राजनीति

बीजेपी ने आप पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
Posted Date : 15-Mar-2019 12:01:28 pm

बीजेपी ने आप पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली,15 मार्च । दिल्ली बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। आचार संहिता लगने के बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में करोड़ों का खर्च विज्ञापन पर कर रहे हैं। दिल्ली की जनता के बीच झूठ और भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए अब दिल्ली में बसों पर भ्रामक विज्ञापन लगा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन आम आदमी पार्टी कर रही है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि लीगल सेल ने लिखित शिकायत दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से की है। दिल्ली के लोगों से शिकायत आ रही है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सैकड़ों बसों में ऑडियो क्लिप चलाकर और पोस्टर लगाकर चुनाव प्रचार कर रही है। तिवारी ने कहा कि बसों के पीछे पोस्टर और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली चुनाव आयोग से ऐप और लिखित में शिकायत की जा चुकी है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर मांग की गई है कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाए।

बोफोर्स की तरह राफेल भी भ्रष्टाचार का प्रतीक : मायावती
Posted Date : 15-Mar-2019 11:58:12 am

बोफोर्स की तरह राफेल भी भ्रष्टाचार का प्रतीक : मायावती

लखनऊ ,15 मार्च । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को राफेल मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बोफोर्स की तरह राफेल भी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है।
 उन्होंने ट्वीट किया, बहुचर्चित राफेल विमान सौदे में अपने बचाव में संसद व अदालत में भी बदलते तेवर व तर्क से मोदी सरकार लगातार अपनी फजीहत खुद ही करवा रही है। राफेल भी बोफोर्स की तरह गंभीर सरकारी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है। वैसे कोई भी सरकार देशहित के मामले में इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है?
गौरतलब है कि मायावती ट्विटर पर सक्रिय होने के बाद से ही मोदी और योगी सरकार को निशाने पर ले रहीं है। 

बीजेपी 16 मार्च को जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
Posted Date : 13-Mar-2019 9:51:10 am

बीजेपी 16 मार्च को जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

0-25 प्रतिशत सांसदों का कट सकता है टिकट
नईदिल्ली,13 मार्च । बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन करने की कवायद तेज कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में 16 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. इसके बाद 18 मार्च को भी अमित शाह ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि होली से पहले भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने सभी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी.
सूत्रों के मुताबिक, 16 मार्च को उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की कई लोकसभा सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के अंदर कई स्तरों पर चर्चाओं का दौर जारी है. सूत्रों के मुताबिक 25 से 30 प्रतिशत मौजूदा सांसदों का टिकट इस बार काटा जा सकता है.

गुजरात में 58 साल बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
Posted Date : 12-Mar-2019 11:16:30 am

गुजरात में 58 साल बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

0-साबरमती आश्रम पहुंचे सोनिया-राहुल और प्रियंका 
अहमदाबाद ,12 मार्च । लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश की सियासी हलचल काफी बढ़ गई है। इस बार कांग्रेस पीएम मोदी के गढ़ कहे जाने वाले गुजरात पर भी पूरा फोकस कर रही है। इस कड़ी में मंगलवार को गुजरात की में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 58 साल बाद हो रही है। इससे पहले वर्ष 1961 में भावनगर में बैठक हुई थी। ये बैठक अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। 
बताया जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए-भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी पर खास चर्चा होगी। इसके अलावा जीएसटी, किसानों की दयनीय स्थिति और बेरोजगारी जैसे मुद्दे भी इस बैठक के मुख्य एजेंडे में शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी बैठक के बाद यहां गांधीनगर के अदलाज में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगी। सक्रिय राजनीति में आने के बाद यह पहली जनसभा होगी, जिसमें वे संबोधित करेंगी। इस दौरान सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह भी उपस्थित रहेंगे। सभा में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल होंगे।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बैठक के लिए गुजरात इसलिए चुना गया क्योंकि पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमि से पूरे देश को मजबूत राजनीतिक संदेश देना चाहती है। अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल मेमोरियल थिएटर में बैठक शुरू होने से पहले पार्टी के शीर्ष नेता साबरमती गांधी आश्रम में प्रार्थना सभा में भाग लेंगे। बता दें कि कांग्रेस कार्य समिति की इस बैठक के अहमदाबाद में होने के पीछे यह तर्क दिया गया है कि महात्मा गांधी ने 1930 में इसी दिन अपनी ऐतिहासिक दांडी यात्रा शुरू की थी। सीडब्ल्यूसी की बैठक इससे पहले 1961 में गुजरात में आयोजित की गई थी।
वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होंगे। बीते काफी दिनों से इसकी अटकलें थी, लेकिन अब ये तय हो गया है। हार्दिक पटेल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि हार्दिक जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। यहां बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की होने वाली बैठक से एक दिन पहले जामनगर (ग्रामीण) से कांग्रेस विधायक वल्लभ धारविया इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। पिछले चार दिनों में वे तीसरे कांग्रेस विधायक हैं जिन्होंने भाजपा का हाथ थामा है। 
वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कुल पांच कांग्रेस विधायक ऐसा कर चुके हैं, जबकि एक को हाल में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। ऐसे में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 77 से घटकर 71 रह गई है।उधर, अवैध खनन मामले में जूनागढ़ की स्थानीय अदालत द्वारा 2 साल कैद की सजा सुनाए जाने पर कांग्रेस विधायक भगवान बराड़ को गत 5 मार्च को अयोग्य घोषित किए जाने के मामले में पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। कांग्रेस नेता अर्जुन मोढ़वाडिय़ा ने पत्रकारों को बताया कि एक स्थानीय अदालत ने बराड़ की सजा पर रोक लगा दी है। इसकी जानकारी चुनाव आयोग और विधानसभा अध्यक्ष को दे दी गई है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव नहीं कराना सरकार की विफलता: मायावती
Posted Date : 11-Mar-2019 10:46:08 am

