खेल-खिलाड़ी

जर्मनी ने रूस को दोस्ताना मैच में 3-0 से हराया
Posted Date : 16-Nov-2018 9:54:51 am

जर्मनी ने रूस को दोस्ताना मैच में 3-0 से हराया

बर्लिन ,16 नवंबर । पहले हॉफ में लेरॉय सेन, निकलास सुएले और सर्ज नैबरी के गोलों की बदौलत जर्मनी ने रूस को यहां लेइपजिग़ में खेले गये अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबाल मैच में 3-0 से एकतरफा अंदाज़ में पराजित कर दिया है।
जर्मनी के मुख्य कोच जोआकिम लू ने अपनी टीम में कई बदलाव करते हुये इस मैच में कई युवाओं को मौका दिया था जिन्होंने रूस के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। मेजबान टीम ने शुरूआत से ही रूसी टीम को डिफेंस के लिये मजबूर कर दिया और सात मिनट बाद ही नैबरी के पास पर सेन ने गोल कर जर्मनी को 1-0 की बढ़त दिला दी।
रूस ने हालांकि कई बार मैच में वापसी के लिये अच्छा जोर लगाया लेकिन उसके प्रयास टारगेट से चूक गये। वहीं जर्मनी ने 22वें मिनट में सेन के हैडर की बदौलत बढ़त को दोगुना करने की कोशिश की लेकिन रूसी गोलकीपर आंद्रे लुनेव ने इसे बेकार कर दिया। इसके तीन मिनट बाद ही निकलास ने कार्नर किक से गोल कर स्कोर 2-0 पहुंचा दिया।
रूसी टीम इसके जवाब में कुछ खास नहीं कर सकी जबकि काई हेवर्ट्ज के पास पर नैबरी ने गेंद को बॉक्स में पहुंचाकर जर्मनी के स्कोर में एक और इजाफा करते हुये स्कोर 3-0 कर दिया। पहले हाफ में तीन गोल खाने के बाद रूस के लिये दूसरे हाफ की शुरूआत में एलेक्से इयोनोव ने 12 मीटर की दूरी से गेंद को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की जिसे जर्मन गोलकीपर मैनुएल नियूर ने बेकार कर दिया। जर्मनी का अब अगला मुकाबला सोमवार को यूईएफए नेशंस लीग में हॉलैंड से होगा। 

 

फुटबाल : जॉर्डन के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम घोषित
Posted Date : 16-Nov-2018 9:53:35 am

फुटबाल : जॉर्डन के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम घोषित

नई दिल्ली ,16 नवंबर। भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने शनिवार को जॉर्डन के खिलाफ अम्मान में होने वाले मुकाबले से पहले यहां 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में दो ऐसे खिलाडिय़ों को शामिल किया गया जो चीन के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। भारत यह दोस्ताना मुकाबले अगल वर्ष होने वाले एएफसी एशियन कप की तैयारियों के रूप में खेल रहा है। 
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कांस्टेनटाइन के हवाले से बताया, हम एशियन कप में अच्छा करना चाहते हैं और जॉर्डन के खिलाफ होने वाले मुकाबले से हमें मदद मिलेगी। जॉर्डन एक अच्छी टीम है और उनके पास कई सारे अच्छे खिलाड़ी हैं।
जॉर्डन फीफा रैकिंग में फिलहाल 112वें स्थान पर काबिज है और पिछले दोस्ताना मुकाबले में उसे फीफा विश्व कप में फाइनल तक पहुंचे वाली क्रोएशिया के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। 
टीम :
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह।
डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, निशु कुमार, संदेश झिंगन, अनस एडाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सुभाशीष बोस, नारायण दास, जैरी लालरिंजुआला।
मिडफील्डर : उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, प्रणॉय हलदर, अनिरुद्ध थापा, विनित राय, जर्मनप्रीत सिंह, हलीचरण नारजरी, असीक कुरुनीयन।
फारवर्ड : जेजे लालपेखलुआ, सुमित पासी, बलवंत सिंह, मनवीर सिंह।

