व्यापार

महंगाई के आंकड़ों का रहेगा बाजार पर असर
Posted Date : 13-Jun-2021 3:03:52 pm

महंगाई के आंकड़ों का रहेगा बाजार पर असर

मुंबई ,13 जून । कोविड-19 के मामलों में पिछले करीब एक महीने से जारी गिरावट से घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह लगातार चौथी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गयी और ये नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। आने वाले सप्ताह में महामारी के संक्रमण और टीकाकरण की रफ्तार के साथ ही महंगाई के आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। मई की खुदरा और थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को जारी होने हैं। ईंधनों की कीमतों में रही तेजी के कारण मई में महंगाई दर में वृद्धि का अनुमान है।
इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का भी बाजार पर असर दिखेगा। दो दिवसीय बैठक के बाद बुधवार को फेड मौद्रिक नीति पर बयान जारी करेगा।
बीते सप्ताह पांच में से तीन कारोबारी दिवस सेंसेक्स में तेजी रही जबकि मंगलवार और बुधवार को गिरावट देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के दौरान 374.71 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,474.76 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129.10 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की साप्ताहिक मजबूती के साथ शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर 15,799.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।
मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर और अधिक रहा। इनमें बुधवार को छोड़ शेष चार दिन बढ़त के रहे। बीएसई का मिडकैप 416.34 अंक यानी 1.85 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ सप्ताहांत पर 22,927.83 अंक और स्मॉलकैप 854.40 अंक यानी 3.52 प्रतिशत चढक़र 25,116.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी में कमी नहीं
Posted Date : 13-Jun-2021 3:03:35 pm

कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी में कमी नहीं

नई दिल्ली ,13 जून । माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद में कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी को पांच फीसदी पर यथावत रखा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज हुई जीएसटी परिषद की 44 वी बैठक में वैक्सीन पर जीएसटी को कम करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।
वित्त मंत्री ने बैठक के बाद कहा कि सभी देशवासियों के लिए केंद्र सरकार वैक्सीन की खरीद कर राज्यों को दे रही है इसलिए जीएसटी दर को लेकर के किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। इस पर जीएसटी की दर यथावत है।
उल्लेखनीय है कि घरेलू स्तर पर अभी दो वैक्सीन का निर्माण हो रहा है जिस पर 5प्रतिशत जीएसटी लगता है।

अंडर-डिस्पले कैमरा के साथ फ्लैगशिप फोन का अनावरण कर सकती है श्याओमी
Posted Date : 13-Jun-2021 3:03:17 pm

अंडर-डिस्पले कैमरा के साथ फ्लैगशिप फोन का अनावरण कर सकती है श्याओमी

बीजिंग ,13 जून । स्मार्टफोन ब्रांड श्याओमी ने श्याओमी मी 11 अल्ट्रा के समान क्षमता वाला एक फ्लैगशिप लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड बैंड (यूडब्ल्यूबी) ट्रैकिंग तकनीक और एक अंडर-डिस्पले सेल्फी कैमरा हो सकता है। जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के अनुसार, यूडब्ल्यूबी को पहले से ही एप्पल और सैमसंग दोनों के नवीनतम फ्लैगशिप डिवाइसों में चित्रित किया गया है।
सैमसंग स्मार्टटैग और एप्पल एयरटैग दोनों क्रमश: गैलेक्सी एस21 और आईफोन 12 का उपयोग करके सटीक ट्रैकिंग के लिए इस तकनीक का उपयोग करते हैं।
श्याओमी यूडब्ल्यूबी - संगत, ट्रैक करने योग्य एक्सेसरीज पेश करने की योजना बना सकता है।
हाल के कार्यान्वयन में, अंडर-डिस्पले कैमरा अभी भी आदर्श नहीं है, क्योंकि एक डिस्पले अभी तक पारदर्शी नहीं है, जिससे प्रकाश गुजर सके। हालांकि, गूगल का एक हालिया पेटेंट स्विचिंग प्रिज्म का उपयोग करके इसे हल किया जा सकता है।
श्याओमी के फ्लैगशिप में मी 11 अल्ट्रा की तरह ही प्रभावशाली कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। इसके अलावा, डिवाइस में 70 वॉट फास्ट-वायरलेस चार्जिग सपोर्ट के साथ 120 वॉट वायर्ड फास्ट-चार्जिग की सुविधा हो सकती है।
जून में, श्याओमी इंडिया ने घोषणा की थी कि उसकी मी 11एक्स सीरीज के उपकरणों ने लॉन्च के केवल 45 दिनों में 300 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है।
मी 11एक्स और मी 11एक्स प्रो दोनों में शानदार कैमरे, नवीनतम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 870 और 888 सीरीज चिपसेट, शक्तिशाली डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर, 120 हॉट्र्ज ई4 सुपर एएमओएलईडी डिस्पले और फास्ट चार्जिग क्षमताएं हैं, जिसका उद्देश्य एक प्रीमियम स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करना है।

अब आपकी व्हाट्सएप चैट नए लुक में आएगी नजर, कंपनी ने किए इंटरफेस में बदलाव
Posted Date : 13-Jun-2021 3:02:32 pm

