छत्तीसगढ़

गोवा में छुट्टियां मनाकर लौटा जोगी परिवार
Posted Date : 03-Dec-2018 11:25:10 am

गोवा में छुट्टियां मनाकर लौटा जोगी परिवार

0-जोगी ने कहा-गठबंधन की सरकार बनेगी 11 तारीख का करें इंतजार
रायपुर, 03 दिसंबर । गोवा में छुट्टियां मनाने के बाद जनता कांग्रेस छग के सुप्रीमो अजीत जोगी अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोमवार को वापस रायपुर लौट आए। यहां पहुंचते ही श्री जोगी ने अपने बयान में कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार ही बनेगी, बस सभी 11 तारीख को होने वाले मतगणना का इंतजार करें। 
चुनावी की गहमागहमी माहौल के बाद अजीत जोगी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती रेणु जोगी, बेटा अमित जोगी एवं उनकी पत्नी श्रीमती ऋचा जोगी भी गये थे। सभी गोवा में तीन दिन रूकने के बाद सोमवार को रायपुर छग पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर पार्टी के लोगों ने पूरे परिवार का स्वागत किया। श्री जोगी ने एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा में कहा कि इस बार प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। आप सभी 11 दिसम्बर को होने वाले मतगणना का इतंजार कीजिए। फैसला हमारे पक्ष में ही होगा।
ज्ञात हो कि छग में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है, वहीं मतगणना व नतीजे 11 दिसम्बर को घोषित किए जाएंगे। प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों में 55 पर जनता कांग्रेस और 33 पर बहुजन समाज पार्टी और 2 सीटों पर सीपीआई  ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा है। 

दंतैल हाथी ने वृद्ध को मौत के घाट उतारा, दूसरे ने भागकर जान बचायी
Posted Date : 03-Dec-2018 11:23:52 am

दंतैल हाथी ने वृद्ध को मौत के घाट उतारा, दूसरे ने भागकर जान बचायी

कोरबा 3 दिसम्बर  । कोरबा वन मंडल के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल में मौजूद दंतैल हाथी ने शाम को एक वृद्ध की जान ले ली। वृद्ध के साथ गांव लौट रहे एक अन्य ग्रामीण ने भागकर अपनी जान बचायी और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम तौलीपाली-कल्गामार के मध्य ग्राम धोबनीमार निवासी धनसाय पिता घुरउ राम मंझवार 60 वर्ष को दंतैल हाथी ने मौत के घाट उतारा है। बताया गया कि धनसाय एक अन्य मित्र के साथ काम करने कल्गामार गया था। रविवार शाम लगभग 5 बजे दोनों मित्र वापस ग्राम तराईमार होते हुए घर की ओर लौट रहे थे। इस बीच इनका सामना करीब 50 मीटर दूर मौजूद दंतैल से हो गया। धनसाय वृद्ध होने के कारण भाग नहीं सका जबकि उसका मित्र जान बचाकर भाग निकला। दंतैल ने धनसाय को पटक कर मार डाला। जान बचाकर भागे ग्रामीण ने अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी व वन कर्मियों को भी सूचना दी गई। 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हाथियों के उत्पात से जंगल और उससे लगे ग्रामीण इलाके थर्रा रहे थे। कुछ महीने की शंाति के बाद हाथियों की दस्तक कोरबा व कटघोरा वनमंडल में सुनाई दी। हालांकि इस दौरान हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को ही नुकसान पहुंचाया। हाथियों को खदेड़ दिए जाने और कटघोरा वनमंडल में जमे हाथियों के अंबिकापुर चले जाने से राहत महसूस की जा रही थी। इस बीच कोरबा वनमंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में हाथियों का दो दल विचरण कर रहा था। 5 दिन पहले ये दोनों दल धर्मजयगढ़ की ओर रवाना हो गए लेकिन इन दलों में शामिल दो दंतैल हाथी रास्ता भटक कर वापस करतला वन परिक्षेत्र में पहुंच गए। इन्हीं में से एक दंतैल का सामना धनसाय से हो गया। दंतैल की मौजूदगी से ग्रामीणों में एक बार फिर भय का माहौल है।

यातायात एडिशनल एसपी ने ली स्पेयर पाट्र्स विक्रेता संघ की बैठक
Posted Date : 03-Dec-2018 11:22:27 am

