छत्तीसगढ़

संकरी सडक़ों को और अधिक तंग कर ट्रैफिक पुलिस कर रही सुगम यातायात का दावा
Posted Date : 03-Dec-2018 11:20:44 am

संकरी सडक़ों को और अधिक तंग कर ट्रैफिक पुलिस कर रही सुगम यातायात का दावा

जगदलपुर, 03 दिसंबर । शहर की प्रमुख सडक़ों में बैरिकेट्स लगाकर पहले से ही संकरी इन सडक़ों को ट्रैफिक पुलिस ने और अधिक संकरा कर सुगम यातायात का दावा किया है, जबकि स्थिति और खराब हो गई है। सडक़ों के बीचों बीच इन बैरिकेट्स के लगाने से सडक़ की चौड़ाई कम हुई है और दुपहिया वाहन सवारों तथा पैदल चलने वाले राहगिरों के लिए चलने के लिए सडक़ों पर जगह ही नहीं है। ऐसी स्थिति में प्रतिदिन जान हथेली पर लेकर चलना वाहन सवारों सहित पैदल राहगिरों की नियति बन गई है। प्रतिदिन छोटी-मोटी दुर्घटनायें तो हो ही रही हैं।
उल्लेखनीय है कि इन बैरिकेट्स के लगाये जाने का सडक़ों के किनारे स्थित व्यापारी समुदाय भी विरोध कर रहा है। इसका कारण यह है कि यदि कोई वाहन सडक़ पर चल रहा है तो यदि कोई आटो या चार चक्का वाहन पीछे से निकलने की कोशिश करे तो दुपहिया वाहन सवार के लिए सडक़ के किनारे ग्राहकों व दुकानदारों की खड़ी वाहनों से स्थान ही नहीं मिलता है। इसके साथ ही इन सडक़ों के दोनों किनारे भी कटे-फटे हैं, जिसके कारण वाहनों को चलने में और पैदल चलने वाले लोगों के लिए तो और अधिक परेशानी खड़ी हो जाती है। 
इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस अपनी पीठ ठोकने में लगा हुआ है कि अब यातायात सुगम हो गया है और व्यावसायिक वर्ग व्यर्थ की ही इस ओर उंगली उठा रहा है। इस संबंध में बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने कहा है कि लोगों को होने वाली इस परेशानी से जिला एवं पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही जनता और प्रबुद्ध नागरिकों सहित सभी की बैठक बुलाकर समस्या का समाधान कर लिया जायेगा। 

विभाग की लापरवाही से किसानों को कुम्हरावंड कुंड से नहीं मिल पाएगा पानी
Posted Date : 03-Dec-2018 11:19:39 am

विभाग की लापरवाही से किसानों को कुम्हरावंड कुंड से नहीं मिल पाएगा पानी

जगदलपुर, 03 दिसंबर । शहर के समीप स्थित कुम्हरावण्ड के प्राकृतिक जलश्रोत जिसे कुंड के आकार देकर पानी का प्रवाह किया जा रहा है। इस कुंड से आसपास के किसानों को गर्मी में अतिरिक्त फसल उगाने के लिए पानी नहीं मिल सकेगा और यह पानी यूं ही फालतू बहता रहेगा। इस संबंध में यह विशेष तथ्य है कि सिंचाई विभाग ने इस कुंड से किसानों को सिंचाई के अंतर्गत पानी प्रदान करने की योजना बनाई थी, लेकिन इसे क्रियांवित नहीं किया गया, जिससे इस वर्ष भी गर्मी में किसानों को पानी सिंचाई के लिए नहीं मिल सकेगा। 
उल्लेखनीय है कि सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ो रूपए की योजना बनाकर एक प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था लेकिन इस प्रस्ताव को अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है। इस वर्ष भी किसान अपनी खेती के लिए कुंड के जलश्रोत से पंप व पाईप लगाकर सीमित मात्रा में अपने खेतों में पानी पहुंचाकर खेती कर रहे हैं। यदि सिंचाई विभाग का यह योजना साकार हो जाती है तो इसके बाद आसपास और थोड़े दूर स्थित खेतों को भी पानी की प्राप्ति हो जायेगी। तथा किसान अपने खेतों में दो या तीन फसले ले सकेंगे। 

 जिला स्तरीय खेलकूद में 4 विकासखंडों के खिलाडिय़ों ने ही लिया हिस्सा
Posted Date : 03-Dec-2018 11:18:02 am

