आज के मुख्य समाचार

विधानसभा चुनाव 2023 : मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली जीत, तेलंगाना में कांग्रेस ने मारी बाजी
Posted Date : 03-Dec-2023 6:40:19 pm

विधानसभा चुनाव 2023 : मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली जीत, तेलंगाना में कांग्रेस ने मारी बाजी

विधानसभा चुनावों में जीत पर बोले जेपी नड्डा, पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली बहुत बड़ी जीत
नई दिल्ली । मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली जीत के बाद बीजेपी के मुख्यालय में जश्न मनाया गया. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि चार विधानसभा चुनावों के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है. इस खुशी के मौके पर लाखों करोड़ों लोगों को मैं जीत की बधाई देता हूं.  
 उन्होंने कहा, हमारा सौभाग्य है कि चार विधानसभाओं के नतीजे हमारे पक्ष में आए हैं और बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि जब हम प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं तो हम उनका धन्यवाद भी करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बढ़ कर नेतृत्व को संभाला है और चुनौती को स्वीकार किया है. 
हर वर्ग को पीएम मोदी पर विश्वास 
उन्होंने कहा कि पीडि़त, शोषित और अनुसूचित जाति के लोगों का विकास केवल पीएम मोदी कर सकते हैं. युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग को पीएम मोदी पर विश्वास है. 
पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला  
उन्होंने पीएम मोदी पर कांग्रेस की ओर से की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि वह ओबीसी का अपमान था. उस टिप्पणी को यहां दोहराया नहीं जा सकता. उन्होंने विधानसभा चुनावों में जीत की बधाई देते हुए कहा कि इस चुनाव को पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी ताकत के साथ लड़ा गया. उन्होंने इंडिया अलायंस पर भी निशाना साधा. 
विकास को आगे रख कर चुनावों के नतीजों पर लगी मुहर 
उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस के तुष्टिकरण, जातिवाद, वोट बैंक की राजनीति, देश को बांटने की कोशिश पर प्रधानमंत्री के विकास का पलड़ा भारी पड़ा है. देश ने विकास को आगे रख कर इन चुनावों के नतीजों पर मुहर लगाई है. 
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुमत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, रात 8 बजे तक मध्य प्रदेश में भाजपा 128 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं कांग्रेस 38 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। राज्य की 168 सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है और 62 सीटों पर अभी भी मतगणना चल रही है। 
राजस्थान में भाजपा 115 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं कांग्रेस 68 सीटों पर जीत चुकी है। वहीं बसपा को 2 सीटों पर जीत मिली है। राजस्थान में 198 सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है और सिर्फ एक सीट पर मतगणना बाकी है। 
छत्तीसगढ़ में भाजपा 34 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिल चुकी है। छत्तीसगढ़ में 55 सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है और 35 सीटों पर अभी भी वोटों की गिनती जारी है।
तेलंगाना में कांग्रेस 61 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर चुकी है। वहीं बीआरएस को 33 सीटों पर जीत मिली है। भाजपा को 8 सीटों पर जीत मिली है और एआईएमआईएम को 5 सीटों पर जीत मिली है। राज्य की 119 सीटों में से 108 सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है।  
इन चुनावों की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी- पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले- इन चुनावों की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी
 पीएम मोदी बोले- इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश मजबूत होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है...।
केसीआर ने राज्यपाल को भेजा इस्तीफा
तेलंगाना के सीएम केसीआर ने राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को अपना इस्तीफा भेज दिया है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने यह जानकारी दी। केटी रामाराव ने कहा कि ये नतीजे वो नहीं हैं, जो हमारी पार्टी चाहती थी लेकिन पार्टी तेलंगाना की जनता को धन्यवाद देती है कि उन्होंने बीआरएस को उनकी सेवा का मौका दिया। वहीं राज्यपाल ने सीएम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है लेकिन अगली सरकार के गठन तक पद पर बने रहने की अपील की। 
आज ईमानदारी और सुशासन की जीत हुई- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भाजपा मुख्यालय में अपने संबोधन में कहा- आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है।
भाजपा की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व- पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले- भाजपा को मिली ये जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है।
जेपी नड्डा बोले- गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति को कोई सम्मान दे सकता है तो वह पीएम मोदी हैं
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, इस चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि देश ने समझ लिया है कि अगर कोई गांव को कोई मज़बूती दे सकता है तो वह क्करू नरेंद्र मोदी हैं। इन नतीजों ने संदेश दिया है कि गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति को कोई सम्मान दे सकता है तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं।
भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माला पहनाकर किया स्वागत। 
तेलंगाना में 4 दिसंबर या 9 दिसंबर को हो सकता है कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह
तेलंगाना पुलिस ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने 4 दिसंबर और 9 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहा है। बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटों पर आगे चल रही है और राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में है। 
योगी आदित्यनाथ ने चुनाव नतीजों पर कहा- लोकसभा चुनाव में भी जनता तीसरी बार भी पीएम मोदी को चुनेगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन और विकास के मॉडल को जनता ने स्वीकारा है... भाजपा को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में जो सफलता मिली है और कांग्रेस को जनता ने मात दी है। यह दर्शाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता तीसरी बार भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही समर्थन करेगी।
राजस्थान में सीएम गहलोत ने दिया इस्तीफा
राजस्थान में सीएम गहलोत ने दिया इस्तीफा। राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सौंपा अपना इस्तीफा। 
 केटीआर बोले- बेशक निराश हैं लेकिन...
केटीआर बोले- हम निराश हैं लेकिन दुखी नहीं हैं। हम एक ऐसी पार्टी हैं, जिसने तेलंगाना को बनाने में सभी बाधाओं के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया। हम तेलंगाना के लोगों के आभारी हैं जो हमें भूमिका दी है।
चुनाव आयोग के अनुसार, एमपी में भाजपा 163 और राजस्थान में 115 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 6 बजे तक मध्य प्रदेश में भाजपा 163 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर आगे है। 
राजस्थान में भाजपा 115 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं कांग्रेस 69 सीटों पर आगे है। राजस्थान में बसपा भी दो सीटों पर आगे है। 
छत्तीसगढ़ में भाजपा 54 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है। 
तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटों पर आगे चल रही है और बीआरएस 39 सीटों पर आगे है। वहीं भाजपा 8 सीटों पर और एआईएमआईएम 7 सीटों पर आगे है।

