आज के मुख्य समाचार

अगले 5 साल में भारत की ऑटो इंडस्ट्री दुनिया में नंबर 1 होगी : केंद्रीय मंत्री गडकरी
Posted Date : 19-Mar-2024 4:17:15 am

अगले 5 साल में भारत की ऑटो इंडस्ट्री दुनिया में नंबर 1 होगी : केंद्रीय मंत्री गडकरी

नई दिल्ली । केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को पहले से अधिक सीटें मिलेंगी।
उन्होंने दावा किया कि आम चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों के आधार पर होगा, जिसे लोग सराह रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में भारत की ऑटो इंडस्ट्री दुनिया में नंबर वन होगी।
नितिन गडकरी ने कहा, इस समय भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार 12.5 लाख करोड़ रुपये है। उद्योग ने अब तक 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं, और यह केंद्र और राज्य सरकारों को अधिकतम जीएसटी का भुगतान करता है।
उन्होंने कहा, जब मैं मंत्री बना तो भारत की ऑटो इंडस्ट्री दुनिया में 7वें स्थान पर थी। मैंने नई तकनीक वाली कंपनियों को प्रोत्साहित किया। अब भारत की ऑटो इंडस्ट्री जापान को पछाडक़र तीसरे नंबर पर आ गई है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में इस समय ट्रिपल इंजन की सरकार है।
उन्होंने कहा, हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी को आगे ले जाने का पूरा अधिकार है।
उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे को सहानुभूति वोट नहीं मिलेंगे।
नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि उनके सभी दलों से अच्छे संबंध हैं।
उन्होंने कहा, राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत मतभेद नहीं होने चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को पहले से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने महाराष्ट्र में 5 लाख करोड़ रुपये की सडक़ें बनाई हैं, इसलिए लोग हमारे काम पर ध्यान दे रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करने से काले धन के दरवाजे खुल जाएंगे।
उन्होंने सभी पक्षों को एक बेहतर प्रणाली विकसित करने की जरूरत को रेखांकित किया।
केंद्रीय मंत्री ने साक्षात्कार के दौरान कहा, इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि चुनाव लडऩे के लिए धन की जरूरत होती है और हर पार्टी को इसकी जरूरत होती है।
नितिन गडकरी ने सवाल करते हुए कहा, वास्तव में, इस योजना के पीछे मूल विचार यह था कि पार्टियों को बॉन्ड के माध्यम से पैसा मिलेगा और अगर आप इसे नंबर एक बनाना चाहते हैं तो इससे अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, इसमें गलत क्या था? 
उन्होंने चुनावी बांड के मुद्दे से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
केंद्रीय मंत्री ने चुनावी बॉन्ड योजना पर रोक लगने की स्थिति में एक और खामी बताई। उन्होंने कहा, अगर चुनावी बॉन्ड पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है, तब भी पैसा आना जारी रहेगा, केवल काले धन के रूप में।
उन्होंने कहा, यदि आप (चुनावी) बॉन्ड की अनुमति नहीं देते हैं, तो लोग कुछ अन्य अनुचित तरीकों से पैसा लेंगे।

 

दर्दनाक हादसा : एक्सयूवी ने सीमेंट से लदे ट्रैक्टर में मारी जबरदस्त टक्कर, 8 की मौत; 3 घायल
Posted Date : 19-Mar-2024 4:16:29 am

दर्दनाक हादसा : एक्सयूवी ने सीमेंट से लदे ट्रैक्टर में मारी जबरदस्त टक्कर, 8 की मौत; 3 घायल

खगडिय़ा ।  बिहार के खगडिय़ा जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सोमवार को भीषण सडक़ हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, कार में सवार सभी लोग बारात से वापस लौट रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक कार में सवार बाराती चौथम प्रखंड इलाके से शादी कार्यक्रम के बाद लौट रहे थे और इसी दौरान हृ॥-31 पर यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यह सडक़ हादसा पसराहा थाना क्षेत्र के विद्यारत्न पेट्रोल पंप के पास हुआ है। सीमेंट से लदे ट्रैक्टर से हुई एसयूवी की सीधी टक्कर हो गई, एसयूवी गाड़ी पर सवार 8 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक कार में कुल 11 लोग सवार थे। घटना आज सुबह साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
0

बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जमा कराने आए शिक्षक पर पुलिसवाले ने बरसाई गोलियां, कॉलेज गेट पर उतारा मौत के घाट
Posted Date : 19-Mar-2024 4:16:04 am

बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जमा कराने आए शिक्षक पर पुलिसवाले ने बरसाई गोलियां, कॉलेज गेट पर उतारा मौत के घाट

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक चौंकाने वाली घटना समाने आई है। वाराणसी से बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लेकर मुजफ्फरनगर के एसडी इंटर कॉलेज आए एक अध्यापक की यूपी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने आपसी विवाद के बाद गोलियां मारकर हत्या कर दी।
शहर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने सोमवार को बताया कि वाराणसी के शिक्षा विभाग की एक टीम पुलिस की सुरक्षा में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित एसडी इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आई थी। शिक्षा विभाग की टीम में अध्यापक धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार और चतुर्थ श्रेणी के दो कर्मचारी शामिल थे। कॉलेज का गेट बंद होने के कारण टीम के सभी सदस्य वाहन में ही बैठे हुए थे।
उन्होंने बताया कि रविवार रात को कॉलेज के बाहर वाहन में सोते समय अध्यापक धर्मेंद्र और हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी दौरान चंद्र प्रकाश ने अपनी कार्बइन गन से अध्यापक धर्मेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एएसपी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल अध्यापक धर्मेंद्र कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

