आज के मुख्य समाचार

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने लंपी त्वचा रोग से निपटने के लिए 30 करोड़ रुपये मंजूर किए
Posted Date : 24-Aug-2022 4:31:22 am

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने लंपी त्वचा रोग से निपटने के लिए 30 करोड़ रुपये मंजूर किए

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मवेशियों में लंपी स्किन रोग को रोकने के लिए दवाएं और टीके खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। सीएम कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि लंपी त्वचा रोग के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता और गंभीरता के साथ काम कर रही है।
इससे पहले भी बिना टेंडर जारी किए जरूरी दवाएं खरीदने का निर्णय लिया गया था। गौरतलब है कि पशुपालन विभाग ने 2022-23 वित्तीय वर्ष में पशुधन निशुल्क आरोग्य योजना के तहत 30 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान का प्रस्ताव जिलों को लंपी त्वचा रोग की रोकथाम के लिए दवाओं और टीकों की खरीद के लिए प्रस्तुत किया था, जो कि वर्तमान में पूरे राज्य में फैल रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सीएम की मंजूरी के बाद पशुओं में इस चर्म रोग को फैलने से रोकने के लिए जरूरत के मुताबिक तत्काल टीके और दवाएं खरीदी जा सकती हैं।

 

सोनिया गांधी ने द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की
Posted Date : 24-Aug-2022 4:30:44 am

सोनिया गांधी ने द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

नई दिल्ली ।  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की। दोनों के बीच मुलाकात के बारे में आधिकारिक रूप से कोई ब्योरा नहीं दिया गया है और इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है।
राष्ट्रपति चुने जाने के बाद श्रीमती मुर्मू से श्रीमती गांधी की यह पहली मुलाकात है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ही देशभर के प्रमुख नेता और मंत्री श्रीमती मुर्मू से शिष्टाचार भेंट करने के लिए आ रहे हैं। श्रीमती गांधी की मुलाकात को भी इसी कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

 

 

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी भी कोमा में,वेंटीलेटर सपोर्ट कम किया गया
Posted Date : 24-Aug-2022 4:29:56 am

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी भी कोमा में,वेंटीलेटर सपोर्ट कम किया गया

कानपुर  । कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का मंगलवार को एम्स में 14वां दिन है। वह अभी भी कोमा में हैं। राजू के परिवार के करीबी मित्र ने बताया कि अब वेंटीलेटर सपोर्ट कम किया गया है। मुंह की जगह गले में छेद कर नली से ऑक्सीजन दी जा रही है। एम्स के न्यूरोलॉजी की हेड डॉ. पद्मा श्रीवास्तव की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक,राजू की सेहत की प्रगति धीमी है, लेकिन उनके बॉडी के सभी ऑर्गन बिल्कुल फिट काम कर रहे हैं।
अगले 48 घंटों में हट सकता है वेंटीलेटर
क्षेत्रीय पार्षद और परिवार के करीबी सुनील कनौजिया ने बताया,राजू के स्वास्थ्य में जिस तरह से सुधार हो रहा है। उनका वेंटीलेटर एक या दो दिन में धीरे-धीरे कुछ घंटों के लिए हटाया जा सकता है। पहले भी एक बार एक घंटे के लिए वेंटीलेटर हटाया गया था। उन्होंने बताया,ब्रेन में संक्रमण फैलने के बाद दोबारा लगा दिया गया था। अब संक्रमण खत्म हो गया है। उनको मोशन और यूरिन भी सामान्य रूप से हो रहा है। दूध और जूस नली से दिया जा रहा है।
राजू की सलामती के लिए नीम के 51 पौधे रोपे गए
परिवार वालों को पूरी उम्मीद है कि राजू जल्दी ठीक हो जाएंगे। इसलिए दिल्ली में राजू के बड़े भाई डॉ. सीपी श्रीवास्तव के यहां उनकी पत्नी और परिजन एक विशेष पूजा कर रहे हैं। यह पूजा 3 दिन तक चलेगी। वहीं कानपुर के उनके पैतृक घर पर भी पूजा-पाठ का दौर जारी है। उनकी अच्छी सेहत के लिए नीम के 51 पौधे रोपे गए हैं। वहीं, करणी सेना भारत संगठन ने 101 पौधे राजू के स्वस्थ होने के लिए लगाए हैं।

 

बेनामी संपत्ति मामले में अब नहीं जाना होगा जेल, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
Posted Date : 24-Aug-2022 4:29:25 am

बेनामी संपत्ति मामले में अब नहीं जाना होगा जेल, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