 

नौसेना समुद्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार : वाइस एडमिरल
Posted Date : 03-Dec-2023 6:39:48 pm

नौसेना समुद्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार : वाइस एडमिरल

कोच्चि  । दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली ने रविवार को कहा कि भारतीय नौसेना का मजबूत समुद्री सुरक्षा तंत्र समुद्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सुसज्जित और हमेशा तैयार है। हम्पीहोली ने 04 दिसंबर को नौसेना दिवस समारोह के मद्देनजर यहां प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन पोत आईएनएस तीर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।भारतीय नौसेना भारत-पाक युद्ध के दौरान 04 दिसंबर, 1971 की रात को कराची बंदरगाह पर विनाशकारी हमला किया था जिसकी याद में प्रति वर्ष नौसेना दिवस मनाया जाता है।
भारतीय नौसेना की मिसाइल नौकाओं ने अन्य नौसेना जहाजों के समर्थन के साथ इस साहसी हमले को अंजाम दिया था और पाकिस्तानी नौसेना के कई जहाजों को नष्ट कर दिया था और कराची बंदरगाह में संग्रहीत ईंधन भंडार और गोला-बारूद के भंडार को नष्ट कर दिया था। हम्पीहोली ने हिंद महासागर क्षेत्र में विभिन्न परिचालन अभियानों के लिए दक्षिणी नौसेना कमान के जहाजों और विमानों की व्यापक तैनाती पर भी प्रकाश डाला, जिसमें पेशेवर बातचीत, प्रशिक्षण का आदान-प्रदान, समुद्री साझेदारी अभ्यास, सामुदायिक बातचीत कार्यक्रम, विदेशी नौसेनाओं के साथ दोस्ती शामिल हैं।उन्होंने मित्र समुद्री देशों के क्षमता निर्माण और क्षमता वृद्धि में नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, जिसमें मित्र समुद्री देशों के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया, उन्हें उपकरण प्रदान किए गए और प्रधानमंत्री के ‘सागर’ दृष्टिकोण के अनुरूप जरूरत के समय मदद का हाथ बढ़ाया गया।
उन्होंने कहा कि सीआईएनसी ने एक प्रशिक्षण कमान के रूप में एसएनसी द्वारा की गई बहुआयामी प्रशिक्षण गतिविधियों और पहलों का अवलोकन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में 47 से ज्यादा देशों के लगभग 20,000 विदेशी कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि 2022-23 में 39 देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षुओं ने 26 नौसेना प्रशिक्षण स्कूलों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिससे स्पष्ट है कि भारत मित्र देशों के लिए पसंदीदा प्रशिक्षण गंतव्य के रूप में उभरा है।उन्होंने स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के जलावतरण के बाद प्राप्त की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों, कई एसएआर प्रयासों में एसएनसी के योगदान और नागरिक प्रशासन को आकस्मिक समय में प्रदान की गई सहायता को रेखांकित किया।

 

एक साल का होगा पीजी प्रोग्राम, किसी भी विषय में एडमिशन
Posted Date : 03-Dec-2023 6:39:36 pm

