आज के मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की पहली किस्त
Posted Date : 25-Feb-2019 1:04:22 pm

पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की पहली किस्त

0-एक करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर
गोरखपुर ,24 फरवरी । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोरखपुर के फर्टिलाइजर मैदान से किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को क्रेडिट कार्ड का भी वितरण किया। इस मौके पर कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। 
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, पहले की सरकारों ने किसानों के लिए कागजों पर योजनाएं तो बनाईं। लेकिन उनकी योजना किसानों को सशक्त करने की नहीं बल्कि उन्हें छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाने के लिए थी। उनकी योजना कभी किसानों का भला करने की नहीं थी।
उन्होंने कहा, कांग्रेस व इनके चेले समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) को किसान केवल चुनाव के समय ही याद आते हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने किसान की छोटी-छोटी दिक्कतों पर ध्यान देने के साथ ही उनकी चुनौतियों के संपूर्ण निवारण के लिए भी काम किया। किसान सशक्त बनें, इसी लक्ष्य के साथ हम निकले हैं। 
उन्होंने कहा, मैं राज्यों को चेतावनी देता हूं कि अगर आपने किसानों की सूची सरकार को नहीं पहुंचाई तो किसानों की बद्दुआएं आपकी राजनीति को तहस नहस कर देंगी। आप विरोधी हो सकते हैं, लेकिन किसान की मांगों के साथ खिलवाड़ क्यों करते हो। 
इस दौरान मोदी ने कहा, मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि योजना को लेकर किसी के बहकावे में न आएं। जब विरोधियों ने हमारी इस योजना के बारे में संसद में सुना तो सबके चेहरे लटक गए थे। उन्हें लग गया था कि किसान मोदी के साथ हो गए हैं। इसलिए झूठ बोलना और अफवाहें फैलाना उनका जन्मजात काम है। 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा विपक्ष ने एक अफवाह और शुरू की है जहां वह कह रहे हैं कि मोदी ने अभी 2000 दिया है। बाद में भी देगा लेकिन एक साल बाद वापस ले लेगा। किसान भाइयों यह आपका पैसा है इसे कोई वापस नहीं ले सकता। इसलिए ऐसी अफवाह फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना है। उन्होंने कहा कि मैं किसानों को सीधे मदद पहुंचाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के चरणों में अर्पित करता हूं। इससे पूर्वांचल का विकास तेजी से होगा। 
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के किसानों को 2000 रुपए की पहली किस्त सीधे खातों में ट्रांसफर हो चुकी है। इसकी अगली किस्त कुछ दिनों में जारी हो जाएगी। 1 करोड़ 1 लाख किसानों के खाते में यह राशि भेजी गई है। इससे किसानों को बीज, खाद, दवा खरीदने के लिए परेशान नहीं होना होगा। केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपए सीधे आपके खाते में ट्रांसफर करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोरखपुर की धरती पर हो रहे इस कार्यक्रम से देश के दो लाख कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए लाखों किसान भी जुड़ रहे हैं। यहां पर आज स्वास्थ्य, सडक़, रेल व रोजगार सहित हर क्षेत्र की योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है।
वहीं कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसान तथा मजदूरों के सपनों को पूरा कर रहे हैं। राधामोहन सिंह ने कहा कि जब-जब चुनाव का मौसम आता है तो वे लोग किसान की बात करते हैं। कर्ज माफ करने की बात करते हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इसे करके दिखा दिया। अब किसानों के पास रहने के लिए अपने घर-घर में गैस कनेक्शन और बिजली है। इससे पहले तो किसानों के लिए केवल बातें होती थीं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करने के लिए गोरखपुर की धरती को चुना, इसके लिए हम आभारी हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि गोरखपुर खाद कारखाने का लगभग 60 प्रतिशत काम हमने पूरा कराया है, जिसे विपक्षी पार्टियों की सरकार के समय बंद कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन ने किसानों का नुकसान किया। उन्होंने प्रदेश की कई चीनी मिलों को बंद कर दिया था। आदित्यनाथ ने कहा कि काम करने का तरीका नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना होगा। इन्होंने जो कहा वह करके दिखाया है। देश में 55 वर्ष की सरकार के कार्यकाल पर प्रधानमंत्री मोदी का 55 महीने का कार्यकाल भारी है। 

