आज के मुख्य समाचार

यूपी के उन्नाव में भयानक हादसा, बस को चीरते हुए निकल गया ट्रक, 7 लोगों की मौत, कई घायल
Posted Date : 28-Apr-2024 9:01:51 pm

यूपी के उन्नाव में भयानक हादसा, बस को चीरते हुए निकल गया ट्रक, 7 लोगों की मौत, कई घायल

उन्नाव । यूपी के उन्नाव में आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक ने बस को एक साइड से चीर दिया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है।
हादसा सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में जमल्दीपुर के पास हुआ है। पुलिस ने हालांकि अभी छह के मरने की पुष्टि की है। तीन लोगों की पहचान हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार बांगरमऊ की ओर से उन्नाव आ रही निजी बस सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास पहुंची थी। इसी दरम्यान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस को एक तरफ से चीरते हुए ट्रक आगे निकल गया। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। घायल लोग बसों से बाहर तक लटके दिखाई दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन घायलों को सीएचसी सफीपुर पहुंचाया।

 

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, पिता पुत्र की मौत, 6 घायल, कर सवार वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे वापस
Posted Date : 28-Apr-2024 9:01:29 pm

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, पिता पुत्र की मौत, 6 घायल, कर सवार वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे वापस

हरदोई । कटरा बिल्हौर हाईवे पर सवायजपुर के पास जानवर सामने आ जाने से एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि 3 बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जिले की कोतवाली सवायजपुर क्षेत्र में वृंदावन तिराहा के निकट आज रविवार  सुबह एक बैगन कार अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से टकरा गई।हादसे में कार सवार रहीस खान (65) पुत्र अली खान व शाकिब (45) पुत्र रहीस खान निवासी ग्राम मानीमऊ थाना सांडी की मृत्यु हो गई। इसके अलावा शरीफ खान (35) पुत्र रईस खान, मैशर खान (43) पत्नी साकिब, नूही (32) पत्नी शरीफ, हकीम08 पुत्र शाकिब, रुमाना (09) पुत्री शाकिब, शिजा (01) पुत्री शरीफ सर्व निवासी ग्राम मानीमऊ थाना सांडी जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय हरदोई रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी पाली कस्बे में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे और सुबह वहीं से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

 

गुजरात की समुद्री सीमा के पास 14 पाकिस्तानियों को किया गया गिरफ्तार, 500 करोड़ की ड्रग्स बरामद
Posted Date : 28-Apr-2024 9:00:52 pm

गुजरात की समुद्री सीमा के पास 14 पाकिस्तानियों को किया गया गिरफ्तार, 500 करोड़ की ड्रग्स बरामद

अहमदाबाद । भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात की समुद्री सीमा पर एक अभियान चलाकर 14 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार इनके पास से 90 किलों ड्रग्स बरामद की गई है। ड्रग्स की कीमत 500 करोड़ बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने गुजरात के तटीय क्षेत्र में संयुक्त तौर पर ऑपरेशन चलाकर नशे की तस्करी को रोकने में कामयाबी हासिल की है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इसे लेकर कुछ दिन पहले ही खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद एजेंसियों ने साथ मिलकर पूरी तैयारी के साथ ड्रग्स तस्करी को रोका गया।

 

तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की खड़ी बस से टक्कर, चुनाव ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत; 12 घायल
Posted Date : 28-Apr-2024 9:00:34 pm

तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की खड़ी बस से टक्कर, चुनाव ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत; 12 घायल

