खेल-खिलाड़ी

आईसीसी का नया चेयरमैन बनने के लिए सौरव गांगुली और जय शाह आए आमने-सामने
Posted Date : 06-Apr-2022 7:44:03 am

आईसीसी का नया चेयरमैन बनने के लिए सौरव गांगुली और जय शाह आए आमने-सामने

नई दिल्ली । इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) चेयरमैन पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के बीच मुकाबला हो सकता है। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले अपना कार्यकाल आगे नहींं बढ़ाना चाहते हैं। बार्कले नवंबर 2020 में आईसीसी के अध्यक्ष बने थे। उन्होंने भारत के शशांक मनोहर की जगह ली थी, जिन्होंने जुलाई 2020 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली और सचिव जय शाह दोनों ही आईसीसी के अगले अध्यक्ष बनना चाहते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गांगुली और शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष बनने की रेस में आगे हैं। इन दोनों में से अगर कोई भी आईसीसी के अगले अध्यक्ष बनते हैं तो वे भारत से पांचवें ऐसे अधिकारी होंगे, आईसीसी के शीर्ष पद पर काबिज होंगे। इससे पहले, जगमोहन डालमिया (1997-2000), शरद पवार (2010-2012), एन श्रीनिवासन (2014-2015) और शशांक मनोहर (2015-2020) इस पद काबिज हो चुके हैं। 
आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन बार्कले ऑकलैंड में व्यावसायिक वकील हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पेशेवर प्रतिबद्धता को देखते हुए बार्कले अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं और ऐसे में नवंबर 2022 में आईसीसी को नया अध्यक्ष मिल सकता है। आईसीसी अध्यक्ष का चयन दो साल के किया जाता है और इसे छह साल से ज्यादा आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। 

पंजाब की बड़ी जीत, चेन्नई की हार की हैट्रिक
Posted Date : 05-Apr-2022 2:53:22 am

पंजाब की बड़ी जीत, चेन्नई की हार की हैट्रिक

मुंबई  । पंजाब किंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को रविवार को 54 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की जबकि चेन्नई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल इतिहास में चेन्नई की इससे ज्यादा खराब शुरुआत पहले कभी नहीं हुई।
पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 180 रन बनाये और चेन्नई को 18 ओवर में 126 रन पर ढेर कर दिया। पंजाब की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है।
पंजाब की जीत के हीरो रहे लियाम लिविंग्स्टन, जिन्होंने मात्र 32 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाए । लिविंग्स्टन ने गेंदबाजी में भी अपने हाथ दिखाते हुए 25 रन पर दो विकेट झटके।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम शुरुआत में दो विकेट जल्द गंवाने के बाद शिखर धवन 33, लियाम लिविंग्स्टन 60 और जितेश शर्मा 26 की बेहतरीन पारियों से वापसी की और टीम 200 के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन चेन्नई ने अंतिम पांच ओवरों में मात्र 35 रन दिए और पंजाब को 180 रन पर रोक दिया। लेकिन फिर लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए।
धवन ने 24 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि लिविंग्स्टन ने मात्र 32 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। जितेश ने 17 गेंदों पर तीन छक्के जड़े। कैगिसो रबादा ने नाबाद 12 और राहुल चाहर ने 12 रन बनाये।
चेन्नई की तरफ से क्रिस जॉर्डन और ड्वेन प्रिटोरियस ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही। ऋतुराज गायकवाड मात्र एक रन बनाकर दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कैगिसो रबादा का शिकार बन गए। रोबिन उथप्पा 13 रन बनाकर टीम के 14 के स्कोर पर आउट हुए। मोईन अली खाता खोले बिना वैभव अरोड़ा की गेंद पर बोल्ड हो गए। अम्बाती रायुडू 13 रन बनाकर ओडीन स्मिथ का शिकार बने। इससे पहले कप्तान रवींद्र जडेजा खाता खोले बिना अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। चार विकेट पॉवरप्ले में गंवाने के बाद चेन्नई की टीम मुकाबले में नहीं लौट सकी।
महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने छठे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की लेकिन दुबे के टीम के 98 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद चेन्नई का संघर्ष समाप्त हो गया। दुबे ने 30 गेंदों पर 57 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाए। ड्वेन ब्रावो को खाता खोलने का मौका नहीं मिला और वह लिविंग्स्टन को रिटर्न कैच दे बैठे। पूर्व कप्तान धोनी 28 गेंदों में 23 रन बनाने के बाद 121 के स्कोर पर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों लपके गए।
चेन्नई की पारी 18 ओवर में 126 रन पर सिमट गयी । लिविंग्स्टन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने अपने देश की दुर्दशा पर चिंता जताई
Posted Date : 05-Apr-2022 2:49:27 am

