छत्तीसगढ़

19 और 20 नवंबर को प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों का कराना होगा पूर्व प्रमाणीकरण
Posted Date : 16-Nov-2018 10:11:39 am

19 और 20 नवंबर को प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों का कराना होगा पूर्व प्रमाणीकरण

मतदाताओं को भ्रमित करने वाले विज्ञापनों पर होगी रोक
रायगढ़, 15 नवम्बर 2018/ निर्वाचन आयोग की ओर से इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के दुरूपयोग को रोकने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान दिवस और एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन पूर्व जिला अथवा राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से अधिप्रमाणन प्री सर्टिफिकेशन अनिवार्य किया गया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि 20 नवम्बर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के दिन तथा उसके पहले दिन 19 नवम्बर को प्रत्याशी, राजनीतिक दल अथवा कोई भी अन्य संगठन राजनीतिक विज्ञापन प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित करने के पूर्व मीडिया प्रमाणन समिति से पूर्व प्रमाणन सुनिश्चित करेगा। इसके लिए आयोग द्वारा जिला तथा राज्य मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय का निर्देश दिया गया है। अपने परिपत्र में आयोग ने कहा है कि भ्रमित करने वाले विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद वे दल अथवा प्रत्याशी जो इससे प्रभावित होते हैं के पास किसी भी प्रकार की सफाई अथवा खंडन का अवसर नहीं होता ऐसे में विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन ही सही विकल्प है
 कांग्रेस का कर्ज माफी का दांव चल गया, कृषक नहीं पहुंच रहे धान बेचने
Posted Date : 16-Nov-2018 8:59:50 am

कांग्रेस का कर्ज माफी का दांव चल गया, कृषक नहीं पहुंच रहे धान बेचने

० 11 दिसंबर के बाद धान बेचने की तैयारी 
जगदलपुर, 16 नवंबर। समूचे बस्तर में 1 नवंबर से शासकीय स्तर पर धान खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन खरीदी केंद्रों में अपेक्षा के अनुसार धान लेेकर कृषक नहीं आ पा रहे हैं। संभाग के कई जिलों में स्थित धान खरीदी केंद्रों में तो अभी तक बोहनी तक शुरू नहीं हो पाई है। जबकी वर्तमान समय में पिछले वर्ष तक धान लेकर खरीदी केंद्रों तक आने वाले किसानों की रेलमपेल रहती थी। इस वर्ष वहां सन्नाटा छाया हुआ है। 
इस संबंध में चर्चा यह जमकर चल रही है कि कांग्रेस की किसानों की कर्ज माफी की घोषणा से अंचल के किसान प्रभावित हुए हैं और कांग्रेस की सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि अगले महीने होने वाली 11 दिसंबर की तिथी पर किसानों का ध्यान लगा हुआ है। 11 दिसंबर को ही विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ जायेंगे और किसकी सरकार बनेगी यह भी स्पष्ट हो जायेगा। कांग्रेस के कर्ज माफी केे दांव ने संभाग के प्रत्येक क्षेत्र के किसानों को सर्वाधिक प्रभावित किया है। बस्तर की अपनी चुनावी सभा में राहुल गांधी ने पिछले 9 नवंबर को सरकार बनते ही कर्ज माफी की घोषणा की थी। इसीलिए यहां पर कांग्रेस का दांव चल गया है, हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। 

 

चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
Posted Date : 16-Nov-2018 8:42:00 am

चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

० 17 से स्कूल बसों का भी होगा अधिग्रहण 
महासमुंद, 16 नवंबर ।  दूसरे चरण के मतदान के लिए अब जिले के बसों का अधिग्रहण आज से शुरू हो जाएगा। इसके चलते आने वाले चार दिनों तक यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी बसों और अन्य वाहनों को अधिग्रहित किया जा रहा है। एक्का-दुक्का बस ही कुछ ही मार्गों में चलेगी। इस बसों में खचा-खच भीड़ रहेगी। 
  जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन को २५५ बसें की आवश्यकता है, लेकिन यहां पर केवल १६६ बसें ही है। बसों की कमी के चलते प्रशासन ने स्कूल बसों को भी अधिग्रहित कर रही है।  इसके बावजूद और बसों की आवश्यकता है। २३६ रूट है, इसके लिए २५५ बसों की जरुरत है। १५० बसों के लिए प्रशासन ने मांग पत्र भेजा है। आज से सभी बसें अधिग्रहित हो जाएगी, वहीं स्कूल बसों को १७ नवंबर से अधिग्रहित किया जाएगा। चुनाव कार्य के लिए प्रशासन द्वारा बसों के साथ ही जिले में चलने वाली छोटी गाडिय़ों को भी अधिग्रहित कर लिया गया है। १७ से २१ नवंबर तक ये वाहनें भी लोगों को नहीं मिल पाएगी। जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा चुनावी कार्य के लिए करीब २०० छोटी वाहनों की मांग की गई, जिसमें टाटा सूमो, टवेरा, जायलो व स्कार्पियों वाहनें शामिल है। १६ से २० तारीख तक सडक़ों में बसें व छोटी वाहनें भी नहीं चलेगी। ज्ञात हो कि दूसरे चरण का मतदान २० तारीख को होगा। इन अधिग्रहित बसों में मतदान दल व सुरक्षा बलों को मतदान केंद्र भेजा जाएगा। 
यात्री कर ले रहे ट्रेनों व निजी साधनों का उपयोग
चार दिनों तक लोगों को निजी साधन का उपयोग करना होगा या फिर ट्रेन की सुविधा लेनी पड़ेगी। बसों व छोटी वाहनों के अधिग्रहण होने के बाद ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। वहीं सरायपाली की ओर ट्रेन रूट नहीं होने के कारण इस ओर जाने वाले यात्रियों की चार दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने चुनाव वाहनों की सूची बना ली है। इसमें २३६ बसें मतदान दलों के लिए, २०० छोटी चार पहिया वाहन अधिकारियों के दौरे के लिए और २०० मालवाहन चुनावी सामग्री को लाने के लिए है। इसके अलावा १४४ गाडियां सुरक्षा बलों के लिए है। 
वर्जन
१६ नवंबर से सभी बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। १७ नवंबर को स्कूल बसों और छोटी वाहनों का अधिग्रहण होगा। २३६ रूटों के लिए २५५ बसों की आवश्यकता है। कम पडऩे पर बसों की मांग की जाएगी। 
शिवकुमार तिवारी, संयुक्त कलक्टर महासमुंद 

 

भरे बाजार से दुपहिया वाहन पार
Posted Date : 16-Nov-2018 8:03:13 am

भरे बाजार से दुपहिया वाहन पार

जगदलपुर, 16 नवंबर । संजय मार्केट स्थित एक दुकान सामने खड़ी एक्टीवा वाहन को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। पंडित दीनदयाल उपध्याय निवासी कमल जैन ने चोरी की शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई है। कमल जैन संजय मार्केट स्थित वीके ट्रेडर्स में व्यापार के सिलसिले में गए थे। उन्होंने अपनी एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 17 केएन 4743 को दुकान के सामने खड़ा किया था। उन्होंने वापस आकर देखा तो एक्टीवा वहां नहीं था।

नक्सली स्पाईक होल में फंसकर दो ग्रामीण घायल
Posted Date : 16-Nov-2018 8:02:43 am

नक्सली स्पाईक होल में फंसकर दो ग्रामीण घायल

० पुलिस को क्षति पहुंचाने लगाया गया था स्पाईक होल
जगदलपुर, 16 नवंबर । अरनपुर के जंगलों में नक्सलियों के बनाए गए स्पाइक होल की चपेट में एक महिला और पुरूष आ गये। पोटाली गांव की एक महिला और अरनपुर का ग्रामीण भीमा स्पाइक की चपेट में आकर जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्पाइक होल से कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। इन स्पाइक होल में ग्रामीण फंसकर चोटिल हो रहे हैं। इससे पहले भी अरबे गांव की एक महिला स्पाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई  थी।

चुनाव कार्य में लापरवाही से, 19 कर्मचारियों और अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित
Posted Date : 16-Nov-2018 8:01:39 am

चुनाव कार्य में लापरवाही से, 19 कर्मचारियों और अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित

बिलासपुर, 16 नवंबर ।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों पर कलेक्टर पी दयानंद ने बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 19 कर्मचारियों और अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ने यह कार्रवाई निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर किया है। बता दें कि दूसरे चरण के लिए 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। जिसके लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली गई है। जबकि प्रथम चरण का चुनाव 18 सीटों पर शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है।
निलंबित अधिकारियों और कर्मचारियों में 
विजय कुमार वर्मा- प्राचार्य वर्ग 2, राम सिंह आर्मो- प्रधान पाठक, चंद्र कुमार आगरे- लोक निर्माण विभाग, राय सिंह पैकरा- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी , तरुण तिवारी- सहायक प्राध्यापक, मुकेश प्रसाद राय- सहायक प्राध्यापक, विवेक सिंह पोर्ते- शिक्षक पंचायत, ललित कुमार भास्कर- शिक्षक पंचायत, मनीष गुप्ता- शिक्षक पंचायत, पुन्नूलाल राठौर- शिक्षक पंचायत, अशोक कुमार शर्मा – सहायक शिक्षक, बृजेश कुमार पैकरा- सहायक शिक्षक पंचायत, दिनेश कुमार यादव- सहायक शिक्षक पंचायत, कली सिंह मरावी- सहायक शिक्षक पंचायत,एपी विश्वकर्मा- सहायक ग्रेड 2, बलराम- फील्डमेन, कृष्ण कुमार पांडे- करारोपण अधिकारी, दीप कुमार साहा-  सहायक विकास विस्तार अधिकारी, माया वासनिक- सहायक शिक्षक पंचायत शामिल है।