खेल-खिलाड़ी

फ्रांस-क्रोएशिया के बीच होगा विश्‍व कप “फाइनल” – FIFA 2018
Posted Date : 12-Jul-2018 5:42:45 am

फ्रांस-क्रोएशिया के बीच होगा विश्‍व कप “फाइनल” – FIFA 2018

 मॉस्को . मारियो मानजुकिच के अतिरिक्त समय में दागे गोल की बदौलत क्रोएशिया फीफा विश्व कप पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में उसने इंग्लैंड को 2-1 से हराया. फाइनल में उसका मुकाबला 1998 की चैंपियन टीम फ्रांस से होगा. निर्धारित समय के बाद मैच 1-1 से बराबर था जिसके बाद मानजुकिच ने अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में 109वें मिनट में गोल दागकर क्रोएशिया को विश्व कप इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह दिला दी. किरेन ट्रिपियर ने पांचवें मिनट में ही दमदार फ्री किक पर गोलकीपर डेनियल सुबेसिच को छकाते हुए इंग्लैंड को 1-0 से आगे कर दिया था लेकिन इवान पेरिसिच (68वें मिनट) ने क्रोएशिया को दूसरे हाफ में बराबरी दिला दी. विश्व कप सेमीफाइनल में 18 मौकों में यह सिर्फ दूसरी बार है जब हाफ टाइम तक बढ़त बनाने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले 1990 में इटली की टीम अर्जेन्टीना के खिलाफ बढ़त बनाने के बावजूद पेनल्टी शूटआउट में हार गई थी.

इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम का 52 साल बाद दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने का सपना भी टूट गया. इंग्लैंड ने पहली और एकमात्र बार 1966 में फाइनल में जगह बनाई थी और तब अपनी सरजमीं पर खिताब जीतने में सफल रहा था. विश्व कप कप हतिहास में सिर्फ दूसरी बार सेमीफाइनल में खेल रही क्रोएशिया की टीम इससे पहले फ्रांस में 1998 में सेमीफाइनल में पहुंची थी और तब उसे मेजबान टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम अब तीसरे स्थान के प्ले ऑफ में 14 जुलाई को सेंट पीटर्सबर्ग में बेल्जियम से भिड़ेगी. फाइनल इसके अगले इसी यहां लुजनिकी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम जहां पहले हाफ में हावी रही वहीं दूसरे हाफ में क्रोएशिया का दबदबा देखने को मिला. मैच के दौरान हालांकि कई बार दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते देखा गया.

इंग्लैंड ने क्वॉर्टर फाइनल में स्वीडन को हराने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि क्रोएशिया ने एक बदलाव करते हुए आंद्रेज क्रेमरिक की जगह मार्सेलो ब्रोजोविच को मौका दिया. इंग्लैंड ने मैच में काफी तेज शुरुआत की. टीम को चौथे ही मिनट में मैच की पहली फ्री किक मिली जब क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक ने डेले अली के खिलाफ फाउल किया. फ्री किक लेने की जिम्मेदारी ट्रिपियर को सौंपी गई जिन्होंने 20 गज की दूरी से दमदार शॉट पर सुबेसिच के बायीं ओर से गेंद को गोल के अंदर पहुंचा दिया.इंग्लिश प्रीमियर लीग में टोटेनहैम हाटस्पर्स की ओर से खेलने वाले ट्रिपियर वर्ष 2006 में इक्वाडोर के खिलाफ डेविड बैकहम के गोल के बाद इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व कप में फ्री किक पर सीधा गोल किया. इंग्लैंड को 12वें और 14वें मिनट में दो कॉर्नर किक भी मिली लेकिन टीम इनका फायदा नहीं उठा सकी. दूसरे प्रयास में ट्रिपियर की कार्नर किक पर हैरी मैग्वायर के पास हैडर से गोल करने का मौका था लेकिन उनका शॉट गोल के करीब से बाहर निकल गया. क्रोएशिया की टीम इस बीच एक अदद अच्छे मूव के लिए जूझती दिखी. टीम को हालांकि 19वें मिनट बराबरी का मौका मिला. दायीं छोर से बने अच्छे मूव पर गेंद पेरिसिच के पास पहुंची लेकिन उनका दमदार शॉट गोलकीपर जोर्डन पिकफोर्ड के दाईं ओर से बाहर निकल गया. क्रोएशिया के खिलाड़ी धैर्य खोते दिखे और उन्होंने अति उत्साह में गोल करने के लिए काफी दूर से शॉट मारने शुरू कर दिए जिन्हें रोकने में पिकफोर्ड को बिलकुल भी परेशानी नहीं हुई.

