच्छेद 35-ए पर 26 फरवरी के आस-पास सुनवाई प्रस्तावित है. इसी वजह से एहतियातन उन्हें हिरासत में लिया गया है.
उधर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी लीडर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर इस हिरासत का विरोध किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, पिछले 24 घंटों में हुर्रियत नेताओं और जमात संगठनों के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. ऐसा मनमाना कदम समझ से परे है, जिससे राज्य में स्थितियां बस बिगड़ेंगी ही. किस कानूनी आधार पर इनकी हिरासत वैध है? आप किसी शख्स को गिरफ्तार कर सकते हो, उसके विचारों को नहीं.
इस बीच घाटी में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. गृह मंत्रालय ने अर्द्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को जम्मू-कश्मीर भेजा है.  इसमें सीआरपीएफ की 35, बीएसएफ की 35, एसएसबी की 10 और आईटीबीपी की 10 कंपनियां शामिल है.
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर भीषण आतंकवादी हमले के आठ दिन बाद ये कार्रवाई सामने आयी है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे.
पिछले दिनों सरकार ने यासीन मलिक और कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने कुछ नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली थी. बाद में मलिक ने कहा था कि उन्हें राज्य से कभी कोई सुरक्षा नहीं मिली. मलिक ने कहा था, ‘‘मेरे पास पिछले 30 सालों से कोई सुरक्षा नहीं है. ऐसे में जब सुरक्षा मिली ही नहीं तो वे किस वापसी की बात कर रहे हैं. ये सरकार की तरफ से बिल्कुल बेईमानी है. मलिक ने संबंधित सरकारी अधिसूचना को ‘झूठ करार दिया. सरकार ने बुधवार को कहा था कि मलिक और गिलानी समेत 18 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली गई है.
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नाराजगी झेल रहे पाकिस्तान में गहमागहमी बढ़ गई है. इसी के चलते पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई भी कर दी है. गुरुवार को हाफिज सईद के संगठनों को बैन करने के बाद शुक्रवार को पाकिस्तानी सरकार ने मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर नियंत्रण कर लिया. इसी बीच, पाकिस्तान सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा ने नियंत्रण रेखा के पास पोस्ट का दौरा किया.

राफेल डील पर अपने फैसले की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट
Posted Date : 23-Feb-2019 9:59:50 am

राफेल डील पर अपने फैसले की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट

0-26 फरवरी को सुनवाई
नईदिल्ली ,23 फरवरी । सुप्रीम कोर्ट राफेल डील पर 14 दिसंबर को दिए अपने फैसले की समीक्षा के लिए तैयार हो गया है. फैसले की समीक्षा करने वाली दो याचिकाओं पर 26 फरवरी को सुनवाई होगी. 14 दिसंबर के अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए हुई डील को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वकील प्रशांत भूषण द्वारा फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर की गई है. याचिका पर ओपन कोर्ट के बजाए चैंबर्स में सुनवाई की जाएगी. तीनों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा सीलबंद लिफाफे में दिए गए अहस्ताक्षरित नोट में बताए गए गलत दावों पर भरोसा किया था.
सिन्हा, शौरी और भूषण ने दावा किया कि फैसला त्रुटिपूर्ण रिकॉर्ड और दी गई जानकारी पर विचार न किए जाने पर आधारित था, जिसके कारण सही फैसला नहीं आया. फैसले की समीक्षा के अलावा तीनों ने ओपन कोर्ट में याचिका की सुनवाई की भी मांग की.
इन तीनों के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने वकील धीरज सिंह के द्वारा 14 दिसंबर के फैसले के खिलाफ याचिका दायर करवाई है. सुप्रीम कोर्ट इस याचिक पर भी सुनवाई करेगा.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसंबर को फैसला सुनाते हुए राफेल डील के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं का खारिज कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर शक करने की कोई वजह नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत पर फैसला लेना अदालत का काम नहीं है.