आज के मुख्य समाचार

देश के 31 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, यूपी में 22 लोगों की मौत; पुंछ में तूफान से स्कूल ढहे
Posted Date : 22-May-2025 9:31:28 pm

देश के 31 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, यूपी में 22 लोगों की मौत; पुंछ में तूफान से स्कूल ढहे

नई दिल्ली । मौसम विभाग ने देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश तक के आसार हैं, जबकि कुछ हिस्सों में तेज गर्मी और लू को लेकर भी चेतावनी दी गई है। बुधवार शाम उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली। मेरठ, आगरा समेत 12 जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने, पेड़ और दीवारें गिरने से 22 लोगों की जान चली गई। प्रदेश के 39 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पुंछ में तूफान से स्कूल ढह गया, हालांकि इस दौरान को जानी नुकसान नहीं हुआ है।
छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 4 की मौत
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हुई, जबकि रूष्टक्च जिले में एक ग्रामीण की जान चली गई। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में आज आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-NCR में तूफान और ओलावृष्टि, मेट्रो-फ्लाइट सेवाएं प्रभावित
बुधवार रात करीब 8 बजे दिल्ली-NCR में तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश और कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई। तेज हवाओं से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। तूफान की चपेट में आकर दो लोगों की मौत और कम से कम 11 लोग घायल हुए। खराब मौसम के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहीं। साथ ही 50 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई, जिनमें से 10 को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट किया गया।
राजस्थान में लू का कहर, श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म शहर
राजस्थान के 17 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को देश के टॉप-5 सबसे गर्म शहरों में से 3 राजस्थान से रहे। श्रीगंगानगर में पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो देश में सबसे अधिक था। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में कुछ जिलों में तापमान 48 डिग्री तक जा सकता है।

 

ध्यान भटकाने का हथकंडा, बलूचिस्तान में हुए धमाके में पाक ने लगाया आरोप तो भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Posted Date : 22-May-2025 9:29:09 pm

ध्यान भटकाने का हथकंडा, बलूचिस्तान में हुए धमाके में पाक ने लगाया आरोप तो भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के आरोपों की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाता रहा है। भारत ने सोमवार को बलूचिस्तान के खुजदार शहर में एक स्कूल बस पर हुए आत्मघाती हमले में भारत की संलिप्तता के पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस हमले में चार बच्चे मारे गए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आरोपों की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाता है। भारत ने घटना में हुई मौतों पर भी संवेदना व्यक्त की। जायसवाल ने एक बयान में कहा, भारत आज खुजदार में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है। भारत ऐसी सभी घटनाओं में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता है। हालांकि, आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा से ध्यान हटाने और अपनी खुद की बड़ी विफलताओं को छिपाने के लिए, अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोष देना पाकिस्तान के लिए दूसरी प्रकृति बन गई है। दुनिया को धोखा देने की यह कोशिश विफल होने के लिए अभिशप्त है।
पाकिस्तान ने बुधवार सुबह बलूचिस्तान के खुजदार शहर में एक स्कूल बस पर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया था। जब विस्फोट हुआ, तब खुजदार में सेना द्वारा संचालित स्कूल जा रही बस में लगभग 40 छात्र सवार थे, जिनमें से कई घायल हो गए। पाकिस्तान की सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और इस घटना के लिए ‘भारतीय आतंकी एजेंटों’ को दोषी ठहराया। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी इस दावे का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया गया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ने कहा, इस कायरतापूर्ण प्रायोजित हमले के योजनाकारों, उकसाने वालों का पता लगाया जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। बलूचिस्तान में हुए इस हमले में अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। साल 2014 में पाकिस्तान में सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक में 130 से अधिक स्कूली बच्चों की जान चली गई थी। यह पेशावर के एक सैन्य स्कूल पर हुआ था। उस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी।

 

दर्दनाक हादसा : सरकारी बस और टेम्पो वैन में हुई भीषण टक्कर, 5 लोगों की गई जान
Posted Date : 22-May-2025 9:28:56 pm