इंग्लैंड को 27वें मिनट में एक और फ्री किक मिली. इस बार देजान लोवरेन ने रहीम स्टर्लिंग के खिलाफ फाउल किया. स्टर्लिंग के शॉट को सुबेसिच ने हालांकि आसानी से बाहर करके खतरा टाल दिया. लोवरेन हालांकि भाग्यशाली रहे कि रैफरी ने उन्हें पीला कार्ड नहीं दिखाया जबकि इससे कुछ मिनट पहले वह इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन से भी जानबूझकर टकराए थे.इंग्लैंड को 30वें मिनट में बढ़त दोगुनी करने का सुनहरा मौका मिला जब क्रोएशिया के पेनल्टी बॉक्स में मची अफरातफरी के बाद गेंद केन के पास पहुंची. उन्हें सिर्फ सुबेचिक को छकाकर गेंद को गोल में पहुंचाना था लेकिन गोलकीपर ने उनके शॉट को रोक दिया.रिबाउंड पर हालांकि गेंद दोबारा केन के पास पहुंची और इस बार वह शाट को गोल पोस्ट पर मार बैठे.दोनों टीमों ने हाफ टाइम से पहले कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली जिससे गैरेथ साउथगेट की टीम हाफ टाइम तक 1-0 से आगे थी. हाफ टाइम के बाद क्रोएशिया ने तेजी दिखाई लेकिन दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में मारियो मानजुकिच को काइल वाकर के खिलाफ फाउल के लिए मैच का पहला पीला कार्ड दिखाया गया. इसके कुछ मिनटों बाद वाकर को भी पीला कार्ड दिखाया गया. दोनों टीमों ने लगातार हमले जारी रखे लेकिन एक दूसरे के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहीं.

इंग्लैंड ने 63वें मिनट में दायीं छोर से मूव बनाया. स्टर्लिंग क्रोएशिया के डिफेंडरों को छकाते हुए आगे बढ़े लेकिन वह शॉट लगा पाते इससे पहले ही सुबेसिच ने खतरे को टाल दिया. क्रोएशिया के लिए खुशनुमा पल 68वें मिनट में आया जब दाएं छोर से साइम वर्साल्को के शानदार क्रॉस को पेरिसिच ने बाएं पैर से गोल के अंदर पहुंचा दिया. दो मिनट बाद पेरिसिच को बाएं छोर से गोल करने का मौका मिला लेकिन पिकफर्ड को छकाने के बावजूद उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया. रिबाउंड पर रेबिच भी गेंद को सीधे पिकफोर्ड के हाथों में खेल गए. अंतिम 10 मिनट में दोनों टीमों ने जोरदार हमले किए.जेसी लिंगार्ड इंग्लैंड को एक बार फिर बढ़त दिलाने के करीब पहुंचे लेकिन दाएं छोर से लगाया उनका शॉट मामूली अंतर से निशाने से चूक गया. मानजुकिच इसके बाद क्रोएशिया को बढ़त दिलाने में नाकाम रहे और बेहद करीब से अपने शॉट को पिकफोर्ड की ओर खेल गए. इवान राकितिक के फाउल पर इंग्लैंड को इंजरी टाइम के पहले मिनट में फ्री किक मिली लेकिन इस बार ट्रिपियर कोई कारनामा नहीं कर पाए और मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया.

मैच के 98वें मिनट में इंग्लैंड के पास दूसरा गोल करने का शानदार मौका था. ट्रिपियर की कॉर्नर किक पर जान स्टोन्स ने हैडर जड़ा और गेंद गोल की तरफ जा रही थी लेकिन गोल रेखा के ठीक बाहर खड़े वर्साल्को ने हैडर से उनके प्रयास को नाकाम कर दिया. पहले अतिरिक्त समय के इंजरी टाइम में राकितिक के बाएं छोर से बनाए मूव पर मानजुकिच के पास गोल करने का मौका था लेकिन उनका शाट तेजी से आगे बढ़ रहे पिकफोर्ड के पैर से टकराकर बाहर चला गया. दूसरे अतिरिक्त समय की शुरुआत से ही क्रोएशिया ने तेजी दिखाई और मैच का निर्णायक पल 109वें मिनट में आया जब पेरिसिच के हैडर पर मिले पास को मानजुकिच ने गोल ही राह दिखा दी. इंग्लैंड की टीम को अंतिम लगभग 10 मिनट का खेल 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि ट्रिपियर चोटिल हो गए और कोच साउथगेट अपने सभी स्थानापन्न खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर चुके थे. इंग्लैंड को बराबरी हासिल करने का संभवत: अंतिम मौका इंजरी टाइम के अंतिम मिनट में हैंडबाल के लिए फ्री किक के रूप में मिला लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी.

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज, वनडे सीरीज भारत को 2019 विश्व कप के लिए मदद करेगी !
Posted Date : 12-Jul-2018 5:40:01 am

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज, वनडे सीरीज भारत को 2019 विश्व कप के लिए मदद करेगी !

 नॉटिंघम. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे गुरुवार शाम 5 बजे से खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेती है तो रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएगी. अगर एक भी मैच हारी तो मेजबान इंग्लैंड टीम टॉप पर बनी रहेगी. भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड की स्विंग पिचों पर तैयारी परखने का यह अच्छा मौका है. अगले साल यहां वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. पिछली सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने कई संयोजन प्रयोग किए थे. अब वे मिडिल ऑर्डर में भी प्रयोग करने उतरेंगे. कोहली आमताैर पर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं. लेकिन इस मैच में वे प्रयोग करते हुए चौथे नंबर पर उतर सकते हैं. हो सकता है वे तीसरे स्थान पर केएल राहुल को मौका दें. उन्होंने टी20 सीरीज के पहले मैच में राहुल को तीसरे नंबर पर मौका दिया था और खुद नंबर-4 पर उतरे थे. टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि यह सीरीज उनकी टीम को अगले साल इंग्लैंड में ही होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए अपने आप को परखने का मौका देगी।

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए आमंत्रित किया
Posted Date : 06-Jul-2018 3:38:09 pm

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए आमंत्रित किया

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने थाईलैंड में गुफा में फंसे बच्चों की फुटबॉल टीम को रूस में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया हैं.  इनफैनटिनो ने कहा कि ‘उम्मीद है कि दो सप्ताह पहले बाढ़ का पानी बढ़ने से गुफा में फंसे ‘वाइल्ड बोअर्स ’ टीम के खिलाड़ियों को बचा लिया जाएगा और 15 जुलाई को वे मास्को में फाइनल के लिए मौजूद रहेंगे.’

इनफैनटिनो ने कहा, उन्होंने थाईलैंड फुटबॉल संघ के प्रमुख को भेजे पत्र में लिखा, ‘हमें उम्मीद हैं कि वे जल्द ही अपने परिवार से मिलेंगे और अगर उनका स्वास्थ्य उन्हें यात्रा करने की इजाजत देता है, तो मुझे उन्हें 2018 वर्ल्ड कप फाइनल में मेहमान के तौर पर आमंत्रित करने खुशी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वे फाइनल मैच में हमारे साथ होंगे जो नि:संदेह ही उत्सव मनाने का एक अद्भुद क्षण होगा.’ थाईलैंड के 11 से 16 साल के फुटबॉल खिलाड़ी 23 जून से अपने कोच के साथ अंधेरी गुफा में फंसे हुए है.  लापता होने के नौ दिन बाद गोताखोरों ने उनका पता लगाया है और बच्चों का वीडियो जारी किया गया था जिस में वह मुस्कुराते हुए दिख रहे है.

FIFA WC 2018 SUIvsSWE: स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर फुटबॉल विश्व कप से किया बाहर
Posted Date : 03-Jul-2018 5:54:33 pm

FIFA WC 2018 SUIvsSWE: स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर फुटबॉल विश्व कप से किया बाहर

फीफा विश्व कप 2018 के सेंटपीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। स्वीडन के लिए 66वें मिनट में एमिल फोर्सबर्ग ने मैच का एकमात्र गोल किया, जो बाद में निर्णायक साबित हुआ। स्विट्जरलैंड की टीम 64 साल से चले आ रहे सूखे को एक बार फिर नहीं समाप्त कर सकी। स्विट्जरलैंड की टीम आखिरी बार 1954 में अपनी मेजबानी में खेले गए फीफा विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। वहीं, स्वीडन की टीम 1994 में अमेरिका में खेले गए फीफा विश्व कप के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं है। 

ICC ने बदल दिए अपने कायदे-कानून, बॉल टेम्परिंग करने वाले खिलाड़ियों की खैर नहीं
Posted Date : 03-Jul-2018 5:50:42 pm

ICC ने बदल दिए अपने कायदे-कानून, बॉल टेम्परिंग करने वाले खिलाड़ियों की खैर नहीं

डबलिन : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बॉल टेम्परिंग के एक नबीं बल्कि कई बड़े मामले आ चुके है, अभी हाल ही में मार्च हमीने में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग का एक बड़ा मामला सामने आया जिसकी गाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्नात स्टीवन स्मिथ, उप कप्तान डेविड वार्नर और युवा खिलाड़ी कैमरून बेनक्राफ्ट पर गिरी। टेम्परिंग के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद इन तीनों खिलाड़ियो को आईसीसी को लेवल-3 के अपराध के तहत कड़ी सजा दिए गए। स्मिथ और वार्नर एक साल के लिए तो बेनक्राफ्ट पर नौ महीना का प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि इसके बाद भी क्रेकेट में बॉल टेम्परिंग के मामले सामने आ रहे हैं। इस बड़े मामले के बाद श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल पर भी बॉल टेम्परिंग मामले में एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था।

इन सभी मामलों को देखते हुए क्रिकेट में बॉल टेम्परिंग के मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद नियमों में बदलाव करते हुए इस पहले के मुकाबले कड़ा कर दिया है। बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान फैसला लिया गया है कि आईसीसी अब आचार सहिंता के उल्लंघन मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा

आईसीसी के अनुसार, बॉल टेम्परिंग मामले में अब दोषियों पर छह टेस्ट या 12 वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया जाएगा। नए नियम के अनुसार पहले यह लेवल-2 का अपराध माना जाता है, जिसे अब लेबल-3 का अपराध कर दिया गया है। बता दें कि पहले आठ निलंबन अंक मिलने पर दोषी खिलाड़ियों पर चार टेस्ट या आठ वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया जाता था।

लेकिन अब इसे 12 निलंबन अंक कर दिया गया है जिसके तहत छह टेस्ट या 12 वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया जाएगा। आपको बता दें कि बोर्ड ने ये फसले अपनी वार्षिक बैठक के दौरान लिए हैं। इसके साथ बोर्ड की ओर से बताया गया कि मैच रेफरी अब लेवल-1, 2 और लेवल-3 के मामलों की भी सुनवाई करेगा, लगीं खराब आचरण रखने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने की बात की गई है।

विराट ब्रिगेड इंग्लैंड की चुनौती के लिए तैयार, कल है पहला टी-20
Posted Date : 02-Jul-2018 4:50:48 pm

विराट ब्रिगेड इंग्लैंड की चुनौती के लिए तैयार, कल है पहला टी-20

भारतीय टीम मंगलवार को सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगी. इंग्लैंड की टीम ने पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों में काफी प्रगति की है और विराट कोहली तथा उनकी टीम के लिए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण रहेगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शुरू होगा.

पिछले एक दशक में भारत की सीमित ओवरों की टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिली है. उधर, इंग्लैंड ने जोस बटलर, जेसन रॉय और बेन स्टोक्स जैसे स्टार खिलाड़ियों की बदौलत अंतत: वनडे और टी 20 मैचों में लय हासिल की है.

