छत्तीसगढ़

हाथियों ने अंबिकापुर की ओर किया कूच, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
Posted Date : 01-Dec-2018 1:58:22 pm

हाथियों ने अंबिकापुर की ओर किया कूच, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

कोरबा, 01 दिसंबर । करतला वन परिक्षेत्र में आतंक का पर्याय बने हाथियों से ग्रामीणों को आंशिक तौर पर राहत मिल गई है। वन परिक्षेत्र से हाथियों का झुंड बालको एतमानगर के रास्ते अंबिकापुर की ओर कूच कर गया है। हाथियों द्वारा क्षेत्र के कई किसानों की फसल को रौंद दिया गया था। करतला विकासखंड के विभिन्न वन्य ग्रामों में हाथियों का उत्पात जारी था। वन अमला हाथियों को खदेडऩे में जुटा हुआ था। हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने के कारण धान कटाई पर ब्रेक लग गया था। वहीं खड़ी फसल नुकसानी का खतरा भी बना हुआ था। अब हाथियों के वन्य सीमा से पलायन कर जाने से निश्चित ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन अमले को भी सांस में सांस आएगी।

लाखों की कफ सिरप ले जाते 3 पकड़ाए
Posted Date : 01-Dec-2018 1:57:13 pm

लाखों की कफ सिरप ले जाते 3 पकड़ाए

0 ट्रक में नारियल बोरियों के नीचे रखे थे कफ सिरप
महासमुंद, 01 दिसंबर। पुलिस ने पौने 17 लाख की कफ सिरप के साथ 3 लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 21 एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
एएसपी वेदव्रत सिरमौर ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों को बताया कि ट्रक क्रमांक ओडी 09 एफ 5384 से बलौदा चौकी प्रभारी समीर डुमडुम व क्राइम स्चड ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कप सिरप जब्त की। आरोपियों ने ट्रक में 30-40 बोरी नारियल रखकर उसके भीतर कफ सिरप छिपा रखे थे। गुरूवार रात एनएच 53 सिरपुर चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक ओडी 09 एफ 5384 में भारी मात्रा में कफ सिरप लोड है। सूचना मिलते ही टीम सिरपुर चेक पोस्ट के पास ट्रक को रोका। अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक में सवार दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक चालक ग्राम कष्ठीपाली थाना सरिया जिला रायगढ़ के विजय साहा पिता ठंडाराम एवं ग्राम लोहासिंघा जिला ब्लांगीर ओडिशा के विरंची तराल पिता दिलीप सिंह को हिरासत में लिया। टीम ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो बताया कि ट्रक में ग्राम लोहासिंघा जिला बलांगीर ओडिशा के दिनेश अग्रवाल पिता श्यामलाल एवं लक्ष्मीनारायण अग्रवाल उर्फ गोलू पिता नंदू सवार भी थे जो फरार हो गए। टीम ने ट्रक की तलाशी ली। इस दौरान टीम को ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई। सिरप से संबंधित वैधानिक दस्तावेज पेश करने को कहा तो ट्रक में सवार दोनों दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। टीम ने जब सख्ती से पूछताछ की तो कफ सिरप डुमरतराई रायपुर के मेडिकल सुरेश रामानी पिता कियानचंद रामानी (50) के यहां से लाना बताया। इसके बाद टीम सुरेश रामानी को रायपुर जाकर गिरफ्तार किया। 
एएसपी सिरमौर ने बताया कि चालक की निशानदेही पर व्यवसायी सुरेश रामानी को गिरफ्तार कर उसकी औषधि वाटिका स्थित एक दुकान से सेम बेच की 5 कार्टून कुल 800 नग कफ सिरप बरामद की जिसकी कीमत 84 हजार 400 रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि दिनेश अग्रवाल का लोहासिंघा में मेडिकल स्टोर्स है वहीं लक्ष्मीनारायण अग्रवाल के खिलाफ ओडिशा के पदमपुर व जगदलपुर थाने में 2-2 मामले दर्ज हैं। लक्ष्मीनारायण प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार ओडिशा में चलाता है।

अलग-अलग स्थानों में गिरकर तीन घायल
Posted Date : 01-Dec-2018 1:56:02 pm

अलग-अलग स्थानों में गिरकर तीन घायल

बिलासपुर, 01 दिसंबर ।  अलग-अलग स्थानों में गिरकर घायल तीन को सिम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। रायगढ़ जिले के किरधीमल नगर कोतरारोड निवासी आदित्य सिंह पिता धीरेंद्र कुमार सिंह(13) पेंड्रा स्थित गुरुकुल स्कूल में, मुंगेली निवासी चेतन देवांगन पिता स्व. भाऊलाल देवांगन(31) गीधानाला के पास तो कोनी थाना क्षेत्र के रामकुआ निवासी श्याम कार्तिक पिता नरोत्तम(32) गांव में ही गिरकर घायल हो गया।

