मनोरंजन

कंगना की बायोपिक देखने के लिए उत्साहित हैं करीना
Posted Date : 26-Feb-2019 1:12:01 pm

कंगना की बायोपिक देखने के लिए उत्साहित हैं करीना

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, कंगना रनौत की बायोपिक देखने के लिये उत्साहित हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में बताया था कि वह खुद की जिंदगी को फिल्मी पर्दे पर उतारने जा रही हैं। कंगना अपनी बायोपिक बनाने वाली हैं, जिसे वह खुद निर्देशित करेंगी। करीना ने कंगना की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि वह उनकी बायोपिक देखने के लिए उत्साहित हैं। 
कंगना की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक के बारे में सवाल किया जाने पर करीना ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, मैंने सुना है कि कंगना की बायोपिक आ रही है, मैं तो इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि कंगना एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। मैं उनसे प्यार करती हूं और उनकी बहुत बड़ी फैन भी हूं। कंगना एक शानदार और बुद्धिमान महिला हैं।
करीना से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कंगना की फिल्म मणिकर्णिका देखी है, जवाब में करीना ने कहा, मैंने अब तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन जल्द ही देखूंगी। सैफ ने भी कंगना को उनकी फिल्म के लिए बधाई दे दी है।

 

मैं स्लमडॉग मिलियेनियर नहीं देखती क्योंकि वह शर्मिंदगी भरी है: रुबीना अली
Posted Date : 26-Feb-2019 1:11:11 pm

मैं स्लमडॉग मिलियेनियर नहीं देखती क्योंकि वह शर्मिंदगी भरी है: रुबीना अली

मुंबई की झुग्गियों की कहानी पर बनी डैनी बॉयल फिल्म स्लमडॉग मिलियेनियर ने उस साल 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास बना दिया था। इस फिल्म ने मुंबई की झुग्गी में रहने वाली 10 साल की बच्ची रुबीना की जिंदगी को भी बदल दिया। रुबीना ने फिल्म के फीमेल लीड रोल लतिका के बचपन का किरदार निभाया था। इस फिल्म से रुबीना अचानक मुंबई के स्लम से निकलकर हॉलिवुड के रेड कार्पेट पर पहुंच गई थीं।
अब इस बात को 10 साल होने के बाद रुबीना ऑस्कर में हॉलिवुड स्टार्स के साथ दिखने के बजाय इन अवॉर्ड्स को मुंबई के अपने 1 बेडरूम फ्लैट में बैठकर टीवी पर देखेंगी। रुबीना ने कहा, ऑस्कर्स को भूला नहीं जा सकता। वह मेरी जिंदगी के बेहतरीन दिन थे। मुझे कभी-कभी यह सपने जैसा लगता है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी जिंदगी में कुछ ऐसा हो सकता है। ऑस्कर्स के लिए अपनी लॉस ऐंजिलिस की यात्रा के बारे में रुबीना ने कहा, मुझे याद है कि मुझे अमेरिका का खाना पसंद नहीं आया था। देव पटेल मुझे अपने हाथों से पिज्जा और बर्गर खिलाते थे। मुझे मसालेदार खाना पसंद था और कॉन्टिनेंटल मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था।
हालांकि रुबीना इस फिल्म के बारे में केवल अच्छी ही नहीं कुछ बुरे अनुभव भी बताती हैं। रुबीना कहती हैं कि इस फिल्म के कारण वह बहुत जल्दी बड़ी हो गईं। उन्होंने कहा, ,स्लमडॉग मिलियेनियर ने उनका बचपन छीन लिया। रुबीना के मुताबिक, उस समय इतनी शोहरत को संभाल पाना उनकी फैमिली के लिए बहुत कठिन था। रुबीना की मां उन्हें बचपन में ही छोडक़र चली गई थीं और वह अपने पिता और सौतेली मां के साथ रहती थीं। उन्होंने कहा, अंकल डैनी बहुत अच्छे हैं। उन्होंने मेरी बहुत मदद की। उन्होंने मेरी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया और हर साल आकर मुझसे मिलते थे। मैं उनसे होटल में मिलने गई थी और उन्होंने मुझसे मेरी जिंदगी के बारे में पूछा। उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। वह हमसे बहुत प्यार करते हैं और हम भी उन्हें बहुत चाहते हैं। 
स्लमडॉग मिलियेनियर में रुबीना के साथ काम करने वाले दूसरे बच्चे अजहरुद्दीन मोहम्मद इस्माल और रुबीना की पढ़ाई बांद्रा के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई है। इसके अलावा उन्हें 18 साल पूरे करने के बाद डैनी बॉयल के ट्रस्ट से अच्छी-खासी रकम भी मिली है। रुबीना का कहना है कि उन्हें इस फिल्म ने फेमस बनाया लेकिन अब बहुत कम लोग ही उन्हें पहचानते हैं। रुबीना ने बताया कि 2011 में उनके घर में आग लग गई थी और उसमें ऑस्कर से जुड़ी सभी यादें और अवॉर्ड में पहनी हुई उनकी ड्रेस भी जल गई। अब रुबीना मुंबई यूनिवर्सिटी में लिटरेचर की पढ़ाई कर रही हैं और पार्ट-टाइम एक ऑफिस में काम करती हैं। रुबीना अपने फ्लैट में रहती हैं लेकिन उनका परिवार अभी भी झुग्गी बस्ती में रहता है।
भले ही रुबीना इस समय फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अभी भी एक ऐक्ट्रेस बनना चाहती हैं। उन्हें हॉलिवुड और बॉलिवुड दोनों तरह की फिल्में पसंद हैं लेकिन वह विदेश में नहीं रहना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह अपना फ्यूचर बॉलिवुड में ही देखती हैं और वह फिल्मों में आने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। अंत में अपनी फिल्म के बारे में रुबीना ने कहा, मैं कभी स्लमडॉग नहीं देखती क्योंकि यह शर्मिंदगी से भरी हुई है। फिल्म में मैंने एक भिखारी का रोल किया था और इसे देखना काफी शर्मिंदा करता है। मुझे खुद को देखकर हंसी भी आती है।

