छत्तीसगढ़

 कडक़ड़ाती ठंड में ठिठुरने लगा बस्तर, पारा 10 डिग्री तक गिरा
Posted Date : 29-Nov-2018 11:48:35 am

कडक़ड़ाती ठंड में ठिठुरने लगा बस्तर, पारा 10 डिग्री तक गिरा

जगदलपुर, 29 दिसंबर । पिछले तीन दिनों से अचानक ठंड में भारी वृद्धि हुई है तथा पारा गिर गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान पर प्रतिचक्रवात का सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में आ रही हवाएं पूरी तरह से उत्तरीय हैं। जो ठंड में भारी वृद्धि कर रही हैं। ठंड में भारी परिवर्तन के कारण तापमान में गिरावट आई है। 
सर्दी के लिए सहायक अलग-अलग सिस्टम के अन्तर्गत मौसम खुला हुआ है तथा आकाश से बादल गायब हैं। नमी नहीं होने के कारण ठंड आगामी दिनों में और भी अधिक बढ़ेगी, इसके अलावा उत्तर भारत से आ रही हवाओं के कारण ठंड में वृद्धि हुई है। सर्दी पकड़ते ही गर्म कपड़ों की खरीददारी बढ़ गई है, जिसके कारण ऊनी वस्त्रों के व्यवसायी खुश हैं। पिछले तीन दिनों में रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है। अन्य स्थानों की तुलना में यह गिरावट बस्तर में 10 डिग्री सेल्सियस गिरने की वजह से बस्तर में बहुत ठंड पड़ रही है। न्यू नरेंद्र टाकीज के पास नेपालियों ने जो दुकानें लगा रखी हैं उसमें देर रात तक गर्म कपड़ों की खरीद फरोख्त तेजी से जारी है। ब्राडेंड कंपिनयों के स्वेटर, शाल तथा जैकेटों की बिक्री में ईजाफा हुआ है। पिछले 15-20 दिनों से अधिक ठंड न होने के कारण लोग अपने-अपने गर्म कपड़े नहीं निकाल रहे थे, लेकिन अब ठंड बढऩे के कारण बक्सों से महिला-पुरूष व बच्चों के गर्म ऊनी कपड़े बाहर निकल चुके हैं। 
 तापमान निरंतर गिरने से समूचा बस्तर शीतलहर की गिरफ्त में आ गया है। मौसम में पहली बार बस्तरवासी कोहरे के बीच स्वयं को ठिठुरता पा रहे हैं। देर रात छाया कोहरा सुबह 7 बजे तक फैला रहता है। मोती के समान चमकती ओस की बूंदें घॉस पर सूरज निकलने के बाद तक मुंह चिढ़ाती रहती हैं। कड़ाके की ठंड की वजह से शाम के समय धुंधलका जल्दी घिर आता है, जो सभी को ठंड की आगोश में जकड़ लेता है। हवाएं और सर्द होती जा रही हैं। इस मौसम वर्ष में ठंड का नया कीर्तिमान बना है। ठंड का असर दिन में भी महसूस होने लगा है। दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। दिन की धूप भी अब दोपहर में ही राहत देती है। शीत का प्रकोप बढऩे से रात की पाली में रोजी रोटी कमाने वालों का असर पडऩे लगा है। ठंड को जहां उच्च वर्ग फैशन का मौसम मानकर गर्म कपड़ों का भरपूर लुत्फ उठा रहा है, वहीं गरीब तबका उपलब्ध वस्त्रों, चिथड़ों तथा गुदडिय़ों को लपेटकर ठंड से राहत पाने का प्रयास करता नजर आता है। इन दिनों सुबह उठकर व्यायाम एवं पदयात्रा करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। 

अगहन मास के प्रत्येक गुरूवार को श्री जगन्नाथ मंदिर में होंगे अनेक कार्यक्रम
Posted Date : 29-Nov-2018 11:47:13 am

अगहन मास के प्रत्येक गुरूवार को श्री जगन्नाथ मंदिर में होंगे अनेक कार्यक्रम

जगदलपुर, 29 नवम्बर । 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के मुख्य प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में इस वर्ष भी अगहन माह के प्रत्येक गुरूवार को भक्तिमय वातावरण में अगहन गुरूवार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर लक्ष्मी पुराण गायन के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आरण्यक ब्राम्हण समाज के मुख्य प्रबंधकारिणी समिति के महिला सदस्य द्वय श्रीमती आशा आचार्य एवं श्रीमती वंदना पानीग्राही के नेतृत्व में अगहन मास के प्रत्येक गुरूवार को श्री जगन्नाथ मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। महिला सदस्यों के द्वारा भजन-कीर्तन, रंगोली प्रतियोगिता तथा लक्ष्मी पुराण सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अगहन माह के अंतिम गुरूवार को विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष हेमंत पांडे ने इस अवसर पर समाज के अधिक से अधिक पुरूष तथा महिलाओं की उपस्थिति अपेक्षित की गयी है।