 

वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में नहीं होगा कोई बदलाव: रवि शास्त्री
Posted Date : 16-Nov-2018 9:52:14 am

वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में नहीं होगा कोई बदलाव: रवि शास्त्री

मुंबई ,16 नवंबर। आस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए कटनी-छंटनी खत्म हो गई है और अब टीम प्रबंधन अपने 15 खिलाडिय़ों को चुनने पर ध्यान दे रहा है। भारत आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलेगा। 
शास्त्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, जाहिर सी बात है कि टेस्ट क्रिकेट अलग है। यह विश्व कप से पहले खेली जाने वाली आखिरी सीरीज होगी। इसलिए पूरा ध्यान इस सीरीज पर होगा। कोच ने कहा, यह एक टीम के तौर पर प्रदर्शन करने का सवाल है। हम इस दौरे और फिर विश्व कप-2019 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जहां तक वनडे क्रिकेट की बात है हम कोशिश करेंगे की हम उन्हीं 15 खिलाडिय़ों के साथ खेलें जो विश्व कप में जाएंगे। शास्त्री ने कहा, टीम के लिए कटनी छंटनी खत्म, ग्रेस पीरियड खत्म। यह समय अब ध्यान देने, एक ईकाई के तौर पर खेलने का है। उम्मीद है कि कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होगा, नहीं तो हमें किसी और को ढूंढऩा पड़ेगा।
मुख्य कोच ने अपने खिलाडिय़ों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें अपने खेल की जिम्मेदारी लेनी होगी और मुश्किल स्थितियों पर आगे आना होगा। कोच की बात का समर्थन करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की जरूरत है। कोहली ने कहा, हमने अपने खेल में अच्छा सुधार किया है, लेकिन अभी भी सुधार की काफी संभावनाएं हैं। हम जानते हैं कि हमें काम करने की जरूरत है। सीरीज जीतने के लिए पूरे संयोजन को साथ आना होगा। कोहली ने कहा, हमारे पास इस समय शानदार गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन बल्लेबाजों को आगे आने की जरूरत है। हर कोई अपनी गलतियों को सुधारना चाहता है और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। यह खिलाडिय़ों पर निर्भर है कि वह अपनी जिम्मेदारी लें।

 

आईपीएल12: राजस्थान में स्मिथ सहित 16 खिलाड़ी बरकरार
Posted Date : 16-Nov-2018 9:49:23 am

आईपीएल12: राजस्थान में स्मिथ सहित 16 खिलाड़ी बरकरार

जयपुर ,16 नवंबर। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2019 में होने वाले 12वें संस्करण के लिए अपने 16 खिलाड़ी बरकरार रखे हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी शामिल हैं जो बॉल टेंपरिंग मामले में 12 महीनों का प्रतिबंध झेल रहे हैं।राजस्थान ने गुरूवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की। राजस्थान की टीम लीग चरण में शीर्ष चार टीमों में रही थी और उसने प्लेऑफ के लिए चलीफाई किया था। राजस्थान ने अगले सत्र के लिए अपने टीम तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए 2019 सत्र की नीलामी से पहले 16 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है।
स्मिथ को बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद राजस्थान टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था और अजिंक्या रहाणे को 2018 सत्र के लिए कप्तान बनाया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया था और इस समय उन्होंने क्लब क्रिकेट में खेलना शुरू कर दिया है। राजस्थान ने स्मिथ को आईपीएल के अगले सत्र के लिए रिटेन किया है। राजस्थान के रिटेन किये अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों में जोस बटलर,बेन स्टोक्स,जोफ्रा आर्चर और ईश सोढी शामिल हैं।

 

2019 आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए नहीं रहेंगे उपलब्ध: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
Posted Date : 15-Nov-2018 6:38:05 pm

