छत्तीसगढ़

18-Nov-2018 12:03:32 pm
Posted Date

अक्षय नवमी पर आंवला पूजन महिलाओं ने किया

कोरबा 18 नवम्बर । अक्षय नवमी पर जायसवाल समाज की महिलाओं ने आंवला वृक्ष के समक्ष पूजा अर्चना की। साई मंदिर प्रांगण में आंवला वृक्ष के नीचे समाज की महिलाओं ने एकत्रित होकर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी का स्मरण करते हुए मौली धागा से फेरा लगाकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। 
जायसवाल समाज की सुशीला जायसवाल ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार कार्तिक मास की नवमी के दिन देवताओं ने भी आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की थी। ऐसी मान्यता है कि आंवला वृक्ष में महालक्ष्मी का वास होता है और आज के दिन आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना एवं उसके नीचे भोजन करने से सुख समृद्धि एवं वनस्पति के प्रभाव से स्वस्थ व निरोगी काया प्राप्त होती है। अंत में समाज की महिलाओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। 

Share On WhatsApp