 स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर छग कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन
Posted Date : 01-Dec-2018 1:54:24 pm

स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर छग कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन

0-प्रतिनिधिमंडल में पुनिया, बघेल, सिंहदेव सहित प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल
रायपुर, 01 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के स्ट्रांग रूमों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखे ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की आशंका को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगे्रस कमेटी ने शनिवार को निर्वाचन आयोग दिल्ली में जाकर इसकी शिकायत की। 
छग कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं नेताप्रतिपक्ष सिंहदेव के नेतृत्व में प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन आयोग पहुंचा जहां उन्होंने प्रदेश के स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी किए जाने की आशंका को लेकर शिकायत करते हुए इस संबंध में आयोग का ध्यानाकर्षित कराया। 
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ईवीएम मशीनों को प्रदेश के हर जिले में मतगणना स्थल स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सील बंद रखा गया है। ईवीएम मशीनों में कोई छेडख़ानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर कैमरें भी लगाए गए है। लेकिन इसके बावजूद धमतरी जिले के स्ट्रांग रूम परिसर में तहसीलदार द्वारा अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश दिलाया गया था। इसका उजागर होने पर कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी की लगातार आशंका जता रही है। हालांकि धमतरी स्ट्रांग रूम मामले को मुख्य निर्वाचन आयोग छग ने गंभीरता से लेते हुए उक्त तहसीलदार राकेश ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  निलंबन अवधि में श्री ध्रुव को मुख्यालय कलेक्टोरेट कार्यालय रायपुर में नियत किया गया है।
इधर धमतरी स्ट्रांग रूम में इस घटना के बाद कांग्रेस लगातार स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर निर्वाचन कार्यालय में शिकायत कर रही है। आज प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष श्री बघेल , नेता प्रतिपक्ष श्री सिंहदेव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली निर्वाचन आयोग पहुंचा और इस मामले में ज्ञापन सौंपते हुए स्ट्रांग रूम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसे लेकर आयोग से मांग की है। 

बस्तर में बैंकों से आनलाईन धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ीं
Posted Date : 01-Dec-2018 1:53:26 pm

बस्तर में बैंकों से आनलाईन धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ीं

जगदलपुर, 01 दिसंबर । जिस प्रकार से नगर में चोरी की घटनायें बढ़ी और गत् कुछ माहोंं से बैंक में जमा राशि को ऑनलाईन धोखााधड़ी का शिकार बनाकर लूटा गया है, उससे बैंकों व आम जनता को अपनी नगदी या जमा राशि की चिंता सता रही है। जानकारी के अनुसार शहर में चोरी की घटनायें बढ़ी हैं और पुलिस चोरों को पकडऩे में असफल हुई हैं। इसी के साथ ऑनलाईन चोरी करने वालों की भी संख्या बढ़ी है। पुलिस चाहकर भी ऑनलाईन चोरी करने वालों का सुराग लगाने में असमर्थ सिद्ध हुई है। 
उल्लेखनीय है कि पहले लोग घरों में अपनी नगदी व अन्य बहुमूल्य सामग्री तिजोरीयों में या जमीन में गाडक़र रखते थे, लेकिन समय के साथ ये दोनों साधन चोरी की घटनाओं से समाप्त प्राय हो गये। लोग अपनी नगदी व बहुमूल्य संपदा को बैंकों में रखकर चैन की सांस ले रहे थे, लेकिन इन्टरनेट का प्रसार बढऩे और इसका उपयोग बैंकों सहित आम लोगों में होने से बैंकों में जमा राशि भी असुरक्षित हो गई है। अब उनके खातों से ही आनलाईन देखते-देखते राशि उड़ा ली जाती है। इसी से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। ऑनलाईन ठगी के मामले में भी गत् दो माह के भीतर कई घटनायें सामने आई, लेकिन ठगी करने वालों या चोरी करने वाले को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है और इन घटनाओं के शिकार लोगों को राहत नहीं मिल सकी है। 

मॉर्निंग वाक पर निकले भाजपा नेता पर भालू ने किया हमला
Posted Date : 01-Dec-2018 1:52:21 pm

मॉर्निंग वाक पर निकले भाजपा नेता पर भालू ने किया हमला

0 रायपुर रेफ र करने की चल रही तैयारी
कांकेर , 1 दिसम्बर ।कांकेर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इस विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव संचालक रहे अनिरुद्ध साहू एवं एक अन्य महिला पर आज सुबह भालू ने प्राणघातक हमला कर दिया। घटना कोदाभाट गांव की है। जहां अनुरुद्ध साहू अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, तभी अचानक भालू ने उनपर हमला कर दिया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पत्नी भी इस हमले में घायल हो गईं हैं। इसके करीब 5 मिनट बाद उसी क्षेत्र के पास एक महिला पर भालू ने हमला किया। महिला का बुरी तरह जख्मी होना बताया जा रहा है।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां से रायपुर रैफर करने की तैयारी है।