राजनीति

राहुल गांधी ने अमेठी से भरा नामांकन
Posted Date : 10-Apr-2019 9:55:07 am

राहुल गांधी ने अमेठी से भरा नामांकन

0-रोड शो में उतरा गांधी-वाड्रा परिवार
अमेठी ,10 अपै्रल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। रास्ते में तीन किमी लंबे इस रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल और मालाओं के साथ राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा ने हाथ हिलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
रोड शो के रास्ते को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस झंडों और फूल-मालाओं से भर दिया था। अमेठी में जश्न जैसा माहौल रहा। रोड शो के बाद राहुल गांधी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे। बता दें कि अमेठी में छह मई को वोट डाले जाएंगे। राहुल गांधी के रोड शो में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का जाना पहले से ही तय था, लेकिन इस तरह प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटा-बेटी की लॉन्चिंग चौंकाने वाला था। पूरे रोड शो में रेहान और मिराया ट्रक पर मौजूद रहे और उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। अमेठी की सडक़ों पर कांग्रेस कार्यकर्ता 72 हजार के झंडों के साथ पहुंचे हैं। झंडों पर न्याय योजना के बारे में छपा हुआ है और 72 हजार लिखा है।

राहुल गांधी ने अमेठी से भरा नामांकन के लिए इमेज परिणाम

गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके बेटे विजय बैंसला बीजेपी में शामिल
Posted Date : 10-Apr-2019 9:52:01 am

गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके बेटे विजय बैंसला बीजेपी में शामिल

0-लोकसभा चुनाव
जयपुर ,10 अपै्रल । राजस्थान के गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बैंसला को भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थित थे। बैंसला के साथ उनके पुत्र विजय बैंसला भी थे। इस अवसर पर बैंसला ने कहा कि गुर्जरों को नौकरी में आरक्षण देने की मांग को लेकर वह पिछले 14 साल से आन्दोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुये हैं और उन्हें किसी पद का लालच नहीं है।
बैंसला सेना में रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद से वह सामाजिक कार्यो से जुड़े हैं। बैंसला से पहले राजस्थान के बड़े जाट नेता हनुमान बेनिवाल ने भी भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाया है। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले राजस्थान के दो बड़े समुदाय के बड़े नेताओं को अपने खेमे में मिलाकर भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अच्छा दांव चला है।

68 करोड़ की मालकिन हैं उर्मिला मांतोडकर
Posted Date : 09-Apr-2019 11:51:25 am

68 करोड़ की मालकिन हैं उर्मिला मांतोडकर

0-6 साल में दोगुनी हुई संपत्ति
मुंबई ,09 अपै्रल । बॉलीवुड अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव में उत्तरी मुंबई से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मांतोडकर ने अपनी संपत्ति लगभग 68.28 करोड़ रुपये घोषित की है और उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है।
चुनाव आयोग में दाखिल उनके हलफनामे के अनुसार, 2013-14 में मातोंडकर की आय 1.27 करोड़ रुपये थी जो 2017-18 में दोगुने से भी ज्यादा 2.85 करोड़ रुपये हो गई। उनकी चल संपत्ति 40,93,46,474 रुपये और अचल संपत्ति 27,34,81,000 रुपये है।
उनके पति एम.ए मीर की चल संपत्ति 32,35,752.53 रुपये और अचल संपत्ति 30,00,000 रुपये है, इस तरह उनकी कुल संपत्ति लगभग 62.35 लाख रुपये है। मातोंडकर ने इसके अलावा 32 लाख रुपये का ऋण भी ले रखा है।
उनकी संपत्तियों में बैंक में जमा, नकदी, गाडिय़ां और जमीन तथा संपत्ति में निवेशों को जोड़ा गया है। मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होंगे।

बसपा ने लोकसभा के 5 और प्रत्याशी घोषित किए
Posted Date : 09-Apr-2019 11:44:27 am

बसपा ने लोकसभा के 5 और प्रत्याशी घोषित किए

लखनऊ ,09 अपै्रल । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। बसपा ने मंगलवार को घोषित अपनी तीसरी सूची में धौरहरा से अरशद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलाल गंज से सी.एल. वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव वर्मा और कैसरगंज से चन्द्रदेव राम यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।
बसपा इससे पहले 17 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। गौरतलब है कि बसपा इस बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करके 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भी शामिल है। गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी से प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा की है। 
संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी राय बरेली से तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं।

दिल्ली में कांग्रेस-आप का गठबंधन लगभग तय
Posted Date : 06-Apr-2019 12:52:55 pm

दिल्ली में कांग्रेस-आप का गठबंधन लगभग तय

0-3-4 का निकला फॉर्मूला
नईदिल्ली,06 अपै्रल । लंबे समय से चल रही हां और ना के बीच आखिरकार दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है.सीटों का बंटवारा भी हो गया है. कांग्रेस और आप दोनों ही पार्टियां 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि एक सीट पर दोनों पार्टियां सहमति से अपना उम्मीदवार उतारेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर आज अहम बैठक बुलाई थी. बैठक में राहुल गांधी ने पूछा कि गठबंधन के बिना कांग्रेस कितनी सीटें जीत सकती है? जिस पर पीसी चाको ने कहा सभी सीटों पर जीतने के संभावना है. क्योंकि वोट बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ डलेगा. जिसके बाद राहुल गांधी ने गठबंधन को लेकर सकारात्मक संकेत दिए.
कांग्रेस के दो बड़े नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल, दिल्ली हरियाणा और पंजाब में आप के साथ गठबंधन को लेकर संपर्क में हैं. 11 अप्रैल को सीईसी की बैठक है जिसके पहले गठबंधन पर ऐलान संभव है.
गौरतलब है कि दिल्ली और हरियाणा में 12 मई को मतदान होना है, ऐसे में दोनों ही राज्यों में आप और कांग्रेस में गठबंधन हो तो राजनीति नजरिये से भी कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी.

राहुल की उम्मीदवारी पर टिप्पणी के लिए वायनाड के लोगों से माफी मांगे पीएम :सुरजेवाला
Posted Date : 02-Apr-2019 10:49:33 am

राहुल की उम्मीदवारी पर टिप्पणी के लिए वायनाड के लोगों से माफी मांगे पीएम :सुरजेवाला

नयी दिल्ली,02 अपै्रल । कांग्रेस ने सोमवार को वायनाड सीट से राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी की आलोचना की और उनसे देश और वायनाड के लोगों से माफी मांगने को कहा है। 
पार्टी ने इसके साथ ही चुनाव आयोग से भी प्रधानमंत्री की टिप्पणी को लेकर संज्ञान लेने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, अपनी हार को देखते हुए निराश प्रधानमंत्री ने अपने पद और लोकतांत्रिक मूल्यों की गरिमा को चोट पहुंचाई है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी वायनाड सीट से एक विशेष धर्म के लोगों के यहां रहने के कारण उम्मीदवार बने हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने स्वाधीनता आन्दोलन को अपमानित किया है, उन्होंने पूरे दक्षिण भारत का अपमान किया है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेते हुए श्री मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि सोमवार को वर्धा में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राहुल गांधी के केरल की वायनाड लोकसभा सीट से उम्मीदवारी को लेकर उनपर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस बहुसंख्यक आबादी के वर्चस्व वाले निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारी से डर रही है क्योंकि इसने हिंदू आतंकवाद शब्द का उपयोग करके हिंदुओं का अपमान किया था।