भारत के सख्त फैसलों से घबराया पाक
Posted Date : 25-Feb-2019 1:03:47 pm

भारत के सख्त फैसलों से घबराया पाक

0-पुलवामा हमला
इस्लामाबाद,25 फरवरी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान सहम गया है और नई दिल्ली से शांति लाने का मौका देने का दरख्वास्त कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी से ‘शांति लाने को एक मौका देने’ की बात कही और उन्हें यकीन दिलाया कि वह अपनी जुबान पर ‘कायम’ रहेंगे और अगर भारत पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को ‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’ उपलब्ध कराता है तो इस पर ‘तत्काल’ कार्रवाई की जाएगी।   
इमरान खान की यह टिप्पणी राजस्थान में मोदी की उस रैली के बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा था, ‘आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है। आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा। यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है।’ पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद खान को बधाई देने के लिए फोन पर उनके साथ हुई अपनी बातचीत को याद करते हुए मोदी ने कहा कि मैंने उनसे कहा, ‘आइए गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ाई लड़ें। इस पर खान ने कहा था कि मोदीजी मैं पठान का बच्चा हूं, सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं। आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक्त है।’ 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी जुबान पर कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी देता है तो हमलोग तत्काल कार्रवाई करेंगे।’ इमरान ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ‘शांति को एक मौका’ देना चाहिए। इससे पहले 19 फरवरी को इमरान ने भारत को आश्वस्त किया था कि वह पुलवामा हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिसे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था। इमरान ने कहा कि अगर भारत ‘कार्रवाई के योग्य खुफिया जानकारी’ साझा करता है तो पाकिस्तान जरूर कार्रवाई करेगा। हालांकि उन्होंने ‘बदले की भावना’ से कोई जवाबी कार्रवाई शुरू करने के खिलाफ भारत को चुनौती दी। बहरहाल भारत ने कहा कि हमले की जांच को लेकर खान की पेशकश ‘बहाना’ है। 

बांग्लादेश में प्लेन हाइजैक की कोशिश नाकाम, गनमैन अरेस्ट
Posted Date : 25-Feb-2019 1:02:36 pm

बांग्लादेश में प्लेन हाइजैक की कोशिश नाकाम, गनमैन अरेस्ट

ढाका ,24 फरवरी । बांग्लादेश में रविवार को ढाका से दुबई जा रही बिमान बांग्लादेश की एक फ्लाइट को हाइजैक करने की कोशिश हुई। ढाका से विमान के उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद एक बंदूकधारी कॉकपिट में घुस गया। इसके बाद चिटगांव के शाह अमानत इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान को बांग्लादेशी सुरक्षाकर्मियों ने चारों तरफ से घेर लिया और थोड़ी देर में सभी 142 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इकलौते बंदूकधारी को भी हिरासत में ले लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह विमान स्थानीय समय के अनुसार शाम 5:15 बजे चिटगांव एयरपोर्ट उतरा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ढाका से उड़ान भरने के करीब आधे घंटे के बाद एक यात्री ने बंदूक लहराना शुरू कर दिया, जिसके बाद विमान में हडक़ंप मच गया। बंदूकधारी ने दावा किया कि उसके कमर में सूइसाइड वेस्ट है। उसने बंदूक की नोक पर एक क्रू मेंबर को बंधक बना लिया। बंदूकधारी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से बात करने की भी मांग की।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गनमैन ने कॉकपिट में घुसते वक्त फायरिंग भी की। बाद में विमान की चिंटगांव एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। जैसे ही विमान चिटगांव एयरपोर्ट पर उतरा, बांग्लादेशी सुरक्षा बलों ने उसे चारों ओर से घेर लिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि बंदूकधारी विदेशी नागरिक है।

ग्रामीण की बाड़ी में बम ब्लास्ट, एक बालक की मौत, 3 घायल
Posted Date : 24-Feb-2019 12:02:22 pm

ग्रामीण की बाड़ी में बम ब्लास्ट, एक बालक की मौत, 3 घायल

० विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी पुलिस 
जगदलपुर, 24 फरवरी । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकोट मार्ग में स्थित देउरगांव के शिव मंदिर के निकट हुए विस्फोट में एक 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए 112 डायल की मदद से मेडिकल कालेज लाया गया। बम फटने की खबर से पूरे गांव में दहशत का माहौल छाया हुआ है।
बस्तर एएसपी संजय महादेवा ने बताया कि देऊरगांव निवासी त्रिलोचन के परिजन, घर एवं बाड़ी की सफाई कर एकत्र कचरे को बाड़ी में ही जला रहे थे। जलाने के दौरान अचानक की कचरे में ब्लास्ट हुआ, जिसमें परिवार के चार लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेडिकल कालेज में उपचारार्थ भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान 12 वर्षीय बालक ज्योति कुमार की मौत हो गयी। शेष की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। श्री महादेवा ने बताया कि हो सकता है कि आपसी रंजिशवश किसी ने उनकी बाड़ी में बम डाल रखा होगा, जिसमें आग लगते ही विस्फोट हो गया। यह भी हो सकता है गांव के किसी व्यक्ति ने वहां बम छिपा रखा हो और आगजनी के समय वह फट गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ब्लास्ट के कारणों की गहन छानबीन कर रही है। 

मोदी ने इशारों में जताया सत्ता वापसी का विश्वास
Posted Date : 24-Feb-2019 11:59:37 am