 

जंगली के लिए विद्युत जामवाल ने खुद किए बाइक स्टंट्स
Posted Date : 26-Feb-2019 1:10:24 pm

जंगली के लिए विद्युत जामवाल ने खुद किए बाइक स्टंट्स

ऐक्टर विद्युत जामवाल का अलग ही फैनबेस है। विद्युत अपनी फिटनेस और ऐक्शन के लिए खासा पॉपुलर हैं। वह कई फिल्मों में अपने स्टंट्स का जलवा दिखा चुके हैं। इन स्टंट्स की वजह से ही फैन्स विद्युत को काफी पसंद करते हैं। न सिर्फ फैन्स उनका स्टंट देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं बल्कि विद्युत भी स्टंट्स के लिए उतने ही एक्साइटेड रहते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उनकी फिल्म जंगली की शूटिंग में।
विद्युत इन दिनों अपनी अगली फिल्म जंगली की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान उन्हें जब यह पता चला कि एक बाइक स्टंट शूट होना है तो उन्होंने फैसला लिया कि स्टंट वह खुद करेंगे। हालांकि, इसके लिए उनकी टीम पहले तैयार नहीं थी लेकिन विद्युत ने स्टंट खुद करने की जिद की तो सभी लोग मान गए। 
फिल्म डायरेक्टर चक रशेल ने विद्युत को बाइक से खतरनाक स्टंट करने से मना किया। इसपर उन्होंने कहा कि वह ट्रेनिंग लेकर स्टंट्स खुद करेंगे। इसके बाद उनकी टीम भी इस बात के लिए राजी हो गई। ट्रेनिंग और कई बार रिहर्सल के बाद विद्युत ने बाइक स्टंट्स शूट किए। 
बाइक स्टंट के बारे में विद्युत ने बताया कि जब डायरेक्टर ने उन्हें इस सीच्ेंस के बारे में बताया तो वह काफी खुश थे क्योंकि इससे अब उन्हें एक और स्किल आ जाएगी। उन्होंने बताया कि शूटिंग से पहले उन्होंने इसके लिए कड़ी ट्रेनिंग ली और फिर शॉट दिया। बता दें कि जंगली पिक्चर्स की फिल्म जंगली अप्रैल 2019 में रिलीज होनी है।

 

मैं 100 करोड़ की फिल्म दे रही हूं तो फीस भी हीरो जितनी मिलनी चाहिए : पूजा हेगड़े
Posted Date : 25-Feb-2019 1:14:12 pm

