आज के मुख्य समाचार

चीन वेनेजुएला के मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ : राजदूत
Posted Date : 27-Feb-2019 11:02:54 am

चीन वेनेजुएला के मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ : राजदूत

संयुक्त राष्ट्र ,27 फरवरी । चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप का विरोध किया है। सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि मा झाओशू ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद की एक बैठक में कहा, चीन अपने इस रुख पर कायम है कि सभी देशों को अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों से जुड़े बुनियादी सिद्धांतों का पालन करना चाहिए और हम वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप का विरोध करते हैं। 
उन्होंने कहा, चीन राजनीतिक कारणों के लिए वेनेजुएला के भीतर या पड़ोसी क्षेत्र में अक्षमता पैदा करने या अस्थिरता पैदा करने के लिए तथाकथित मानवीय सहायता के मुद्दे का इस्तेमाल किए जाने का विरोध करता है।  
राजदूत ने कहा, यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। राजदूत ने कहा कि चीन वेनेजुएला की वर्तमान स्थिति पर पूरी निगाह रखे हुए है और देश की संप्रभुता, स्वतंत्रता और स्थिरता की रक्षा के लिए वेनेजुएला की सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है। राजदूत ने कहा, वेनेजुएला के मामलों को वेनेजुएला के लोगों पर ही छोड़ देना चाहिए।

म्यांमार में बम विस्फोट से आठ लोग घायल
Posted Date : 27-Feb-2019 11:01:41 am

म्यांमार में बम विस्फोट से आठ लोग घायल

यांगून,27 फरवरी । म्यांमार के रखाइन राज्य के कियुकफुय उपनगर में जमीन के अंदर दबे एक बम में विस्फोट होने से आठ लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को बताया कि विस्फोट मंगलवार को कियुकफुय उपनगर के सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यालय के प्रांगन में हुआ।
जांच में पाया गया कि जमीन में दबे बम में विस्फोट उस समय हुआ जब कर्मचारियों ने कार्यालय के पीछे झाडिय़ों और कचरों में आग लगाई थी। 

 

सीरिया में बारुदी सुरंग में विस्फोट, एक मरा, 10 घायल
Posted Date : 27-Feb-2019 11:00:59 am

सीरिया में बारुदी सुरंग में विस्फोट, एक मरा, 10 घायल

दमिश्क,27 फरवरी । सीरिया के देर-ए-जोर प्रांत में एक बारुदी सुरंग में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 
समाचार एजेंसी सना के अनुसार, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने शोउला गांव में यह बारुदी सुरंग बिछायी थी। एक कार इस बारुदी सुरंग के ऊपर से गुजरी और धमाके की चपेट में आ गयी और उसमें सवार आम नागरिकों में से एक की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। 

सेना के दो विमान गिराए, पायलट गिरफ्तार
Posted Date : 27-Feb-2019 10:59:58 am

सेना के दो विमान गिराए, पायलट गिरफ्तार

0-पाकिस्तान का दावा
इस्लामाबाद ,27 फरवरी । पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसकी वायु सेना ने बुधवार को सीमा का उल्लंघन करने पर दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया और एक पॉयलट को गिरफ्तार किया है। 
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने इसकी पुष्टि करते हुए दावा किया, पाकिस्तानी वायु सेना की आज सुबह कार्रवाई के जवाब में भारतीय वायु सेना ने सीमा रेखा का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय वायु सेना के दो विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र मेें मार गिराये। इनमें से एक विमान एजेएंडके में गिरा जबकि दूसरा कश्मीर में गिरा। एक भारतीय पॉयलट को सेना ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य इलाके में ही हैं। 
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से बालाकोट में जैश के आतंकी अड्डे पर मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की गयी थी। 

कजाखस्तान में इमारत में विस्फोट से दो की मौत
Posted Date : 27-Feb-2019 10:58:54 am

कजाखस्तान में इमारत में विस्फोट से दो की मौत

अल्माटी ,27 फरवरी । कजाखस्तान के दक्षिणी इलाके में बुधवार सुबह एक आवासीय इमारत में विस्फोट होने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
स्थानीय आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि घटना देश के जाम्बील क्षेत्र के तरज शहर में हुई है। प्रवक्ता ने कहा, इमारत में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत होने की खबर है लेकिन यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। 
कजाखस्तान की सरकार ने आंतरिक मंत्रालय की आपातकालीन स्थिति समिति के हवाले से बताया कि विस्फोट से इमारत को आशिंक रूप से क्षति हुई है। विस्फोट के बाद मलबे से कुल आठ लोगों को निकाला गया था जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट का कारण गैस उपकरण का इस्तेमाल लापरवाही से करना हो सकता है।

 

नेपाल की प्रमुख मधेसी पार्टी ने पुलवामा हमले की निंदा की
Posted Date : 27-Feb-2019 10:57:31 am

नेपाल की प्रमुख मधेसी पार्टी ने पुलवामा हमले की निंदा की

काठमांडो ,27 फरवरी । नेपाल की प्रमुख मधेसी पार्टी राष्ट्रीय जनता पार्टी ने मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में एक रैली का आयोजन किया। इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गये थे। आरजेपी के कार्यकर्ताओं ने भारत के रक्सौल से सटे नेपाली शहर बीरगंज में एक रैली का आयोजन करके जैश ए मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई में भारत के साथ एकजुटता जाहिर की। आरजेपी के संयुक्त सचिव राकेश मिश्रा ने कहा कि पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और छात्रों ने आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई में भारत सरकार के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बीरगंज में रैली आयोजित की।