खेल-खिलाड़ी

18 साल की ऋचा घोष ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं
Posted Date : 23-Feb-2022 5:22:46 am

18 साल की ऋचा घोष ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

क्वीन्सटाउन । 18 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने मंगलवार को महिला एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। घोष ने कमाल का प्रदर्शन किया। 29 बॉल में 52 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।
ऋचा घोष ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जॉन डेविस ओवल, क्वीन्सटाउन में चल रहे चौथे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। घोष ने सिर्फ 26 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। भारतीय महिला टीम में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड रुमेली धर के नाम था।
2008 में श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंद में फिफ्टी लगाई थी। वेदा कृष्णमूर्ति ने 2018 में 32 गेंद में जमाया था।  एमेलिया केर के आलराउंड प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित चौथे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को 63 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त बनाकर क्लीन स्वीप की तरफ कदम बढ़ाये।
बारिश के कारण मैच पांच घंटे देरी से शुरू हुआ जिससे इसे 20 ओवर का कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद एमेलिया केर के 33 गेंदों पर नाबाद 68 और सूजी बेट्स के 26 गेंदों पर 41 रन की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारतीय टीम का शीर्ष क्रम बड़े स्कोर के सामने लडख़ड़ा गया। एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 19 रन था और आखिर में उसकी पूरी टीम 17.5 ओवर में 128 रन पर आउट हो गयी।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 52 रन बनाये। एमेलिया ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 30 रन देकर तीन विकेट लिये। ऋचा को छोडक़र कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जिससे भारत को इस दौरे में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
भारत वनडे श्रृंखला से पहले एकमात्र टी20 मैच भी हार गया था। भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन हर अगले मैच में खराब रहा है और मंगलवार को उन्होंने सबसे बेकार खेल दिखाया। राजेश्वरी गायकवाड़ (चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट) को छोडक़र कोई भी अन्य भारतीय गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया।
एमेलिया ने मेघना सिंह (चार ओवर में 45 रन देकर एक विकेट) और दीप्ति शर्मा (चार ओवर में 49 रन देकर एक विकेट) को विशेष तौर पर निशाने रखा। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। सोफी डिवाइन (24 गेंदों पर 32 रन) और बेट्स ने पहले विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी की।
एक बार मंच सजने के बाद एमेलिया और एमी सैथरवेट (16 गेंदों पर 32 रन) ने उसका पूरा फायदा उठाया। भारत के लिये 192 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था जबकि खराब फॉर्म में चल रही हरमनप्रीत कौर भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं थी। स्मृति मंधाना (13) लंबे समय तक पृथकवास में रहने के कारण लय में नहीं दिखी जबकि शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया खाता भी नहीं खोल पायी।
पांचवें ओवर में भारत का स्कोर चार विकेट पर 19 रन हो गया जिससे मैच का परिणाम भी सुनिश्चित हो गया। ऋचा और कप्तान मिताली राज (28 गेंदों पर 30 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 67 रन जोड़े लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ। ऋचा ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाये। एमेलिया की बहन जेस ने भी दो विकेट लिये जबकि फ्रांसिस मैके ने दो और हेल जेन्सेन ने तीन विकेट लिये। 

छत्तीसगढ़ ने झारखंड को आठ विकेट से हराया
Posted Date : 21-Feb-2022 3:48:33 am

छत्तीसगढ़ ने झारखंड को आठ विकेट से हराया

गुवाहाटी । अजय मंडल (68 रन पर सात विकेट, दूसरी पारी में 37 रन) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत छत्तीसगढ़ ने यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप एच मैच के तीसरे दिन शनिवार को झारखंड को आठ विकेट से हरा दिया। 
छत्तीसगढ़ ने आज 128 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए अखिल हेरवादकर (62) के नाबाद अर्धशतक और अजय के 37 रन के योगदान से 25.5 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बना कर मैच जीत लिया। अखिल ने नौ चौकों और एक छक्के के सहारे 80 गेंदों पर 62, जबकि अजय ने छह चौकों की मदद से 48 गेंदों में 37 रन बनाए। अजय ने इससे पहले दोनों पारियों में 68 रन पर सात विकेट लिए।

