छत्तीसगढ़

अलग-अलग सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत
Posted Date : 30-Nov-2018 10:26:17 am

अलग-अलग सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत

जगदलपुर, 30 नवंबर । अलग-अलग सडक़ हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में भरनी निवासी हरेंद्र ठाकुर बाइक से डोंगाघाट की ओर आ रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उन्हें चपेट में लेे लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में हाटकचोरा निवासी आकाश मिश्रा बाइक में सवार होकर अतिथि होटल की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचाार के लिए डिमरापाल स्थित मेकाज हास्पिटल में भर्ती किया गया उपचार के दौरान उसने देर रात दम तोड़ दिया।
 पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। शहर व आसपास के इलाकों में पिछले एक माह में कई दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें आमतौर पर युवकों की असामायिक मौत हुई है। लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन या भारी वाहनों की तेज रफ्तार हादसों की वजह होने के बाद भी पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है। शहर के कुछ मार्गों पर रात में युवक रेङ्क्षसंग भी करते हैं।

अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का दायित्व अधिकारियों का : हाईकोर्ट
Posted Date : 30-Nov-2018 10:25:20 am

अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का दायित्व अधिकारियों का : हाईकोर्ट

बिलासपुर, 30 नवंबर ।  हाईकोर्ट ने किसी भी शासकीय कर्मचारी के निधन पर मृतक के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति व अन्य सहायता दिलाए जाने का दायित्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की है। अधिकारी को आश्रितों को नियमों की जानकारी दी जानी चाहिए। कोर्ट ने मामले में याचिकाकर्ता के आवेदन को स्वीकार कर नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश दिया है।
याचिकाकर्ता डिगेश्वर प्रसाद के पिता विशेलाल बालोद में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। सेवाकाल के दौरान 1999 में उनका निधन हो गया। पिता के निधन के समय याचिकाकर्ता की उम्र नौ साल थी। मृतक सहायक शिक्षक के आश्रितों को विभाग की ओर से अनुकंपा नियुक्ति के नियम के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।
याचिकाकर्ता डिगेश्वर बालिग होने पर शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने आवेदन पेश किया। विभाग ने शासकीय कर्मचारी के निधन होने के बाद तीन वर्ष के अंदर ही अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का नियम होने का हवाला देते हुए आवेदन को निरस्त कर दिया।
याचिकाकर्ता ने शिक्षा सचिव को भी आवेदन दिया। शिक्षा सचिव द्वारा भी आवेदन निरस्त किए जाने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। इसमें कहा गया कि पिता का निधन होने के समय वह नाबालिग था। अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं थी। इसके अलावा विभाग की ओर से भी उसकी मां को कुछ नहीं बताया गया। बालिग होने पर आवेदन दिया गया है।
याचिका में जस्टिस पी सेम कोशी के कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यदि किसी शासकीय कर्मचारी का निधन होता है तो विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का यह दायित्व है कि तीन माह के अंदर मृतक के आश्रित या उत्तराधिकारी को यह बताए कि अनुकंपा नियुक्ति कैसे मिलेगी। इसके अलावा मिलने वाले अन्य लाभ की भी जानकारी दी जानी चाहिए। याचिकाकर्ता के पिता का जब निधन हुआ तो वह अबोध बालक था। विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई। याचिकाकर्ता अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने का हकदार है। कोर्ट ने शासन को याचिकाकर्ता के आवेदन पर नियमानुसार निर्णय लेते हुए अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश दिया है।

आचार संहिता के दौरान की सडक़ का भूमिपूजन सरपंच के खिलाफ  भाजपा नेताओं ने की शिकायत
Posted Date : 30-Nov-2018 10:24:25 am

आचार संहिता के दौरान की सडक़ का भूमिपूजन सरपंच के खिलाफ भाजपा नेताओं ने की शिकायत

बिलासपुर, 30 नवंबर ।  पंचायत में दूसरों को आचार संहिता का नियम बताने वाले पंचायत के जनप्रतिनिधि  ही स्वयं इसका उल्लंघन करवा रहे हैं। बिल्हा विकासखंड की देवरीखुर्द ग्राम पंचायत में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें ग्राम के सरपंच द्वारा आचार संहिता के दौरान ही एक सडक़ का भूमि पूजन किया गया जिसमें क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने इस मामले की शिकायत बिलासपुर जिला कलेक्टर से की है
उल्लेखनीय है कि जिले में 6 अक्टूबर से आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिसमे कोई भी शासकीय आयोजन और न ही शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार की मनाही है इसके अलावा शासकीय कार्यालयों में राजनैतिक पार्टियां बेनर, पोस्टर, दीवाल में लेखन नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों का फोटो भी शासकीय कार्यों में नहीं लगाना है। ऐसा पाए जाने पर आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक भी किया गया है ।
आचार संहिता लागू होने के साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को अपने दफ्तरों से केन्द्र और राज्य सरकार में शामिल मंत्रियों के फोटो को हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन देवरीखुर्द में आचार संहिता को लेकर कुछ अलग ही नियम चलाए जा रहे हैं यही कारण है कि देवरीखुर्द की महिला सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम की एक बहु प्रतिक्षित सडक़ जिसकी लागत लगभग ?9000000 है का भूमि पूजन अंचार संहिता के दौरान ही कर दिया और सरपंच ने वाहवाही लूटने के लिए अपने लोगो से उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई जो क्षेत्र के भाजपा नेताओं को नागवार गुजरी जिसके बाद देवरीखुर्द के पूर्व विधायक प्रतिनिधि जुगल किशोर झा और देवरीखुर्द के ही भाजपा नेता बिज्जू राव ने मामले में संलिप्त भारती पंकज परते, सुभाष परते, श्रवण साहू, दुर्गा रजक ,फरीदा बेगम अल्ताफ कुरैशी ,इशाक कुरैशी की शिकायत जिला कलेक्टर से की है और उसके कठोर कार्यवाही की मांग की है। 
जिस पर कलेक्टर पी दयानंद ने मस्तूरी रिटर्निंग ऑफि सर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए।
कहाँ से कहाँ तक बननी है सडक़
आपको बता दें कि जिस सडक़ को लेकर देवरीखुर्द की राजनीति में भूचाल आया है वह सडक़ मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत बनाई जानी है जो देवरीखुर्द के वार्ड नंबर 8 से शुरू होकर देवरीखुर्द हाई स्कूल तक बननी है जिस के पहले चरण का कार्य भी शुरू होना है।

