छत्तीसगढ़

चुनाव निपटे, अब नक्सल मामले में नए सिरे से रणनीति बनाएगी पुलिस
Posted Date : 18-Nov-2018 12:05:52 pm

चुनाव निपटे, अब नक्सल मामले में नए सिरे से रणनीति बनाएगी पुलिस

जगदलपुर,18 नवंबर । पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा, वोटिंग के तीन महीने पहले से पुलिस ने बस्तर में काम करने की रणनीति पर बदलाव करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव निपटाने की रणनीति पर काम किया था। अब मतदान हो गया है तो एक बार फिर बस्तर में काम करने के लिए पुलिस नई रणनीति बनाने में जुटी हुई है। अफसरों के अनुसार चुनाव होने के बाद नक्सलियों के खिलाफ कैसे और किस स्तर पर काम करना है इस पर प्लानिंग शुरू हो गई है, पुलिस की नई प्लानिंग 20 नवंबर के बाद फील्ड में लागू होगी। 
विभाग के एक आला अफसर के अनुसार चुनाव संपन्न करवाने के लिए नक्सलियों के एनकाउंटर वाली रणनीति को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। अब जो नई रणनीति बनने वाली है उसमें एनकाउंटर के साथ निर्माण कार्यों को पूरा करवाने पर जोर होगा। इसके अलावा नए सिरे से शुरू होने वाले ऑपरेशन में डीआरजी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि फोर्स को चुनाव संपन्न करवाने में लगाया था 20 नवंबर तक अभी स्थिति ऐसी ही रहेगी। नक्सल प्रभावित इलाकों जहां निर्माण चल रहा है, वहां ठेकेदारों को बिना सुरक्षा के काम नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है। 20 तारीख के बाद से नई प्लानिंग और नए सिरे से काम किया जाएगा। 
पुलिस ने अभी जो नई रणनीति बनाई है उसके अनुसार जिन स्थानों पर पिछले एक साल में नए कैंप खोले गए हैं, उन स्थानों से ही नए ऑपरेशन लांच होंगे। बताया जा रहा है कि इन कैंपों में जो फोर्स तैनात है वह नक्सलियों के एनकाउंटर के लिए निकलेगी और इन्हीं कैंपों के आसपास सडक़ निर्माण तेज होंगे। आने वाले दिनों में फोर्स की पूरी मूवमेंट नए खुले कैंपों के आसपास के इलाकों में होगी। इसके पीछे का कारण यह नए कैंपों की स्थापना ही इसलिए करवाई की गई थी ताकि इन इलाकों में निर्माण कार्य हो सकें।

 

41 दिवसीय मंडलव्रत पूजा का अयप्पा मंदिर में हुआ शुभारंभ
Posted Date : 18-Nov-2018 12:04:10 pm

41 दिवसीय मंडलव्रत पूजा का अयप्पा मंदिर में हुआ शुभारंभ

जगदलपुर, 18 नवंबर । शहर के अम्बेडकर वार्ड स्थित भगवान श्री अयप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मण्डलव्रत पूजा का आज भव्य शुभारंभ हुआ। जिसके तहत विविध पूजा अनुष्ठान सहित भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया और अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
गौरतलब है कि केरल के शबरीमला स्थित भगवान अय्यप्पा के मुख्य मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आज से 41 दिनों के लिए खुल जाता है। मण्डल व्रत पूजा महोत्सव के दौरान ही श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान के दर्शन के लिए शबरीमला के लिए रवाना होते हैं। शानीश्वर भगवान अय्यप्पा की उपासना में जप, तप एवं व्रत के द्वारा भक्त पूरे 41 दिनों तक उनकी आराधना करेंगे। उसके बाद उनके दर्शन उपरांत अपनी इस तपस्या को सार्थक करेंगे। आज मण्डलपूजा के शुभारंभ अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण मौजूद थे। 

 

अक्षय नवमी पर आंवला पूजन महिलाओं ने किया
Posted Date : 18-Nov-2018 12:03:32 pm

अक्षय नवमी पर आंवला पूजन महिलाओं ने किया

कोरबा 18 नवम्बर । अक्षय नवमी पर जायसवाल समाज की महिलाओं ने आंवला वृक्ष के समक्ष पूजा अर्चना की। साई मंदिर प्रांगण में आंवला वृक्ष के नीचे समाज की महिलाओं ने एकत्रित होकर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी का स्मरण करते हुए मौली धागा से फेरा लगाकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। 
जायसवाल समाज की सुशीला जायसवाल ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार कार्तिक मास की नवमी के दिन देवताओं ने भी आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की थी। ऐसी मान्यता है कि आंवला वृक्ष में महालक्ष्मी का वास होता है और आज के दिन आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना एवं उसके नीचे भोजन करने से सुख समृद्धि एवं वनस्पति के प्रभाव से स्वस्थ व निरोगी काया प्राप्त होती है। अंत में समाज की महिलाओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। 

