आज के मुख्य समाचार

उत्तराखंड में वाहन खाई में गिरा, 4 महिलाओं सहित 5 की मौत
Posted Date : 27-May-2023 5:05:29 am

उत्तराखंड में वाहन खाई में गिरा, 4 महिलाओं सहित 5 की मौत

देहरादून । उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में शुक्रवार अपराह्न एक वाहन (कार) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इससे कार चालक पुरुष और उसमें सवार चार महिलाओं सहित सभी पांच की मौत हो गई।
टिहरी के पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आज अमिदत्त जोशी नामक व्यक्ति द्वारा समय करीब 16.05 बजे मोबाइल फोन से पुलिस कन्ट्रोल रुम के माध्यम से हादसे की सूचना दी। इस पर पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल और अग्निशमन दल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि राहत बलों ने कोटियाडा के पास पहुंच कर, राहत कार्य शुरू किया।
मिश्रा के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन मारुति वैगन आर सं0- यूके-08ए एक्स-7695 है, जो अनियंन्त्रित होकर सडक से लगभग 120-130 मीटर नीचे खाई में गिर गयी। उन्होंने बताया कि उक्त दुर्घटना में गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह, उम्र 63 वर्ष, बबली देवी पत्नी गबर सिंह, उम्र, 59 वर्ष, तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह, उम्र 65 वर्ष, सोना देवी पत्नी सरोप सिंह, उम्र 55 वर्ष और उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह, उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक ग्राम होल्टा तोक, नयेली पट्टी, नैलचामी, थाना घनसाली, जिला टिहरी गढवाल के निवासी है। उन्होंने बताया कि सभी शवों को रोप के माध्यम से मुख्य मार्ग पर लाकर एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेलेश्वर ले जाया जा रहा है।

 

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
Posted Date : 27-May-2023 5:05:11 am

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

नई दिल्ली । नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जहां देश की सियासत गरमाई हुई है वहीं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की मांग वाली याचिका शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनी। कोर्ट ने बस इतना कहा- समझ में नहीं आता आप लोग ऐसी याचिका लाते ही क्यों हैं? इसमें आपका क्या इंटरेस्ट है? याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम जानते हैं कि यह याचिका क्यों दाखिल हुई। ऐसी याचिकाओं को देखना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं है। कोर्ट ने पूछा कि इस याचिका से किसका हित होगा? इसके बाद याचिकाकर्ता एडवोकेट जया सुकिन ने पिटिशन वापस ले ली। उन्होंने कहा कि वे हाईकोर्ट भी नहीं जाएंगे।
सुनवाई के दौरान जस्टिस माहेश्वरी ने कहा- काफी देर तक बहस करने के बाद याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी गई है। उन्होंने सॉलिसिटर जनरल से पूछा- मिस्टर स्त्र, आपको कोई समस्या? इस पर स्त्र मेहता ने कहा- याचिका वापस लेने का मतलब है कि वह हाईकोर्ट जाएंगे और बहस करेंगे। अदालत को कहना चाहिए कि इन मामलों में बहस ही नहीं करनी है।
अधिवक्ता सीआर जया सुकिन द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि लोकसभा सचिवालय, भारत संघ, गृह मंत्रालय, कानून और न्याय मंत्रालय ने संविधान का उल्लंघन किया है और इसका सम्मान नहीं किया जा रहा है। 18 मई को लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बयान और नए संसद भवन के उद्घाटन के बारे में लोकसभा के महासचिव द्वारा जारी किया गया निमंत्रण पत्र प्राकृतिक न्याय के मूल सिद्धांतों का पालन किए बिना और संविधान के अनुच्छेद 21, 79, 87 का उल्लंघन करता है। याचिका में कहा गया है कि, संसद भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय है।

 

नए संसद भवन पर गरमाई सियासत, 25 दलों का विपक्ष को आइना- उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल
Posted Date : 27-May-2023 5:04:52 am

नए संसद भवन पर गरमाई सियासत, 25 दलों का विपक्ष को आइना- उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल

