आज के मुख्य समाचार

मैं देश नहीं झुकने दूंगा:मोदी
Posted Date : 26-Feb-2019 12:48:44 pm

मैं देश नहीं झुकने दूंगा:मोदी

0-एयरस्ट्राइक के बाद पहली बार बोले पीएम
चुरू ,26 फरवरी । पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने अलग ही अंदाज में इस स्ट्राइक का जिक्र किया। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों की तस्वीर से सजे मंच से बोलते हुए मोदी ने कहा, हम अपने देश के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करते हैं। इस दौरान पीएम ने कहा कि वह अपने देश का सिर नहीं झुकने देंगे। 
पीएम मोदी ने कहा, मैं आज चुरू की धरती से आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री ने कहा, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को यह प्रधानसेवक नमन करता है। चुरू, सीकर के हजारों नौजवान राष्ट्ररक्षा में डटे हुए हैं इसलिए आपकी सेवा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 
कविता से जाहिर की प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा में आई कविता मैं देश नहीं झुकने दूंगा दोहराई। मोदी ने कहा, सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा। मेरा वचन है, भारत मां को तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा। जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा। 
उन्होंने कहा,  हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है। न हम भटकेंगे न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे। मोदी ने कहा, श सर्वोपरि है। हमारे लिए देश से बढक़र कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है।

अयोध्या विवाद को मध्यस्थता से सुलझाने की कोशिश
Posted Date : 26-Feb-2019 12:47:40 pm

अयोध्या विवाद को मध्यस्थता से सुलझाने की कोशिश

0-पांच मार्च को महत्वपूर्ण आदेश जारी करेगा 
नई दिल्ली ,26 फरवरी । उच्चतम न्यायालय अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद को मध्यस्थता के जरिए सुलझाने के प्रयास के तहत पांच मार्च को एक आदेश जारी करेगा। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि वह आगामी पांच मार्च को आदेश जारी करेगा कि क्या यह विवाद अदालत से नियुक्त किसी मध्यस्थ के सुपुर्द किया जाए या नहीं। मध्यस्थता का मामला उस वक्त सामने आया जब संविधान पीठ के एक सदस्य न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे ने सभी पक्षों से पूछा कि क्या इस विवाद में मध्यस्थता की थोड़ी भी गुंजाइश बनती है। न्यायालय ने कहा, यदि संबंधित पक्षों के बीच मध्यस्थता की एक प्रतिशत गुंजाइश बची हो तो हम एक मौका और देना चाहेंगे। 
न्यायालय के इस प्रस्ताव पर हालांकि रामलला की ओर से पेश वकील सी. एस. वैद्यनाथन ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि ऐसे प्रयास पहले भी असफल रहे हैं। एक अन्य हिन्दू पक्षकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने मध्यस्थता का विरोध किया। एक मुस्लिम पक्षकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने, हालांकि मध्यस्थता की पेशकश पर कोई आपत्ति नहीं जताई। इस पर न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा, हम भूमि विवाद का निर्णय कर सकते हैं, लेकिन हम उससे अधिक पारस्परिक संबंधों को दुरुस्त करने के बारे में भी सोच रहे हैं। इसके बाद न्यायालय ने मध्यस्थता के मसले पर आदेश के लिए पांच मार्च की तारीख मुकर्रर की। 

भारतीय सेना के हमले में मसूद अजहर का साला भी मारा गया
Posted Date : 26-Feb-2019 12:47:08 pm

भारतीय सेना के हमले में मसूद अजहर का साला भी मारा गया

नई दिल्ली ,26 फरवरी । भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को तडक़े सीमापार पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और जिहादी मारे गए। मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का रिश्तेदार (साला) यूसुफ अजहर शामिल है। भारत सरकार आतंकवाद रूपी बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
विदेश सचिव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि 12 दिन पहले पुलवामा हमले को अंजाम देने के बाद जैश-ए-मोहम्मद भारत में एक और आत्मघाती आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा कि इस जानकारी के बाद सीमा के दूसरी ओर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर गैर-सैन्य एकतरफा हमले किए गए।
गोखले ने बताया कि भारतीय वायु सेना के आज सुबह चलाये गए अभियान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में जैश के आतंकवादी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और जिहादी मारे गए। इस शिविर का नेतृत्व मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी कर रहा था, जो जैश प्रमुख मसूद अजहर का रिश्तेदार था।
उन्होंने कहा कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में और आत्मघाती आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। फिदायीन जिहादियों को इस काम के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था। ऐसे में हमने यह कार्रवाई की ।
गोखले ने कहा कि हमने पाक को आतंकी हमले के सबूत कई बार दिए लेकिन पाकिस्तान ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की । यह एहतियातन उठाया गया कदम और गैर सैन्य कार्रवाई थी, जिसका मकसद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था । हमने जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया जो घने जंगल में पहाडिय़ों पर थे और नागरिक इलाकों से दूर थे । 
उन्होंने कहा कि इन आतंकी शिविरों में इतने बड़े पैमाने पर जेहादियों को प्रशिक्षण देना बिना पाकिस्तानी प्राधिकार की जानकारी के संभव नहीं था । पाकिस्तान को बार बार इन आतंकी ठिकानों के बारे में जानकारी दी गई और कार्रवाई करने को कहा गया । लेकिन वह इंकार करता रहा । 
विदेश सचिव ने कहा कि आसन्न खतरे को देखते हुए, एकतरफा कार्रवाई ‘‘अत्यंत आवश्यक’’ थी। गोखले ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान अपने 2004 के संकल्प पर अमल करेगा कि वह भारत के खिलाफ आतंकी हमलों के लिये अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देगा । 
विदेश सचिव ने कहा कि भारत आतंकवाद से निपटने के लिए सभी कदम उठाने को दृढ़तापूर्वक प्रतिबद्ध है । भारत की पाकिस्तान से अपेक्षा है कि वह जैश ए मोहम्मद सहित सभी आतंकी शिविरों को नष्ट करेगा ।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को किए गए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाक स्थित आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। 
भारतीय वायु सेना के आज के अभियान के बारे में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया। कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की। वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