देसी शराब से भरी एक मेटाडोर सरकारी निकली
Posted Date : 18-Nov-2018 12:02:43 pm

देसी शराब से भरी एक मेटाडोर सरकारी निकली

कोरबा 18 नवम्बर । कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने दीपका के विजय नगर में देर शाम को 300 पेटी देसी शराब से भरी एक मेटाडोर को संदिग्ध अवस्था में पकड  लिया। भाजपा द्वारा मतदाताओं को बांटने शराब मंगाए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत फ्लाइंग स्चड से की गई। मौके पर पहुंची टीम ने शिकायत के आधार पर शराब से भरी मेटाडोर को दीपका थाना परिसर में ख?ा करा दिया। चालक की मानें तो कोरबा वेयरहाउस से पाली देसी शराब दुकान के लिए शराब ले जा रहा था।
शनिवार की शाम करीब सात बजे दीपका के विजय नगर बस्ती के लोगों ने शराब से भरी मेटाडोर क्रमांक सीजी 11 एएन 7186 को देखा। गाडी के आगे शासकीय कार्य आबकारी परिवहन लिखा हुआ थाए लेकिन मुख्य मार्ग से दीपका जाने की जगह गरू? नगर से पहले मेटाडोर को विजय नगर की ओर मोड़ लिया गया। इस वजह से वहां के कांग्रेस कार्यकर्ता रामकुमार कंवर समेत कुछ अन्य लोगों को उस पर संदेह हुआ और गाडी  रुकवा कर पूछताछ की। इस दौरान चालक ने कोरबा स्थित वेयरहाउस से देसी शराब लोड कर पाली के शराब दुकान ले जाने की बात कही। मुख्य मार्ग से जाने की जगह रूट बदलने की वजह का गोलमोल जवाब चालक ने दिया। इस पर संदेह गहराया और इसकी सूचना कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को दी गई और साथ ही निर्वाचन आयोग की गठित फ्लाइंग स्चड को भी इसकी शिकायत की गई। फ्लाइंग स्चड के प्रभारी दीपका तहसीलदार एलके कोरी, नायब तहसीलदार हरदीबाजार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मेटाडोर को दीपका थाना परिसर में लाकर खडा करा दिया। चालक के अलावा मेटाडोर में दो हमाल भी थे। पूछताछ किए जाने पर सरकारी दुकान की शराब होने की बात कही। तहसीलदार कोरी का कहना है कि आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में शराब की पेटियां खोली गयी और सरकारी हॉल मार्क का परीक्षण किया गया। बोतलों में हॉल मार्क पाया गया। इस घटनाक्रम की वजह से दीपका थाना में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड लगी रही और गहमागहमी का माहौल रहा। प्राथमिक तौर पर फ्लाइंग स्चड  द्वारा की गई जांच पडताल के दौरान मेटाडोर चालक के पास रूट चार्ट नहीं मिला। उसका कहना है कि गाडी रोकने वालों में से किसी एक ने रूट चार्ट ले लिया और उसके बाद वह कहीं चला गया। 

 

छत्तीसगढ़ द्विज परिवार रखी गई बैठक
Posted Date : 18-Nov-2018 12:01:48 pm

छत्तीसगढ़ द्विज परिवार रखी गई बैठक

कोरबा 18 नवम्बर । छत्तीसगढ़ द्विज परिवार कोसाबाड़ी इकाई की बैठक पांडेय कॉम्प्लेक्स में रखी गई। समाज के सदस्यों ने एकजुटता के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करने का संकल्प लिया। 
बैठक के दौरान प्रमुख रूप से दीपावली मिलन व आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि मतदान करना सभी का संवैधानिक अधिकार है। इस अवसर पर समाज के विकास को लेकर भी चर्चा की गई। समाज के वरिष्ठों ने कहा कि एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है। बैठक में मुख्य रूप से मुरारी तिवारी, मधु पांडेय, भगुनारायण शुक्ला, एम एल तिवारी, एच शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

18 दिनों बाद भी 117 केन्द्रों में हुई धान की बोहनी
Posted Date : 18-Nov-2018 12:00:43 pm

18 दिनों बाद भी 117 केन्द्रों में हुई धान की बोहनी

० किसान धान बेचने तैयार नहीं 
जगदलपुर, 18 नवंबर । समूचे बस्तर में 1 नवंबर से शासकीय स्तर पर धान खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है लेकिन खरीदी केंद्रों में अपेक्षा के अनुसार धान लेेकर कृषक नहीं आ पा रहे हैं। संभाग के कई जिलों में स्थित धान खरीदी केंद्रों में तो अभी तक बोहनी तक शुरू नहीं हो पाई है। 
जानकारी के अनुसार संभाग के 259 धान खरीदी केंद्रों में से आज 17 दिनों के बाद भी 127 केंद्रों में कोई किसान धान लेकर नहीं वरन् घुमने भी नहीं आया है। इन केंद्रों में अभी भी वीरानी छाई हुई है। जबकी वर्तमान समय में पिछले वर्ष तक धान लेकर खरीदी केंद्रों तक आने वाले किसानों की रेलमपेल रहती थी। इस वर्ष वहां सन्नाटा छाया हुआ है। इस संबंध में चर्चा यह जमकर चल रही है कि कांग्रेस की किसानों की कर्ज माफी की घोषणा से अंचल के किसान प्रभावित हुए हैं और कांग्रेस की सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि अगले महीने होने वाली 11 दिसंबर की तिथी पर किसानों का ध्यान लगा हुआ है। 11 दिसंबर को ही विधानसभा चुनाव की परिणाम सामने आ जायेंगे और किसकी सरकार बनेगी यह भी स्पष्ट हो जायेगा। कांग्रेस के कर्ज माफी केे दांव ने संभाग के उत्तर क्षेत्र के विशेष रूप से कांकेर, केशकाल, फरसगांव, भानुप्रतापपुर जैसे क्षेत्र के किसानों को सर्वाधिक प्रभावित किया है। इस क्षेत्र में पिछले 9 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्ज माफी की घोषणा की थी। इसीलिए यहां पर कांग्रेस का दांव चल गया है। इसकी चर्चा हो रही है।