खेल-खिलाड़ी

2021 महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में कांस्य पदक से चूका भारत, शूटआउट में इंग्लैंड ने 3-0 से हराया
Posted Date : 14-Apr-2022 2:18:45 am

2021 महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में कांस्य पदक से चूका भारत, शूटआउट में इंग्लैंड ने 3-0 से हराया

पोटचेफ्सट्रूम । भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम यहां नौ साल पुराना इतिहास दोहराने से चूक गई। उसे यहां 2021 एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप के रोमांचक कांस्य पदक मैच में इंग्लैंड से पेनल्टी शूटआउट में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
मैच बेहद रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों ने शुरुआत से ही आक्रामकता दिखाई और डिफेंस को मजबूत रखा और एक-दूसरे को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया, जिसके चलते पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। इंग्लैंड ने फिर दूसरे क्वार्टर की शुरुआत शानदार फील्ड गोल से की, जब 18वें मिनट में इंग्लैंड की कप्तान मिली गिग्लियो ने बेहतरीन फील्ड गोल दाग कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह बढ़त हालांकि ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही, क्योंकि फॉरवर्ड मुमताज खान ने जवाबी फील्ड गोल से भारत की 1-1 से बराबरी कराई। दूसरे क्वार्टर में इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ और क्वार्टर इसी स्कोर पर समाप्त हुआ।
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने मैच को और चुनौतीपूर्ण बना दिया। दोनों टीमों ने काफी मौके बनाए, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं रही। भारत की ओर से काफी अच्छा डिफेंस देखने को मिला। कड़ी स्पर्धा के कारण तीसरा क्वार्टर गोल के बिना समाप्त हुआ।
चौथे और आखिरी क्वार्टर ने मैच को अपने पक्ष में करने के लिए जी जान लगा दी, लेकिन सफलता पहले भारत को मिली। इनफॉर्म मुमताज ने 47वें मिनट में मैच का दूसरा गोल करते हुए टीम को 2-1 से महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। यहां से इंग्लैंड पर काफी दबाव आ गया और उसने स्कोर की बराबरी करने में अपनी पूरी ताकत लगा दी। एक समय पर मैच भारत के पक्ष में जाता लग रहा था, लेकिन क्लाउडिया स्वैन ने 58वें मिनट में फील्ड गोल दाग कर इंग्लैंड की वापसी कराई। परिणामस्वरूप मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
मैच का विजेता घोषित करने के लिए बाद में पेनल्टी शूटआउट कराया गया, जिसमें इंग्लैंड ने स्ट्राइक और डिफेंस में भारत से बेहतर प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने अपने पहले तीनों प्रयासों में गोल किया, जबकि भारतीय टीम तीनों प्रयासों में गोल करने में विफल रही और 0-3 से हार गई और कांस्य पदक से चूक गई।
उल्लेखनीय है कि 2013 महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में सुशीला चानू की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने कांस्य पदक मैच में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया था, लेकिन आज सलीमा टेटे के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इतिहास दोहराने से चूक गई।

जडेजा ने बैंगलोर के खिलाफ बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले एकमात्र गेंदबाज बने
Posted Date : 14-Apr-2022 2:15:41 am

जडेजा ने बैंगलोर के खिलाफ बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले एकमात्र गेंदबाज बने

मुंबई   । चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने मुकाबले में 39 रन देकर तीन सफलता हासिल की। अपने इस प्रदर्शन के दम पर जडेजा ने अब बैंगलोर के खिलाफ एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऑलराउंडर जडेजा बैंगलोर के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब तक किसी भी टीम के गेंदबाज ने बैंगलोर के खिलाफ इतने विकेट नहीं लिए हैं, जितने कि जडेजा ने चटकाए हैं। जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई की टीम आईपीएल 2022 में लगातार चार हार के बाद अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रही।  लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अब सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं। बैंगलोर के खिलाफ के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जडेजा के बाद मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने विराट कोहली की टीम के खिलाफ अब तक 24 विकेट झटके हैं। उनके बाद आशीष नेहरा हैं, जिनके नाम क्रष्टक्च के खिलाफ 23 विकेट दर्ज हैं।  जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ अपने प्रदर्शन को बरकार रखते हुए बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और आकाशदीप को पवेलियन भेजा। इसमें मैक्सवेल का विकेट सबसे बड़ा था, जिसे उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। जडेजा अब तक सात बार मैक्सवेल को अपना शिकार बना चुके हैं। मंगलवार को भी उन्होंने मैक्सवेल को आउट करने के बाद गन फायरिंग सेलिब्रेशन किया। जडेजा का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
00