दर्दनाक हादसा : सरकारी बस और टेम्पो वैन में हुई भीषण टक्कर, 5 लोगों की गई जान

तमिलनाडु ।  तमिलनाडु में तजावुर-तिरुचिरापल्ली नेशनल हाईवे पर सेंगकिप्पटी ब्रिज के पास एक सरकारी बस और एक निजी टेम्पो वैन की जबरदस्त भिड़ंत में 5 लोगों की जान चली गई। इस घटना की जानकारी तजावुर की जिला कलेक्टर प्रियंका बालासुब्रमण्यन ने दी।
इससे पहले, 20 मई को शिवगंगा जिले में एक अन्य दर्दनाक हादसे में भी 5 श्रमिकों की मौत हो गई थी। यह हादसा एसएस कोट्टई के पास मलकोट्टई में स्थित मेगा ब्लू मेटल नामक एक पत्थर की खदान में हुआ, जहां एक श्रमिक रॉकस्लाइड की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इन घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है। एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि श्री स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायल श्रमिकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1-1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए।

 

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश के 3-4 आतंकवादियों को घेरा
Posted Date : 22-May-2025 9:28:10 pm

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश के 3-4 आतंकवादियों को घेरा

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार सुबह से भीषण मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 से 4 आतंकियों को घेर लिया है। यह मुठभेड़ छात्रु क्षेत्र के सिंहपोरा गांव में उस समय शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई।
सूत्रों के अनुसार, यह वही आतंकी समूह है जो हाल ही में इसी क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। इस बार सुरक्षाबलों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है। गौरतलब है कि घाटी में बीते कुछ दिनों से आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। 13 मई को शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे, वहीं 16 मई को त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर किया गया। इन ऑपरेशनों के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया करने तक अभियान जारी रहेगा।

 

अब सुंदरबन व गंगासागर द्वीप के आसमान में दिखे रहस्यमयी ड्रोन!
Posted Date : 22-May-2025 9:27:38 pm

अब सुंदरबन व गंगासागर द्वीप के आसमान में दिखे रहस्यमयी ड्रोन!