छत्तीसगढ़ ने झारखंड को आठ विकेट से हराया
Posted Date : 21-Feb-2022 3:42:44 am

छत्तीसगढ़ ने झारखंड को आठ विकेट से हराया

गुवाहाटी । अजय मंडल (68 रन पर सात विकेट, दूसरी पारी में 37 रन) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत छत्तीसगढ़ ने यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप एच मैच के तीसरे दिन शनिवार को झारखंड को आठ विकेट से हरा दिया। 
छत्तीसगढ़ ने आज 128 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए अखिल हेरवादकर (62) के नाबाद अर्धशतक और अजय के 37 रन के योगदान से 25.5 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बना कर मैच जीत लिया। अखिल ने नौ चौकों और एक छक्के के सहारे 80 गेंदों पर 62, जबकि अजय ने छह चौकों की मदद से 48 गेंदों में 37 रन बनाए। अजय ने इससे पहले दोनों पारियों में 68 रन पर सात विकेट लिए।

फीस का भुगतान न होने के कारण फॉकनर पीएसएल से हटे
Posted Date : 21-Feb-2022 3:42:17 am

फीस का भुगतान न होने के कारण फॉकनर पीएसएल से हटे

लाहौर  । ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर पैसों के भुगतान के मुद्दों का हवाला देते हुए मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर हो गए। मौजूदा पीएसएल 2022 सीजन में च्ेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा न करने का आरोप लगाया है।
फॉकनर ने एक ट्वीट में कहा,  मैं पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। दुर्भाग्यवश मुझे पीसीबी द्वारा मेरे अनुबंध समझौते के तहत पैसों का भुगतान न करने के कारण पिछले दो मैचों से हटना पड़ा और पीएसएल छोडऩा पड़ा। मैं पूरे सीजन यहां रहा और उन्होंने मुझसे झूठ बोलना जारी रखा। टूर्नामेंट को छोडऩे में दुख होता है, क्योंकि मैं पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था, क्योंकि यहां बहुत सारी युवा प्रतिभाएं हैं और अद्भुत प्रशंसक हैं, लेकिन मेरे साथ यहां जो बर्ताव हुआ है वह अपमानजनक है।
इस बीच हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फॉकनर के आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें निराधार बताया है। पीसीबी और च्ेटा ग्लैडिएटर्स ने एक संयुक्त बयान में कहा,  हम जेम्स फॉकनर के इस व्यवहार के लिए निराश हैं, जो 2021 में पीएसएल के अबू धाबी चरण का भी हिस्सा थे। अन्य सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों के साथ उन्हें भी पूरा सम्मान दिया गया। पिछले सात वर्षों में किसी भी खिलाड़ी ने पीसीबी के साथ अनुबंध में की गई प्रतिबद्धताओं को लेकर कोई शिकायत नहीं की है, बल्कि सभी खिलाडिय़ों ने पीसीबी के प्रयासों को सराहा है। 2022 सीजन के लिए जनवरी को फॉकनर की 70 फीसदी फीस उनके ब्रिटेन के बैंक खाते में भेज दी गई थी। बाकी की 30 फीसदी फीस पीएसएल के खत्म होने के 40 दिन बाद दी जानी थी, लेकिन फॉकनर के इस अनुचित व्यवहार के मद्देनजर अब पीसीबी और सभी फ्रेंचाइजियों ने फैसला किया है कि उन्हें भविष्य में पीएसएल का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

भारत-यूएई व्यापार-निवेश संबंधों के स्वर्णिम युग की शुरुआत : गोयल
Posted Date : 20-Feb-2022 3:59:53 am