जिला स्तरीय खेलकूद में 4 विकासखंडों के खिलाडिय़ों ने ही लिया हिस्सा

० औपचारिक रहीं सभी प्रतियोगिताएं 
जगदलपुर, 03 दिसंबर । स्थानीय डिमरापाल स्थित मैदान में जिला स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन तो औपचारिक तौर पर संपन्न हुआ, लेकिन विकास खंड स्तरीय खेलों का आयोजन हुआ ही नहीं। जिला स्तरीय आयोजन में भी जिले के सभी विकास खंड शामिल नहीं हुए और मात्र चार विकास खंडों के खिलाडिय़ों ने ही यहां जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंच कर इस आयोजन की औपचारिकता का निर्वहन कर दिया। 
खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अंतर्गत पहले ब्लॉक स्तरीय आयोजन होना था। इसका आयोजन जिले के मात्र चार विकास खंडों में ही दिखावे के लिए हुआ और तीन विकास खंड में आयोजन हुआ ही नहीं। आयोजन के नाम पर संबंधित विकास खंड स्तरीय आयोजन कर्ताओं ने आबंटित राशि का आपस में ही बंटवारा करने की चर्चा भी अधिक हो रही है। 
जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में जगदलपुर, बस्तर, बकावंड विकास खंडों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा ही नहीं लिया। मात्र चार विकास खंडों के खिलाडिय़ों के साथ इस आयोजन की औपचारिकता पूरी हो गई। इससे पता चलता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद युवा प्रतिभाओं और होनहार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए शासन की नीति का किस प्रकार से अधिकारी मजाक उड़ा रहे हैं। इन विकास खंडों के खिलाडिय़ों को विकास खंड स्तरीय आयोजन नहीं होने से किसी प्रकार का लाभ नहीं पहुंचा। इस संबंध में विकास खंडों के नोडल अधिकारियों को खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने 58 हजार रूपए की राशि आयोजन के लिए प्रदान करता है। लेकिन इस राशि का बंदरबांट होकर शासन को आयोजन की जानकारी प्रदान कर दी गई है यह चर्चा आम हो रही है। 

35 हजार की अवैध इमारती लकड़ी पकड़ायी
Posted Date : 02-Dec-2018 11:58:13 am

35 हजार की अवैध इमारती लकड़ी पकड़ायी

जगदलपुर, 02 दिसंबर । वन विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान ग्राम बड़े कवाली के ग्रामीण के बाड़ी में छुपापकर रखे गए 42 नग अवैध इमारती लकड़ी फारे जप्त किया। इसकी कीमत लगभग 35 हजार रूपए बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग जगदलपुर परिक्षेत्र में इमारती लकड़ी की तश्करी रोकने के लिए 12 वन कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। यह टीम हर दिन परिक्षेत्र के गांव-गांव में तलाशी कर रही है। इसी दौरान प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र वर्मा के नतृत्व में डिप्टी रेंजर, कर्मचारियों ने सूचना के आधर पर बोदल उप परिक्षेत्र के अंर्तगत ग्राम बड़े कवाली में पहुंचे। वहां एक ग्रामीण दशमू के घर की बाड़ी में छुपा कर रखे गए साल एवं बीजा के 42 नग फारे मिले। उस लकड़ी को जप्त कर वन विभाग के नियमानुसार कार्रवाई की गई इसकी कीमत लगभग 35 हजार रूपए बताई जा रही है। श्री वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन परिक्षेत्र के गांवों की तलाशी की जा रही है। इस कार्रवाई से लकड़ी तश्करों में हडक़ंप मचा हुआ है। 

देशी कट्टा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
Posted Date : 02-Dec-2018 11:57:38 am

देशी कट्टा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर, 02 दिसंबर। रेलवे स्टेशन के बाहर गेट के सामने देशी कट्टा दिखाकर लोगों के साथ गाली गलोच करने व डराने धमकाने के आरोप में युवक को गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार शेख शाहरूख 27 वर्ष पिता शेख सत्तार निवासी चुनाभट्टी गंज को रेलवे स्टेशन गेट नं.02 के पास खड़े होकर राह चलते लोगों को देशी कट्टा दिखाकर डरा धमका रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध रूप से 01 नग देशी कट्टा एंव 01 नग जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 

 मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली कि नहीं हुई पहचान
Posted Date : 02-Dec-2018 11:50:43 am

मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली कि नहीं हुई पहचान

सुकमा, 2 दिसम्बर ।  सोमवार को सुकमा जिला किस्टारम थाना क्षेत्र साकलेर के जंगलो में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे। मुठभेड़ में 5 महिला और 3 पुरुष समेत 8 वर्दीधारी नक्सली ढेर हुए थे।
मुठभेड़ के तुरंत बाद नक्सलियों कि पहचान होने के बाद सभी थानों में सूचना दे दी गई थी। 7 नक्सलियों के परिजन नक्सलियों के शव को लेकर चले गए। इसमें मुठभेड़ में एक महिला नक्सली कि पहचान नहीं हुई।
अभी तक कोई महिला नक्सली का शव लेने नहीं पहुंचा। सुकमा जिला अस्पताल की मरचुरि में बीते 5 पांच दिन से महिला नक्सली का शव रखा हुआ है। सुकमा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने कहा कि पेपर के माध्यम एवं सभी थानों मे खबर करके ये बता दिया है कि जो भी इस महिला नक्सली को पहचाने तो उनके परिजन आकर शव ले जाए।
सलभ सिन्हा ने बताया कि अगर कोई भी शव को ले जाने नहीं आता तो विधिवत तरीकेे से पुलिस महिला नक्सली कि अंतिम संसकार करेगी।