मैं 100 करोड़ की फिल्म दे रही हूं तो फीस भी हीरो जितनी मिलनी चाहिए : पूजा हेगड़े

बॉलीवुड में हीरोइनों की कम फीस हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है जिस पर दीपिका पादुकोण से सोनम कपूर तक खुलकर बोल चुके हैं। अब इस बारे में बात की आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने। हीरोइनों की फीस पर बात करते हुए पूजा ने कहा कि अब तो हीरोइनें भी अकेले ही बॉक्स ऑफिस संभाल रही हैं। पूजा का कहना है कि अगर एक हीरोइन भी अपने कंधे पर फिल्म सफलता से खींच रही है और 100 करोड़ की कमाई करके दे रही है तो उसे भी उतनी ही फीस मिलनी चाहिए जितनी कि हीरो को मिलती है। राज़ी और वीरे दी वेडिंग ने ये साबित किया है कि हीरोइनें भी अपने कंधे पर फिल्म खींच सकती हैं।

 

मां श्रीदेवी को याद करते हुए जाह्नवी कपूर ने किया इमोशनल पोस्ट
Posted Date : 25-Feb-2019 1:13:45 pm

मां श्रीदेवी को याद करते हुए जाह्नवी कपूर ने किया इमोशनल पोस्ट

श्रीदेवी के निधन को एक साल हो गए हैं। उनकी पुण्यतिथि पर एक बार फिर लोग उन्हें याद कर भावुक होते दिख रहे हैं। जाह्नवी कपूर भी खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं सकीं और इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर श्रीदेवी के नाम मेसेज लिखा।
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक ऐंड वाइट फोटो शेयर किया है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोटो श्रीदेवी और जाह्नवी का है, जिसमें ऐक्ट्रेस अपनी नन्ही बेटी को प्यार से गोद में बिठाए हुए हैं। वह उसे प्यार से थामे हुए हैं। 
तस्वीर के साथ जाह्नवी ने मां को याद करते हुए लिखा, मेरा दिल हमेशा भारी रहेगा लेकिन मैं फिर भी मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि मेरे दिल में आप बसी हुई हैं।
बता दें कि, 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की दुबई के एक होटेल में दुर्घटनावश बाथटब में डूब जाने से मौत हुई थी। उनके अचानक दुनिया से विदा लेने पर सभी शॉक्ड रह गए थे। 
जाह्नवी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को जाहिर किया था कि श्रीदेवी के जाने के सदमे से वह अभी तक उबर नहीं सकी हैं। उन्होंने कहा था कि उनका परिवार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा रहा जिससे उन्हें काफी हिम्मत मिली है।

 

हाइवे के बाद फिर साथ आएंगे रणदीप हुड्डा और इम्तियाज अली?
Posted Date : 24-Feb-2019 12:19:37 pm

हाइवे के बाद फिर साथ आएंगे रणदीप हुड्डा और इम्तियाज अली?

फिल्ममेकर इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म में एक बार फिर बॉलिवुड ऐक्टर रणदीप हुड्डा नजर आ सकते हैं। बता दें, यह तीसरा मौका होगा जब दोनों किसी फिल्म में साथ आएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्तियाज की यह नई फिल्म, 2009 में आई उनकी हिट फिल्म लव आज कल का सीच्ल होगा। ऐसी चर्चा है कि इसमें लीड रोल में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान होंगे और अब कहा जा रहा है कि फिल्म में रणदीप का भी अहम रोल होगा। 
खबरों की मानें तो इस लव स्टोरी में रणदीप का कैरक्टर कुछ वैसा ही होगा, जैसा ऋषि कपूर का लव आज कल में था। इस प्रॉजेक्ट से जुड़े एक सूत्र का कहना है, फिल्म पर काम चल रहा है। कैरक्टर के लिए रणदीप बिलकुल पर्फेक्ट हैं। उनका कैरक्टर लीड ऐक्टर्स को प्यार पर अपने अनुभवी नजरिए से राय देता है। फिलहाल, इस बारे में इम्तियाज या रणदीप की ओर से कन्फर्मेशन नहीं आया है। 
बता दें, इससे पहले रणदीप और इम्तियाज ने एकसाथ हाइवे और कॉकटेल में काम किया था। हाइवे के राइटर और डायरेक्टर इम्तियाज थे, कॉकटेल के राइटर इम्तियाज और उनके भाई साजिद थे।