काशी विश्वनाथ ने बनाया रिकॉर्ड, 17 मार्च को 5 लाख से अधिक शिवभक्तों ने किए दर्शन
Posted Date : 19-Mar-2024 4:15:39 am

काशी विश्वनाथ ने बनाया रिकॉर्ड, 17 मार्च को 5 लाख से अधिक शिवभक्तों ने किए दर्शन

वाराणसी ।  श्री काशी विश्वनाथ धाम अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। सावन और महाशिवरात्रि समेत पर्व-त्योहारों पर तो यहां लाखों भक्त दर्शन के लिए उमड़ते ही हैं, रविवार (17 मार्च) जैसे सामान्य दिन में भी यहां 5 लाख से अधिक शिवभक्तों ने दर्शन किए। यह संख्या सामान्यत: विशिष्ट पर्वों पर आने वाले दर्शनार्थियों के बराबर है।
दरअसल, काशी पुराधिपति देवाधिदेव महादेव के दर्शन के लिए निरंतर श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। नव्य और भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मंदिर में सुविधा और सुरक्षा के चलते काशी में दर्शनार्थियों का आवागमन निरंतर बढ़ता जा रहा है।
काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के लगभग 3,000 वर्ग फुट से लगभग 5 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में परिवर्तित होने के बाद धाम में सनातनियों का दर्शन के लिए तांता लग रहा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि 17 मार्च को दर्शनार्थियों की सर्वाधिक दैनिक संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ। इस दिन कुल 5,03,024 दर्शनार्थियों ने महादेव के दर्शन प्राप्त किए।
उन्होंने बताया कि कॉरिडोर लोकार्पण के पहले सामान्य दिनों में भक्तों की संख्या लगभग 20 से 30 हजार के आसपास रहती थी, जबकि लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढक़र 1.5 से 2 लाख हो गई थी। सावन और महाशिवरात्रि में भक्तों की संख्या सर्वाधिक होती है, लेकिन सामान्य दिनों में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब शिव भक्तों की संख्या एक दिन में 5 लाख के पार हो गई है।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सचिव प्रदीप राय ने बताया कि अयोध्या और काशी के टू-वे सर्किट के लिए पर्यटकों का सबसे ज्यादा रुझान हो रहा है। दोनों धार्मिक शहरों में सबसे ज्यादा पर्यटक वीकेंड में आ रहे हैं।

 

 

कूनों में चीता गामिनी ने 5 नहीं 6 शावकों को दिया था जन्म
Posted Date : 19-Mar-2024 4:14:39 am

कूनों में चीता गामिनी ने 5 नहीं 6 शावकों को दिया था जन्म

भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी ने पांच नहीं छह शावकों को जन्म दिया था, यह बात अब सामने आई है।
इसकी पुष्टि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने की है।
केंद्रीय मंत्री यादव ने सोमवार को एक्स पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है, गामिनी की विरासत आगे बढ़ी! खुशी का कोई अंत नहीं है, ये पाँच नहीं, बल्कि छह शावक हैं!
उन्होंने आगे लिखा है, गामिनी से पांच शावकों के जन्म की खबर के एक हफ्ते बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि दक्षिण अफ्रीकी चीता गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया है, जो पहली बार मां बनने वाली के लिए एक तरह का रिकॉर्ड है।

 

कोलकाता की झुग्गी बस्ती में गिरी 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत, 10 लोग घायल
Posted Date : 19-Mar-2024 4:13:56 am

कोलकाता की झुग्गी बस्ती में गिरी 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत, 10 लोग घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आधी रात पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई. जिसके मलबे में करीब 10 लोग फंस गए. पुलिस के मुताबिक, कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में सोमवार देर रात करीब 12.10 बजे एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा पास की झुग्गी बस्ती में गिर गया. इसके मलबे में झुग्गी बस्ती में रहने वाले 10 लोग फंस गए. जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इमारत के मलबे को हटाने के काम जारी है. राज्य आपदा प्रबंधन की टीम इमारत का मलबा हटाने का काम कर रही है.
हादसे की सूचना मिलने के बाद कोलकाता पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गईं और बचाव अभियान शुरू किया. बचाव अभियान में प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी मदद के लिए आ गए. इसके बाद इमारत के मलबे से दस लोगों को निकालकर पास के ही कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षतिग्रस्त इमारत का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था क्योंकि केएमसी के नियमों के मुताबिक, संकीर्ण गलियों में पांच मंजिला इमारत के निर्माण की अनुमति नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण स्थल तक जाने वाली गली तीन फीट से अधिक चौड़ी नहीं है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत का निर्माणकार्य करीब दो साल पहले शुरू हुआ था.
हादसे के बाद कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इनके साथ ही इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी आधी रात को मौके पर पहुंचे. वहीं पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि, ‘हजारी मोल्ला बागान; गार्डन रीच; मेटियाब्रुज, केएमसी वार्ड नंबर 134 में एक 5 मंजिला इमारत (अवैध रूप से निर्मित) ढह गई है. यह कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का इलाका है. मुझे संभावित हताहतों के बारे में कॉल्स आ रही हैं.