भारत करेगा स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी
Posted Date : 12-Apr-2022 7:51:55 pm

भारत करेगा स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी

नई दिल्ली । सेव द चिल्ड्रेन, इंडिया (बाल रक्षा भारत) और स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप (एससीसीडब्ल्यूसी 2023) अगले साल भारत में 16 देशों की 22 टीमों का स्वागत करेंगे। आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सितम्बर 2023 में होने वाले, इस अनोखे 10-दिवसीय कार्यक्रम में बेघर और बेसहारा बच्चे मिक्सड-जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे। यह दुनिया भर के बेघर और लावारिस बच्चों के अधिकारों की आवाज बुलंद करने वाला आर्ट्स और कांग्रेस का महोत्सव होगा।
एससीसीडब्ल्यूसी 2023 टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण होगा। इससे पहले लंदन, कैंब्रिज में 2019 में इस टूर्नामेंट का उद्घाटन और आयोजन सफलतापूर्वक किया गया था। 2019 में इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया था और जबर्दस्त फाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड को हराकर इंडिया साउथ की टीम टूर्नामेंट में विजेता बनकर उभरी थी।
2019 में टूर्नामेंट के विजेता अपनी जीत का परचम बुलंद रखने के लिए भारत की सात दूसरी टीमों के साथ मैदान में उतरेंगे, जो भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के अलग-अलग संगठनों का प्रतिनिधित्व करेगी। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश, बोलिविया, ब्राजील, बुरुंडी, इंग्लैंड, हंगरी, मॉरीशस, मैक्सिको, नेपाल, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, तन्जानिया, युगांडा और जिंबाब्वे की टीमें हिस्सा लेंगी।
हालाँकि एससीसीडब्ल्यूसी का लक्ष्य क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से काफी ज्यादा हैं। यह एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया भर में बेघर और अनाथ बच्चों को एक दूसरे से जुडऩे, अपने अनुभव एक-दूसरे से शेयर करने और अपनी मानवाधिकार संबंधी माँगों को दुनिया के सामने पेश करने का अवसर प्रदान करता है। यह बेसहारा बच्चों की पहचान, उनकी शिक्षा हासिल करने, स्वास्थ्य रक्षा की सुविधा तक पहुंच पाने के अधिकार और दूसरे मूल अधिकारों की प्राप्ति के लिए आवाज उठाने का एक मंच है। विश्व के करीब 150 मिलियन (15 करोड़) बच्चे इन अधिकारों से वंचित हैं। इस आयोजन का मूल ध्यान पहचान और उन सुविधाओं की सुलभता पर होगा, जो औपचारिक पहचानपत्र और जन्म प्रमाणपत्र के साथ मिलती है।
स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप के लक्ष्यों के बारे में बताते हुए स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड के संस्थापक और सीईओ, जॉन रो ने कहा, एससीसीडब्लूयूसी दुनिया भर में पहली बार 1 मिलियन बच्चों को पहचान दिलाने के क्षेत्र में प्रेरक शक्ति बनेगा। एससीसीडब्ल्यूसी के दूसरे संस्करण के आयोजन के लिए बेसहारा बच्चों को उनके अधिकार दिलाना हमें विरासत में मिली चुनौती है। यह लक्ष्य हासिल किया जाएगा क्योंकि पूरा विश्व हमारे साथ जुड़ेगा। पूरा विश्व बेसहारा और बेघर बच्चों को अधिकार दिलाने के पक्ष में होगा। अंत में सभी बच्चे, जो जिंदगी में हाशिए पर हैं, उन्हें सबसे पहले अधिकार दिए जाएंगे। 
सेव द चिल्ड्रेन के सीईओ, सुदर्शन सुची ने कहा, हर बच्चा पहचान चाहता है। हम प्रतिभा के फलक पर अभी तक नजऱों से ओझल बेघर और बेसहारा बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुंबई को मिली लगातार चौथी हार, आरसीबी ने सात विकेट से जीता मैच
Posted Date : 11-Apr-2022 3:02:25 am