भारत ने इस सीरीज से पहले दो मैचों की टी-20 सीरीज में आयरलैंड पर 76 और 143 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन कोहली अच्छी तरह वाकिफ हैं कि इंग्लैंड की टीम की चुनौती काफी कड़ी होगी. वनडे वर्ल्ड कप 2019 में अब 12 महीने से भी कम का समय बचा है और ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह तैयारी का भी अच्छा मौका होगा.

भारत को हालांकि इस तथ्य से आत्मविश्वास मिलेगा कि उसने अपने पिछले 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है. जिसमें श्रीलंका में निदाहस ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सीरीज जीतना भी शामिल है.

इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले सीमित ओवरों (वनडे+ टी-20) में ऑस्ट्रेलिया को 6-0 से शिकस्त दी और इस दौरान बटलर, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

पठान ब्रदर्स के बाद अब टीम इंडिया में नजर आएगी पंड्या बंधुओं की जोड़ी

जून 2017 से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से पांच में जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में हुई त्रिकोणीय सीरीज में हालांकि टीम ने चार में से तीन मैच गंवाए.

भारतीय टीम के लिए आयरलैंड दौरा अभ्यास मैचों से अधिक कुछ नहीं था और कोहली को छोड़कर शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहे, जबकि कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने प्रभावी गेंदबाजी की.

जसप्रीत बुमराह की अंगूठे की चोट हालांकि टीम के लिए चिंता का सबब है, क्योंकि वह डेथ ओवरों की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभा रहे थे. यह देखना रोचक होगा कि उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल दीपक चाहर को पदार्पण का मौका मिलता है या नहीं. सीनियर गेंदबाज उमेश यादव को हालांकि बुमराह का संभावित विकल्प माना जा रहा है.

भारतीय टीम प्रबंधन के हालांकि सीरीज की शुरुआत में तय संयोजन के साथ उतरने की उम्मीद है. अगर किसी एक कलाई के स्पिनर को अंतिम एकादश से बाहर किया जाता है, तो सिद्धार्थ कौल के नाम पर भी विचार किया जा सकता है.

 

यह फैसला हालांकि पिच पर निर्भर करेगा, लेकिन मैनचेस्टर के स्तर के हिसाब से दो दिन से काफी अधिक गर्मी पड़ी है और ऐसे में दोनों स्पिनरों को भी मौका मिल सकता है. टीम में हार्दिक पंड्या एकमात्र ऑलराउंडर है और ऐसे में उनके भाई क्रुणाल और चाहर को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

मध्यक्रम में कोहली के अधिक बदलाव करने की उम्मीद नहीं है. कोहली, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी मध्यक्रम की रीढ़ हैं, जबकि मनीष पांडे की नजरें चौथे बल्लेबाज के स्थान पर टिकी हैं. पांडे ने पिछले 10 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 92 की औसत और 127.18 के स्ट्राइक रेट के साथ 276 रन जुटाए हैं और उनके इस प्रदर्शन की अनदेखी करना आसान नहीं होगा.

कोहली ने आयरलैंड में संकेत दिया था कि टीम में किसी भी स्थान के लिए समान बदलाव होगा. इसका मतलब हुआ कि बैकअप सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है और धोनी के विकल्प दिनेश कार्तिक के साथ भी ऐसा होगा. ऐसी स्थिति में भी पांडे को मौका मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

इंग्लैंड दौरे से पहले धवन ने शॉर्ट पिच गेंदों पर किया अभ्यास

इंग्लैंड ने हालांकि त्रिकोणीय सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद कुछ रणनीतिक बदलाव किए. सहायक कोच पॉल फारब्रेस को ऑस्ट्रेलिया और भारत सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई, जबकि मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस घरेलू क्रिकेट में प्रतिभा तलाश कर रहे हैं.

नए कोच ने सबसे पहले जोस बटलर से पारी का आगाज कराने का फैसला किया और उन्होंने एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया पर 28 से जीत के दौरान इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा. बटलर ने आईपीएल फॉर्म को दोहराते हुए 22 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 रन पूरे किए.

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे , महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव.

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोनी बेयरस्टो , जैक बॉल , जोस बटलर, सैम कुरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय , डेविड विली और डेविड मलान.