राजनीति

भिंड के पूर्व सांसद कांग्रेस के संपर्क में
Posted Date : 28-Mar-2019 11:33:00 am

भिंड के पूर्व सांसद कांग्रेस के संपर्क में

0-मप्र में भाजपा के कई नेता नाराज
भोपाल ,28 मार्च । आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में असंतोष बढ़ रहा है। शहडोल के सांसद ज्ञान सिंह और भिंड के पूर्व सांसद अशोक अर्गल टिकट न मिलने को लेकर खुले तौर पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। अर्गल कांग्रेस के संपर्क में हैं।
राज्य की 29 लोकसभा सीटों में वर्तमान में 26 पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा ने अब तक 14 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। भाजपा ने पांच वर्तमान सांसदों का टिकट काटा है। टिकट काटे जाने को लेकर भाजपा में विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं। 
शहडोल से सांसद ज्ञान सिंह ने टिकट काटे जाने पर सख्त नाराजगी जताई है। ज्ञान सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान टिकट वितरण पर ऐतराज जताया और कहा कि वे गरीब हैं, इसलिए उनका टिकट काटा गया है। भाजपा ने कांग्रेस से आई हिमाद्री सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर भी ज्ञान सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर चुनाव लडऩे की चेतावनी दे डाली है। 
इसी तरह भिंड संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद अशोक अर्गल ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। भाजपा ने यहां से संध्या राय को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, अर्गल कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संपर्क में हैं, सिंधिया से उनकी बुधवार को मुलाकात भी हो चुकी है। अर्गल कांग्रेस में जाने का मन बना चुके हैं, साथ ही वे भिंड से कांग्रेस का टिकट चाहते हैं। 
इसी तरह मुरैना संसदीय क्षेत्र के सांसद अनूप मिश्रा टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे मिश्रा को भाजपा मनाने की केाशिश में लगी हुई है और उन्हें ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने के आसार हैं। मिश्रा का टिकट काटकर मुरैना से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया गया है। 
वहीं, टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद और भारतीय जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए गए मंत्री वीरेंद्र खटीक का स्थानीय नेता विरोध कर रहे हैं। पूर्व विधायक आर.डी. प्रजापति ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उम्मीदवार में बदलाव की मांग की। प्रजापति का कहना है कि अगर उम्मीदवार नहीं बदला गया तो भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री चुनावी लाभ के लिए कर रहे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग : मायावती
Posted Date : 28-Mar-2019 11:31:22 am

प्रधानमंत्री चुनावी लाभ के लिए कर रहे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग : मायावती

लखनऊ,28 मार्च । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की बिना पूर्व अनुमति के प्रधानमंत्री ने देश के नाम प्रसारण क्यों व कैसे किया जबकि देश में इमरजेंसी जैसे कोई हालात नहीं थे। यह चुनावी लाभ हेतु सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है।
उन्होंने ट्वीट किया, पिछले अनुभव साबित करते हैं कि भाजपा के नेतागण नये-नये तरीकों से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने में माहिर व बदनाम रहे हैं और कल फिर बिना पूर्व अनुमति के ही पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया जबकि कोई इमरजेंसी नहीं थी। देश सांस रोके परेशान रहा। आयोग कृपया सख्ती करे।  
उन्होंने आगे लिखा, चुनाव आयोग द्वारा पीएम मोदी के कल के भाषण की जांच हेतु कमेटी बनाना अच्छी बात है, किन्तु मूल प्रश्न यह है कि आयोग की बिना पूर्व अनुमति के पीएम ने देश के नाम प्रसारण क्यों व कैसे किया, जबकि देश में इमरजेंसी जैसे कोई हालात नहीं थे। यह चुनावी लाभ हेतु सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है। 

