छत्तीसगढ़

18-Nov-2018 12:02:43 pm
Posted Date

देसी शराब से भरी एक मेटाडोर सरकारी निकली

कोरबा 18 नवम्बर । कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने दीपका के विजय नगर में देर शाम को 300 पेटी देसी शराब से भरी एक मेटाडोर को संदिग्ध अवस्था में पकड  लिया। भाजपा द्वारा मतदाताओं को बांटने शराब मंगाए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत फ्लाइंग स्चड से की गई। मौके पर पहुंची टीम ने शिकायत के आधार पर शराब से भरी मेटाडोर को दीपका थाना परिसर में ख?ा करा दिया। चालक की मानें तो कोरबा वेयरहाउस से पाली देसी शराब दुकान के लिए शराब ले जा रहा था।
शनिवार की शाम करीब सात बजे दीपका के विजय नगर बस्ती के लोगों ने शराब से भरी मेटाडोर क्रमांक सीजी 11 एएन 7186 को देखा। गाडी के आगे शासकीय कार्य आबकारी परिवहन लिखा हुआ थाए लेकिन मुख्य मार्ग से दीपका जाने की जगह गरू? नगर से पहले मेटाडोर को विजय नगर की ओर मोड़ लिया गया। इस वजह से वहां के कांग्रेस कार्यकर्ता रामकुमार कंवर समेत कुछ अन्य लोगों को उस पर संदेह हुआ और गाडी  रुकवा कर पूछताछ की। इस दौरान चालक ने कोरबा स्थित वेयरहाउस से देसी शराब लोड कर पाली के शराब दुकान ले जाने की बात कही। मुख्य मार्ग से जाने की जगह रूट बदलने की वजह का गोलमोल जवाब चालक ने दिया। इस पर संदेह गहराया और इसकी सूचना कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को दी गई और साथ ही निर्वाचन आयोग की गठित फ्लाइंग स्चड को भी इसकी शिकायत की गई। फ्लाइंग स्चड के प्रभारी दीपका तहसीलदार एलके कोरी, नायब तहसीलदार हरदीबाजार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मेटाडोर को दीपका थाना परिसर में लाकर खडा करा दिया। चालक के अलावा मेटाडोर में दो हमाल भी थे। पूछताछ किए जाने पर सरकारी दुकान की शराब होने की बात कही। तहसीलदार कोरी का कहना है कि आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में शराब की पेटियां खोली गयी और सरकारी हॉल मार्क का परीक्षण किया गया। बोतलों में हॉल मार्क पाया गया। इस घटनाक्रम की वजह से दीपका थाना में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड लगी रही और गहमागहमी का माहौल रहा। प्राथमिक तौर पर फ्लाइंग स्चड  द्वारा की गई जांच पडताल के दौरान मेटाडोर चालक के पास रूट चार्ट नहीं मिला। उसका कहना है कि गाडी रोकने वालों में से किसी एक ने रूट चार्ट ले लिया और उसके बाद वह कहीं चला गया। 

 

Share On WhatsApp