नक्सली 2 से 8 तक मनाएंगे स्थापना सप्ताह
Posted Date : 30-Nov-2018 10:22:34 am

नक्सली 2 से 8 तक मनाएंगे स्थापना सप्ताह

० बंद रहेंगी रेलगाडिय़ां एवं यात्री बसें  
जगदलपुर, 30 दिसम्बर । नक्सलियों ने 2 से 8 दिसम्बर तक गुरिल्ला आर्मी स्थापना सप्ताह मनाये जाने का ऐलान किया है। इधर नक्सली आव्हान को देखते हुए बस संचालकों ने अंदरूनी इलाकों में बसों को नहीं भेजने का निर्णय लिया है। वहीं रेलवे ने भी पैसेंजर को किरन्दुल नहीं भेजने का निर्णय लिया है। इधर आगामी 8 दिसम्बर तक रात में मालगाडिय़ों का संचालन बंद किए जाने की खबर है।
गुरिल्ला आर्मी स्थापना सप्ताह 
गौरतलब है कि वर्ष 2004 में पीडब्ल्यूजी अर्थात पीपुल्स वार गु्रप के विघटन बाद माओवादियों द्वारा सरकार व पुलिस से छद्म युद्ध के लिए 2 दिसम्बर 2005 में पीएलजीए अर्थात पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का गठन किया था, इसके बाद से नक्सलियों द्वारा लगातार हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। विगत दस वर्षों में पीएलजीए के गठन बाद आक्रामक हुए नक्सलियों ने बस्तर में जमकर तांडव भी किया। पीएलजीए की स्थापना के पश्चात प्रति वर्ष नक्सलियों द्वारा स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत 2 दिसम्बर से नक्सलियों द्वारा पीएलजीए स्थापना सप्ताह मानये जाने का ऐलान किया गया है। इससे संबंधित पर्चे व पोस्टर जगह-जगह नक्सलियों द्वारा चस्पा किये किए गए हैं। 
हालांकि इस आव्हान में कहीं भी बंद या अर्थिक नाकाबंदी संंबंधी कोई संदेश नहीं देखा गया है, लेकिन वर्तमान हालात के चलते अंदरूनी इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। चूूंकि रेलवे को पूर्व से ही इस सप्ताह के बारे में जानकारी थी, इसलिए रेलवे ने एहतियात के तौर पर विशाखापट्नम से किरन्दुल तक चलने वाली पैसेंजर को आगामी 9 दिसम्बर तक किरन्दुल नहीं भेजने का निर्णय लिया है।  वहीं आगामी 9 दिसम्बर तक मालगाड़ी का संचालन भी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 

सडक़ दुर्घटना की मॉनिटरिंग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
Posted Date : 30-Nov-2018 10:21:10 am

सडक़ दुर्घटना की मॉनिटरिंग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

रायगढ़ ़, 30 नवंबर । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सडक़ दुर्घटना  मॉनिटरिंग के लिए तैयार किए गए मॉड्यूल के संबंध में स्थानीय जिंदल ऑडिटोरियम में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा के निर्देशन तथा श्री हरीश राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के मार्गदर्शन एवं श्री राजकुमार मिंज यातायात डीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में जिला रायगढ़ एवं जिला जांजगीर चांपा के समस्त थाना प्रभारीगण, समस्त सीसीटीएनएस ऑपरेटर जिला रोड सेफ्टी सेल के अधिकारी/कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ लीड एजेंसी प्रशिक्षण नोडल अधिकारी सूबेदार पुष्पेंद्र सिंह एवं सहयोगी स्टॉप के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रात: 10:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित हुआ जिसमें दोनों जिलों से कुल मिलाकर 09 निरीक्षक 18 उनि/सउनि एवं 113 प्र.आर./आरक्षकों ने  प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

 ट्रक में लोड 19 टन कबाड के साथ चालक गिरफ्तार
Posted Date : 30-Nov-2018 10:20:44 am

ट्रक में लोड 19 टन कबाड के साथ चालक गिरफ्तार

रायगढ़, 30 नवंबर । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ  द्वारा दिनांक 28.11.2018 के शाम करीब 07.30 बजे मुखबिर सूचना पर इंदिरा विहार के पास ट्रक क्रमांक डब्लयूबी 23 डी 3256 को रोककर चेक किया गया, जिसमें करीब 19 टन कबाड समान (लोहा, टिन के टुकडे) को अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, मौके पर ट्रक चालक से पूछताछ कर ट्रक को मय कबाड सहित जप्त कर ट्रक के चालक के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 07/18 धारा 41(1+4)सीआरपीसी/379 आईपीसी की कार्यवाही की गई है ।