छत्तीसगढ़

लियो क्लब ने शीतलहर को देखते हुए प्रदत्त किये रूम हीटर
Posted Date : 04-Jan-2019 12:28:06 pm

लियो क्लब ने शीतलहर को देखते हुए प्रदत्त किये रूम हीटर

रायगढ़। शहर की सेवाभाव से कार्य करने वाली समाजसेवी संस्था लियो क्लब ऑफ रायगढ़ मिडटाउन द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में दिव्यांग एवं मुखबाधित  नई उम्मीद आश्रम कौहाकुंडा में  शीतलहर एवं लगातार तापमान में गिरावट को देखते हुए क्लब के सदस्यों द्वारा जरूरत अनुसार रूम हीटर प्रदत्त किया गया जिससे कि वहाँ रहने वाले दिव्यांग बच्चों को ठंड से बचाया जा सके साथ ही साथ नया साल मानते हुए केक काटा गया एवं बच्चों को नाश्ता करवाया गया।  
इस अवसर पर लियो मल्टीपल आकाश अग्रवाल कोरबा से तथा अध्यक्ष ऐश अग्रवाल ,अभिषेक अग्रवाल (चरक) , मिंटू थवाईत ,राहुल गर्ग ,तिलक बंसल , रोमिन अग्रवाल ,पॉवेल अग्रवाल ,आयुष अग्रवाल मौजूद थे।

 

रायगढ़ में फू टा देह व्यापार का रैकेट
Posted Date : 04-Jan-2019 12:27:32 pm

रायगढ़ में फू टा देह व्यापार का रैकेट

कमला नेहरू उद्यान व रोज गार्डन में चक्रधर नगर पुलिस की कार्यवाही
रायगढ़ । शहर में बढ़ते देह व्यापार के कारोबार को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में कई सेक्स वर्कर सहित दलाल हाथ लगा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद आई खबर से शहर में खलबली  मच गई। पुलिस दबिश में 6 महिलाओं व 5 पुरुषों को पकड़ा गया है। इस मामले में चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि शहर के प्रेम नगर, कमला नेहरू उद्यान व रोज गार्डन में संदिग्ध लोगों की हरकत को लेकर सूचना के आधार पर जब वहां छानबीन की गई तब कई संदिग्ध मिले। जिसमें एक दलाल भी पकड़ा गया है। चूंकि इसमें पकड़े गए लोग सीधे तौर पर इसमें शामिल नहीं मिले हैं लेकिन इनकी संदिग्ध स्तिथि को लेकर पकड़ा गया है। नगर पुलिस अधीक्षक और चक्रधर नगर प्रभारी को मुखबिर की सूचना पर चक्रधर नगर, जुटमिल, कोतवाली तीनों थानों की पुलिस ने कार्रवाई की। अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए संदिग्धों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की जाएगी। वही पकड़ा गया दलाल पूर्व में भी देह व्यापार के मामले में पकड़ा गया है उस पर पीटा एक्ट के तहत करवाई तय है। फिलहाल इस पूरे मामले में सच क्या है। पुलिस करेगी पूरी मामले का खुलासा।

 

मनरेगा के तहत ग्राम कोसमंदा के निवासियों ने किया पौधरोपण
Posted Date : 03-Jan-2019 1:31:50 pm

मनरेगा के तहत ग्राम कोसमंदा के निवासियों ने किया पौधरोपण

रायगढ़, 3 जनवरी 2019/ वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व उपयोगी होते है। बिना वृक्षों के न तो शुध्द और ताजी हवा मिल सकती है, न ही बरसात का जल जो वृक्षों द्वारा ही आकर्षित किया जाता है। यहां तक की जल को धरती में रोकने लिए वृक्षों की आवश्यकता होती है। रायगढ़ जिले के क्षेत्रान्तर्गत जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत कोसमंदा सरपंच व सचिव को मनरेगा अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्य की जानकारी हुई तो उन्होंने ग्राम के शमशान घाट के पास खाली पड़ी भूमि को इस कार्य हेतु चयन करके सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया।
मनरेगा के तहत इस पौधरोपण कार्य के स्वीकृत होने से ग्राम पंचायत कोसमंदा के निवासियों को अपने गृह ग्राम में ही रोजगार का अवसर मिला। इस कार्य में नीम, करंज जैसे छायादार वृक्षों के साथ ही उन्नत प्रजाति के फलदार वृक्षों जैसे अमरूद, आम इत्यादि का रोपण किया गया। इन फलदार पौधों के रोपण से ग्राम पंचायत में संचालित महिला स्व-सहायता समूह को भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें। वे इन वृक्षों से उत्पादित फलों की बिक्री कर आजीविका के साधन जुटा सकती है। साथ ही अन्य वृक्षों जैसे नीम व करंज के फलों के उपयोग तेल व अन्य वस्तुएं बनाने में कर सकते है।
लाईवलीहुड कॉलेज में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ
Posted Date : 03-Jan-2019 1:31:11 pm

लाईवलीहुड कॉलेज में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ

रायगढ़, 3 जनवरी 2019/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़ के माध्यम से जिले के युवाओं को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 18 वर्ष या उससे अधिक के युवक-युवतियां जिन्होंने 8 वीं कक्षा तक की भी पढ़ाई की हो, वे इस योजना के लिए पात्र होंगेे। योजनान्तर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ नि:शुल्क आवास, भोजन व्यवस्था एवं प्रशिक्षण के दौरान किताबें भी संस्था की ओर से प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के निश्चित अवसर भी प्रदान किये जायेंगे। प्रशिक्षण हेतु होटल मैनेंजमेंट, शोरूम कार्यकर्ता, इलेक्ट्रीशियन, सिक्यूरिटी गार्ड के प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ है। इच्छुक युवक-युवतियां अपने समस्त दस्तावेजों के साथ रायगढ़ टी.वी. टावर के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। शाला त्यागी अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अब तक लाईवलीहुड कॉलेज के माध्यम से 2000 से भी अधिक युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं तथा रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। योजना एवं प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय रायगढ़ एवं टोल फ्री नं 18002331133 एवं 7389910782, 8889927572 से भी संपर्क कर सकते हैं।
कार्यों की प्रगति देखने धरमजयगढ़ पहुंची प्रभारी कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी
Posted Date : 03-Jan-2019 1:30:38 pm

कार्यों की प्रगति देखने धरमजयगढ़ पहुंची प्रभारी कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी

रायगढ़, 3 जनवरी 2019/ प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने कल धरमजयगढ़ में कृषि, के्रडा, उद्यानिकी, मत्स्य पालन के उप संचालक के साथ वन अधिकार पट्टाधारी के 'हमर जंगल हमर आजीविकाÓ में कार्यों की प्रगति देखने पहुंची। उद्यानिकी विभाग द्वारा मौके पर मुनगा पौधरोपण सहीं नहीं पाया गया जिसके लिए प्रभारी कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सही खाद एवं बीज का उपयोग करने हेतु श्री शर्मा को निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम खलबोरा में बिरहोर समुदाय से बातचीत कर उन्हें इस वर्ष मक्का की फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्राम अमलीडीह में मनरेगा से बनाई गई चार डबरी में इस सप्ताह मछली बीज डालने के लिए बताया। 'हमर जंगल हमर आजीविकाÓ में इस वर्ष धान के अलावा मनरेगा और कृषि के अभिसरण से अरहर की अच्छी फसल हुई, जिसके लिए विभाग के अधिकारी ने किसानों को सूरज मुखी, मक्का और कुसुम की खेती करने की सलाह दिए। 
मीडिया ने विभाग की उपलब्धियों के साथ ही आईना बनकर कमियां भी दिखाई : डीजीपी अवस्थी
Posted Date : 03-Jan-2019 1:22:32 pm

मीडिया ने विभाग की उपलब्धियों के साथ ही आईना बनकर कमियां भी दिखाई : डीजीपी अवस्थी

0-लोकतंत्र में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका 
रायपुर, 03 जनवरी । पुलिस की अब तक की सेवा में मैने मीडिया की अहम भूमिका को करीब से देखा है। इस दौरान कैरियर के कई उतार-चढ़ाव भी देखा। लेकिन मीडिया ने निष्पक्ष ढंग से जहां पुलिस विभाग की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं समय-समय पर हमारी कमियों को सामने लाकर हमें आईना भी दिखाया। बस्तर की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी मीडिया ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सदैव पुलिस का सहयोग किया और माओवाद के विरुद्ध लड़ाई में भी मीडिया का सतत सहयोग मिल रहा है। 
उक्त बातें आज डीजीपी डीएम अवस्थी ने नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित एक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही। पुराने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस-पुलिस मिलन समारोह को संबोधित करते हुए डीजीपी श्री अवस्थी ने कहा कि पुलिस विभाग में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने अब तक कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान भी छत्तीसगढ़ और खासकर रायपुर में पदस्थ रहते हुए उन्होंने मीडिया को काफी करीब से देखा है। उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी मीडिया ने जिस तरह से स्वतंत्र रूप से काम किया है, उससे मुसीबतों से लडऩे के लिए उन्हें सदैव प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि मीडिया ने जहां विभाग की उपलब्धियां जनमानस के सामने रखी तो समय-समय पर विभाग की कमियों को आइना बनकर दिखाया भी है। इससे विभाग में आवश्यक सुधार करने के लिए हमें सदैव प्रेरणा मिली है। 
स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन के पद पर तीन वर्ष तक काम करने के अपने अनुभव साझा करते हुए श्री अवस्थी ने बताया कि बस्तर के विकट परिस्थितियों में माओवाद से लडऩे के लिए मीडिया ने हमेशा सहयोग किया। बस्तर के दूरस्थ अंचलों तक तथा पहुंच विहीन इलाकों में भी मीडिया ने कव्हरेज कर सुरक्षाबलों और पुलिस जवानों की असल मुसीबतों को जनमानस तक पहुंचाया। वनांचल क्षेत्रों में तथा सुदूर इलाकों में जवानों के साथ-साथ रहते हुए मीडिया ने जिस तरह से विभाग के असली हीरो की उपलब्धियां जनमानस तक पहुंचाई, इससे निश्चित रूप से जवानों की हौसला अफजाई हुई। इससे माओवाद से निपटने में भी विभाग को काफी मदद मिली। 
उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सुदूर अंचलों तक मीडिया की पहुंच का एक फायदा यह भी हुआ कि संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में और खासकर बस्तर के इलाकों में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बनी और एक भी जवान अथवा नागरिक घायल नहीं हुआ। सुदूर इलाकों में बूथ कैप्चरिंग अथवा री-पोलिंग की स्थिति न बनना भी विभाग की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है और इस काम में भी मीडिया ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने पत्रकारों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मीडिया के सहयोग के लिए विभाग की ओर से सब के प्रति आभार प्रकट किया।