पटना । बिहार के गोपालगंज जिले में एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की एक खड़ी बस से टक्कर हो गई। हादसे में दो पुलिस कर्मी मारे गये और 12 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के शिकार सभी पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी के लिए सुपौल जा रहे थे। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान पवन महतो और अशोक उरांव के रूप में हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पुलिस लाइन गोपालगंज के लगभग 45 सिपाही चुनाव ड्यूटी के लिए सुपौल की ओर जाने वाली बस में यात्रा कर रहे थे। जब बस सिधवलिया थाने के बरहिमा मोड़ पर पहुंची, तो चालक ने नाश्ते के लिए सडक़ किनारे ढाबे पर बस रोक दी। अधिकांश सिपाही बस से उतरकर नाश्ता करने चले गये जबकि कुछ लोग बस के अंदर ही बैठे रहे। इसी बीच एक कंटेनर ट्रक ने बस में टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा, इस दुर्घटना में दो सिपाहियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 सिपाही घायल हो गए। हमने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। अधिकारी ने बताया, हमने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है और कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया है।

 

घाटी में पहाड़ों पर हिमपात: रामबन में भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद; बड़ी संख्या में वाहन फंसे
Posted Date : 28-Apr-2024 9:00:18 pm

घाटी में पहाड़ों पर हिमपात: रामबन में भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद; बड़ी संख्या में वाहन फंसे

श्रीनगर । पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, मुगल रोड, किश्तवाड़, डोडा समेत सभी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व कई निचले क्षेत्रों में वर्षा का सिलसिला दिनभर जारी रहा। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन जिला में कई जगह पहाड़ से पत्थर गिरने व भूस्खलन होने से यातायात कई बार रोकना पड़ा। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम भी लगा रहा।
यातायात विभाग ने जम्मू से श्रीनगर के बीच यात्रा करने वालों को सफर शुरू करने से पहले हाईवे की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी है। वहीं, जम्मू संभाग को कश्मीर संभाग से पुंछ जिले के रास्ते जोडऩे वाला मुगल रोड भी बर्फबारी के चलते यातायात के लिए बंद हो गया है।
कई जगह हिमपात, हिमस्खलन और भूस्खलन से करीब 50 वाहन फंस गए, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। उधर, किश्तवाड़ से अनंतनाग को जोडऩे वाला संथनटाप मार्ग पहले से बंद है। मौसम को देखते हुए किश्तवाड़ जिले में स्कूल बंद रखे गए। ताजा वर्षा व बर्फबारी से तापमान में गिरावट आने से कश्मीर एक बार फिर ठंड की चपेट में है। लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने तथा गर्मी पहुंचाने वाले उपकरणों का सहारा लेना पड़ रहा। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी व वर्षा की संभावना जताई है।

 

खसरे ने बरपाया कहर: 19 बच्चों की मौत, 200 से अधिक की हालत गंभीर- एडवाइजरी जारी
Posted Date : 28-Apr-2024 8:59:59 pm

खसरे ने बरपाया कहर: 19 बच्चों की मौत, 200 से अधिक की हालत गंभीर- एडवाइजरी जारी

अबुजा  । नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य अदामावा में संदिग्ध खसरे के प्रकोप से अब तक कम से कम 19 बच्चों की मौत हो चुकी है। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अदामावा में स्वास्थ्य आयुक्त फेलिक्स तांगवामी ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि मुबी उत्तरी स्थानीय सरकारी क्षेत्र में खसरे के प्रकोप से 200 से अधिक बच्चों के प्रभावित होने का संदेह है।
आधिकारिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि 19 मौतें खसरे के प्रकोप की जटिलताओं के कारण हुईं। श्री तांगवामी ने कहा कि विकास के कारण प्रभावित समुदायों के लिए डॉक्टरों और दवाओं की त्वरित व्यवस्था हुई।
उन्होंने कहा कि गंभीर संक्रमण वाले बच्चों को विशेषज्ञ अस्पतालों में भेजा जाएगा, जबकि उन्होंने अपने बच्चों का टीकाकरण कराने से इनकार करने के लिए माता-पिता को दोषी ठहराया।
खसरा एक वायरल संक्रमण है जो पांच साल से कम उम्र के बच्चों में आम है लेकिन इसे टीकों के जरिए आसानी से रोका जा सकता है। यह खांसने या छींकने से उत्पन्न श्वसन बूंदों द्वारा हवा में फैलता है।