नई दिल्ली । नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होने वाला है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसको लेकर सियासत गरमा गई है। कई विपक्षी दलों का कहना है कि वो उद्घाटन समरोह में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं दूसरी तरफ 25 दलों ने विपक्ष को आइना दिखाते हुए केंद्र सरकार को समर्थन दिया है।
सूत्रों के अनुसार नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में 7 गैर एनडीए दलों समेत 25 पार्टियां शामिल होंगी। बसपा, अकाली दल, जेडीएस, टीडीपी, एलजेपी, वाईएसआरसीपी और बीजेडी समेत 25 दल उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा भी इस समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही एनडीए घटक के 18 दल उद्घाटन का हिस्सा बनेंगे।
ये 25 दल होंगे उद्घाटन समारोह में शामिल
 बीजेपी
 शिवसेना (शिंदे)
 नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय
 नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी
 सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
 जन नायक पार्टी
 एआईडीएमके
 आईएमकेएमके
 एजेएसयू
 आरपीआई
 मिजो नेशनल फ्रंट
 तमिल मानिला कांग्रेस
 आईटीएफटी
 बोडो पीपुल्स पार्टी
 पट्टाली मक्कल काची
 महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
 अपना दल
 असम गण परिषद
 लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान)
 बीजेडी
 बीएसपी
 टीडीपी
 वाईएसआरसीपी
 अकाली दल
 जेडीएस

नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार बनाने जारी किया जाएगा 75 रुपए का सिक्का
Posted Date : 27-May-2023 5:04:24 am

नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार बनाने जारी किया जाएगा 75 रुपए का सिक्का

नई दिल्ली । रविवार, 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा। इसका मानक वजन 35 ग्राम होगा।
सिक्के के अग्र भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष होगा, इसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। उसकी बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘ भारत’ शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में ‘ इंडिया’ शब्द लिखा होगा। सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे रुपये का प्रतीक चिन्ह और अंतर्राष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य ’75’ भी लिखा होगा।
सिक्के के पृष्ठ भाग में संसद भवन का चित्र होगा। सिक्के के ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘ संसद संकुल’ लिखा होगा और निचली परिधि पर अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट काम्प्लेक्स’ लिखा होगा। संसद संकुल के चित्र के नीचे वर्ष ‘2023’ लिखा होगा।

 

निमास के पर्वतारोहियों ने उत्तर पूर्वी राज्यों के सबसे ऊंचे पहाड़ को फतह किया
Posted Date : 27-May-2023 5:04:06 am