कुपोषण की समस्या का समाधान मिशन मोड में : मोदी
Posted Date : 26-Feb-2019 12:46:21 pm

कुपोषण की समस्या का समाधान मिशन मोड में : मोदी

नई दिल्ली ,26 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार कुपोषण की समस्या के समाधान के लिए मिशन मोड में काम कर रही है । मोदी ने यहां राष्ट्रपति भवन में गांधी शांति पुरस्कार समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बचपन स्वस्थ होगा तो भारत स्वस्थ रहेगा । उन्होंने कहा कि इसकी सफलता के लिए जन भागीदारी जरुरी है । जनभागीदारी से शक्ति बढती है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई को जनआन्दोलन बनाया था। 
उन्होंने स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने वाली स्वयं सेवी संस्था अक्षय पात्र के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि इसने अपने कार्य को पेशेवर बनाया है। इसके तीन अरब वीं थाली उन्हें मथुरा में परोसने का मौका मिला था। मोदी ने कुष्ठ रोग की समस्या की चर्चा करते हुए कहा कि बापू सप्ताह में एक दिन ऐसे रोगियों की सेवा में अपना समय देते थे। कुष्ठ रोग को लेकर समाज में जन जागरण आया है और समाज की मानसिकता बदलने लगी है । कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जाने लगा है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के लिए सुलभ इंटरनेशल के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि राष्ट्रपिता ने भी कहा था कि आजादी और स्वच्छता में से किसी एक चीज को चुनना हो तो वह स्वच्छता को पसंद करेंगे ।  

शिमला-कालका ट्रैक पर दौड़ा अंग्रेजों के जमाने का भाप इंजन ट्रेन
Posted Date : 26-Feb-2019 12:45:16 pm

शिमला-कालका ट्रैक पर दौड़ा अंग्रेजों के जमाने का भाप इंजन ट्रेन

शिमला,26 फरवरी । विश्व धरोहर में शुमार शिमला-कालका रेल ट्रैक पर सोमवार को अंग्रेजों के जमाने का 113 साल पुराने भाप इंजन की छुक-छुक की आवाज सुनाई दी। दो बोगियों को इंजन के साथ जोड़ा गया था और 30 ब्रिटिश नागरिकों ने इनमें सफर करने का आनद लिया।
सोमवार सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर भाप इंजन को शिमला रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई। ब्रिटिश नागरिकों ने इस सफर की यादों को जिंदा रखने के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की। वहीं शिमला से कैथलीघाट स्टेशन तक जगह-जगह भाप इंजन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। शिमला से केथलीघाट स्टेशन की दूरी 22 किलोमीटर है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे बुकिंग पर ही भाप इंजन को ट्रैक पर उतारता है। दो बोगियों में आने-जाने के लिए एक दिन का किराया करीब डेढ़ लाख रुपये रहता है। 11 दिन पहले 14 फरवरी को भी ब्रिटिश नागरिकों के एक दल की बुकिंग पर इस ट्रैक पर भाप इंजन दौड़ा था। अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी रहे शिमला में इस इंजन के ट्रैक पर चलने से पुराना समय याद आ जाता है।
शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि ब्रिटिश पर्यटकों की मांग पर भाप इंजन वाले ट्रेन को आज ट्रैक पर उतारा गया और इसमें 30 पर्यटकों ने सफर किया। उल्लेखनीय है कि कालका-शिमला ट्रैक पर भाप इंजन वर्ष 1906 में अंग्रेजों ने चलाया था। वर्ष 1945 में महात्मा गांधी भी इस भाप इंजन में शिमला का सफर कर चुके हैं। वर्ष 1967 में इसे बंद कर दिया गया था और ट्रैक पर डीजल इंजन उतारा गया। अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ही इसे चलाया जाता है।

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अदालत ने गौतम खेतान के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया
Posted Date : 26-Feb-2019 12:44:18 pm

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अदालत ने गौतम खेतान के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया

नयी दिल्ली,26 फरवरी । दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मंगलवार को वकील गौतम खेतान के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया। खेतान पर 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े मामले में धन शोधन का आरोप है। विशेष जज अरविन्द कुमार ने पेशी वारंट जारी करते हुए इस मामले को नौ मई को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध कर दिया। खेतान को प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने अपनी जांच से जुड़े मामले में कुछ साल पहले गिरफ्तार किया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी।