आज के मुख्य समाचार

रामलला का दर्शन कर निहाल हुए 30 देशों के रामभक्त
Posted Date : 22-Apr-2024 1:17:18 pm

रामलला का दर्शन कर निहाल हुए 30 देशों के रामभक्त

  • -राम दरबार में 90 विदेशी रामभक्तों ने हनुमान चालीसा पढऩे के साथ किया रामलला का दर्शन
  • -प्रवासी भारतीयों की 400 श्रद्धालुओं की टोली ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये

अयोध्या। श्रीरामलला का दर्शन करने सोमवार को 30 देशों से 90 विदेशी श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं का नेतृत्व वैश्विक भारत के ब्रांड अंबेस्डर व दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली ने किया। सभी श्रद्धालुओं का स्वागत रामनामी अंगवस्त्र देकर व माथे पर चंदन का तिलक लगाकर किया गया। इससे पहले बीती शाम सभी श्रद्धालु सरयू घाट पर आरती में भी शामिल हुए। इस टोली ने हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचकर राम भक्त बजरंगबली का आशीर्वाद भी लिया। वहीं सोमवार को सभी ने श्रीराम मंदिर में बैठकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान प्रवासी भारतीयों की 400 श्रद्धालुओं की टोली ने भी रामलला के दर्शन किये।
अयोध्या पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से भूटान के राजदूत मेजर जनरल वेत्सोप नामग्याल, काउंसलर दोरजिक किंजांग, चीन गणराज्य (ताइवान) प्रतिनिधि कुमारी त्साई जेन चुन, भारत में रोमानिया महावाणिज्य दूत विजय मेहता व टुवालू महावाणिज्य दूत डॉ. दीपक जैन और निर्वासित तिब्बत संसद के स्पीकर खेंपो सोनम तेनफेल उपस्थित रहे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे।
दर्शन करने वाले प्रवासी भारतीयों में ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, भूटान, कनाडा, कोलंबिया, कंबोडिया, जॉर्जिया, गुयाना, केन्या, कजाकिस्तान, मलेशिया, मोजाम्बिक, मकाऊ, नाइजीरिया, नेपाल, नॉर्वे, रोमानिया, रवांडा, स्पेन, सिंगापुर, सिंट मार्टेन, चीन गणराज्य (ताइवान), ताजिकिस्तान, त्रिनिदाद एण्ड टोबैगो, तुवालु, तिब्बत, युगांडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका इत्यादि देशों के प्रतिनिधि शामिल रहे। सभी के भोजन की व्यवस्था दिल्ली के समाजसेवी गोपाल गर्ग ने की।  बता दें कि बीते वर्ष 23 अप्रैल 2023 को डॉ. जौली की पहल पर 156 देशों व 7 महाद्वीपों के नदियों व समुद्रों के जल से राम मंदिर में अभिषेक किया गया था।
इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल,विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक दिनेश,उज्बेकिस्तान के व्यवसायी अशोक के. तिवारी (प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित), भूपेंद्र कंसल (महामंत्री हिमालय परिवार) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

सियाचिन कोई साधारण भूमि नहीं, भारत के शौर्य और पराक्रम की राजधानी है : राजनाथ सिंह
Posted Date : 22-Apr-2024 1:16:51 pm

सियाचिन कोई साधारण भूमि नहीं, भारत के शौर्य और पराक्रम की राजधानी है : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन कोई साधारण भूमि नहीं है। यह उन भारतीय सैनिकों के बलिदान, वीरता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है, जो बेहद खराब हालात और खराब मौसम में भी मातृभूमि की रक्षा करते हैं।
राजनाथ सिंह ने सियाचिन के कुमार पोस्ट पर तैनात सशस्त्र बल के जवानों से भी बातचीत की और देश की संप्रभुता और दृढ़ता की रक्षा करते समय कर्तव्य को हर चीज से ऊपर रखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
राजनाथ ने कहा, सियाचिन की भूमि कोई साधारण भूमि नहीं हैज् जैसे नई दिल्ली हमारी राजनीतिक राजधानी है, मुंबई हमारी वाणिज्यिक राजधानी है और बेंगलुरु तकनीकी राजधानी है, उसी तरह जब शौर्य, बलिदान और पराक्रम की बात आती है तो सियाचिन देश की राजधानी है।
13 अप्रैल 1984 को लॉन्च किए गए ‘ऑपरेशन मेघदूत’ के 40 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय सेना ने जश्न मनाया। उनके साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे भी साथ थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका मानना है कि त्योहार सबसे पहले देश के रक्षकों के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं तीनों सेनाओं के प्रमुखों से एक दिन पहले सैनिकों के साथ त्योहार मनाने की नई परंपरा स्थापित करने का आग्रह करता हूं।

 

ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे 4 लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर
Posted Date : 22-Apr-2024 1:16:18 pm

ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे 4 लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर

लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के मेदनी चौक थाना क्षेत्र में सोमवार तडक़े एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, दो बाइक पर सवार होकर पांच लोग पास से ही एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर हैबतगंज के पास अज्ञात वाहन ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मेदनी चौक थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतकों में पुग्गी यादव, लक्ष्मी महतो, मनीष कुमार, कुणाल कुमार शामिल हैं, वहीं सूरज कुमार जख्मी है। हादसे के शिकार सभी लोग लखीसराय और मुंगेर के निवासी थे और पास के ही एक गांव में बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। ठोकर मारने वाला वाहन भागने में सफल रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

चारधाम यात्रा के लिए टूटा पंजीकरण का रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
Posted Date : 22-Apr-2024 1:15:55 pm

चारधाम यात्रा के लिए टूटा पंजीकरण का रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

देहरादून। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस साल 10 मई से शुरू हो रही है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस साल चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड टूट रहा है। इस साल महज सात दिनो में पंजीकरण की संख्या 12.48 लाख पहुंच गई है। पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण किया था।
पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से पंजीकरण शुरू किया था। रविवार को एक लाख से अधिक यात्रियों ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया।
पर्यटन विभाग के अनुसार अब तक 12.48 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा पंजीकरण 4,22,129, बद्रीनाथ धाम के लिए 3,56,716, गंगोत्री धाम के लिए 2,31,983, यमुनोत्री धाम के लिए 2,19,619 जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 17,684 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

 

उच्च शिक्षा में जी20 मुल्कों के बीच भारत की उछाल, क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के प्रमुख ने की तारीफ
Posted Date : 22-Apr-2024 1:15:39 pm

उच्च शिक्षा में जी20 मुल्कों के बीच भारत की उछाल, क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के प्रमुख ने की तारीफ

नई दिल्ली।  क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अध्यक्ष नुंजियो क्वाक्वेरेली ने इस साल क्यूएस विषय रैंकिंग प्रदर्शन में सभी जी 20 देशों का नेतृत्व करने के लिए भारत की सराहना की है। एक लिंक्डइन पोस्ट में, क्वाक्वेरेली ने भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली से संबंधित विषय के आधार पर नवीनतम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के कुछ परिणाम साझा किए।
क्वाक्वेरेली ने लिखा, इस साल, भारतीय विश्वविद्यालयों ने सभी जी20 देशों के बीच प्रदर्शन में सबसे अधिक सुधार किया- उनकी औसत रैंकिंग में 14 प्रतिशत (साल-दर-साल) का महत्वपूर्ण सुधार हुआ। उन्होंने कहा, वैश्विक मंच पर भारत की इस प्रगति को निस्संदेह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 जैसी दूरदर्शी नीतियों से मदद मिली है।
क्वाक्वेरेली ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने वैश्विक उच्च शिक्षा रुझानों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, हमारी बेहतरीन बातचीत के दौरान, यह स्पष्ट हो गया था कि पीएम मोदी के मन में भारतीय शिक्षा में क्रांति लाने की प्रतिबद्धता है, जो एनईपी के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों में परिलक्षित होती है।
लेटेस्ट सब्जेक्ट रैंकिंग में, भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों ने एसटीईएम विषयों, जैविक विज्ञान और व्यावसायिक अध्ययन में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है, एनईपी ने बड़े पैमाने पर देश में उच्च शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाए। रिपोर्ट में कहा गया है, एनईपी 2020 को मंजूरी देकर, पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भारत की नई शिक्षा प्रणाली के दृष्टिकोण को परिभाषित किया है।
पूरे एशिया में, भारत अब क्यूएस विषय रैंकिंग में फीचर्ड विश्वविद्यालयों की संख्या में दूसरे स्थान पर है।

 

ट्रक से टकराई बाइक, जीजा-साले की मौत, एक रेफर
Posted Date : 22-Apr-2024 1:15:17 pm

ट्रक से टकराई बाइक, जीजा-साले की मौत, एक रेफर

  • -बारात से लौट रहे थे बाइक सवार

चित्रकूट । बारात से घर जा रहे बाइक सवार जीजा-साले की सडक़ हादसे में मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने गंभीर दशा के चलते प्रयागराज रेफर किया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
ये दर्दनाक हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र के देउंधा गांव के पास सीपी गौतम डिग्री कालेज के समीप बीती रात हुआ। बताया गया कि मऊ थाना क्षेत्र के चंदई गांव निवासी अश्वनी कुमार (19) पुत्र शिवशंकर अपने जीजा धीरेन्द्र (21) पुत्र रामचरण निवासी पोखरी पुरवा कौबरा व छोटू (16) पुत्र रामप्रेमी देउंधा से बारात में शामिल होने के बाद बाइक से वापस घर जा रहे थे। अचानक ट्रक में पीछे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने आनन फानन तीनो घायलों को सीएचसी भेजा। जहां डाक्टर ने जीजा और साले को मृत घोषित कर दिया। छोटू की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक अश्वनी कक्षा 12 इस वर्ष पास किया था। दो भाई, तीन बहन में बड़ा था। पिता शिक्षामित्र हैं। मां गामतिया रो-रोकर बेहाल है। मृतक धीरेन्द्र तीन भाई, तीन बहन हैं। दूसरे प्रांत में रहकर कंपनी में कार्य करता था। पिता की बीती 27 जनवरी को सिंचाई के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। मां सुशीला देवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।