2019 आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए नहीं रहेंगे उपलब्ध: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला किया है कि विश्व कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों को 2019 आईपीएल के अंतिम सप्ताहों में खेलने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी। सीए ने इसकी वजह बताई कि आईपीएल में अंतिम समय में नहीं खेलने से खिलाड़ियों को 2019 आईसीसी विश्व कप की तैयारी करने का अच्छा मौका मिल सकेगा। लुभावनी टी20 लीग आईपीएल की शुरुआत इस बार निर्धारित समय से पहले होगी, ताकि खिलाड़ियों को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप से पहले आराम और तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके। आईपीएल की शुरुआत मार्च में करने का मतलब होगा कि इसका अंतिम चरण आस्ट्रेलिया के घरेलू सत्र और पाकिस्तान के खिलाफ उसकी वन-डे अंतरराष्ट्रीय सीरीज से भी टकराएगा। शेफील्ड शील्ड का अंतिम दौर 20 से 23 मार्च तक होगा। पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज की तारीखों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसका आयोजन 15 से 29 मार्च के बीच होगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने स्पष्ट कर दिया है कि गत चैंपियन टीम के लिए विश्व कप प्राथमिकता है और आईपीएल में खेलने की स्वीकृति हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को अपनी शेफील्ड शील्ड और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता पूरी करनी होगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने साथ ही कहा कि विश्व कप के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों को मई की शुरुआत में टूर्नामेंट पूर्व शिविर में भी हिस्सा लेना होगा, जिसका मतलब हुआ कि वे आईपीएल के अंतिम दो से तीन हफ्तों से बाहर रह सकते हैं। सीए की अंतरिम ईजीएम टीम परफोर्मेंस बेलिंडा क्लार्क ने कहा, ‘यह मुश्किल समय है क्योंकि क्रिकेट विश्व कप के कारण आईपीएल की तारीखों को आगे खिसकाया गया है और यह हमारे घरेलू सत्र से टकरा रहा है।’

विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2018 के अपने आखिरी दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है
Posted Date : 15-Nov-2018 6:36:28 pm

विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2018 के अपने आखिरी दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2018 के अपने आखिरी दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। आखिरी बार 2014-15 ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाली भारतीय टीम लगभग चार साल बाद कंगारूओं के घर में लोहा लेने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ-साथ विश्व कप 2019 के लिए अहम बातें कही। विराट ने बताया, ‘सबसे ज्यादा ना मुझे कोच से ही सुनने को मिली है, लेकिन ये निजी चीजें होती हैं। ये टीम के एक अंदरूनी माहौल में होती हैं। टीम में हर किसी को अपनी राय रखने की आजादी है। एक दिन मेरा क्रिकेट खत्म हो जाएगा। रवि भाई भी चले जाएंगे। हम सिर्फ एक दी गई जिम्मेदारी के लिए काम करते हैं। हम दोनों , बल्कि हम सभी का एक ही मकसद है कि क्रिकेट को आगे ले जाएं। 2014 में मेरे इंग्लैंड दौरे और 2015 में शिखर धवन को दबाव से बाहर निकालने में शास्त्री का अहम योगदान रहा है। उनके सुझावों पर मैंने टीम में कई अहम बदलाव किए। मैन मैनेजमेंट के मामले में वे लाजवाब हैं।’ विराट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हमारा फोकस बल्लेबाजी पर ज्यादा रहेगा, क्योंकि मौजूदा समय में हमारे गेंदबाज अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। अगर निचले क्रम में ऑलराउंडर रनों से अपना योगदान देने में सफल रहेंगे तो हम किसी भी मैच या सीरीज के नतीजे को बदल सकते हैं। इंग्लैंड में लॉर्ड्स टेस्ट को छोड़ दें तो हमने टुकड़े-टुकड़े में अच्छी बल्लेबाजी की। हां, किसी एक मैच में हमारे बल्लेबाज एक साथ अच्छा नहीं कर पाए। शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज को हम हल्के में नहीं ले सकते, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज होगी। ऐसे समय में अब हम किसी और खिलाड़ी को चोटिल होते नहीं देख सकते। अब प्रयोग करने का समय बीत चुका है। हमारे पास अब किसी भी खिलाड़ी को हटाने या बदलने का वक्त नहीं है।