यातायात एडिशनल एसपी ने ली स्पेयर पाट्र्स विक्रेता संघ की बैठक

०  कर्कश ध्वनि वाले हार्न नहीं बेचने की दी गई नसीहत
बिलासपुर, 03 दिसंबर । यातायात पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन स्पेयर पार्टस विक्रेता संघ के साथ बैठक आयोजित कर जानकारी एवं सुझाव दिया गया।दिनांक 01.12.2018 को बिलासागुड़ी पुलिस लाईन बिलासपुर में स्थानीय दुपहिया वाहन स्पेयर पार्टस विक्रेता संघ के पदाधिकारियों की रोहित बघेल अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक यातायात द्वारा बैठक ली गई। बैठक में अधिक हार्ष पावर की वाहनों में मॉडिफाईड सायलेंसर एवं कर्कश व म्युजिकल हार्न के प्रयोग पर प्रतिबंध होने के संबंध में मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक यातायात द्वारा एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग से बैठक में आये हुये अधिकारी श्री एम.पी.मिश्रा एवं आर.के.अहिरवार ने सायलेंसर एंव हार्न के निर्धारित घ्वनि की तीव्रता की जानकारी दी गई। अत:ऐसे प्रतिबंधित सायलेंसर एवं हार्न की विक्रय दुपहिया स्पेंयर पाट्र्स विक्रेता संघ के सदस्यों द्वारा न किये जाये।इस हेतु कानूनी प्रावधानों की जानकारी के साथ ऐसे वस्तुओं को वाहन चालकों द्वारा प्रयोग किये जाने पर होने वाली दुर्घटनाओं की संभावनाओं के विषय में भी जानकारी दी गई।
बैठक में दुपहिया स्पेयर पार्टस विक्रेता संघ के अघ्यक्ष श्री जसपाल सिंह सहित संघ के श्री मसूद अली विकास शर्मा नजर अली विरानी,श्याम सेठ, बुलेट स्पेशलिस्ट मिस्त्री वसी अली, अमन यादव, विकास यादव तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शामिल हुये। इन दिनों यातायात पुलिस एवं शहर के थानों द्वारा अधिक हार्ष पावर के वाहनों में कर्कश एवं म्युजिकल हार्न तथा मॉडिफाईड सायलेंसर का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहनों चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के साथ धारा 279 भादवि के तहत प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभी तक बिलासपुर पुलिस द्वारा 60 ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है। आगे भी ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की। 

संकरी सडक़ों को और अधिक तंग कर ट्रैफिक पुलिस कर रही सुगम यातायात का दावा
Posted Date : 03-Dec-2018 11:20:44 am

संकरी सडक़ों को और अधिक तंग कर ट्रैफिक पुलिस कर रही सुगम यातायात का दावा

जगदलपुर, 03 दिसंबर । शहर की प्रमुख सडक़ों में बैरिकेट्स लगाकर पहले से ही संकरी इन सडक़ों को ट्रैफिक पुलिस ने और अधिक संकरा कर सुगम यातायात का दावा किया है, जबकि स्थिति और खराब हो गई है। सडक़ों के बीचों बीच इन बैरिकेट्स के लगाने से सडक़ की चौड़ाई कम हुई है और दुपहिया वाहन सवारों तथा पैदल चलने वाले राहगिरों के लिए चलने के लिए सडक़ों पर जगह ही नहीं है। ऐसी स्थिति में प्रतिदिन जान हथेली पर लेकर चलना वाहन सवारों सहित पैदल राहगिरों की नियति बन गई है। प्रतिदिन छोटी-मोटी दुर्घटनायें तो हो ही रही हैं।
उल्लेखनीय है कि इन बैरिकेट्स के लगाये जाने का सडक़ों के किनारे स्थित व्यापारी समुदाय भी विरोध कर रहा है। इसका कारण यह है कि यदि कोई वाहन सडक़ पर चल रहा है तो यदि कोई आटो या चार चक्का वाहन पीछे से निकलने की कोशिश करे तो दुपहिया वाहन सवार के लिए सडक़ के किनारे ग्राहकों व दुकानदारों की खड़ी वाहनों से स्थान ही नहीं मिलता है। इसके साथ ही इन सडक़ों के दोनों किनारे भी कटे-फटे हैं, जिसके कारण वाहनों को चलने में और पैदल चलने वाले लोगों के लिए तो और अधिक परेशानी खड़ी हो जाती है। 
इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस अपनी पीठ ठोकने में लगा हुआ है कि अब यातायात सुगम हो गया है और व्यावसायिक वर्ग व्यर्थ की ही इस ओर उंगली उठा रहा है। इस संबंध में बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने कहा है कि लोगों को होने वाली इस परेशानी से जिला एवं पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही जनता और प्रबुद्ध नागरिकों सहित सभी की बैठक बुलाकर समस्या का समाधान कर लिया जायेगा। 