एक साल का होगा पीजी प्रोग्राम, किसी भी विषय में एडमिशन

दिल्ली  । देशभर के सैकड़ों विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम केवल 1 वर्ष में पूरा किया जा सकेगा। 1 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम अगले वर्ष 2024 से लागू होने जा रहा है। इस नए प्रोग्राम का लाभ चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम यानि एफवाईयूपी करने वाले छात्रों को मिलेगा।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने पीजी पाठ्यक्रम में यह महत्वपूर्ण बदलाव किया है। यूजीसी के मुताबिक, एक साल का पीजी प्रोग्राम अगले साल 2024 से लागू हो सकता है।
यूजीसी का कहना है कि 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन तभी संभव है जब किसी छात्र ने चार साल की ग्रेजुएशन की हो। यह ग्रेजुएशन ऑनर्स में रिसर्च के साथ होनी चाहिए। हालांकि यह कोई अनिवार्य नियम नहीं है, छात्र पहले की ही तरह 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में भी दाखिला ले सकते हैं।
यूजीसी के मुताबिक, अब छात्रों के पास एक या दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन करने का विकल्प होगा। हालांकि यह विकल्प केवल एफवाईयूपी करने वाले छात्रों को ही मिलेगा। ऐसे छात्र जिन्होंने तीन साल की सामान्य यूजी डिग्री हासिल की है या कर रहे हैं, वे एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। 3 साल की ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को पूर्व की भांति दो साल की पीजी करनी होगी।
यूजीसी के मुताबिक, छात्रों को 4 वर्षीय ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में रिसर्च स्पेशलाइजेशन के साथ ‘यूजी ऑनर्स’ की डिग्री मिलेगी। फिलहाल देश भर की करीब 150 यूनिवर्सिटी में एफवाईयूपी लागू है। 2024 में आने वाले अगले सत्र में 300 से अधिक यूनिवर्सिटी एफवाईयूपी ऑफर करने जा रही हैं। दो साल के मास्टर कोर्स में भी रिसर्च पर खास फोकस किया गया है।
यूजीसी ने कहा कि अब पीजी में विषयों की पाबंदियां हटा दी गई हैं। पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में यह बदलाव नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर किया गया है। यूजीसी ने नए पीजी कोर्स के लिए नया ड्राफ्ट व क्रेडिट फ्रेमवर्क जारी कर दिया है। यूजीसी ने बताया कि पहली बार एक साल का मास्टर डिग्री प्रोग्राम 2024 से लागू होगा, जो चार साल की ग्रेजुएशन के बाद हो सकेगा।
यूजीसी का कहना है कि शुरुआत में देशभर के 105 विश्वविद्यालयों ने 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (एफवाईयूपी) को लागू किया था। 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों को लागू करने वाले विश्वविद्यालयों में 19 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 24 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय, 44 डीम्ड विश्वविद्यालय और 18 प्राइवेट विश्वविद्यालय शामिल थे। इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय, विश्व भारती विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय व मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय शामिल हैं।
अब इन विश्वविद्यालयों की संख्या बढक़र 150 तक पहुंच चुकी है। एफवाईयूपी की रूपरेखा के तहत यूजीसी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रावधानों का पालन करते हुए छात्रों को तीन वर्षीय स्नातक डिग्री के साथ-साथ 4 वर्षीय ऑनर्स डिग्री हासिल करने का विकल्प प्रदान किया है।
यूजीसी के मुताबिक छात्र 120 क्रेडिट पूरा होने पर तीन वर्षीय यूजी डिग्री और 4 वर्ष में 160 क्रेडिट पूरा करने करने पर एफवाईयूपी ऑनर्स डिग्री हासिल कर सकेंगे।

 

कांग्रेस अध्यक्ष को गुलदस्ता देना डीजीपी को पड़ा महंगा, चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड
Posted Date : 03-Dec-2023 6:39:14 pm

कांग्रेस अध्यक्ष को गुलदस्ता देना डीजीपी को पड़ा महंगा, चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड

नई दिल्ली  । रविवार को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार के निलंबन का आदेश दे दिया है। दरअसल तेलंगाना के डीजीपी ने राज्य पुलिस नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल (व्यय) अधिकारी महेश भागवत के साथ हैदराबाद में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। डीजीपी ने उन्हें गुलदस्ता भी भेंट किया था। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग के पास डीजीपी को लेकर कई शिकायत की गई थीं, इसी को लेकर चुनाव आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने डीजीपी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है।
दरअसल काउंटिंग पूरी भी नही हुई थी कि बीच में ही डीजीपी कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के आवास पर पहुंच गए थे। चुनाव आयोग ने इस मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन माना और डीजीपी को सस्पेंड करते हुए दो और आईपीएस अफसरों को नोटिस जारी कर दिया है।

 

जनता-जनार्दन को नमन, आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे: पीएम मोदी
Posted Date : 03-Dec-2023 6:38:41 pm

