आज के मुख्य समाचार

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत
Posted Date : 15-Apr-2024 2:47:04 am

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत

बागेश्वर । बागेश्वर-धरमघर मोटर मार्ग के भाटनीकोट कफलखेत के पास रविवार सुबह एक कार पुंगर नदी में गिर गई। हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रीमा की ओर से आल्टो कार (डीएल-2 सी- एएम-0169) से चार लोग बागेश्वर आ रहे थे। करीब पांच बजे चिडग़ गधेरे से आगे कफलखेत के पास कार असंतुलित होकर पुंगर नदी में गिर गई।
हादसे में 25 वर्षीय नीरज कुमार व 22 वर्षीय दीपक आर्य पुत्रगण हरीश राम के अलावा 26 वर्षीय चालक कमल प्रसाद व 26 वर्षीय लक्ष्मण राम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव नदी से बाहर निकाले। चारों गांव से बागनाथ मंदिर के दर्शन व स्नान को आ रहे थे। इसके बाद गांव में भंडारे का आयोजन भी था। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि प्रथमदृष्टया हादसे का कारण चालक को झपकी आना लग रहा है।

 

ट्रक में ले जा रहे थे कीमती धातू, जांच के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड ने जब्त किया 1 हजार करोड़ का सोना
Posted Date : 15-Apr-2024 2:46:49 am

ट्रक में ले जा रहे थे कीमती धातू, जांच के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड ने जब्त किया 1 हजार करोड़ का सोना

चेन्नई । चुनाव से पहले यहां एक बड़ी जब्ती हुई। चुनाव आयोग (ईसी) के फ्लाइंग स्क्वाड ने तमिलनाडु में एक ट्रक से लगभग 1,000 करोड़ रुपये मूल्य का 1,425 किलोग्राम सोना जब्त किया है। ईसी फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने कुंद्राथुर के पास वंडालूर-मिजिनूर आउटर रिंग रोड पर एक ट्रक और कार को रोका, जिससे भारी मात्रा में कीमती धातु जब्त की गई।
ट्रक की जांच के दौरान डिब्बों में सोना होने का पता चला। ट्रक के पीछे चल रही कार में सवार लोगों ने अधिकारियों को बताया कि उनके पास सभी कागजात हैं और सोना श्रीपेरंबदूर की एक फर्म में ले जाया जा रहा है। हालांकि, ईसी फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारी पेश किए गए दस्तावेजों से संतुष्ट नहीं थे और ट्रक के साथ-साथ उन्होंने कार को भी रोक लिया।
सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहनों को श्रीपेरंबुदूर राजस्व कार्यालय ले जाया गया। कांचीपुरम जिला राजस्व अधिकारी और आयकर अधिकारी जब्त किए गए सोने की सही कीमत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआत में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
तमिलनाडु और पुडुचेरी में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, इसलिए चुनाव आयोग ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है और वाहनों की जांच भी तेज कर दी है।

 

सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Posted Date : 15-Apr-2024 2:46:35 am

सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई  ।  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बांद्रा पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी गार्ड के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है। इससे पहले बड़ा अपडेट सामने आया था कि इस फायरिंग की जिम्मेवारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी।
पहले भी कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। मगर ऐसा पहली बार हुआ है कि एक्टर के घर के बाहर फायरिंग हुई हो। ऐसे में इस फायरिंग की घटना ने सबको डराकर रख दिया है। एक्टर के परिवार वाले भी काफी परेशान हैं। इससे पहले एक लेटर ने भी तहलका मचाकर रख दिया था, जिसमें एक्टर को सीधे तौर पर धमकी दी गई थी।
बताते चलें कि इस मामले को लेकर 15 लोगों की एक जांच टीम भी बनाई गई है। पुलिस तुरंत इस मामले की छानबीन में जुट गई है। बड़े पैमाने पर ये जांच की जा रही है। मगर इस बीच यही सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर इतनी टाइट सिक्योरिटी में भी सलमान खान के घर के बाहर इस घटना को अंजाम दिया कैसे गया?