भारत-यूएई व्यापार-निवेश संबंधों के स्वर्णिम युग की शुरुआत : गोयल

नयी दिल्ली ।  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के बीच व्यापाक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर हुए हस्ताक्षर को देनों पक्षों के व्यापारिक संबंधों में स्वर्णिम दौर की शुरुआत बताया और कहा कि इससे भारत में निवेश और विनिर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा तथा लाखों की संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। श्री गोयल ने ट्वीट किया, दोनों पक्ष इस समझौते के साथ आर्थिक और व्यापार सहयोग के स्वर्ण युग में प्रवेश कर रहे हैं। इस सीईपीए के लिए बातचीत गत सितंबर में शुरु हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई शिखर वार्ता के दौरान इस करार पर हस्ताक्षर किए गए। भारत की ओर से इस पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल और नयी दिल्ली आए यूएई के आर्थिक मामलों के मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मारी ने हस्ताक्षर किया।
उम्मीद है कि इस कारार से भारत और यूएई के बीच पहले से ही बेहतर आर्थिक वाणिज्यिक एवं निवेश संबंधों का विस्तार होगा और इससे पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 60 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 100 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंचाने में मदद मिलेगी।
श्री गोयल ने कहा, भारत द्वारा अब तक किये गए मुक्त व्यापार समझौतों में अपने किस्म का पहला समझौता है। इसमें कई बाते नयी है। मुक्त व्यापार व्यवस्था के तहत संयुक्त आरब अमीरात से आने वाले उत्पादों में कम से कम 40 प्रतिश्त मूल्यवर्धन स्थानीय स्तर पर होने की शर्त है। उत्पाद के उद्गम स्थल का प्रमाण पत्र वहां का की सरकार करेगी, ताकि कोई तीसरा देश इस मुक्त व्यापार समझौते का फायदा न उठा सके। 
उन्होंने कहा कि इस समझौते से भारत रत्न और आभूषण, कपड़ा, चमड़ा, जूते, खेल के सामान, फर्नीचर और इंजीनियरिंग सामान जैसे प्रमुख श्रम प्रधान क्षेत्रों को फायदा होगा।। समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात के अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री थानी बिन अहमद अल जायौदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, गोयल ने कहा कि अगले पांच वर्षों में 100 अरब कम से कम 10 लाख नए रोजगार सृजित होंगे।
संयुक्त अरब अमीरात में जो प्रमुख क्षेत्रों इस समझौते से लाभान्वित होंगे, उनमें धातु, खनिज, पेट्रो-रसायन, पेट्रोलियम उत्पाद और खजूर उत्पाद क्षेत्र शामिल हैं। समझौते में मुक्त व्यापार, डिजिटल अर्थव्यवस्था, सरकारी खरीद और कई रणनीतिक क्षेत्र शामिल हैं। आठ सौ इक्कासी पन्नों के दस्तावेज़ को 88 दिनों में अंतिम रूप दिया गया, जिसमें दोनों पक्षों की टीमों ने मध्यरात्रि में तेल जलाया। श्री गोयल ने कहा कि इस समझौते से भारतीय उद्योगों , खास कर प्लास्टिक और खनिजों पर आधारित उद्योगों के लिए कच्चा माल और विनिर्माण में काम आने वाली मध्यवर्ती वस्तुओं की आपूर्ति सस्ती होगी। भारत-यूएई एफटीए से आने वाले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार दो गुना होगा और देनों ही देशों में रोजगार के लाखों नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा, यूएई में रोजगार के अवसर बढऩे में भी भारत का लाभ है, क्योंकि भारत के 35 लाख लोग वहां काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूएई की सरकार ने कोविड के दौरान अपने यहां भारतीय लोगों को बड़ी सुरक्षा दी। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी शाह नाहयान का धन्यवाद कर चुके है। दोनों देशोंने रणनीतिक भागीदार का करार पहले ही कर रखा है और ऐसे में आपसी व्यापार और निवेश के संबंध में आज की नयी पहल से आने वाले समय में भारत के चार्टड एकाउंटेंट् और इंजीनियरिंग सेवाओं के पेशेवर लोगों के लिए भी अवसर खुल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय स्टील उद्योग इस समझौते से हर्षित होगा क्योंकि केवल यूएई में बने इस्पात को भी इस समझौते के तहत भारत में आसान प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमने समझौते में वहां से सोने के आयात को शुल्क मुक्त किया है। इसके बदले में हमारे रत्न आभूषण निर्यात को वहां मुक्त प्रवेश मिलेगा। श्री गोयल ने कहा कि वहां के सावरेन (सरकारी) निवेश कोष ने भारत में एनआईआईएफ (नेशनल इन्फ्रा स्ट्रक्चर निवेश कोष) के साथ भागीदारी में निवेश की योजना बनायी है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के महानिदेश (डीजी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजय सहाय ने कहा, यह एक ऐतिहासिक समझौता है। यह पहला बड़ा व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता है, जिस पर पिछले 10 वर्षों में भारत ने हस्ताक्षर किए हैं।
श्री सहाय ने कहा कि भारत पहले से ही संयुक्त अरब अमीरात के बाजार में एक प्रमुख भागीदार है और उसके पास अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए आवश्यक साधन हैं। इसके अलावा, भारतीय निर्यातक भी संयुक्त अरब अमीरात को खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों और उससे आगे (अफ्रीका) के प्रवेश द्वार के रूप में देख रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। दोनों पक्षों में वार्षिक व्यापार 2019-20 में 59 अरब डॉलर के बराबर था जिसमें भारत का निर्यात 29 अरब डॉलर था।
संयुक्त अरब अमीरात भारत में आठवां सबसे बड़ा निवेशक है, जिसने अप्रैल 2000 और मार्च 2021 के बीच 11 अरब डॉलर का निवेश किया है, जबकि भारतीय कंपनियों द्वारा संयुक्त अरब अमीरात में निवेश 85 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।
यूएई को भारत के प्रमुख निर्यात में पेट्रोलियम उत्पाद, कीमती धातुएं, पत्थर, रत्न और आभूषण, खनिज, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, परिधान, चीनी, इंजीनियरिंग और रसायन शामिल हैं। संयुक्त अरब अमीरात से भारत के शीर्ष आयात में पेट्रोलियम और पेट्रोलियम उत्पाद, कीमती धातुएं, पत्थर, रत्न और आभूषण, खनिज, रसायन और लकड़ी और लकड़ी के उत्पाद शामिल हैं। भारत ने पिछले साल फरवरी में मॉरीशस के साथ व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौते (सीईसीपीए) पर हस्ताक्षर किए थे। मॉरीशस और संयुक्त अरब अमीरात के अलावा, भारत वर्तमान में एक मुक्त व्यापार समझौते के लिए ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और कनाडा सहित सात और देशों और ब्लॉकों के साथ बातचीत कर रहा है।

विराट कोहली और ऋषभ पंत को बायो बबल से मिला ब्रेक, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर
Posted Date : 20-Feb-2022 3:58:30 am

विराट कोहली और ऋषभ पंत को बायो बबल से मिला ब्रेक, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर

नई दिल्ली  ।  बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम के बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया है। कोहली अब घर के लिए रवाना हो चुके हैं और अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 तथा श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के अगले दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में होंगे। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए शाम को भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।
कोहली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी बायो बबल से ब्रेक दिया गया है। पंत भी अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
कोहली शनिवार सुबह घर के लिए रवाना हो चुके हैं क्योंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। जैसा कि बीसीसीआई ने फैसला किया है कि सभी खिलाडिय़ों को बायो बबल से समय-समय पर ब्रेक देने की नीति होगी ताकि यह सुनिश्चित हो सकें कि उनपर ज्यादा वर्क लोड न पड़े।
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है और माना जा रहा है कि आज शाम के बाद टीम की घोषणा हो सकती है। भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विराट टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे जबकि टेस्ट सीरीज के लिए वह टीम का हिस्सा होंगे।