अब आपकी व्हाट्सएप चैट नए लुक में आएगी नजर, कंपनी ने किए इंटरफेस में बदलाव

नई दिल्ली ,13 जून ।  इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप धीरे-धीरे अपने लुक में परिवर्तन कर रहा है। कुछ दिन पहले नोटिफिकेशन ढ्ढ का कलर बदलने के बाद अब व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए यूजर इंटरफेस में कुछ बदलाव किए हैं। बीटा टेस्टिंग कर रहे एंड्रॉइड यूजर्स को अब व्हाट्सएप चैट नए रूप में दिखाई देगी। कंपनी ने चैट लिस्ट में से हर चैट को बिभाजित करने वाली लाइन हटा दी है। व्हाट्सएप की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक बहुत छोटा सा बदलाव है, जिससे ऐप के ओवरऑल लुक में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। फिलहाल बीटा वर्जन के जरिए कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। व्हाट्सएप इस बदलाव को धीरे-धीरे बीटा यूजर्स के लिए भी जारी कर रहा है।
इसके अलावा व्हाट्सएप एक अन्य फीचर पर भी काम कर रहा है, जिससे आपकी पर्सनल चैट पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी। रिपोर्ट की मानें तो चैट बैकअप के लिए भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन जारी करने जा रहा है। यह फीचर गूगल ड्राइव पर स्टोर यूजर्स के व्हाट्सएप चैट बैकअप को पासवर्ड से प्रोटेक्ट  करने के लिए है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए इस फीचर को टेस्ट कर रहा है।

लोगों की जेब पर दोहरी मार, पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 के पार
Posted Date : 12-Jun-2021 1:07:51 pm

लोगों की जेब पर दोहरी मार, पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 के पार

नई दिल्ली ,12 जून । देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम की वजह से महंगाई आसमान छू रही है। पिछले कुछ दिनों से जहां पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए से ज्यादा हो गई है, वहीं आज डीजल ने भी शतक का आंकड़ा छू लिया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज डीजल के बढ़ते दाम ने 100 रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। यहां 100.05 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से डीजल की बिक्री हो रही है। देश में यह संभवत: रिकॉर्ड है, जब डीजल के बढ़ते दाम ने 100 रुपए लीटर को पार किया है। श्रीगंगानगर में आज भी पेट्रोल के दाम बढ़े और यह 107 रुपए लीटर पर जा पहुंचा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल जहां 107.22 रुपए प्रति लीटर के दर से बिक रहा है। वहीं डीजल की बिक्री 100.05 रुपए प्रति लीटर की दर से हो रही है। जून के 12 दिनों में पेट्रोल 1.63 रुपए महंगा हुआ, जबकि डीजल के दाम में भी 1.60 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं। कोरोना की वजह से लॉकडाउन के बीच बढ़ते आर्थिक संकट के कारण लोगों के ऊपर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से दोहरी मार पड़ रही है।  इस समय पेट्रोल-डीजल के दाम जमकर वृद्धि हो रही है। सिर्फ जून माह के 12 दिन की बात की जाए तो इतने में ही पेट्रोल करीब 2 रुपये महंगा हो गया। इस बढ़ोत्तरी के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल 105 रुपये के आसपास पहुंच गया है। आज दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 27 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

एसबीआई ने कोविड रोगियों के लिए शुरू की ‘कवच पर्सनल लोन’ योजना
Posted Date : 12-Jun-2021 1:07:28 pm

एसबीआई ने कोविड रोगियों के लिए शुरू की ‘कवच पर्सनल लोन’ योजना

मुंबई ,12 जून । कोविड के उपचार संबंधी खर्चों के कारण वित्तीय तनाव का सामना करने वाले अपने ग्राहकों को एक महत्वपूर्ण राहत प्रदान करने के अपने प्रयास में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक अनूठी जमानत-मुक्त लोन योजना ‘कवच पर्सनल लोन’ को लॉन्च किया है। इसके तहत ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण प्रदान किया जाएगा। ऋण ग्राहक के स्वयं और परिवार के सदस्यों के कोविड उपचार के खर्च को कवर करता है। एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने इसको लॉन्च किया। इस योजना के तहत ग्राहक 60 महीने के लिए 8.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की प्रभावी ब्याज दर पर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं, जिसमें तीन महीने की मोरेटोरियम अवधि भी शामिल है। यह अनूठा प्रोडक्ट को-लेटरल फ्री पर्सनल लोन की केटेगरी के तहत पेश किया जा रहा है और इस श्रेणी में सबसे कम ब्याज दर पर मिलता है। इस योजना के तहत कोविड से संबंधित चिकित्सा व्यय के लिए पहले से किए गए खर्च की प्रतिपूर्ति भी प्रदान की जाएगी।
श्री खारा ने कहा, ‘‘हमें कोविड -19 संकट के मद्देनजर प्रभावित लोगों की मदद के लिए एसबीआई कवच व्यक्तिगत ऋण योजना शुरू करने पर खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें विश्वास है कि यह नई योजना लोगों को बिना किसी परेशानी के कोविड उपचार संबंधी खर्चों का इंतजाम करने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस रणनीतिक ऋण योजना के साथ हमारा उद्देश्य मौद्रिक सहायता तक पहुंच प्रदान करना है - विशेष रूप से इस कठिन परिस्थिति में उन सभी के लिए जो दुर्भाग्य से कोविड से प्रभावित हुए हैं। एसबीआई में हमारा निरंतर प्रयास ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप वित्तीय समाधान तैयार करने की दिशा में काम करना है।’’
वर्तमान कठिन समय में भारतीय स्टेट बैंक ने कोविड से प्रभावी ढंग से निपटने की दिशा में कोविड के उपचार और अन्य व्यक्तिगत खर्चों के लिए ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखने का हरसंभव प्रयास किया है। यह ऋण उत्पाद आरबीआई के कोविड राहत उपायों के अनुसार बैंकों द्वारा बनाई जा रही कोविड लोन बुक का भी हिस्सा होगा।