निमास के पर्वतारोहियों ने उत्तर पूर्वी राज्यों के सबसे ऊंचे पहाड़ को फतह किया

नई दिल्ली ।  शिखर तिरंगा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के नाको गांव में हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी रेओ पुरगिल पर चढ़ाई करने पहुंची जो 11 मई से शुरू हुई है। 
निमास के पर्वतारोहियों की टीम ने हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी रेओ पुरगिल पर चढ़ाई की है। यह एक अद्वितीय साहसिक कार्य है जिसे पहले कभी किया नहीं गया था। टीम निमास के अनुभवी पर्वतारोहियों ने पहले ही सात उत्तर पूर्वी राज्यों के सबसे ऊँचे पहाड़ों को शिखर तक पहुँचाया है, और अब वे हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी के लिए यात्रा शुरू कर चुके हैं। यह चढ़ाई बहुत कठिन है क्योंकि यहाँ की तकनीकी चुनौतियों, बड़े बोल्डर और बर्फ के साथ मिश्रित कठिन ढाल की वजह से पहाड़ बहुत ही जटिल है। पिछले 10 वर्षों में केवल दो अभियान इस पहाड़ पर असफल रहे हैं, इसलिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि शिखर तिरंगा टीम इसे पूरा करने में सफल रही है। शिखर तिरंगा एक अनूठी साहसिक खोज है जिसका पहले कभी प्रयास नहीं किया गया है। इस कठिन प्रयास में अरुणाचल प्रदेश के दिरांग में स्थित राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान (निमास) के अनुभवी पर्वतारोहियों की एक टीम ने पहले ही सात उत्तर पूर्वी राज्यों के सबसे ऊंचे पहाड़ों को फतह कर लिया है और अब हिमाचल प्रदेश से सबसे ऊंची चढ़ाई की यात्रा शुरू कर दी है। दक्षिण ज़ांस्कर रेंज के रेओ पुर्गिल भाग में पिछले 5 दशकों में केवल 3 रिकॉर्ड सफल शिखर चढ़ाई हुई है। इसकी अत्यधिक तकनीकी चुनौतियों और बड़े बोल्डर और बर्फ के मिश्रण सहित कठिन ढाल के कारण पहाड़ बहुत कम ही प्रयास किया जाता है। पिछले 10 वर्षों में केवल दो अभियान पहाड़ पर बिना किसी सफलता के आए हैं। टीम निमास के पर्वतारोहियों
ने पहाड़ी उपकरणों और राशन को मैन पैक पर ले जाना पड़ा क्योंकि देर से हुई बर्फबारी के कारण खच्चर बेस कैंप तक नहीं पहुँच सके। टीम ने शिखर पर पहुंचने से पहले 5417 मीटर और 6170 मीटर की ऊंचाई पर दो उच्च शिविर लगाए। बर्फीली बर्फ और चट्टानी इलाके के माध्यम से ऊंचाई में 18 घंटे की शानदार चाल में शिखर सम्मेलन हासिल किया गया था। कर्नल रणवीर सिंह जम्वाल के नेतृत्व में टीम 22 मई 2023 को दोपहर 02:50 बजे शिखर पर पहुंची। टीम 22 मई 2023 को शाम 07:55 बजे बेस कैंप में और अंत में 24 मई 2023 की शाम को रोड हेड गांव नाको पहुंची। शांता कुमार नेगी, पार्षद पूह ब्लॉक, गौरव- महाप्रबंधक लेक व्यू होटल, नवांग - एक साहसिक उत्साही और कई अन्य जैसे प्रमुख सदस्यों सहित नाको के ग्रामीणों द्वारा टीम का स्वागत किया गया।हिमाचल प्रदेश से टीम अब एक और दुर्जेय पर्वत - कामेट (7756 मीटर) के लिए उत्तराखंड जा रही है।

 

बीच हवा में यात्री ने खोल दिया फ्लाइट का इमरजेंसी गेट, 194 लोग थे सवार
Posted Date : 27-May-2023 5:03:36 am

बीच हवा में यात्री ने खोल दिया फ्लाइट का इमरजेंसी गेट, 194 लोग थे सवार

सियोल  । साउथ कोरिया की एशियाना एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री ने बीच हवा में फ्लाइट का इमरजेंसी एग्जिट गेट खोल दिया। ये घटना लैंडिंग से कुछ देर पहले हुई। उस समय फ्लाइट करीब 650 फीट की ऊंचाई पर थी। फिलहाल यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। एशियाना एयरलाइंस इस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना शुक्रवार की है। एयरबस ्र321-200 में 6 क्रू मेंबर्स और 194 यात्री सवार थे। यह डोमेस्टिक फ्लाइट राजधानी सियोल से लगभग 240 किमी दक्षिण-पूर्व में डेगू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जब फ्लाइट हवा में करीब 200 मीटर (650 फीट) की उंचाई पर थी, तभी इसके इमरजेंसी एग्जिट के पास बैठे एक यात्री ने गेट खोल दिया।
दाएगु एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करते ही आपातकालीन टीम तुरंत वहां पहुंची। 9 लोगों की डर के मारे हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा। इन लोगों को सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी। जानकारी के अनुसार फिलहाल पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी नासमझी की वजह से 194 लोगों का जीते-जी मौत से सामना हो गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की उम्र 30 साल बताई गई है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसने गेट क्यों खोला।
घटना के एक चश्मदीद ने कहा कि अचानक से ऐसा लगा की फ्लाइट में धमाका होने वाला है। दरवाजे के पास बैठे यात्री बेहोश होने लगे। कुछ समझ नहीं आ रहा था। फ्लाइट में बच्चे भी थे और वो रो रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ एशियाना एयरलाइंस का कहना है कि अचानक से दरवाजा खुलने की वजह से कुछ यात्रियों को सांस लेने में कठिनाई हुई और लैंडिंग के बाद कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि इस घटना में कोई बड़ी चोट या क्षति नहीं हुई है।