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवती की मौत
Posted Date : 29-Nov-2018 11:44:17 am

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवती की मौत

अंबिकापुर, 29 नवंबर । अनूपपुर रेलवे ट्रैक पर बुधवार की सुबह मालगाड़ी से अज्ञात युवती का एक पैर कट गया उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई..रेलवे ट्रैक पर सुबह करीब 9:00 से 10:00 के बीच की घटना बताई जा रही है करीब आधे घंटे तक एक अज्ञात युवती जख्मी हालत में पड़ी थीज्युवती का एक पैर कट कर पटरी के बाहर पड़ा थाज् वह दर्द से कराह रही थीज्ग्रामीणों की नजर पडऩे पर तत्काल पटना पुलिस को सूचना दी गई जिस पर आनन-फानन में पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया, युवती की उम्र करीब 28 साल बताई गई अब पुलिस ने युवती के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात युवती करीब आधे घंटे तक पटरी पर पड़ी थी।

 कोच में चढऩे नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, बढ़ेगी प्लेटफफार्म की लंबाई
Posted Date : 29-Nov-2018 11:43:32 am

कोच में चढऩे नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, बढ़ेगी प्लेटफफार्म की लंबाई

बिलासपुर, 29 नवंबर । पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो-तीन से ट्रेन में चढऩे के लिए यात्रियों को मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। बहुत जल्द उन्हें इस समस्या से निजात मिलने वाली है। रेलवे इस प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने का निर्णय लिया है। 30 नवंबर से आगामी 40 दिनों तक काम चलेगा। इसके बाद अनूपपुर-कटनी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव नवनिर्मित रेल लेबल प्लेटफार्म चार में दिया जाएगा।
नईदुनिया अभियान के तहत इस स्टेशन की कमियों को उजागर की गई थी। इनमें कम लंबाई की प्लेटफार्म बड़ी समस्या थी। इसकी लंबाई बढ़ाने के लिए रेलवे में काम स्वीकृत है। लेकिन लेटलतीफी की वजह से यात्रियों की परेशानी समाप्त नहीं हो रही है। अब जाकर रेलवे ने इसकी लंबाई बढ़ाने का निर्णय लिया है। बिलासपुर के बाद कटनी रेल खंड में यह दूसरा प्रमुख स्टेशन है। यहां पैसेंजर, लोकल व एक्सप्रेस को मिलाकर दो दर्जन के लगभग ट्रेनें ठहरती हैं। ट्रेनों की इस संख्या की वजह से 24 घंटे यात्रियों की भीड़ रहती है। लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी होती थी। सबसे ज्यादा दिक्कत प्लेटफार्म दो- तीन में होती थी। इसकी लंबाई इंजन को मिलाकर 20 कोच की है। जबकि यहां रुकने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनें 22 से 24 कोच की होती है। इसके कारण पीछे के तीन से चार कोच प्लेटफार्म पर नहीं आते थे। ऐसे में जिन यात्रियों को इस कोच में चढऩा है, उन्हें जद्दोजहद करनी पड़ती है। निर्माण कार्य 40 दिन चलेगा। इसके बाद यात्रियों की यह समस्या हमेशा समाप्त हो जाएगी।
यात्रियों को पहुंचाने बस की सुविधा
नवनिर्मित रेल लेबल प्लेटफ ार्म चार तक आने- जाने के लिए ब्रिज की सुविधा नहीं है। इस लिहाज से संरक्षा व सुरक्षा के मद्देनजर इस प्लेटफार्म तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि यह व्यवस्था कितनी कारगर साबित होगी यह निर्माण शुरू होने के बाद पता चलेगा। प्लेटफार्म क्रमश: है। जबकि बस सुविधा का लाभ लेने वाले यात्रियों को करीब डेढ़ से दो किमी घूमकर आना पड़ेगा।
यह व्यवस्था भी की जाएगी
- सुरक्षा एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की तैनाती।
- जन - उद््घोषणा प्रणाली के माध्यम से एनाउंसमेंट किया जाएगा।
- यात्री पहुंच मार्गों में सूचना चस्पा की जाएगी।

बोलेरो की ठोकर से दो बाईक सवारों की दर्दनाक मौत
Posted Date : 29-Nov-2018 11:41:51 am

बोलेरो की ठोकर से दो बाईक सवारों की दर्दनाक मौत

कांकेर, 29 नवंबर ।  गोविंदपुर के पास नेशनल हाइवे-30 पर शिफ्टर, बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में वन विभाग के रेंजर और उनका चालक घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांकेर की ओर से शिफ्टर और बाइक माकड़ी की ओर जा रही थी और दूसरी ओर से बोलेरो आ रही थी, तभी शिफ्टर के सामने अचानक एक मवेशी आ गया, जिसे बचाने के लिए शिफ्टर चालक ने गाड़ी विपरीत दिशा में मोड़ दी, उसी दौरान शिफ्टर से बोलेरो और बाइक की भिड़ंत हो गई।
शिफ्टर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए और दोनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं, सामने से आ रही वन विभाग की बोलेरो के चालक ने शिफ्टर को अपनी ओर आता देख गाड़ी दूसरी ओर मोडऩा चाहा, लेकिन बोलेरो शिफ्टर के साइड से टकरा गई, जिसके बाद उसमें सवार वन विभाग के रेंजर अशोक सोनवानी और उनके चालक घायल हो गए, इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। शिफ्टर के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

 जीएसटी 3 बी रिटर्न प्रस्तुत नहीं करने वाले 336 व्यवसायियों के पंजीयन निरस्त
Posted Date : 29-Nov-2018 11:27:15 am

जीएसटी 3 बी रिटर्न प्रस्तुत नहीं करने वाले 336 व्यवसायियों के पंजीयन निरस्त

कोरबा 29 नवम्बर । जीएसटी पंजीकृत व्यवसायी के तहत लगभग 6 माह तक 3बी विवरण पत्र प्रस्तुत नहीं करने वाले 336 व्यवसायियों के पंजीयन विलापित किये गये है। इनमें 4 व्यवसायी ऐसे हैं जिनका वार्षिक सकल विक्रय रूपये 1.5 करोड़ से अधिक है। कोरबा वृत्त-एक के सहायक आयुक्त, राज्य कर द्वारा डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक टर्न ओवर वाले 2 व्यवसायियों एवं डेढ़ करोड़ रूपय़े से कम टर्न ओवर वाले 224 व्यवसायियों का पंजीयन विलोपन किया गया है तथा सहायक आयुक्त राज्य कर कोरबा वृत्त-दो कोरबा द्वारा जिनका वार्षिक सकल विक्रय राशि डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक 2 व्यवसायी एवं डेढ़ करोड़ रूपये से कम टर्न ओवर वाले 108 व्यवसायियों के पंजीयन विलोपित किये गये है।
सहायक आयुक्त, राज्य कर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन व्यवसायियों का पंजीयन विलोपन किया गया है उनमें कोरबा वृत्त-एक के प्रमुख व्यवसायी में मेसर्स बिहान कंस्ट्रक्शन कम्पनी, हाउस नं. 76 कोरबा दर्री रोड कोरबा, मेसर्स के.के. इन्टरप्राइजेस, पाली रोड, दीपका एवं कोरबा वृत्त-दो से मेसर्स दीपक कंस्ट्रक्शन व मेसर्स बजरंग कोल मूवर्स शामिल है।  
जीएसटी एक्ट के तहत पंजीकृत सभी व्यवसायियों को प्रत्येक माह की 20 तारीख तक 3बी विवरण पत्रक प्रस्तुत करके देय कर जमा करना होता है किन्तु उक्त व्यवसायियों द्वारा व्यापार तो किया जा रहा है, किन्तु अपना हिसाब विभाग को प्रस्तुत नहीं करने की वजह से सहायक आयुक्त, राज्य कर कोरबा वृत्त-एक एवं दो द्वारा पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। जीएसटी में आन-लाईन विवरण पत्र प्रस्तुत करने की व्यवस्था है। नियत अवधि में विवरण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में लेट फीस के साथ ही देय कर का 18 प्रतिशत ब्याज के साथ विवरण पत्र प्रस्तुत करना होता है। 
सहायक आयुक्त, राज्य कर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन व्यवसायियों के पंजीयन निरस्त किये गये है। उन्हे सभी विवरण पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत पंजीयन को जीवित करने का प्रावधान है। जिन व्यवसायियों के पंजीयन विलोपित किये गये है। उनसे क्रय किये गये माल पर क्रेता व्यवसायियों को आगत कर की मुजराई का लाभ नहीं मिलेगा। सहायक आयुक्त, राज्य कर द्वारा सभी पंजीकृत व्यवसायियों से अपील की गई है कि नियत अवधि में आन-लाईन 3बी विवरणी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर होने वाली असुविधा से बचें।