एमजीपी के दो विधायक हुए बीजेपी में शामिल
Posted Date : 27-Mar-2019 12:11:49 pm

एमजीपी के दो विधायक हुए बीजेपी में शामिल

0-आधी रात को हुआ सियासी ड्रामा
पणजी,27 मार्च । गोवा में मंगवार को देर रात तक सियासी हलचल का दौर जारी रहा। बीजेपी सरकार में सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के तीन में से दो विधायक अपनी पार्टी के नेता और सरकार में डेप्युटी सीएम सुदिन धवलीकर को अकेला छोड़ बीजेपी के पाले में आ खड़े हुए। यही नहीं, इन दोनों विधायकों ने स्पीकर के सामने बीजेपी में विलय की अर्जी भी दे डाली है। 
40 सदस्यीय विधानसभा में अब बीजेपी के 14 विधायक हो गए हैं। एमजीपी विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावसकर ने विधायक दल को भाजपा में विलय करने के लिए एक पत्र दिया, जिसे गोवा विधानसभा अध्यक्ष माइकल लोबो ने 1:45 बजे मंजूरी दी। हालांकि एमजीपी के तीसरे विधायक सुदीन गवलकर ने पत्र पर दस्तखत नहीं किए हैं। मनोहर अजगांवकर राज्य सरकार में पर्यटन मंत्री हैं और धवलिकर डिप्टी सीएम हैं। तीन में से दो विधायकों ने विलय किया है, जिससे वह दलबदल विरोधी कानून से बच जाएंगे।
बता दें कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार को 20 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इनमें बीजेपी के 11, एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन-तीन और तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं। गोवा सरकार की स्थिरता के लिए एमजीपी के तीन विधायकों का समर्थन बहुत जरूरी था। कांग्रेस के 14 और एनसीपी के एक विधायक ने इस सरकार के खिलाफ वोट दिया था। 

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं घनश्याम तिवाड़ी
Posted Date : 26-Mar-2019 11:15:36 am

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं घनश्याम तिवाड़ी

जयपुर ,26 मार्च । राजस्थान के कद्दावर ब्राह्मण नेता घनश्याम तिवाड़ी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि तिवाड़ी यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे। राहुल मंगलवार की शाम जयपुर के रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि छह बार विधायक रहे तिवाड़ी भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। हालांकि वसुंधरा राजे से उनकी कभी नहीं बनी और 2017 में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जून 2018 में तिवाड़ी भाजपा से अलग हो गए। तिवाड़ी ने दिसंबर 2018 का विधानसभा चुनाव अपनी भारत वाहिनी पार्टी के बैनर तले लड़ा। हालांकि इसमें वह जमानत भी नहीं बचा पाए।

कांग्रेस नेताओं ने किया आप से हाथ मिलाने का विरोध
Posted Date : 25-Mar-2019 11:46:42 am

कांग्रेस नेताओं ने किया आप से हाथ मिलाने का विरोध

0-शाम को राहुल गांधी लेंगे फैसला
नईदिल्ली,25 मार्च । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज हो गई है. कांग्रेस ने दिल्ली में सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर अंतिम फैसला जाना है. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के आवास पर हो रही इस बैठक में कांग्रेस के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन का विरोध किया है. सूत्रों का ये भी कहना है कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन होगा या नहीं,  राहुल गांधी शाम तक इसपर अंतिम फैसला लेंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई. हालांकि, आम आदमी पार्टी दिल्ली की सातों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है और चुनाव अभियान भी शुरू कर दिया.
दिलचस्प यह है कि अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वह गठबंधन करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस ने इनकार कर दिया है. दोनों ही दलों के कुछ वरिष्ठ नेता पर्दे के पीछे अभी भी बातचीत में जुटे हैं.
कांग्रेस महासचिव और दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने बताया कि राहुल गांधी आप से गठबंधन होगा या नहीं, शाम को इसका फैसला कर सकते हैं.
वहीं, सूत्रों का कहना है कि शनिवार को चाको गठबंधन के फायदे और नुकसान पर चर्चा के लिए राहुल गांधी से मिले थे. चाको इसके पहले भी कह चुके हैं कि दिल्ली में आप से हाथ मिलाना कांग्रेस पार्टी के लिए फायदेमंद रहेगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की बहू कांग्रेस में हुईं शामिल
Posted Date : 20-Mar-2019 12:35:10 pm

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की बहू कांग्रेस में हुईं शामिल

लखनऊ ,20 मार्च । उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डे की बहू अमृता पाण्डे कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया है. बता दें कि अमृता पाण्डे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय की चचेरी बहू हैं. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डे ने बहू के कांग्रेस का दामन थामने पर कहा कि उनकी कोई बहू नहीं है.
अमृता पाण्डे के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर आपका हार्दिक स्वागत है.
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सांची बात को लेकर पूर्वांचल के दौरे पर हैं. 20 मार्च को प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचीं. यहां वह कई घाटों-मंदिरों में जाएंगी. इस दौरान प्रियंका गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगी. वाराणसी प्रियंका गांधी की तीन दिवसीय गंगा यात्रा का आखिरी पड़ाव.