आज के मुख्य समाचार

अपनी इस शर्त को मनाने के लिए स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ी महिला
Posted Date : 05-Jul-2018 7:41:07 am

अपनी इस शर्त को मनाने के लिए स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ी महिला

वाशिंगटन: अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को एक महिला स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के बेस पर चढ़ गई और करीब 3 घंटे तक वहां बैठी रही। उसकी मांग थी कि जब तक शरणार्थी शिविर में बंद सभी बच्चे छोड़ नहीं दिए जाते और उन्हें उनके परिवार वालों से मिला नहीं दिया जाता, तब तक वह स्टेच्यू से नहीं उतरेगी। पुलिस अफसरों ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। फिर अफसर रस्सी के सहारे ऊपर चढ़े और महिला को जबरन उतारा। बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया।

स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई 305.6 फीट है। महिला 200 फीट तक चढऩे में कामयाब हो गई थी। इस महिला का नाम थेरेसा पैट्रिका ओकोमो है। थेरेसा राइज एंड रेसिस्ट ग्रुप से जुड़ी है। ये ग्रुप ट्रम्प सरकार की इमिग्रेशन पॉलिसी का विरोध कर रहा है। बुधवार को इसने एक रैली का आयोजन किया था। इसी दौरान थेरेसा स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ गई। न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि महिला को नीचे उतारने के लिए 16 अफसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

शुरुआत में उसने हमारी मदद नहीं की, लेकिन हम लगातार महिला की बातों को सुनते रहे। पहले उसने कूद जाने की धमकी भी दी, लेकिन बाद में वह हमारी बात मान गई। लेडी लिबर्टी के बेस पर महिला के चढऩे की घटना के बाद साइट से करीब 3000 पर्यटकों को लौटा दिया गया। बताया जा रहा है कि 4 जुलाई (स्वतंत्रता दिवस) साल का सबसे ज्यादा व्यस्त दिन होता है। इस दिन यहां करीब 22 हजार पर्यटक आते हैं।

एक 92 साल की मां ने अपने 72 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी
Posted Date : 04-Jul-2018 5:34:55 pm

एक 92 साल की मां ने अपने 72 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी

अमरीका में एक 92 साल की मां ने अपने 72 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है.

पुलिस के मुताबिक़ बेटा उन्हें वृद्धाश्रम भेजना चाहता था. मां को बेटे का यह रुख़ इतना नागावार गुज़रा कि ग़ुस्से में गोली मार दी.

यह घटना अमरीका के मैरीकोपा काउंटी के फाउंटेन हिल्स शहर में दो जुलाई की सुबह हुई.

वारदात के बाद एना मे ब्लेसिंग ने कहा, “तुमने मेरी ज़िंदगी छीन ली, मैं तुम्हारी छीन रही हूं.”

एना अपने बेटे और उनकी गर्लफ्रेंड के साथ रहती थीं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वो हत्या करने के बाद ख़ुद को भी ख़त्म कर लेना चाहती थीं.

ब्लेसिंग के बेटे, जिनका नाम फ़िलहाल जारी नहीं किया गया है, वो चाहते थे कि ब्लेसिंग घर छोड़कर वृद्धाश्रम चली जाएं, क्योंकि “अब उनके साथ रहना मुश्किल हो गया था”.

पुलिस ने बताया कि मां ब्लेसिंग अपने बेटे के कमरे में घुसीं. उनकी जेब में पिस्तौल की दो गोलियां थीं.

बहस के दौरान एना मे ब्लेसिंग ने 1970 में ख़रीदी अपनी पिस्तौल निकाली और दो गोलियां बेटे पर दाग दीं.

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उनका बेटा मर चुका था, गोली उनके गले और जबड़े में लगी थी.

बेटे को मारने के बाद ब्लेसिंग ने उनकी 57 वर्षीय गर्लफ्रेंड पर बंदूक तान दी, लेकिन वो ख़ुद को बचाने में कामयाब रहीं.

दोनों के बीच हाथापाई में पिस्तौल कमरे के एक कोने में जा गिरी.

इसके बाद ब्लेसिंग ने अपनी दूसरी पिस्तौल निकाल ली, जिसके बारे में उन्होंने बाद में पुलिस को बताया कि 1970 में उनके पति ने दी थी.

लेकिन उनके बेटे की गर्लफ्रेंड इस बार भी ख़ुद को बचाने में कामयाब रही. वो वहां से भाग निकली और पुलिस को फ़ोन कर सब कुछ बताया.

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो ब्लेसिंग अपने कमरे में एक कुर्सी पर बैठी हई थीं. उन्होंने पुलिस से कहा कि उन्हें इस अपराध के लिए मौत की सज़ा मिलनी चाहिए.

उन पर हत्या और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है, बेल के लिए कोर्ट ने पांच लाख डॉलर की रक़म तय की है.

ट्रायल के बहाने बाइक लेकर फरार
Posted Date : 04-Jul-2018 5:30:41 pm

ट्रायल के बहाने बाइक लेकर फरार

 नई दिल्ली। OLX वैसे तो सेकंड हैंड सामान के लिए पुरे देश में मशहूर है. ऐसे में हर कोई इस साइट पर अपना सामान बेच सकता है, साथ ही अगर आपको कोई सामान खरीदना हो तो भी आप इस साइट पर विजिट कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे OLX पर बाइक बेचना एक शख्स को महंगा पड़ गया, और कुछ लोग उसकी बाइक लेकर चले गए. इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है, पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार सेक्टर-52 स्थित आरडी सिटी निवासी संजय गुरंग एक निजी कंपनी में काम करते हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपनी बजाज पल्सर बाइक को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था.

विज्ञापन में उन्होंने बाइक की फोटो भी अपलोड की थी. इस पर दो लोगों ने उनसे बाइक खरीदने के लिए संपर्क किया. जिस पर सौदा तय हो गया. दोनों युवकों ने उन्हें बाइक लेकर आरडी सिटी के गेट के पास बुलवाया. यहां आरोपियों ने बाइक की ट्राई लेने की इच्छा जताई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक ने आरोप लगाया है कि, वो दोनों शख्स बाइक लेकर गए है और अभी तक वापस नहीं आए है. उन लोगों ने जिस नंबर से बाइक सेलर को फोन किया था वो भी अभी बंद ही आ रहा है. ऐसे में मामले की जांच कांस्टेबल प्रदीप कुमार कर रहे है, उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ट्वीटर पर स्पेलिंग गलत की वजह से ट्रोल हुए आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष
Posted Date : 04-Jul-2018 5:29:45 pm

ट्वीटर पर स्पेलिंग गलत की वजह से ट्रोल हुए आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष

 आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष बीजेपी के खिलाफ ट्वीट करते ही ट्रोल हो गए। आशुतोष ने हाइजैकिंग शब्द की स्पेलिंग गलत कर दी जिसमे वो ट्रोल हो गए. बता दे की इससे पहले भी वो इस प्रकार का ट्वीट कर चुके है जिसमे वे जमकर ट्विटर पर ट्रोल हुए थे.

जनदर्शन में बैटरी चलित ट्रायसायकिल पाकर खुश हुई रूकमणी देवी
Posted Date : 03-Jul-2018 6:02:15 pm

जनदर्शन में बैटरी चलित ट्रायसायकिल पाकर खुश हुई रूकमणी देवी

कलेक्टर को दिया धन्यवाद
आगामी जनदर्शन में राशन कार्ड के आवेदनों का संकलन करने के लिए की जाएगी अलग काऊंटर की व्यवस्था      
रायगढ़.  कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने आज कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जनदर्शन में विभिन्न विकासखण्ड से आए लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। शहीद चौक निवासी 70 वर्षीय दिव्यांग श्रीमती रूकमणी देवी बैटरी चलित ट्रायसायकिल की मांग की। 3 साल की उम्र से ही दोनों पैर से दिव्यांग है, उम्र के इस पड़ाव में आने-जाने में दिक्कत होती थी। कलेक्टर ने उनकी समस्या को देखते हुए एक घंटे के अंदर उन्हें जनदर्शन में ट्रायसायकिल की मुराद पूरी कर दी। साथ ही उन्हें अपने हाथों से ट्रायसायकिल सौंपते हुए सड़क पर सावधानी पूर्वक आवागमन करने की सलाह दी। कलेक्टर के हाथों ट्रायसायकिल पाकर रूकमणी देवी मुस्कुराहट देखते नहीं बन रही थी, उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए शासन एवं कलेक्टर को धन्यवाद दिया है। 
इसी तरह पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-कोड़ातराई निवासी श्री लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि उनके जमीन का मुआवजा लगभग 7 लाख रुपए का चेक उन्हें प्राप्त हुआ है। अपनी राशि को कोड़ातराई एसबीआई शाखा में जमा करने के लिए दिए है, लेकिन बैंक के द्वारा उनके खाते में राशि अब तक जमा नहीं की गई है। कलेक्टर ने उनकी समस्या को देखते हुए संबंधित बैंक के अधिकारी को निर्देशित करते हुए लक्ष्मी प्रसाद की चेक की राशि का भुगतान खाते के माध्यम से करने के निर्देश दिए है। 
घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम कुडुमकेला निवासी श्रीमती फुलकुंवर ने मुआवजा राशि दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र त्रिभुवन यादव की 28 दिसम्बर 2017 को सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी, जिसका मुआवजा राशि अब तक उन्हें नहीं मिला है। कलेक्टर ने घरघोड़ा एसडीएम को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए है। 
कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने राशन कार्ड के आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए कलेक्टर जनदर्शन में अलग काउंटर की व्यवस्था करने के निर्देश फूड अधिकारी को दिए है। नई व्यवस्था के तहत आगामी आयोजित होने वाली जनदर्शन में राशन कार्ड के आवेदनों का संकलन करने के लिए अलग काऊंटर की व्यवस्था रहेगी। जिसमें विभिन्न विकासखण्डों से आने वाले ग्रामीणजन राशन कार्ड संबंधी आवेदन जैसे राशन कार्ड में नाम जोडऩा, त्रुटि सुधार करना एवं राशन कार्ड से संबंधित अन्य आवेदनों को उस काऊंटर में जमा कर सकते है। फुड विभाग के अधिकारियों के द्वारा आवेदनों का संकलन किया जाएगा और निराकरण करने की कार्यवाही की जाएगी।   
जनदर्शन में आज अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, पेंशन, सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना के किश्त की राशि दिलाने, मुआवजा राशि आदि से संबंधित आवेदन लेकर ग्रामीणजन आए थे।
टीएल बैठक 5 जुलाई को
Posted Date : 03-Jul-2018 5:55:56 pm

टीएल बैठक 5 जुलाई को

रायगढ़. कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी की अध्यक्षता में 5 जुलाई गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा (टीएल)बैठक आहूत की गई है। समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।