नई दिल्ली ।  बेनामी संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर कहा कि बेनामी संपत्ति कानून-2016 में किया गया संशोधन उचित नहीं है। अब ऐसे मामले में किसी को जेल नहीं जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए बेनामी संपत्ति के मामले में तीन साल तक की सजा के कानून को ने निरस्त कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि बेनामी ट्रांजेक्शन एक्ट, 2016 की धारा 3(2) को मनमाना बताया है। इस धारा के तहत तीन साल की सजा का प्रावधान था। कोर्ट ने कहा कि यह धारा स्पष्ट रूप से मनमानी है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि 2016 के कानून के तहत सरकार को मिला संपत्ति जब्त करने का अधिकार पिछली तारीख से लागू नहीं हो सकता है। यानी पुराने मामलों में 2016 के कानून के तहत कार्रवाई नहीं हो सकती।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमणा, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हीमा कोहली की पीठ ने इस मामले पर फैसला दिया है। पीठ ने कहा है कि 1988 के एक्ट के अनुसार ही 2016 में लाए गए अधिनियम के सेक्शन 3(2) को भी असंवैधानिक करार दिया गया है। क्योंकि यह संविधान के आर्टिकल 20(1) का उल्लंघन करता है।
बेनामी संपत्ति वह प्रॉपर्टी है जिसकी कीमत किसी और ने चुकाई हो, लेकिन नाम किसी दूसरे व्यक्ति का हो। यह संपत्ति पत्नी, बच्चों या किसी रिश्तेदार के नाम पर भी खरीदी गई होती है। जिसके नाम पर ऐसी संपत्ति खरीदी गई होती है, उसे ‘बेनामदार’ कहा जाता है।

 

20 कुत्ते और ड्रोन भी नहीं ढूंढ़ पाए रहस्यमयी तेन्दुए को, अब हाथियों को लाने की तैयारी; कई स्कूल बंद
Posted Date : 24-Aug-2022 4:28:57 am

20 कुत्ते और ड्रोन भी नहीं ढूंढ़ पाए रहस्यमयी तेन्दुए को, अब हाथियों को लाने की तैयारी; कई स्कूल बंद

बेलगावी ।  कर्नाटक में एक तेन्दुआ रहस्यमयी बना हुआ। इसके डर से कई स्कूलों को बंद करना पड़ा है। ये स्कूल अब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए मजबूर हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि बेलगावी शहर की सीमा के भीतर देखे गए तेंदुए को पकडऩे के लिए तलाशी अभियान जारी है। जिला आयुक्त नितेश पाटिल ने 22 स्कूलों को सोमवार को छुट्टी रखने का निर्देश दिया था। हालांकि अब इन स्कूलों से कहा है कि वे ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखें। 
इस बीच वन और पुलिस विभाग के 200 कर्मियों ने सोमवार रात तेंदुए को पकडऩे के लिए अभियान जारी रखा। तेंदुए का पता लगाने के लिए पुलिस 20 कुत्ते और ड्रोन भी लेकर आई है लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल सका। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि तेंदुए का पता लगाने में कर्मचारियों की मदद के लिए शिवमोग्गा के पास साकरेबेलू कैंप से हाथियों को लाया जाएगा।
वन मंत्री उमेश कट्टी ने मीडिया से कहा, तेंदुआ जल्द पकड़ लिया जाएगा। वन विभाग आवश्यक कदम उठा रहा है। तेंदुए को पकडऩे के लिए तैनात अधिकारियों के साथ निशानेबाज भी लगाए गए हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वह सैन्य क्षेत्र के पास क्लब रोड पार करते दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बस ड्राइवर को तेंदुए को गोली मारते हुए भी देखा गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
तेंदुए को पहली बार 5 अगस्त को देखा गया था जब उसने जाधव नगर में दो कामगारों पर हमला किया था। हालांकि उसके बाद से वन विभाग ने जानवर को पकडऩे के लिए कैमरा ट्रैप और पिंजरे लगाए हैं, लेकिन प्रयास निरर्थक रहे। विभाग ने पहले कहा था कि तेंदुआ 8 अगस्त को गोल्फ कोर्स में भाग गया था। एहतियात के तौर पर, स्कूलों को 8 से 17 अगस्त तक बंद कर दिया गया था।

 

डीआरडीओ  व नौसेना ने किया सफलतापूर्वक परीक्षण, मिसाइल ने जमीन से हवा में नष्ट किया टारगेट
Posted Date : 24-Aug-2022 4:28:41 am

डीआरडीओ व नौसेना ने किया सफलतापूर्वक परीक्षण, मिसाइल ने जमीन से हवा में नष्ट किया टारगेट

नई दिल्ली ।  आज रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और भारतीय नौसेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज ओडिशा के तट पर चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। मिसाइलों ने सटीकता के साथ प्रहार किया और लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार एक तेज गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य के खिलाफ भारतीय नौसेना के जहाज से उड़ान परीक्षण किया गया था। स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी को पकडऩे की क्षमता से लैस मिसाइलों ने उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में कामयाबी हासिल की। वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।