विभाग की लापरवाही से किसानों को कुम्हरावंड कुंड से नहीं मिल पाएगा पानी
Posted Date : 03-Dec-2018 11:19:39 am

विभाग की लापरवाही से किसानों को कुम्हरावंड कुंड से नहीं मिल पाएगा पानी

जगदलपुर, 03 दिसंबर । शहर के समीप स्थित कुम्हरावण्ड के प्राकृतिक जलश्रोत जिसे कुंड के आकार देकर पानी का प्रवाह किया जा रहा है। इस कुंड से आसपास के किसानों को गर्मी में अतिरिक्त फसल उगाने के लिए पानी नहीं मिल सकेगा और यह पानी यूं ही फालतू बहता रहेगा। इस संबंध में यह विशेष तथ्य है कि सिंचाई विभाग ने इस कुंड से किसानों को सिंचाई के अंतर्गत पानी प्रदान करने की योजना बनाई थी, लेकिन इसे क्रियांवित नहीं किया गया, जिससे इस वर्ष भी गर्मी में किसानों को पानी सिंचाई के लिए नहीं मिल सकेगा। 
उल्लेखनीय है कि सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ो रूपए की योजना बनाकर एक प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था लेकिन इस प्रस्ताव को अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है। इस वर्ष भी किसान अपनी खेती के लिए कुंड के जलश्रोत से पंप व पाईप लगाकर सीमित मात्रा में अपने खेतों में पानी पहुंचाकर खेती कर रहे हैं। यदि सिंचाई विभाग का यह योजना साकार हो जाती है तो इसके बाद आसपास और थोड़े दूर स्थित खेतों को भी पानी की प्राप्ति हो जायेगी। तथा किसान अपने खेतों में दो या तीन फसले ले सकेंगे। 

 जिला स्तरीय खेलकूद में 4 विकासखंडों के खिलाडिय़ों ने ही लिया हिस्सा
Posted Date : 03-Dec-2018 11:18:02 am

जिला स्तरीय खेलकूद में 4 विकासखंडों के खिलाडिय़ों ने ही लिया हिस्सा

० औपचारिक रहीं सभी प्रतियोगिताएं 
जगदलपुर, 03 दिसंबर । स्थानीय डिमरापाल स्थित मैदान में जिला स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन तो औपचारिक तौर पर संपन्न हुआ, लेकिन विकास खंड स्तरीय खेलों का आयोजन हुआ ही नहीं। जिला स्तरीय आयोजन में भी जिले के सभी विकास खंड शामिल नहीं हुए और मात्र चार विकास खंडों के खिलाडिय़ों ने ही यहां जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंच कर इस आयोजन की औपचारिकता का निर्वहन कर दिया। 
खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अंतर्गत पहले ब्लॉक स्तरीय आयोजन होना था। इसका आयोजन जिले के मात्र चार विकास खंडों में ही दिखावे के लिए हुआ और तीन विकास खंड में आयोजन हुआ ही नहीं। आयोजन के नाम पर संबंधित विकास खंड स्तरीय आयोजन कर्ताओं ने आबंटित राशि का आपस में ही बंटवारा करने की चर्चा भी अधिक हो रही है। 
जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में जगदलपुर, बस्तर, बकावंड विकास खंडों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा ही नहीं लिया। मात्र चार विकास खंडों के खिलाडिय़ों के साथ इस आयोजन की औपचारिकता पूरी हो गई। इससे पता चलता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद युवा प्रतिभाओं और होनहार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए शासन की नीति का किस प्रकार से अधिकारी मजाक उड़ा रहे हैं। इन विकास खंडों के खिलाडिय़ों को विकास खंड स्तरीय आयोजन नहीं होने से किसी प्रकार का लाभ नहीं पहुंचा। इस संबंध में विकास खंडों के नोडल अधिकारियों को खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने 58 हजार रूपए की राशि आयोजन के लिए प्रदान करता है। लेकिन इस राशि का बंदरबांट होकर शासन को आयोजन की जानकारी प्रदान कर दी गई है यह चर्चा आम हो रही है।