व्यापार

भारत ने श्रीलंका को दिया 10 करोड़ डॉलर का ऋण
Posted Date : 18-Jun-2021 2:24:19 pm

भारत ने श्रीलंका को दिया 10 करोड़ डॉलर का ऋण

नई दिल्ली ,18 जून । भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जि़म बैंक) ने भारत सरकार की ओर से श्रीलंका सरकार को 10 करोड़ डॉलर की ऋण-व्यवस्था प्रदान की है। यह ऋण-व्यवस्था श्रीलंका में सौर ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए प्रदान की गई है।
इस ऋण-व्यवस्था करार पर श्रीलंका सरकार की ओर से वहां के वित्त मंत्रालय के सचिव एस. आर. एट्टीगेल और एक्जि़म बैंक के मुख्य महाप्रबंधक गौरव भंडारी द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस करार का आदान-प्रदान, 16 जून, 2021 को राष्ट्रपति सचिवालय, कोलंबो में श्री एट्टीगेल और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले के बीच किया गया।
इस अवसर पर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और राज्य मंत्री दुमिंदा दिसानायके उपस्थित रहे।

मई में हवाई यात्रियों की संख्या 63 प्रतिशत घटी
Posted Date : 18-Jun-2021 2:23:53 pm

मई में हवाई यात्रियों की संख्या 63 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली ,18 जून । कोविड़-19 से जुड़े प्रतिबंधों और संक्रमण के डर की वजह से मई में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में अप्रैल की तुलना में 63 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आज जारी आँकड़ों के अनुसार, मई में 21.15 लाख घरेलू यात्रियों ने सफर किया। यह आँकड़ा अप्रैल के 57.25 लाख यात्रियों की तुलना में 63.06 प्रतिशत कम है। साथ ही यह जुलाई 2020 के बाद का निचला स्तर भी है।
कोविड-19 की दूसरी लहर ने मई में लगभग पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया था। एक समय नये संक्रमितों की दैनिक संख्या चार लाख के पार पहुँच गई थी। अधिकतर राज्यों ने संक्रमण रोकने के लिए आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था। हालाँकि हवाई यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया था, लेकिन दूसरे राज्यों से अपने यहाँ आने वाले यात्रियों के लिए कई राज्यों ने बेहद कड़ी शर्तें रखीं थी ताकि लोग सिर्फ बहुत आवश्यक होने पर ही हवाई सफर करें।
पिछले साल मई में पहले 24 दिन तक नियमित यात्री उड़ानें पूरी तरह बंद रही थीं। दो महीने के विराम के बाद 25 मई से घरेलू उड़ानों की अनुमति दी गई थी। मई 2020 से फरवरी 2021 तक यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती रही। इसके बाद अगले तीन महीने इसमें कमी आई है।
डीजीसीए के आँकड़ों से स्पष्ट है कि गत मई में लगभग सभी विमान सेवा कंपनियों का पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) यानी भरी सीटों का अनुपात कम हुआ है। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट का पीएलएफ अप्रैल के 70.8 प्रतिशत से घटकर मई में 64 प्रतिशत रह गया। इसके बावजूद वह इस मामले में दूसरी एयरलाइंस से आगे रही। इसके बाद क्रमश: गोएयर का पीएलएफ 63.3 प्रतिशत, इंडिगो का 51.2 प्रतिशत, एयर एशिया इंडिया का 44.4 प्रतिशत, स्टार एयर का 41.2 प्रतिशत, विस्तारा का 40.9 प्रतिशत और एयर इंडिया का 39.3 प्रतिशत रहा।
यात्रियों की कम संख्या के कारण विमान सेवा कंपनियों ने कई उड़ानें रद्द भी कीं। मई रद्द होने वाली 67.9 प्रतिशत उड़ानों के पीछे कंपनियों ने वाणिज्यिक कारण बताया। इसके बाद 17 प्रतिशत उड़ानों के रद्द होने की वजह मौसम रहा।
एयर टैक्सी ने सबसे अधिक 61.29 प्रतिशत उड़ानें रद्द की। एयर इंडिया की 16.34 प्रतिशत, विस्तारा की 9.29 प्रतिशत, एयर एशिया इंडिया की 3.80 प्रतिशत, फ्लाईबिग की 3.57 प्रतिशत, इंडिगो की 3.51 प्रतिशत, स्पाइस जेट की 1.81 प्रतिशत और ट्रू जेट की 1.64 प्रतिशत उड़ानें रद्द हुईं।