श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने अपने देश की दुर्दशा पर चिंता जताई

कोलंबो  । श्रीलंका अपनी आजादी के बाद से सबसे बुरे संकट के दौर से गुजर रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खेलने वाले कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने अपनी मातृभूमि की वर्तमान स्थिति के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। पूर्व कप्तान और श्रीलंका की पुरुष सीनियर टीम के वर्तमान सलाहकार कोच, पुरुष अंडर-19 और श्रीलंका ए टीम, महेला जयवर्धने, साथ ही कुमार संगकारा, भानुका राजपक्षे और वनिन्दु हसरंगा, जो आईपीएल में हैं, ने अपनी चिंता व्यक्त की हालिया विरोध और सरकार द्वारा आपातकालीन कानून और कर्फ्यू लगाकर विरोध करने के लोगों के अधिकारों को दबाने के प्रयासों पर।
महेला ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मैं श्रीलंका में आपातकालीन कानून और कर्फ्यू को देखकर दुखी हूं। सरकार उन लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज नहीं कर सकती, जिन्हें विरोध करने का पूरा अधिकार है। ऐसा करने वाले लोगों को निर्धारित करना स्वीकार्य नहीं है और मुझे बहादुर श्रीलंकाई और वकीलों पर बहुत गर्व है। जो उनके बचाव के लिए दौड़ पड़े।
सच्चे नेता गलतियों के मालिक होते हैं। हमारे देश के लोगों को उनकी पीड़ा में एकजुट होने की रक्षा करने के लिए यहां बहुत जरूरी है। ये समस्याएं मानव निर्मित हैं और सही, योग्य लोगों द्वारा तय की जा सकती हैं। इस की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने वाले कुछ लोग देश ने लोगों का विश्वास खो दिया है और उसे खड़ा होना चाहिए। हमें देश को विश्वास और विश्वास देने के लिए एक अच्छी टीम की जरूरत है।
उन्होंने पोस्ट किया, यह समय बहाने बनाने या बर्बाद करने का नहीं, विनम्र होने और सही काम करने का समय है। इस बीच, राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच संगकारा ने विरोध करने वाले श्रीलंकाई लोगों का समर्थन करते हुए उनके संघर्ष को सही ठहराया। संगकारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा , श्रीलंकावासी कल्पना के सबसे कठिन समय से गुजर रहे हैं। लोगों और परिवारों की निराशा को देखकर दिल दहल जाता है, क्योंकि वे इसे बनाने के लिए संघर्ष करते हैं और उनके लिए प्रत्येक दिन कठिन होता जाता है। लोग आवाज उठा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या है समाधान।

आस्टे्रलिया ने सातवीं बार जीता महिला वर्ल्ड कप का खिताब, इंग्लैंण्ड को 71 रन से दी मात
Posted Date : 04-Apr-2022 3:37:30 am

आस्टे्रलिया ने सातवीं बार जीता महिला वर्ल्ड कप का खिताब, इंग्लैंण्ड को 71 रन से दी मात

क्राइस्टचर्च  । ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2022 के आखिरी मैच में 71 रन से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार महिला वल्र्ड कप अपने नाम किया है। इंग्लैंड ने 2017 में यह खिताब हासिल किया था, लेकिन इस फाइनल मुकाबले में वे ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं टिक पाई। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में खेले सभी मैचों में जीत हासिल की थी। 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। सेमीफाइनल में शतक लगाने वाली डेनियल वेट और टैमी ब्यूमोंटे का विकेट मेगल स्कट ने अपने ओवर में झटका। इसके बाद भी टीम के विकेट गिरते रहे और दूसरी छोर से निताली सिवर अपनी आक्रामक पारी को अंजाम देती रहीं। उन्होंने 90 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, लेकिन किसी बल्लेबाज ने उनके साथ लंबी साझेदारी नहीं निभाई। इंग्लैंड की पारी 44 ओवर में 285 रन पर सिमट गई। सिवर ने 148 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर अलाना किंग और जानेसन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया था। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन नजारा पेश करते हुए 170 रन की शतकीय पारी खेली। हीली को 41 रन पर जीवनदान मिला था जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने अपनी पारी में 138 गेंदें में 26 चौके लगाए। यह पुरुष और महिला विश्व कप फाइनल में दूसरा बड़ा स्कोर है। आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ दो विकेट पर 359 रन बनाए थे।

श्रेयस अय्यर ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बताया स्विमिंग पूल
Posted Date : 03-Apr-2022 3:14:59 am

