खेल-खिलाड़ी

18 दिसंबर को सजेगा आईपीएल नीलामी बाजार, 1003 खिलाडिय़ों की लगेगी
Posted Date : 05-Dec-2018 1:48:04 pm

18 दिसंबर को सजेगा आईपीएल नीलामी बाजार, 1003 खिलाडिय़ों की लगेगी

नयी दिल्ली ,05 दिसंबर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2019 में होने वाले 12वें संस्करण की जयपुर में 18 दिसंबर को आयोजित नीलामी के लिये 232 विदेशी खिलाडिय़ों सहित 1003 खिलाडिय़ों ने अपना पंजीकरण कराया है। आईपीएल की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को खिलाड़ी पंजीकरण समाप्ति की आखिरी तारीख थी।
नीलामी के लिये 232 विदेशी खिलाडिय़ों सहित 1003 खिलाडिय़ों ने अपना पंजीकरण कराया है। नीलामी जयपुर में 18 दिसंबर को होगी जिसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमें 70 स्थानों के लिये अपना दांव लगायेंगी।पंजीकृत खिलाडिय़ों में 200 कैप्ड खिलाड़ी, 800 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों से तीन खिलाड़ी शामिल हैं। 800 अनकैप्ड खिलाडिय़ों में 746 भारतीय हैं। 
आईपीएल के इतिहास में पहली बार नौ राज्यों अरूणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड और पुड्डुचेरी से क्रिकेटरों ने इस उम्मीद से अपना पंजीकरण कराया है कि उन्हें बेशुमार दौलत से भरपूर इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। 

छेत्री की अपील को 2018 में सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया
Posted Date : 05-Dec-2018 1:46:28 pm

छेत्री की अपील को 2018 में सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया

नई दिल्ली ,05 दिसंबर । भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इस साल इंटरकोंटिनेंटल कप में केन्या के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वीडियो के जरिए भारतीय प्रशंसकों से स्टेडियम भरने की अपील की थी। कप्तान की इस अपील का देश की जनता ने सम्मान किया था और मैच के दिन पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा था। छेत्री के इस वीडियो को साल 2018 में सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया। भारत ने इस मैच में जीत हासिल की थी। छेत्री की अपील का वीडियो वायरल होने के बाद मैच से एक दिन पहले मुंबई फुटबाल ऐरना में खेले गए इस मैच के सभी 7,000 टिकट हाथों-हाथ बिक गए थे। 
छेत्री ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया था जिसे 60,000 बार रीट्वीट किया गया था। ट्विटर इंडिया ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। अपने वीडियो में छेत्री ने कहा था, हमें गाली दीजिए, हमारी आलोचना कीजिए लेकिन भारतीय राष्ट्रीय टीम को खेलता देखने जरूर आईए।छेत्री ने कहा था, आप सभी के लिए, जो उम्मीदें खो चुके हैं और जिन्हें भारतीय फुटबाल से उम्मीदें नहीं हैं। हम अपील करते हैं कि आप आएं और हमें स्टेडियम में खेलता देखें। 
भारतीय कप्तान की इस अपील से पहले हुए मैच में सिर्फ 2,500 प्रशंसक मैच देखने आए थे। उनकी इस अपील को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपना समर्थन दिया था। कोहली की करवाचौथ पर पत्नी अनुष्का शर्मा के फोटो को भी ट्वीटर पर काफी पसंद किया गया था। कोहली और उनकी पत्नी की इस फोटो को 215,000 लाइक्स मिले थे। दोनों इस फोटो में पारंम्परिक परिधान पहने थे। इस फोटो को साल 2018 में सबसे ज्यादा लाइक मिले हैं। 
2018 में स्थानीय मनोंरजन ने भी ट्वीटर पर काफी चर्चा बटोरी। दक्षिण भारत की फिल्में, सरकार, विस्वासम, भारतएननेनू, अरविंद समेता, रंगास्थालम, काला और टीवी शो बीग बॉस तेलुगू-2 शीर्ष-10 हैशटैग में शामिल सात जगह बटोरने में सफल रहे। मनोरंजन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी को हैशटैग विशलपोडु और मीटू अभियान ने भी ट्वीटर पर काफी सुर्खियां बटोरीं। 2018 में मासूम आसिफा के साथ हुई रेप की घटना को लेकर भी ट्वीटर पर लोगों ने इस बच्ची के लिए इंसाफ की गुहार लगाई। हैशटैग जस्टीस फॉर आसिफा ट्वीटर कुछ महीनों छाया रहा। इसके अलावा हैशटैग कर्नाटकइलेक्शन और हैशटैग आधार के साथ ट्वीटर पर जमकर राजनीतिक चर्चा हुई। 
हालांकि सिर्फ राजनीति और आंदोलनों ने ही ट्वीटर पर सुर्खियां नहीं बटोरीं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी भी हैशटैग दीपवीर के साथ चर्चा में रही। खेल को लेकर भी ट्वीटर पर काफी शोर शराबा रहा। हैशटैक एशियन गेम्स भी चर्चा में रहां जहां बजरंग पूनिया, हिमा दास, पीवी सिंधु ने तारीफें बटोरीं। 