पॉडकास्ट अनुभव को बढ़ावा देने के लिए स्पॉटिफाई ने स्टार्टअप पॉड्ज का अधिग्रहण किया
Posted Date : 18-Jun-2021 2:23:25 pm

पॉडकास्ट अनुभव को बढ़ावा देने के लिए स्पॉटिफाई ने स्टार्टअप पॉड्ज का अधिग्रहण किया

नई दिल्ली ,18 जून । दुनिया भर में पोडकास्ट की धूम मचने के साथ ही स्वीडिश म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पॉटिफाई ने एक अज्ञात राशि में पॉड्ज नाम के एक स्टार्टअप का अधिग्रहण किया है।
स्पॉटिफाई ने कहा कि उसने अनुभव को और बेहतर बनाने में मदद करने के लिए उद्यमियों, इंजीनियरों और डिजाइनरों की एक छोटी, प्रतिभाशाली टीम पॉड्ज का अधिग्रहण किया।
अत्याधुनिक मशीन लर्निंग तकनीक द्वारा संचालित, पॉड्ज उच्च-गुणवत्ता वाली क्लिप बनाता है जो उपयोगकतार्ओं को पॉडकास्ट एपिसोड से महत्वपूर्ण पलों का पूर्वावलोकन करने का अवसर देता है, जिससे उन्हें नए पॉडकास्ट खोजने और सुनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
कंपनी ने कहा, यह क्षमता, मंच पर स्पॉटिफाई के 2.6 मिलियन पॉडकास्ट के साथ संयुक्त है। संगीत की खोज में हमारे काम से सीखती है और पॉडकास्ट की सिफारिश में वर्तमान निवेश, पॉडकास्ट की खोज को अगले स्तर पर ले जाएगा।
पॉड्ज ने हाल ही में प्री-सीड फंडिंग में 2.5 मिलियन डॉलर जुटाए हैं और केटी कौरिक और पेरिस हिल्टन जैसी हस्तियां भी निवेशकों में शामिल हैं।
स्पॉटिफाई ने कहा कि उसके पास मशीन सीखने के विशेषज्ञों ने लगभग एक दशक से ऑडियो खोज को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है, लेकिन अभी और काम करना बाकी है।
कंपनी ने कहा, हमारा मानना है कि पॉड्ज की तकनीक खोज को बढ़ावा देने, श्रोताओं को सही समय पर सही मटेरियल देने और दुनिया भर में श्रेणी के विकास में तेजी लाने के लिए स्पॉटिफाई के केंद्रित प्रयासों को पूरक और तेज करेगी।
कंपनी अब पॉड्ज की तकनीक को स्पॉटिफाई अनुभव में एकीकृत करने की योजना बना रही है और श्रोताओं को साल के अंत से पहले उस काम के तत्वों को देखना शुरू कर देना चाहिए।
स्पॉटिफाई ने अपने लाइव ऑडियो क्लबहाउस प्रतिद्वंद्वी ग्रीनरूम की भी शुरूआत की है।
ज्यादा से ज्यादा कंपनियां अब पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग में निवेश कर रही हैं।
एप्पल पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन अब क्रिएटर्स को मासिक सब्सक्रिप्शन के बदले में बोनस कंटेंट और उनके शो के विज्ञापन-मुक्त संस्करण होस्ट करने की अनुमति देता है।
एप्पल पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन अब 170 से अधिक देशों और क्षेत्रों में श्रोताओं के लिए उपलब्ध है।
रिपोटरें के अनुसार, फेसबुक 22 जून को अपने पॉडकास्ट उत्पाद को रोल आउट करने की योजना बना रहा है। सोशल मीडिया नेटवर्क में एक नई सुविधा जोडऩे की भी संभावना है जो श्रोताओं को अपने पसंदीदा शो से क्लिप बनाने की अनुमति देगी। 

म्यूचुअल फंड एसआईपी का संपदा प्रबंधन 4.67लाख करोड़ रुपए पर
Posted Date : 17-Jun-2021 2:42:33 pm