 

29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 52 दिन चलेगी यात्रा
Posted Date : 15-Apr-2024 2:46:16 am

29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 52 दिन चलेगी यात्रा

श्रीनगर। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने जानकारी दी है कि 29 जून 2024 से अमरनाथजी यात्रा 2024 शुरू होगी जो 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगी. जिसकी एडवांस बुकिंग 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगा. लोकसभा चुनाव के ठीक बाद 29 जून से अमरनाथ यात्रा इस बार 52 दिन की यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी, जो पिछले साल से दस दिन कम होगी. यात्रा के लिए 15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक से डेली बेसिस पर 10-10 हजार श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की ओर भेजने की अनुमति होती है. इस बार यात्रा के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उचित मैनेजमेंट किए जाएंगे. यात्रा के दौरान बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से सुबह-शाम आरती का सीधा प्रसारण जुलाई से किया जाएगा.

 

10 मई को रोहिणी नक्षत्र में खोले जाएंगे यमुनोत्री धाम के कपाट
Posted Date : 15-Apr-2024 2:45:59 am

10 मई को रोहिणी नक्षत्र में खोले जाएंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

उत्तरकाशी । यमुनोत्री जयंती के अवसर पर रविवार को पुरोहित समाज ने यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। मां यमुना के मंदिर के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया पर सुबह 10.29 बजे रोहिणी नक्षत्र में खोले जाएंगे।
पुजारी मनमोहन उनियाल और पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि इससे पहले मां यमुना की डोली खरसाली गांव में सुबह 6.15 बजे यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी। यमुना के भाई शनिदेव महाराज भी अपनी बहन को विदा करने के लिए यमुनोत्री धाम साथ में जाएंगे।
वहीं, गंगोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को दोपहर 12:25 बजे खोले जाएंगे। अक्षय तृतीया पर इस बार सबसे पहले बाबा केदारनाथ के कपाट सुबह सात बजे पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्म महूर्त में सुबह छह बजे भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।

 

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका
Posted Date : 15-Apr-2024 2:45:35 am

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

0-आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

नईदिल्ली। दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी समेत देश के कई राज्यों में मौसम बदल रहा है. एनसीआर में शनिवार शाम से ही आसमान में बादल और धुंध छाई हुई है. वहीं राजस्थान में आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई. वहीं पश्चिमी यूपी में भी इसी तरह का मौसम बना हुआ है. शनिवार शाम और देर रात धूल भरी हवाओं के साथ बूंदा-बांदी हुई. इसी के साथ मौसम विभाग ने आज भी पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गरज के साथ ओलावृष्टि और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को ओलावृष्टि और हल्की बारिश होने की संभावना है. विभाग की मानें तो गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, अमरोहा, बिजनौर और संभल के आसपास के जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं तेज हवा का दौर जारी रहेगा. वहीं शनिवार को झांसी और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिली. वहीं इटावा, गाजीपुर, हरदोई, हमीरपुर, कानपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने रविवार के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
अचानक मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया. बता दें कि पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी हो रही थी. लेकिन अचानक से हुई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट होने से राहत की सांस ली. शनिवार के बाद रविवार को भी पूरे दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
उधर राजस्थान के कई जिलों में शनिवार शाम से ही तेज हवाओं के साथ बारिश की हल्की गतिविधियां दर्ज की गई. कहीं-कहीं आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश और आंधी के बाद जयपुर समेत सूबे के तमाम इलाकों में तापमान गिर गया. शनिवार को बीकानेर में हुई बारिश के बाद यहां का अधिकतम तापमान में 9.2 डिग्री सेल्सियस हो गया. मौसम विभाग की मानें तो मौसम में आया यह बदलाव अभी जारी रहेगा. विभाग ने आज भी राजस्थान के 28 जिलों में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है.