आईएसएल 5: नार्थईस्ट के घर में भिड़ेगी बेंगलुरू
Posted Date : 05-Dec-2018 1:45:50 pm

आईएसएल 5: नार्थईस्ट के घर में भिड़ेगी बेंगलुरू

गुवाहाटी ,05 दिसंबर । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज बेंगलुरू एफसी इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। बेंगलुरू 22 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि नार्थईस्ट 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। जीत मेजबान टीम को पहले स्थान के करीब लेकर आएगी तो वहीं बेंगलुरू को शीर्ष पर मजबूत कर देगी। 
नार्थईस्ट युनाइटेड के कोच एल्को स्काटोरी बेंगलुरू के अजेय क्रम को तोडऩे के लिए दोगुने उत्साहित होंगे। मेजबान टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में है, खासकर अपने घर में। घर में खेले गए अभी तक चार मैचों में से उसे सिर्फ एक में जीत मिली है, लेकिन स्काटेरी को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है, क्योंकि उनकी चाहत लीग के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले 20 अंकों के मार्क से आगे जाने की है। उनकी टीम के लिए हालांकि यह किसी भी तरह से आसान नहीं होगा, क्योंकि उसे लगातार मैच खेलने हैं। इस मैच में स्काटोरी अपने स्टार खिलाड़ी बार्थोलोमेव ओग्बेचे पर काफी हद तक निर्भर रहेंगे। ओग्बेचे इस समय गोल्डन बूट की रेस में हैं। मिडफील्ड में जोस लेयूडो और रोवलिन बोर्जेस के कंधों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी, क्योंकि उनको दिमास डेलगाल्डो और एरिक पार्टालू के जोड़ी का सामना करना है। 
वहीं अगर बेंगलुरू की बात की जाए तो उसने घर से बाहर चार मैच खेले हैं और चारों में जीत हासिल करते हुए 100 फीसदी रिकार्ड बनाया है। मिकू बेंगलुरू की टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान सुनील छेत्री, उदांता सिंह ने जिम्मेदारी को संभाला है। बेंगलुरू के कोच कार्लस कुआड्राट गोल के सामने टीम के एकजुट प्रदर्शन से काफी खुश होंगे। वहीं राहुल भिके और निशू कुमार जैसे खिलाडिय़ों ने गोल कर टीम की जीत में अहम रोल निभाया है। इसी एकजुट प्रदर्शन के दम पर बेंगलुरू प्ले ऑफ की रेस में आगे बढ़ रही है। घर से बाहर बेंगलुरू हालांकि कुछ भटकती दिखी है और घर से बाहर खेले गए आखिरी तीन मैचों में एक गोल खाया है। स्काटोरी ने निश्चित तौर पर अपना होमवर्क किया होगा और अब यह उनके खिलाडिय़ों की जिम्मेदारी है कि वह अपना काम करें। 

नेशनल चैंपियन खिलाड़ी को ट्रेन के टॉयलेट के पास बैठकर करनी पड़ी यात्रा
Posted Date : 04-Dec-2018 1:01:24 pm

नेशनल चैंपियन खिलाड़ी को ट्रेन के टॉयलेट के पास बैठकर करनी पड़ी यात्रा

मुंबई ,04 दिसंबर । हाल ही में महाराष्ट्र के रेसलर उत्तर प्रदेश (यूपी) के गोंडा के नंदिनीनगर में आयोजित हुई नैशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आए थे। चैंपियनशिप के खत्म होने के बाद जब ये पहलवान अपने घर लौटे तो उन्हें ट्रेन बोगी के टॉइलट के पास बैठकर यात्रा करनी पड़ी। नैशनल चैंपियन में भाग लेने आए ये खिलाड़ी यहां से 1 गोल्ड समेत कुल 5 पदक जीतकर लौटे हैं लेकिन उन्हें यात्रा के दौरान जबरदस्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 
इस ममले में एक महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि जहां खिलाड़ी जबरदस्त कष्ट का सामना करते हुए अपने गृह शहर पहुंचे वहीं स्टेट रेसलिंग संगठन के अधिकारी प्लेन व ट्रेन के एसी श्रेणि में यात्रा कर अपने गंतव्य तक आराम से पहुंचे। 
इन खिलाडिय़ों की रिटर्न टिकट साकेत एक्सप्रेस में थी। जब सभी खिलाड़ी ट्रेन पकडऩे के लिए फैजाबाद स्टेशन पहुंचे, तो उन्हें मालूम चला कि उनकी टिकटें कन्फर्म नहीं हुई हैं। खिलाडिय़ों ने टीसी को सारी कहानी बताई और उनसे मदद की मांग की लेकिन टीसी ने इन खिलाडिय़ों की कोई मदद तो नहीं की लेकिन इन्हें खूब खरी-खोटी जरूर सुनाई। अंत में इन खिलाडिय़ों को जनरल डिब्बे के टॉइलट के पास ही बैठने को मजबूर होना पड़ा। खिलाडिय़ों के इस दल में महिला रेसलर्स भी थीं, जिन्हें टिकट कन्फर्म न होने के चलते इस यात्रा के दौरान और भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
फैजाबाद से मुंबई तक के इस सफर में 30-35 घंटे का समय लगा और इस पूरी यात्रा के दौरान ये खिलाड़ी परेशानियों से जूझते हुए ही यहां पहुंचे। इस घटना का एक पहलू यह भी है कि जहां एक ओर इन खिलाडिय़ों को टीसी के बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर स्टेट रेसलिंग फेडरेशन के अधिकारी प्लेन या एसी ट्रेन में आराम से बैठकर अपने-अपने गंतव्य पर पहुंचे। 
इन खिलाडिय़ों को टिकट कन्फर्म न होने के चलते 400-500 से रुपये नुकसान भरपाई के लिए फेडरेशन की ओर दिए गए लेकिन यह रकम आज के सामान्य मानकों के लिहाज से बहुत थोड़ी ही है। इस पूरे घटनाक्रम से दुखी इन रेसलरों ने पूछा है कि आखिर ऐसा कब होगा जब असोसिएशन खिलाडयि़ों को ऐसे हालात से निपटने के लिए पयाप्त पैसा मुहैया कराएगा। 

आतंकी गतिविधियों में शामिल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का भाई गिरफ्तार
Posted Date : 04-Dec-2018 1:00:46 pm

आतंकी गतिविधियों में शामिल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का भाई गिरफ्तार

सिडनी,04 दिसंबर । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के भाई को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के शक में काउंटर-टैररिज्म पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार  ख्वाजा के भाई को टेरर टारगेट की नकली सूची बनाने के मामले में अर्साकन ख्वाजा को सिडनी से गिरफ्तार किया गया है। 
अर्साकन ख्वाजा पर आरोप है कि उसने न्याय को प्रभावित करने के लिए नकली दस्तावेजों का सहारा लिया। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है, च्यह गिरफ्तारी अगस्त में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय परिसर में मिले एक कथित दस्तावेज को लेकर है जिसमें आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजनाओं का जिक्र था। ऑस्ट्रेलियाई अखबार के अनुसार अर्साकन ख्वाजा यूनिवर्सिटी में 25 वर्षीय मोहम्मद कमेर निजामद्दीन का सहयोगी है। निजामद्दीन को कथित आतंकी सूची के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में यह बात सामने आई कि वहां मिले दस्तावेज और निजामद्दीन की हैंड राइटिंग मेल नहीं खाती। इस सूची का विश्वसनीय हत्या प्लॉट से कोई लेना-देना है। इन दस्तावेजों को लिखने का मकसद अभी तक साबित नहीं हुआ है। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की दोपहर को ख्वाजा को पैरामाटा के स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। यहां उन्हें कड़ी शर्तों के साथ बेल मिल गई। कोर्ट ने फिलहाल उनका पासपोर्ट भी जमा करने के आदेश दिए हैं। पाकिस्तान में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोट के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से उनकी वापसी हो सकती है। 

रोनाल्डो, मेसी को पछाडक़र लुका मोड्रिक जीते बालोन डी ओर
Posted Date : 04-Dec-2018 1:00:13 pm

रोनाल्डो, मेसी को पछाडक़र लुका मोड्रिक जीते बालोन डी ओर

पेरिस ,04 दिसंबर । क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए रियल मेड्रिड के खिलाड़ी और क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने बालोन डी ओर खिताब पर कब्जा जमाया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मोड्रिक के करियर का यह पहला बालोन डी ओर खिताब है। लगभग एक दशक के बाद मेसी और रोनाल्डो के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने यह खिताब जीता है। 
मोड्रिक ने इस साल मई में अपने क्लब के साथ तीसरी बार चैम्पियंस लीग का खिताब जीता और इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में भी मदद की। 
बालोन डी ओर खिताब पाने के बाद मोड्रिक ने कहा, हो सकता है कि पिछले कुछ वर्षो में कुछ खिलाडिय़ों ने बालोन डी ओर खिताब जीते होंगे लेकिन अब लोगों ने आखिरकार किसी अन्य खिलाड़ी पर नजर डालना शुरू कर दिया है। मोड्रिक ने कहा कि यह पुरस्कार उन सभी खिलाडिय़ों के लिए है, जो कहीं न कहीं इसे पाने के हकदार हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मिला। मोड्रिक ने कहा कि उनके लिए यह साल काफी खास है।