मोदी ने इशारों में जताया सत्ता वापसी का विश्वास

0-पीएम ने की 53वीं मन की बात
नई दिल्ली ,24 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 53वीं बार मन की बात की। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज मेरा मन भरा हुआ है। वहीं कार्यक्रम के अंत में पीएम ने इशारों-इशारों में 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने का दावा करते हुए कहा कि आप लोगों से सालों साल ऐसे ही बात करता रहूंगा।   
प्रधानमंत्री ने कहा, पुलवामा के आतंकी हमले में वीर जवानों की शहादत के बाद देश-भर में लोगों को और लोगों के मन में, आघात और आक्रोश है। यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और आतंक को समूल नष्ट करने के लिए हमें निरन्तर प्रेरित करेगी। हमारे सशस्त्र बल हमेशा ही अद्वितीय साहस और पराक्रम का परिचय देते आए हैं। शांति की स्थापना के लिए जहां उन्होंने अद्भुत क्षमता दिखा है, वहीं हमलावरों को भी उन्हीं की भाषा में जबाव देने का काम किया है। भारत-माता की रक्षा में, अपने प्राण न्योछावर करने वाले, देश के सभी वीर सपूतों को, मैं नमन करता हूं। 
पीएम मोदी ने कहा कि शहीदों के परिजनों की भावनाओं ने देश को बल दिया है। उन्होंने कहा, भागलपुर के रतन ठाकुर के पिता ने जो कहा है, वह देश को संबल देता है। ओडिशा के जगदलपुर के शहीद की पत्नी के अदम्य साहस को देश सलाह कर रहा है। विजय सोरेंग का शव जब गुमला पहुंचा तो मासूम बेटे ने कहा कि मैं भी फौज में जाऊंगा। ऐसे ही भावनाएं शहीदों के सभी घरों में देखने को मिल रही हैं। शहीदों के हर परिवार की कहानी प्रेरणा से भरी हुई। मैं लोगों से कहना चाहूंगा कि इन परिवारों की भावनाओं से समझें कि देशभक्ति और उसकी भावना क्या होती है। ये हमारे सामने देशभक्ति का जीता-जागता उदाहरण है। 
वार मेमोरियल को लेकर पीएम ने कहा कि आजादी के इतने लंबे समय तक, हम सबको, जिस वार मेमोरियल का इंतजार था। मैंने निश्चय किया कि देश में, एक ऐसा स्मारक अवश्य होना चाहिए। राष्ट्रीय सैनिक स्मारक स्वतंत्रता के बाद सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता का प्रतीक है। राष्ट्रीय सैनिक स्मारक का डिजाईन, हमारे अमर सैनिकों के अदम्य साहस को प्रदर्शित करता है। राष्ट्रीय सैनिक स्मारक का कांसेप्ट चार चक्रों पर केंद्रित है, जोकि अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र, रक्षक चक्र होंगे।
पद्म पुरस्कार को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी पद्म पुरस्कार को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता थी आज हम एक नए इंडिया की ओर अग्रसर हैं। इसमें हम उन लोगों का सम्मान करना चाहते हैं जो जमीनी स्तर पर अपना काम निष्काम भाव से कर रहे हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गिट्टियां, खिड़कियों के कांच टूटे
Posted Date : 24-Feb-2019 11:59:04 am

वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गिट्टियां, खिड़कियों के कांच टूटे

0-ड्राइवर की विंड स्क्रीन डैमेज
नईदिल्ली ,24 फरवरी । भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को गिट्टियों से डैमेज हो गई. दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ वाले ट्रैक पर चल रही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस एक जानवर से टकरा गई जिसके चलते ट्रैक पर बिछी गिट्टियां उडक़र वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़कियों पर जा पड़ीं. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी कि गिट्टियों की वजह से ट्रेन की खिड़कियों के कांच और ड्राइवर की विंड स्क्रीन को नुकसान पहुंचा है.
पत्थरों से ड्राइवर की विंड स्क्रीन और कोच नंबर सी4, सी6, सी7, सी8, सी13 के एक-एक और सी12 के दो विंडो पैन को नुकसान पहुंचा है.
उत्तर रेलवे ने कहा, रास्ते में हुए इस डैमेज को वंदे भारत एक्स्प्रेस में सफर कर रहे टेक्निकल टीम ने एक्सेस किया. पूरी जांच के बाद टेक्निकल टीम ने जब ट्रेन को आगे के सफर के लिए फिट घोषित किया उसके बाद ही ट्रेन अपनी सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ी. ट्रेन रात 11:05 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची.
इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया था. हालांकि, आम लोगों के लिए ट्रेन का परिचालन 17 फरवरी से शुरू हुआ था. 16 फरवरी को वाराणसी से दिल्ली लौटने के दौरान ट्रेन का परिचालन करीब एक घंटे के लिए बाधित किया गया था.