श्रेयस अय्यर ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बताया स्विमिंग पूल

मुंबई  । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और पंजाब को 137 रन पर समेट दिया और तथा छह विकेट से जीत दर्ज कर ली। आईपीएल के 15वें सीजन में 7 मैचों में अब तक 6 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने दर्ज की है। मुंबई में शाम के टाइम काफी ओस होता है और इसलिए लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है।
 कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी माना कि शाम को ओस के कारण स्कोर का बचाव करना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने साथ ही मुंबई की वानखेड़े पिच को स्विमिंग पूल जैसे बताया। अय्यर ने टॉस के समय कहा, हम स्वाभाविक तौर पर गेंदबाजी करना चाहेंगे। दूसरी पारी में यहां स्विमिंग पूल देखने को मिलता है। दूसरी पारी में स्वीमिंग पूल से अय्यर का मतलब ओस को लेकर था। मुंबई ने शाम को काफी ओस पड़ती है और ऐसे में गेंदबाजी आसान नहीं रह जाती है। 
मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन का स्कोर बनाया, जिसे कोलकाता ने रसल मसल की तूफानी पारी से 33 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत लिया। रसल ने केवल 31 गेंदों पर दो चौके और आठ छक्कों की मदद से 70 रनों की नाबाद पारी खेली। ओस के कारण दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को भी काफी मुश्किलें आती है। खासकर स्लो बॉल फेंकने में क्योंकि गेंद हाथ से फिसलने लगती है। आईपीएल 2022 के लीग मैच महाराष्ट्र में खेले जा रहे हैं और ऐसे में यहां टॉस हर मैच में महत्वपूर्ण रहने वाला है।

अर्जुन ने जीता 19वां दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट खिताब
Posted Date : 31-Mar-2022 4:10:41 am

अर्जुन ने जीता 19वां दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट खिताब

नईदिल्ली  । ग्रैंडमास्टर एवं नेशनल चैंपियन अर्जुन एरिगैसी ने कार्तिक वेंकटरमन के डिफेंस को बेधते हुए मंगलवार को यहां टिवोली गार्डन में संपन्न हुए 19वें दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट का शीर्ष खिताब जीता।
अर्जुन ने दिन की शुरुआत में फाइव-वे लीड और सर्वश्रेष्ठ टाईब्रेक के साथ कोई मौका नहीं छोड़ा। वह सिसिली नजडॉर्फ गेम में आक्रामक चाल के लिए गए। कार्तिक ने भले ही बीच के खेल में कुछ चुनौती पेश की, लेकिन युवा राष्ट्रीय चैंपियन ने कुछ शातिर चालों से आसानी से वापसी की और कार्तिक को हरा दिया।
अर्जुन को शीर्ष खिताब जीतने के लिए चार लाख रुपए की पुरस्कार राशि और एक शानदार ट्रॉफी सम्मान में दी गई। चेन्नई में आगामी शतरंज ओलंपियाड में मुख्य टीम के लिए वह निश्चित रूप से खतरनाक लग रहे हैं, क्योंकि उन्होंने लाइव एलो रेटिंग में 2675 के आंकड़े को पार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में उन्होंने काफी आसानी से कानपुर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी।
डी गुकेश, जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अर्जुन के साथ कांटे का मुकाबला किया, ने पिछले इवेंट के विजेता अभिजीत गुप्ता को एक लेवल एंडगेम से हराकर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। गुकेश ने शतरंज की चाल निम्जो इंडियन के जरिए खेल को लेवल एंडगेम तक पहुंचाया, जबकि अभिजीत ने अनुचित जोखिम उठाया, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अंतिम दौर में अभिजीत ने गुकेश के खिलाफ ऐसी ही गलती की थी।
इस बीच हर्ष भरतकोटि ने एस पी सेथुरमन को हराकर टाईब्रेक में तीसरा स्थान हासिल किया। अर्जुन, गुकेश और हर्ष सभी ने 8.5 अंकों के साथ समाप्ति की।
दो साल के लंबे अंतराल के बाद शतरंज का यह कारवां अब भारत में निर्धारित तीन अंतरराष्ट्रीय चेस टूर्नामेंटों के आखिरी टूर्नामेंट के लिए अहमदाबाद जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली ओपन टूर्नामेंट अगले साल पुरस्कार राशि के साथ कई श्रेणियों में एक बहुत बड़ा आयोजन होगा। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव और दिल्ली शतरंत संघ के अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने प्रतियोगिता के पहले दिन घोषणा की थी कि अगले साल पुरस्कार राशि के रूप में 1.25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।