मुंबई को मिली लगातार चौथी हार, आरसीबी ने सात विकेट से जीता मैच

मुंबई  /  अनुज रावत (66) और विराट कोहली (48) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को सात विकेट से हरा दिया। वहीं, रावत और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन की बड़ी साझेदारी हुई। मुंबई ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। मुंबई ने अपना चौथा मैच गंवाते हुए आईपीएल के अंक तालिका में निचले स्तर पर आकर 9वां स्थान दर्ज किया।  मुंबई द्वारा दिए गए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बढिय़ा रही। एमआई ने गेंदबाजी की शुरुआत जयदेव उनादकट के साथ की। अपने पहले ओवर में वे बेहद महंगे साबित हुए। उनके इस ओवर में अनुज रावत ने लगातार दो छक्के लगाकर 13 रन बटोरे।
बैंगलोर ने पहले पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं गंवाया और 30 रन बनाए। वहीं, उसके बाद बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई है।
हालांकि, जयदेव उनादकट ने अपने दूसरे ओवर में आरसीबी को फाफ डुप्लेसिस के रूप में पहला झटका दिया। गेंदबाज ने उन्होंने सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया, जहां बल्लेबाज ने 24 गेंदों में 16 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाज विराट कोहली ने पारी का मोर्चा संभाला और अनुज रावत के साथ एक शानदार पारी को अंजाम दिया। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक ठोका। रमनदीप सिंह ने आरसीबी को दूसरा झटका अनुज रावत के रूप में दिया। उन्होंने 47 गेंदों में छह छक्के और पांच चौके की मदद से शानदार 66 रन की पारी खेली। उनके बाद एक और घाटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रीज पर कदम रखा, जिन्होंने आरसीबी को उनके पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई थी।
वहीं, अपना दूसरा मैच खेल रहे ऑलराउंडर ब्रेविस ने विराट कोहली को अर्धशतक लगाने से रोक दिया और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। कोहली ने इस दौरान 36 गेंदों में पांच चौके लगाकर 48 रन बनाए।
कोहली के आउट होने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने कार्तिक के साथ पारी को संभाला और आते ही दो चौके लगाकर मैच को आरसीबी की झोली में डाल दिया। इस दौरान कार्तिक सात रन बनाकर नाबाद रहे और मैक्सवेल 8 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम ने मैच को सात विकेट से जीत लिया। आरसीबी ने 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। एमआई के गेंदबाज जयदेव उनादकट और ब्रेविस ने 1-1 विकेट झटका। बता दें, आरसीबी इस मैच के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और चार मैच में से तीन में जीत हासिल की और एक में हार देखने को मिली है।

विराट कोहली को आउट देने के फैसले पर हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा
Posted Date : 11-Apr-2022 3:01:43 am

विराट कोहली को आउट देने के फैसले पर हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा

नई दिल्ली   । आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के अंत होते होते एक विवाद ने तूल पकड़ ली। यह विवाद तब शुरू हुआ जब थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को एलबीडब्लू आउट करार दिया, जबकि गेंद उनके बैट पर पहले लगी थी। विराट कोहली 48 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के आउट होने से आरसीबी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मैक्सवेल ने आकर पहली दो गेंदों पर दो चौके लगाकार आरसीबी को जीत दिलाई। इस जीत के साथ फाफ डु प्लेसी की यह टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
विराट कोहली को आउट करार देने का यह किस्सा 19वें ओवर का है। यह ओवर डेवाल्ड ब्रेविस डालने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर विराट कोहली को विकेट के आगे फंसाया। बड़ी अपील के साथ मुंबई के फील्डरों ने अंपायर से आउट की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट भी करार दिया।
कोहली जानते थे कि गेंद उनके बैट से पहले टकराई है जिस वजह से उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया। कोहली इस रिव्यू के लिए कॉन्फिडेंट दिख रहे थे। थर्ड अंपायर ने जब अल्ट्रा एज में चैक किया तो उन्होंने पाया कि गेंद बैट और पैड पर एक साथ लग रही है जिस वजह से उन्होंने अंपायर के फैसले के साथ जाने का मन बनाया। इसके बाद उन्होंने कोहली को एलबीडब्लू आउट करार दिया।
कोहली को आउट देने के इस फैसले को फैंस ने गलत बताया और ट्विटर पर गुस्सा जाहिर किया
बात मैच की करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 68 रनों के दम पर आरसीबी के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर पर बैंगलोर ने 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली के अलावा अनुज रावत ने 66 रनों की शानदार पारी खेली।

हॉकी : नंबर वन नीदरलैंड को भारत ने 2-1 से किया पराजित
Posted Date : 10-Apr-2022 3:51:17 am

हॉकी : नंबर वन नीदरलैंड को भारत ने 2-1 से किया पराजित

भुवनेश्वर  ।  टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2021-22 महिला एफआईएच प्रो हॉकी लीग में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड को 2-1 से पराजित किया है। भारत ने भुवनेश्वर के प्रतिष्ठित कलिंग हॉकी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक प्रो लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। भारत की ओर से मिडफील्डर्स नेहा गोयल (11) और सोनिका टांडी (28), जबकि नीदरलैंड के लिए कप्तान यिब्बी जानसेन (40) ने एकमात्र गोल किया। मैच बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों की ओर से कड़ी स्पर्धा देखने को मिली। विशेष तौर पर भारत ने नंबर एक टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाने के साथ-साथ डिफेंस को मजबूत रखा, लेकिन भारत 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर लेने में कामयाब रहा, जिसे नेहा ने गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहले क्वार्टर का यह एकमात्र गोल रहा। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भी काफी आक्रामक रही, लेकिन दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को कोई मौका नहीं दिया। परिणामस्वरूप यह क्वार्टर गोल रहित जाता दिख रहा था, पर भारत क्वार्टर की समाप्ति के ठीक दो मिनट पहले 28वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर अर्जित करने में सफल रहा। सोनिका ने इस मौके को नहीं गंवाया और इसे गोल में तब्दील करते हुए टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। दूसरा क्वार्टर इसी स्कोर पर समाप्त हुआ। तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड ने काफी तीव्रता दिखाई और भारत पर दबाव बनाने के लिए आक्रामकता दिखाई। भारत ने हालांकि हड़बड़ाहट में आकर नीदरलैंड को कोई मौका नहीं दिया और डिफेंस को मजबूत रखा, लेकिन नीदरलैंड 40वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए गोल करने में कामयाब रहा। कप्तान यिब्बी ने यह गोल दागा और स्कोर 2-1 किया। तीसरे क्वार्टर में और गोल नहीं हुआ।
मैच फिर अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंचा। चौथे और आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल के लिए जी जान लगा दी। भारत और नीदरलैंड दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने आक्रामण और डिफेंस में मुस्तैदी दिखाई, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। परिणामस्वरूप मैच 2-1 से भारत के नाम रहा। भारत के लिए अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली फॉरवर्ड नवनीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। भारत इस जीत के साथ प्रो लीग अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसके सात मैचों में 15 अंक हैं। वहीं नीदरलेंड महिला हॉकी टीम सात मैचों में 17 अंकों के साथ अभी भी शीर्ष पर है।