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव नहीं कराना सरकार की विफलता: मायावती

नई दिल्ली ,11 मार्च । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा के आम चुनावों के साथ जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव नहीं कराने के फैसले की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार की विफलता है।
मायावती ने एक ट्वीट कर कहा, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराना श्री नरेंद्र मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता का द्योतक है। जो सुरक्षा बल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं वही उसी दिन वहाँ विधानसभा का चुनाव क्यों नहीं करा सकते हैं? केन्द्र का तर्क बेतुका है व बीजेपी का बहाना बचकाना है। 
लोकसभा के आमचुनावों की घोषणा कर दी गयी है और इसके साथ कई राज्यों की विधानसभा चुनाव भी करायें जा रहे हैं लेकिन जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव सुरक्षा कारणों से टाल दिये गये हैं। हालांकि राज्य में लोकसभा की छह लोकसभा सीटों पर संसदीय चुनाव होंगे।

पूर्व इलेक्शन कमिश्नर कुरैशी ने दिया कांग्रेस-आप के आरोपों का जवाब
Posted Date : 10-Mar-2019 9:52:05 am

पूर्व इलेक्शन कमिश्नर कुरैशी ने दिया कांग्रेस-आप के आरोपों का जवाब

0-लोकसभा चुनाव 2019
नईदिल्ली,10 मार्च । लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. शाम 5 बजे विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ ही 5 राज्यों आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है. लोकसभा के चुनाव 7 से 8 चरणों में हो सकते हैं, 2004 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी रविवार को ही किया गया था. उधर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से तारीखों में देरी पर उठाए जा रहे सवालों का पूर्व इलेक्शन कमिश्नर एसवाई कुरैशी ने जवाब दिया है.
देर हुई है पर अब भी वक़्त
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने चुनाव की तारीखों को लेकर मचे बवाल के बीच ट्विटर पर बीते चुनावों के शेड्यूल से संबंधित एक आंकड़ा शेयर किया है. इस आंकड़े के मुताबिक, 2004 में अधिसूचना 29 फरवरी, 2009 में अधिसूचना 2 मार्च और 2014 में 5 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी. ऐसे में देखा जाए तो इस बार चुनाव आयोग की अधिसूचना में थोड़ी देरी हुई है.
कुरैशी के मुताबिक, 2004 में 1 जून, 2009 में 30 मई, 2014 में 3 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हुआ था. इस बार 2 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. 2004 में चुनाव 20 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच 4 चरणों में, 2009 में 16 अप्रैल से लेकर 13 मई के बीच पांच चरणों में और 2014 में 7 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच नौ चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था. कुरैशी ने माना है कि हर साल के मुकाबले इस बार थोड़ी देरी ज़रूर हुई है लेकिन अब भी वक़्त बचा हुआ है.
आप-कांग्रेस ने उठाए सवाल
चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले तमाम राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, क्या चुनाव आयोग भाजपा कार्यालय से संचालित होता है? 2014 में 5 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई, 5 दिनों में मोदी जी ने कई रैली, सभा कर लिया, आज गाजियाबाद का भाषण के बाद चुनाव की घोषणा, आचार संहिता के बाद पोस्टर तो उतारने ही पड़ेंगे अब आप कह रहे हैं भाजपा सेना के शौर्य का इस्तेमाल न करें. उधर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, तारीखों का ऐलान कीजिए और अच्छी लड़ाई लडऩे दें.
कांग्रेस कगातर लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साध रही है. विपक्ष का कहना है कि यह देरी इसलिए की जा रही है, ताकि सरकार आचार संहिता लागू होने से पहले कुछ घोषणा कर सके. वहीं चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस आरोप से साफ़ इनकार कर दिया है. कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल ने ट्वीट कर यह भी दावा किया कि सरकार अपने आखिरी मिनट तक सरकारी पैसों का उपयोग अपने प्रचार के लिए करने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन्होंने पूछा पूछा, क्या चुनाव आयोग आम चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री के आधिकारिक यात्रा कार्यक्रमों के पूरा होने का इंतजार कर रह है? अहमद पटेल ने दावा किया, सरकारी कार्यक्रमों का इस्तेमाल राजनीतिक सभाओं, टीवी/रेडियो एवं प्रिंट पर राजनीतिक विज्ञापनों लिए हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि चुनाव आयोग सरकार को पूरी छूट दे रहा है कि वह आखिरी मिनट तक पैसे का उपयोग करे.