आज के मुख्य समाचार

 गुड़गांव : करवाचौथ की रात पत्नी को 8वीं मंजिल से दिया धक्का, गिरफ्तार
Posted Date : 29-Oct-2018 5:47:59 pm

गुड़गांव : करवाचौथ की रात पत्नी को 8वीं मंजिल से दिया धक्का, गिरफ्तार

गुड़गांव : निजी कंपनी के एक वरिष्ठ कार्यकारी को यहां गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर स्थित अंसल वैली व्यू सोसायटी की 8वीं मंजिल के अपने फ्लैट की बालकनी से अपनी पत्नी को कथित रूप से धक्का देकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। विक्रम चौहान के खिलाफ रविवार को अपनी 32 वर्षीय पत्नी दीपिका चौहान की कथित रूप से हत्या करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। घटना शनिवार रात की है। बैंक में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्यरत दीपिका ने करवा चौथ का व्रत रखा था लेकिन पति से झगड़ा होने के कुछ देर बाद उसके साथ यह घटना घटी। दीपिका के पिता हरिकिशन आहूजा द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, दीपिका और विक्रम ने 2013 में प्रेम विवाह किया था। दंपति की एक चार साल की बेटी और एक छह महीने का बेटा है। विक्रम का इसी सोसायटी में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ कथित रूप से संबंध था।  आहूजा ने कहा, ‘वह अक्सर दंपती के अपार्टमेंट में मिलने आती थी, जिससे दीपिका और विक्रम के बीच झगड़े होने लगे।’ आहूजा ने कहा कि जब उनकी बेटी ने विक्रम के रिश्ते पर आपत्ति जताई तो उसने मेरी बेटी को मारा-पीटा। शनिवार को विक्रम ने दीपिका को बालकनी से धक्का दे दिया। गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

ट्यूनिस में महिला ने खुद को बम से उड़ाया, कई लोगों की मौत की आशंका
Posted Date : 29-Oct-2018 5:45:56 pm

ट्यूनिस में महिला ने खुद को बम से उड़ाया, कई लोगों की मौत की आशंका

ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में सोमवार दोपहर आत्मघाती हमले में एक महिला ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस घटना में कई लोगों की मौत होने की आशंका है। वहीं, आठ पुलिसकर्मी समेत लोग घायल हो गए  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह धमाका सेंट्रल हबीब बोर्ग्यूबा एवेन्यू और म्यूनिसिपल थिएटर के पास हुआ, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी।  एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद इकबाल बिन रजीब ने बताया, ‘‘घटना के वक्त मैं थिएटर के सामने ही मौजूद था। मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी और कई लोगों के शरीर हवा में उड़ते हुए देखे।’’

सबरीमला परभड़काऊ बयान देने के लिए राहुल ईस्वर हिरासत में लिए गए
Posted Date : 28-Oct-2018 3:20:55 pm

सबरीमला परभड़काऊ बयान देने के लिए राहुल ईस्वर हिरासत में लिए गए

नई दिल्लीः     सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ कथित भड़काऊ बयान देने के सिलसिले में पुलिस ने ‘अयप्पा धर्म सेना’ के अध्यक्ष राहुल ईस्वर को हिरासत में ले लिया.  पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा भड़काने की मंशा से भड़काऊ बयान देना) और 117 (जनता या 10 से ज्यादा लोगों को किसी अपराध के लिए उकसाना) के तहत कोच्चि पुलिस की एक टीम ने ईस्वर को यहां उनके मकान से हिरासत में लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया था कि शाम में उनके कोच्चि पहुंचने के बाद गिरफ्तारी दर्ज कराई गई.

सबरीमाला के प्रमुख पुजारियों के परिवार के एक सदस्य ईस्वर ने पिछले हफ्ते कोच्चि में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि रजस्वला आयु वर्ग की कोई भी महिला अगर मंदिर तक पहुंचने में कामयाब होती है तो उनकी योजना है कि कुछ श्रद्धालु मंदिर के परिसर में खून बहा कर मंदिर को बंद करा सकते हैं.   ईस्वर ने यह भी दावा किया कि मंदिर में 10 से 50 आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश का विरोध करने वाले भगवान अयप्पा के 20 श्रद्धालु मंदिर परिसर में खुद को चाकू से घायल करने के लिए तैयार थे जिससे अशुद्धता की वजह से पुजारियों को मजबूरन मंदिर बंद करना पड़ता. उन्होंने कहा था, “मंदिर के फर्श पर खून गिरने पर पुजारियों को मंदिर के शुद्धीकरण के लिए तीन दिन तक उसे बंद रखना पड़ेगा.’’

बाद में तिरुवनंतपुरम के एक निवासी ने ईस्वर के खिलाफ शिकायत की जिसपर मामला दर्ज किया गया. केरल देवस्वओम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने दावा किया कि पुलिस के प्रभावी हस्तक्षेप से मंदिर में खून बहाने की प्रदर्शनकारियों की मंशा को नाकाम किया गया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की ‘साजिश’ राहुल ईस्वर के बयान से साफ हो गई.

ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों मेंब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में टैक्स कलेक्शन बड़ेगा टैक्स कलेक्शन बड़ेगा
Posted Date : 28-Oct-2018 3:18:33 pm

ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों मेंब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में टैक्स कलेक्शन बड़ेगा टैक्स कलेक्शन बड़ेगा

गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) अधिकारी टैक्स चोरी रोकने के लिए टैक्सपेयर्स को कानून का डर दिखाने के साथ दूसरे तरीकों को भी इस्तेमाल करेंगे। टैक्सपेयर्स के व्यवहार के मुताबिक उनसे टैक्स वसूली का रास्ता अपनाया जाएगा। ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए व्यवहार में सुधार की व्यवस्थाएं हैं।एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने टैक्सपेयर्स के व्यवहार और तौर-तरीकों के अध्ययन की रणनीति बनाने के लिए एक टीम का गठन किया है। बोर्ड अलग-अलग प्रकार के टैक्सपेयर्स के साथ अलग-अलग तरीके अपना सकता है।

चार श्रेणियों में बांटा जाएगा
ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको जैसे देश नीतियां बनाने और टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए ‘व्यवहार पद्धति पर आधारित योजना’ अपनाते हैं। अधिकारी ने बताया कि व्यवहार पद्धति के आधार पर जीएसटी डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स को चार अलग-अलग श्रेणियों में बांटेगा। ये श्रेणियां- टैक्स चुकाने से बचने (डिसएंगेज्ड), आशंकाग्रस्त टैक्सपेयर्स जो चिंता दूर होने पर टैक्स देने वाले (रेसिस्टर्स), कर भुगतान में दिक्कतों का सामना करने वाले (ट्रायर्स) और समर्थक (सपॉर्टर्स) की होंगी।

दी जाएगी सहूलियत
अधिकारी ने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि जो टैक्सपेयर्स इकाइयां जानबूझकर टैक्स देने से बचना नहीं चाहती उनके मामले में टैक्स विभाग नरम रुख अपनाएगा और उन्हें मेल भेज कर टैक्स भुगतान के लिए समझाएगा। इसके अलावा विभाग टैक्सपेयर्स को धन की तंगी के समय टैक्स का भुगतान किस्तों में करने की कानूनी सहूलियतों की भी जानकारी देगा। अधिकारी ने कहा कि टैक्स अधिकारी व्यवहार पद्धति के आधार पर टैक्सपेयर्स की विभिन्न श्रेणियों से निपटने के लिए अलग-अलग रुख अपनाएंगे।

पीएम मोदी जापान पहुंचे, शिंजो आबे के साथ साढ़े चार साल में होगी 12वीं बैठक
Posted Date : 27-Oct-2018 1:52:22 pm

पीएम मोदी जापान पहुंचे, शिंजो आबे के साथ साढ़े चार साल में होगी 12वीं बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने समकक्ष शिंजो आबे के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को जापान पहुंच गए. यह दो दिवसीय सम्मेलन 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा. इससे पूर्व जापान रवाना होने से पहले शुक्रवार को एक बयान में मोदी ने भारत और जापान को ’’विजयी युग्म’’ बताया और कहा कि यह द्वीपीय देश आर्थिक और तकनीक आधुनिकीकरण के लिए भारत का सर्वाधिक मूल्यवान सहयोगी है.

उन्होंने कहा, ‘जापान के साथ हमारा विशेष सामरिक एवं वैश्विक साझेदारी है. जापान के साथ हमारे आर्थिक, सामरिक सहयोग में हाल के वर्षो में पूरी तरह से परिवर्तन आया है. आज हमारा सहयोग काफी गहरा एवं उद्देश्यपूर्ण है. भारत और जापान के बीच सहयोग भारत की एक्ट ईस्ट नीति और मुक्त,खुले तथा समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र के प्रति दोनों देशों की साझी प्रतिबद्धता के मजबूत स्तम्भों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि सितंबर 2014 में उनकी प्रधानमंत्री के रूप में पहली जापान यात्रा के बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ यह 12वीं बैठक होगी.

दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति ट्रंप रखते हैं सिर्फ एक सरकारी आईफोन
Posted Date : 26-Oct-2018 10:15:16 am

दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति ट्रंप रखते हैं सिर्फ एक सरकारी आईफोन

 व्हाइट हाउस ने न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार की उस रिपोर्ट को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास तीन सेलफोन हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप के पास सिर्फ एक सरकारी आईफोन है, जिसे सुरक्षित रखने के लिए उच्चतम सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है. खुफिया एजेंसियों के हवाले से अखबार ने बुधवार को खबर दी थी कि चीन और रूस ट्रंप की फोन पर होने वाली बातचीत सुनते हैं, क्योंकि वह ‘गपशप’ के लिए अपने असुरक्षित सेलफोन का इस्तेमाल करते हैं.

ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को ‘फर्जी खबर’ करार दिया और कहा कि वह कभी-कभार ही अपने सेलफोन का इस्तेमाल करते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि वह अपने खबर पर कायम है. ट्रंप ने ट्वीट और व्हाइट हाउस ने देर रात एक बयान के जरिए अखबार की खबर की प्रामाणिकता को चुनौती दी. अज्ञात सरकारी अधिकारियों के हवाले से अखबार ने दावा किया था कि राष्ट्रपति के पास दो सरकारी आईफोन हैं जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने कुछ बदलाव किए हैं ताकि इन फोन में न्यूनतम खामियां रहें. खबर के मुताबिक, ट्रंप के पास एक तीसरा निजी आईफोन भी है जो दुनिया भर में इस्तेमाल किए जा रहे करोड़ों आईफोन से अलग नहीं है.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने दोहराया कि ट्रंप जब इन सेलफोनों से अपने दोस्तों से बातचीत करते हैं तो चीन और रूस उनकी बातें सुनते हैं. व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव हॉगन गिडली ने बताया, न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा लिखे गए आलेख में राष्ट्रपति के सेलफोन और इसके इस्तेमाल के बारे में गलत सूचनाएं दी गई हैं. राष्ट्रपति के पास तीन सेलुलर फोन नहीं हैं. उनके पास एक ही सरकारी आईफोन है. उन्होंने कहा कि यह फोन सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करता है. उद्योग साझेदारों की सिफारिशों के साथ इसका प्रबंधन सरकारी निगरानी में किया जाता है.