खेल-खिलाड़ी

प्लेऑफ की एक टीम हुई फाइनल, अब 8 टीमों के बीच 3 पायदानों के लिए होगी जंग
Posted Date : 12-May-2022 3:02:00 am

प्लेऑफ की एक टीम हुई फाइनल, अब 8 टीमों के बीच 3 पायदानों के लिए होगी जंग

नई दिल्ली । आईपीएल 2022 पॉवन्टस टेबल की बात करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने फिर से टॉप पर कब्जा जमा लिया है। 18 अंक गुजरात की टीम ने हासिल कर लिए हैं और इसी के साथ इस टीम ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए चलीफाई कर लिया है। अभी तक लखनऊ सुपर जाएंट्स पहले पायदान पर थी। दोनों टीमों के खाते में 16-16 अंक थे, लेकिन नेट रन रेट लखनऊ का बेहतर था। वहीं, आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए अब एक टीम फाइनल हो गई है, जबकि बाकी बचे तीन पायदानों के लिए अब 8 टीमों में जंग होगी, क्योंकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। गुजरात ने चलीफाई कर लिया है, जबकि मुंबई बमुश्किल 10 अंकों तक पहुंच पाएगी। ऐसे में बाकी 8 टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है, लेकिन अपने दम पर चलीफाई करने का मौका कुछ ही टीमों के पास है। 
मौजूदा समय में आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के बाकी बचे तीन पायदानों पर कब्जा जमाने का मौका लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास है। यही वो टीमें हैं, जिनके खाते में 14 या इससे ज्यादा अंक हैं। लखनऊ के खाते में 16, राजस्थान और बैंगलोर के खाते में 14-14 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के पास 16-16 अंकों तक पहुंचने का मौका है। 
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स 14-14 तक पहुंच सकती हैं। इनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना तभी संभव होगा, जब इन टीमों के हिसाब से बाकी टीमों के नतीजे आएं। ऐसे में यही हो सकता है कि राजस्थान और बैंगलोर अपने बाकी के एक भी मैच न जीतें और दिल्ली समेत हैदराबाद और पंजाब भी सिर्फ 14-14 अंक तक पहुंच पाएं। इस स्थिति में नेट रन रेट के आधार पर केकेआर और सीएसके के पास चलीफाई करने का मौका होगा। 
00

भारत थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में
Posted Date : 11-May-2022 2:56:25 am

भारत थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में

बैंकॉक  । भारतीय बैडमिंटन टीम ने सोमवार को थॉमस कप के ग्रुप -सी के अपने दूसरे मुकाबले में कनाडा को 5-0 से क्लीन स्वीप कर क्वार्टरफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।
लक्ष्य सेन के स्थान पर टीम की अगुवाई कर रहे वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत ने ब्रायन यंग के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 20-22, 21-11, 21-15 से जीतकर भारत को 1-0 की लीड दिलायी।
श्रीकांत ने मैच के बाद कहा, वह (यांग) पहले गेम के दौरान वास्तव में अच्छा खेले। उन्होंने दूसरे और तीसरे गेम में भी अच्छा प्रयास किया। मैं बस और अधिक सुसंगत होना चाहता था और खुश था कि मैं ऐसा करने में सक्षम रहा। भले ही मैं पहला गेम हार गया, मैं यांग की जीत से पहले 20-18 से आगे चल रहा था। मुझे महसूस हुआ कि मैं अच्छा खेल रहा था और आसानी से कोई पॉइंट न देने के लिए थोड़ा और कंसिस्टेंट होने की ज़रूरत थी।
इसके बाद भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सत्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कनाडा के जेसन एंथनी हो-शू और केविन ली को 21-12, 21-11 से लगातार गेमों में हराकर भारत की बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया।
दूसरे एकल गेम में एच एस प्रणय ने कनाडा के लिए खेलने वाले भारतीय-मूल के बीआर संकीर्थ को 21-15, 21-12 से हराया और भारत को 3-0 की अपराजेय बढ़त दिला दी।
अंतिम दो मैचों में भारत के पुरुष युगल कृष्ण गर्ग और विष्णुवर्धन पंजला ने डोंग एडम और निल यकुरा को 21-15, 21-11 से हराया जबकि प्रियांषु राजावत ने 17 वर्षीय विक्टर लाई को 21-13, 20-22, 21-14 से मात देकर कनाडा को 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इसी के साथ भारत क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंच गया है।
भारत के अलावा चीनी ताइपे ग्रुप-सी की दूसरी टीम है जिसने जर्मनी को अपने दूसरे ग्रुप चरण में हराकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया। इससे पहले भारत ने रविवार को अपने पहले मैच में जर्मनी को 5-0 से मात दी थी। भारत और चीनी ताइपे बुधवार को ग्रुप -सी के अंतिम मुकाबले में एक-दूसरे के विरुद्ध उतरेंगे।

बहुत जल्द भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे तिलक, बदौनी और उमरान : रणवीर सिंह
Posted Date : 11-May-2022 2:55:57 am

बहुत जल्द भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे तिलक, बदौनी और उमरान : रणवीर सिंह

मुम्बई  । बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने टाटा आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में आईपीएल के इस संस्करण में अपने पसंदीदा युवा खिलाडिय़ों के बारे में खुलकर चर्चा की। रणवीर ने कहा कि मुम्बई इंडियंस के तिलक वर्मा, लखनऊ सुपर जाएंट्स के आयुष बदौनी और सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक उनके पसंदीदा युवा खिलाड़ी हैं और ये तीनों अपनी प्रतिभा के दम पर जल्द ही भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे।
स्टार स्पोर्ट्स के शो- क्रिकेट लाइव में बतौर मेहमान कमेंटेटर आये रणवीर ने न सिर्फ अपनी एक्सपर्ट कमेंटरी से सबका मन मोहा बल्कि विराट कोहली से लेकर फाफ डु प्लेसिस और तिलक वर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या तक, सबके बारे में खुलकर अपने विचार साझा किए।
सबसे पहले रणवीर ने अपने युवा पसंदीदा खिलाडिय़ों-तिलक वर्मा, उमरान मलिक और आयुष बदौनी के बारे में बात की, जो अपने खेल से इस साल सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे हैं। खासतौर पर तिलक, जिन्होंने मुश्किल दौर से गुजर रही मुम्बई इंडियंस के लिए विषम परिस्थितियों में कई आकर्षक पारियां खेलीं।
रणवीर ने क्रिकेट लाइव शो में कहा,तिलक वर्मा, उमरान मलिक और आयुष बदौनी बहुत बड़े फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट हैं। उनको खेलते हुए देखना बड़ा रोमांचक होता है। इनकी प्रोग्रेस देखकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि ये फ्चूयर के इंडियन क्रिकेटर हैं। खासतौर पर तिलक, जिन्होंने मुश्किल हालात में टीम के लिए अच्छी और मैच्योर इनिंग खेलीं। मैं इन तीनों को बहुत जल्द भारत के लिए खेलता हुआ देख रहा हूं।
शो के दौरान रणवीर ने कहा कि आईपीएल का रोमांच असीम है। यह न केवल टीमों की बल्कि दर्शकों के धैर्य की भी परीक्षा लेता है। रणवीर ने कहा, टाटा आईपीएल के रोमांच का कुछ यूं असर होता है कि आप मैच के दौरान होने वाले उतार-चढ़ाव को न सिर्फ महसूस करते हैं बल्कि उसके साथ पूरी तरह घुल-मिलकर असीम आनंद में खो जाते हैं।
रणवीर जब कमेंट्री के लिए आए, तब सनराइजर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट शून्य के कुल योग पर गंवा दिया था। कप्तान प्लेसिस ने अपने बल्ले का मुंह खोलना शुरू कर दिया और कुछ बेहद आकर्षक शॉट्स लगाए।
प्लेसिस की आकर्षक बल्लेबाजी को लेकर रणवीर नेकहा,प्लेसिस दुनिया के सबसे रोमांचक बल्लेबाजों में से एक हैं। जब वह अपने बल्ले का मुंह खोलते हैं, तो उन्हें देखना वाकई सुखद अहसास होता है।

इंडियन ग्रां प्री 3, 4 का आयोजन भुवनेश्वर में करेगा ओडिशा
Posted Date : 10-May-2022 4:10:08 am