जनता-जनार्दन को नमन, आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे: पीएम मोदी

नई दिल्ली   ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभाओं के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत के लिए रविवार को जनता के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति के आधार पर काम करेगी।
मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है। उन्होंने कहा, भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे। मोदी ने कहा, इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।

 

सूर्य मिशन आदित्य-एल1 को लेकर आया बड़ा अपडेट, एएसपीईएक्स उपकरण ने काम करना किया शुरू
Posted Date : 03-Dec-2023 3:33:56 am

सूर्य मिशन आदित्य-एल1 को लेकर आया बड़ा अपडेट, एएसपीईएक्स उपकरण ने काम करना किया शुरू

चेन्नई । भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 उपग्रह पर लगे आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (एएसपीईएक्स) पेलोड ने अपना काम सामान्य रूप से शुरू कर दिया है।इसरो ने शनिवार को एक अपडेट में कहा कि एएसपीईएक्स में दो अत्याधुनिक उपकरण सोलर विंड आयन स्पेक्ट्रोमीटर (स्विस) और सुप्राथर्मल एंड एनर्जेटिक पार्टिकल स्पेक्ट्रोमीटर (स्टेप्स) शामिल हैं। स्टेप्स उपकरण गत 10 सितंबर तथा स्विस उपकरण 02 नवंबर को सक्रिय हुआ और इसने इष्टतम प्रदर्शन किया है।स्विस, उल्लेखनीय रूप से 360ए क्षेत्र के साथ दो सेंसर इकाइयों का उपयोग करते हुए सौर पवन आयनों, मुख्य रूप से प्रोटॉन और अल्फा कणों का मापन सफलतापूर्वक किया है।
नवंबर 2023 में दो दिनों में एक सेंसर से प्राप्त नमूना ऊर्जा हिस्टोग्राम प्रोटॉन (एच+) और अल्फा कण (दोगुना आयनित हीलियम, एच 2+) गिनती में भिन्नता दर्शाता है। इन विविधताओं को नाममात्र अनुकलन समय के साथ दर्ज किया गया, जो सौर पवन व्यवहार का एक व्यापक स्नैपशॉट प्रदान करता है।स्विस की दिशात्मक क्षमताएं सौर पवन प्रोटॉन और अल्फा के सटीक मापन को सक्षम बनाती हैं, जो सौर पवन गुणों, अंतर्निहित प्रक्रियाओं और पृथ्वी पर उनके प्रभाव के बारे में लंबे समय से चले आ रहे सवालों को संबोधित करने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।स्विस द्वारा मापे गए प्रोटॉन और अल्फा कण संख्या अनुपात में परिवर्तन, सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंज पॉइंट एल1 पर कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) के आगमन के बारे में अप्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करने की क्षमता रखता है और इसे अंतरिक्ष मौसम अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।जैसा कि शोधकर्ता एकत्रित किए गए डेटा की गहराई में जा रहे हैं, अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय उत्सुकता के साथ ज्ञानवर्धन होने का इंतजार कर रहा है जो आदित्य-एल1 का एएसपीईएक्स रहस्यमय सौर हवा और हमारे ग्रह के निहितार्थ के बारे में खुलासा करने के लिए तैयार है।
इसरो ने 19 सितंबर 2023 को पृथ्वी की कक्षा से आदित्य एल1 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था और इसके साथ सबसे गर्म ग्रह के बाहरी वातावरण का अध्ययन करने के लिए हेलो लैग्रेंज-1 एलआई प्वाइंट की चार महीने लंबी यात्रा शुरू हो गई थी।इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष यान के ट्रांस-लैगरेजन पॉइंट 1 इंसर्शन (टीएल 1 आई) का कुशलतापूर्वक प्रदर्शन किया, जिसने पृथ्वी से पांच लाख किमी से ज्यादा दूरी पर वैज्ञानिक डेटा एकत्रित करना शुरू कर दिया है।इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ के अनुसार, अंतरिक्ष यान के 07 जनवरी, 2024 को एल1 बिंदु पर पहुंचने की उम्मीद है। यह लगातार पांचवीं बार है जब इसरो ने किसी वस्तु को अंतरिक्ष में किसी अन्य खगोलीय पिंड या अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक स्थानांतरित किया है।टीएलआई 1 से, अंतरिक्ष यान धीरे-धीरे सौर गतिविधियां और लंबी यात्रा करने के बाद अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव का अध्ययन करने के लिए अपने अंतिम गंतव्य की ओर बढ़ेगा। यह कम समय में चंद्र मिशन के बाद भारत की दूसरी अंतरिक्ष यात्रा है, जिसने अंतरिक्ष यात्रा करने वाले देशों के वैश्विक अंतरिक्ष कार्यक्रम में भारत की प्रगति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया है।