म्यूचुअल फंड एसआईपी का संपदा प्रबंधन 4.67लाख करोड़ रुपए पर

नई दिल्ली ,17 जून । व्यक्तिगत निवेशकों की दीर्घकालिक संपत्ति सृजन के तौर पर भारतीय म्युचुअल फंड उद्योग में रूचि साल-दर-साल बढ़ती जा रही है जो पिछले पांच वर्षों में एसआईपी फोलियो, एसआईपी योगदान और एसआईपी एयूएम में बढ़ोतरी से स्पष्ट है। एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई, 2021 तक म्यूचुअल फंड एसआईपी एयूएम चार गुना बढक़र 4,67,366.13 करोड़ रुपये हो गया, जो 31 अगस्त 2016 को 1,25,394 करोड़ रुपये था।
सालाना म्यूचुअल फंड एसआईपी योगदान भी पिछले पांच साल के दौरान दो गुना से अधिक बढक़र 96,080 करोड़ रुपये हो गया है और यह अप्रैल 2020 से 31 मार्च, 2021 के दौरान महामारी के संकट वाले दौर में हुआ जो अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के बीच 43,921 करोड़ रुपये से प्रभावित किया। पिछले पांच साल में, एसआईपी एयूएम में सालाना 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दजऱ् हुई है, जो म्यूचुअल फंड उद्योग के एयूएम के मुकाबले दोगुनी वृद्धि है।
म्यूचुअल फंड मासिक एसआईपी योगदान 31 मई, 2021 तक 2.52 गुना बढक़र 8,818.9 करोड़ रुपये हो गया, जो 31 अगस्त 2016 तक 3,497 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021 के सिर्फ पहले पांच महीनों में ही एसआईपी ने 42,148 करोड़ रूपये का योगदान किया ।
म्यूचुअल फंड परिसंपत्ति वर्ग के प्रति खुदरा निवेशक के रुझान में बेहद तेज़ी से बढ़ा है जो पिछले पांच साल के दौरान म्यूचुअल फंड एसआईपी खातों की संख्या में बढ़ोतरी से स्पष्ट है। इन खातों की संख्या 30 अप्रैल 2016 तक एक करोड़ थी जो 31 मई 2021 तक लगभग चार गुना बढक़र 3.88 करोड़ हो गई।
महीने-दर-महीने के आधार पर पंजीकृत नए एसआईपी की संख्या 31 मई, 2021 तक लगभग तीन गुना बढक़र 15.48 लाख हो गई, जो 30 अप्रैल, 2016 तक 5.88 लाख थी।

सिर्फ 999 रुपए में हवाई सफर करने का सुनहरा मौका, एयर इंडिया दे रही धमाकेदार ऑफर
Posted Date : 17-Jun-2021 2:42:04 pm

सिर्फ 999 रुपए में हवाई सफर करने का सुनहरा मौका, एयर इंडिया दे रही धमाकेदार ऑफर

नई दिल्ली ,17 जून । सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई अलायंस एयर ने आज मानसून बोनेंजा सेल की घोषणा की जिसके तहत चुनिंदा मार्गों पर किराया 999 रुपये से शुरू होगा। एयरलाइन ने बताया कि सेल 19 जून से 21 जून तक रहेगा। इसके तहत 01 अगस्त से 31 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कराये जा सकेंगे। बेंगलुरु-मैसुरु, मैसुरु बेंगलुरु, मैसुरु-कोच्चि, कोच्चि-मैसुरु, हैदराबाद-बेलगाम, बेलगाम-हैदराबाद, दिल्ली-चंडीगढ़, चंडीगढ़-दिल्ली, कोलकाता-भुवनेश्वर और रायपुर-कोलकाता जैसे मार्गों को ऑफर में शामिल किया गया है। सेल के तहत किराया 999 रुपये से शुरू होगा। इसके अलावा यात्री एक बार यात्रा की तारीख में नि:शुल्क परिवर्तन करा सेंकेंगे। अलायंस एयर ने बताया कि इन मार्गों पर वह 70 सीटों वाले एटीआर72 विमानों का परिचालन करेगी।

खाद्य तेल, चीनी में टिकाव, चावल नरम, दालों में घटबढ़
Posted Date : 17-Jun-2021 2:41:40 pm

खाद्य तेल, चीनी में टिकाव, चावल नरम, दालों में घटबढ़

नई दिल्ली ,17 जून ।  विदेशों में खाद्य तेलों में नरमी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में गुरुवार को इनके भाव स्थिर रहे। तेलों के साथ चीनी के दाम में भी टिकाव देखा गया। चावल का भाव टूट गया जबकि दालों में मिश्रित रुख रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का सितंबर वायदा 35 रिंगिट लुढक़कर 3,369 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 1.65 सेंट की नरमी के साथ 56.18 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। स्थानीय बाजार में आवक और उठाव में संतुलन रहने से सरसों तेल, मूँगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया तेल, पाम ऑयल और वनस्पति के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ।