खेल-खिलाड़ी

सिडनी टी-20 : आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला
Posted Date : 25-Nov-2018 12:24:30 pm

सिडनी टी-20 : आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

सिडनी । आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने यहां जारी तीसरे टी-20 मैेच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच के जरिए भारत के पास सीरीज बराबर करने का यह आखिरी मौैका है। 
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में एक भी बदलाव नहीं किए हैं, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव हुआ है। बेहेरनडोर्फ के स्थान पर मिशेल स्टार्क शामिल हुए हैं। 
टीमें : 
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद। 
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैक्डॉरमेट, एलेक्स कैरी, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा, मिशेल स्टार्क और नाथन कोल्टर नील। 

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20: इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड टी-20 का खिताब
Posted Date : 25-Nov-2018 12:23:39 pm

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20: इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड टी-20 का खिताब

एंटिगा । एश्ले गार्डनर (3/22) और जॉर्जिया वारेहाम (2/11) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथी बार महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। आस्ट्रेलिया ने शनिवार देर रात सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर खेले गए इस फाइनल मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 105 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे आस्ट्रेलिया ने 15.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। 
इंग्लैंड के लिए इस पारी में डेनियल वॉट (43) और कप्तान हीथर नाइट (25) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाई। आस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में एश्ले और वारेहाम के अलावा, मेगन स्कट ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 13 रन देकर दो विकेट लिए। एलिस पैरी को एक सफलता हासिल हुई। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने एलिस पैरी (22), बेथ मूनी (14) और नाबाद रहीं गार्डनर (33) तथा कप्तान मेग लानिंग (28) के दम पर 106 रन बनाकर जीत हासिल की। महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया की यह तीसरी जीत है। इस हार के कारण इंग्लैंड दूसरा खिताब जीतने से चूक गई।

दुबई टेस्ट : पहले दिन पाकिस्तान ने बनाए 4 विकेट पर 207 रन
Posted Date : 25-Nov-2018 12:23:09 pm

दुबई टेस्ट : पहले दिन पाकिस्तान ने बनाए 4 विकेट पर 207 रन

दुबई । अजहर अली (81) और हेरिस सोहेल (नाबाद 81) के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 207 रन का स्कोर बना लिया। पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम की खराब शुरुआत रही और उसने 25 रन के अंदर अपने दोनों ओपनरों इमाल उल हक (9) और मोहम्मद हफीज (9) के विकेट गंवा दिए। 
इसके बाद अली और सोहेल ने तीसरे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। अली टीम के 151 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 187 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान ने अपना चौथा विकेट 174 के स्कोर पर असद शफीक (12) के रूप में खोया। इसके बाद बाबर आजम (नाबाद 14) और सोहेल ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और दिन का खेल निकाल दिया। 
सोहेल ने अब तक 240 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए हैं। आजम 27 गेंदों पर दो चौके लगा चुके हैं। दोनों बल्लेबाज अब तक 33 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डी ग्रैंडहोम को दो पहले मैच में शानदार गेंदबाजी कर मैच जिताने वाले एजाज पटेल को एक विकेट मिला है। 

मैरीकॉम की जीत का जश्न मना रहे फैंस के लिए बुरी खबर
Posted Date : 25-Nov-2018 12:22:36 pm

मैरीकॉम की जीत का जश्न मना रहे फैंस के लिए बुरी खबर

नई दिल्ली । भारतीय खिलाड़ी सोनिया चहल को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। शनिवार को जर्मनी की गेब्रिएल वाहनेर ने 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में सोनिया को मात दी। इंदिरा गांधी स्टेडियम के के.डी. जाधव हॉल में खेले गए फाइनल में सोनिया को वाहनेर ने 4-1 से मात देकर स्वर्ण पदक जीतने से रोक दिया।
पांच जजों ने 29-28, 29-28, 28-29, 29-28, 29-28 से फैसला जर्मनी की खिलाड़ी के पक्ष में दिया। उल्लेखनीय है कि आज मैरीकॉम ने छठी बार विश्व चैंपियन का खिताब जीता और पूरा देश उनकी जीत का जश्न मना रहा है। फैंस के लिए सोनिया की फाइनल में हार बुरी खबर है अगर वह जीत जातीं तो देश को एक और स्वर्ण पदक मिल जाता। सोनिया मैरीकॉम के अलाव इस बार विश्वचैंपियनिश के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज थीं। मैरीकॉम ने शनिवार को छठवीं बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 21 वर्षीय सोनिया के खिलाफ जर्मन खिलाड़ी का अनुभव काम आया। हालांकि जीत का अंतर बहुत नहीं रहा और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। 

मेलबर्न टी-20 : बारिश ने रोका खेल, ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवरों में बनाए 132 रन
Posted Date : 24-Nov-2018 6:35:39 am

मेलबर्न टी-20 : बारिश ने रोका खेल, ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवरों में बनाए 132 रन

मेलबर्न  । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के एमसी ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने टोस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
पहली पारी शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं पर प्रैशर बनाकर रखा और 132 देकर 7 विटकें भी हासिल कीं। लेकिन 19वां ओवर खत्म होते ही मैच को रोकना पड़ा।
बता दें कि पिछले मैच की तरह इस बार भी बारिश ने मैच रुकवा दिया। बारिश के कारण आखिरी ओवर का खेल नहीं हो पाया। खेल रुकने के समय पर एंड्रयू टाई (12 रन) और बेन मैकडरमॉट (32 रन) क्रीज पर मौजूद थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मैकडरमॉट ने अब तक सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। इसके अलावा नाथन कूल्टर नाइल ने 9 गेंदों में 18 रन बनाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली।

टी-20 : भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला
Posted Date : 24-Nov-2018 6:34:48 am

टी-20 : भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

मेलबर्न  । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी दूसरे टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है। उसने पहले मैच में मेहमान टीम को चार रनों से हराया था। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल बिली स्टानलेक के स्थान पर नाथन कोल्टर नील को टीम में जगह मिली है।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद। 
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैक्डॉरमेट, एलेक्स कैरी, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा, बेहेरनडोर्फ और नाथन कोल्टर नील।