  • विश्व प्रसिद्ध कपिल मुनि मंदिर के ऊपर ड्रोन मंडराने की घटना से दहशत

कोलकाता/सागरद्वीप/सुंदरबन । महानगर कोलकाता के अति संवेदनशील व महत्वपूर्ण इलाकों में कथित तौर पर रहसम्यमयी ड्रोन के देखे जाने के बाद अब गंगासागर संलग्न सुंदबन अचंलों में भी ड्रोन देखे जाने के दावे से पुलिस प्रशासन सहित खुफिया व्यवस्था की चिंता बढ़ गई है। बुधवार देर रात दक्षिण 24 परगना के कई तटीय इलाकों सह गंगासागर, मौसुनी, बक्खाली और फ्रेजरगंज में अज्ञात ड्रोन उड़ते देखे जाने का दावा किया गया है। आज जैसे ही उक्त खबर मीडिया में आने लगी लोगों में दहशत भी फैली। उपरोक्त जगहों के स्थानीय निवासियों ने आधी रात के आसपास आसमान में कई रंग-बिरंगी रोशनियां देखी। कई लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर कैद किया। ये रोशनियां कई मिनट तक दिखाई देती रहीं और तटीय इलाकों के अलग-अलग स्थानों से इसकी सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने गंगा सागर तीर्थयात्रा के लिए विश्व प्रसिद्ध कपिल मुनि मंदिर के ऊपर ड्रोन मंडराते देखे, आधी रात की घटना के दौरान मोबाइल फोन से तस्वीरें ली। परिबाला गिरी नामक वृद्ध महिला ने बताया कि उन्होंने कपिलमुनि मंदिर के ऊपर कुछ मिनटों तक लगातार तीन चमकदार उड़ती वस्तुएं देखीं, जो उत्तर-दक्षिण दिशा में मंडरा रही थी।
गंगासागर में स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कपिल मुनि मंदिर के ठीक ऊपर दो से तीन ड्रोन काफी समय तक मंडराते देखे गए। इन लाइटों के अचानक दिखने से निवासियों में दहशत फैल गई, जिनमें से कई लोग इस घटना को देखने के लिए अपने घरों के बाहर जमा हो गए। इस क्षेत्र में कुछ दिनों के भीतर ड्रोन गतिविधि की यह दूसरी घटना है। अब तक, ड्रोन की उत्पत्ति या उद्देश्य के बारे में जिला प्रशासन या कानून प्रवर्तन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान नहीं आया है। वहीं पूछे जाने पर दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने पुष्टि करते हुए कहा, हमें इन रहस्यमयी उड़ानों की जानकारी मिली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है।बता दे कि, कोलकाता के हेस्टिंग्स और विक्टोरिया मेमोरियल इलाके के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे जाने की घटना घटी है। कोलकाता पुलिस और सेना की ईस्टर्न कमांड ने कोलकाता की घटनाओं को लेकर पहले ही विस्तृत जांच शुरू कर दी है। कोलकाता अंचल मामले पर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मेराज खालिद ने बताया कि जांच उन लोगों के ठिकानों का पता लगाने के लिए की जा रही है जो ड्रोन उड़ा रहे थे और मामले की जानकारी सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय को दे दी गई है। बहरहाल गंगासंगर संलग्न सुंदरबन अंचल में उपरोक्त घटनाओं से लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। एक अन्य निवासी साथी मित्रा ने कहा कि, उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सागर द्वीप पर मंडराती इन रोशनी के बारे में सूचित किया है। मित्रा ने कहा कि, यहां के लोगों को अपने आस-पास की स्थिति को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।.

 

जासूसी कांड : ज्योति मल्होत्रा को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, पिता ने सरकारी वकील मांगा
Posted Date : 22-May-2025 9:25:25 pm

जासूसी कांड : ज्योति मल्होत्रा को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, पिता ने सरकारी वकील मांगा

हिसार । जासूसी कांड में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। उसकी पांच दिनों की पुलिस रिमांड खत्म होने वाली थी, जिस वजह से उसे कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट ले जाया गया, जहां कोर्ट ने फिर से उसे चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया।
पुलिस के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। इसके साथ ही, वह जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की यात्रा कर चुकी है। इन यात्राओं के दौरान उसने वहां की व्यवस्थाओं और महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया।
पुलिस को एक वीडियो भी मिला है, जिसमें केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं और साधु-संतों से जुड़ी जानकारियां नजर आ रही हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर और भी जानकारी इक_ा करने की कोशिश कर रही है।
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी बेटी को पहले पांच दिन की रिमांड पर लिया गया था और अब चार दिन के लिए दोबारा रिमांड पर भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि पहले पुलिस लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर चुकी है और दोबारा रिमांड के दौरान ज्योति को घर लाकर कपड़े भी ले गए थे।
हरीश मल्होत्रा ने कोर्ट से अपील की है कि उन्हें सरकारी वकील दिया जाए, क्योंकि उनके पास केस लडऩे के लिए आर्थिक संसाधन नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस की टीम रात को उनके घर आई थी और वहां से एक डायरी जब्त कर ले गई।
फिलहाल पुलिस जांच जारी है और आगामी दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।
इससे पहले पुलिस ने एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसे फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा गया है। क्लाउड स्टोरेज से कई संवेदनशील वीडियो भी बरामद हुए हैं। कॉल डिटेल्स में एक अंतर्राष्ट्रीय नंबर और दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से जुड़े संपर्क भी पाए गए हैं।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स (फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम) पर भारत के सीमावर्ती इलाकों के वीडियो पोस्ट किए गए थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या ज्योति का संबंध किसी आतंकी साजिश से भी था, खासतौर पर पहलगाम में हुए हमले के संदर्भ में।