इंडियन ग्रां प्री 3, 4 का आयोजन भुवनेश्वर में करेगा ओडिशा

भुवनेश्वर  । ओडिशा सरकार ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) और ओडिशा एथलेटिक्स संघ (ओएए) के साथ मिलकर भुवनेश्वर में 21 व 24 मई को इंडियन ग्रां प्री-3 और इंडियन ग्रां प्री-4 के आयोजन की घोषणा की है।
इससे पहले इन मुकाबलों का आयोजन मदुरई में होना था, लेकिन एथलीट्स की बेहतर सुविधा के लिए इन्हें भुवनेश्वर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भारतीय ग्रां प्री के एथलेटिक्स मुकाबले विशेष महत्व रखते हैं क्योंकि इनके ज़रिये प्रतिभागी विश्व एथलेटिक्स, कॉमनवेल्थ खेलों और आगे बढ़ाए गए एशियाई खेलों के लिए चलिफिकेशन वर्ग में दाखिल हो सकते हैं।
एएफआई सूत्रों ने बताया कि इंडियन ग्रां प्री-3 और इंडियन ग्रां प्री-4 में कुल 17 प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें नौ प्रतियोगिताएं महिलाओं व आठ प्रतियोगिताएं पुरुषों के लिए आयोजित होंगी और सभी मुकाबले शाम के समय होंगे।

रवि शास्त्री ने बताई आईपीएल 2022 में आरसीबी की सफ़लता की वजह
Posted Date : 10-May-2022 4:09:41 am

रवि शास्त्री ने बताई आईपीएल 2022 में आरसीबी की सफ़लता की वजह

मुंबई   । भारतीय टीम के कप्तान व कोच रह चुके रवि शास्त्री का मानना है कि आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के अच्छे प्रदर्शन का कारण यह है कि अलग-अलग मौकों पर टीम का एक अलग खिलाड़ी जीत में योगदान दे रहा है और टीम अब चुनिंदा खिलाडिय़ों पर टिकी हुई नहीं है।
फ़ाफ़ डू प्लेसिस के नेतृत्व में आरसीबी ने इस सीजऩ अच्छा प्रदर्शन किया है और विशेषज्ञों का मानना है कि वे आईपीएल का खि़ताब जीतने के दावेदार हैं। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा, वे अच्छा खेल रहे हैं और चेन्नई के खि़लाफ़ जीत ने ज़रूर उनका मनोबल बढ़ाया होगा। उनका ड्रेसिंग रूम पहले की तुलना में बहुत बेहतर है। आरसीबी के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे होंगे, और उनकी मानसिकता भी अब बदली हुई होगी क्योंकि सही समय पर सही खिलाड़ी टीम के लिए योगदान दे रहा है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी अब एक संतुलित टीम है और इसी कारण वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आरसीबी का संतुलन फि़लहाल बहुत अच्छा मालूम होता है। बीते सालों में ऐसा नहीं था, पहले टीम विराट कोहली या एबी डिविलियर्स जैसे चुनिंदा खिलाडिय़ों पर टिकी रही थी लेकिन इस साल तस्वीर अलग है। उनके पास गेंदबाज़ी के कई विकल्प मौजूद हैं जो उनके लिए सबसे बेहतरीन बात है।
इंगलैंड के पूर्व कप्तान ग्रीम स्वान ने भी आरसीबी को उनके प्रदर्शन के लिए सराहा।उन्होंने कहा, इस टीम (आरसीबी) में उम्दा खिलाड़ी भरे पड़े हैं। अगर उनके बल्लेबाज़ उनका साथ दें और पहले चार बल्लेबाज़ों में से कोई 70-80 रन बनाये, तो वे किसी को भी हरा सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि उनके प्रथम चार बल्लेबाज़ बहुत ही अच्छे हैं।

डेफ़लंपिक्स में प्रियेशा-धनुष की जोड़ी ने दिलाया चौथा स्वर्ण
Posted Date : 10-May-2022 4:09:15 am

डेफ़लंपिक्स में प्रियेशा-धनुष की जोड़ी ने दिलाया चौथा स्वर्ण

कैक्सियस डो सुल ।  प्रियेशा देशमुख और धनुष श्रीकांत की मिश्रित युगल जोड़ी ने कैक्सियस डो सुल में चल रहे डेफ ओलंपिक्स के छठे दिन 10 मीटर एयर राइफ़ल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया।
414 पॉइंट के साथ चलिफ़ाई करने वाली प्रियेशा -धनुष की जोड़ी ने जर्मनी के सेबेस्टियन हरमनी और सबरीना एकर्ट को 16-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
धनुष का यह दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले धनुष 10 मीटर एयर राइफ़ल पुरुष प्रतियोगिता में भी 247.5 विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
भारत अब तक शूटिंग में पांच (तीन स्वर्ण और दो कांस्य) और बैडमिंटन में एक स्वर्ण पदक जीत चुका है। कुल छह पदकों के साथ भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है।