आज के मुख्य समाचार

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, प्याज के निर्यात पर से प्रतिबंध हटाया
Posted Date : 04-May-2024 10:22:15 pm

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, प्याज के निर्यात पर से प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली ।  केंद्र सरकार ने शनिवार को प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया, हालांकि न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 550 डॉलर प्रति टन की शर्त रखी गई है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की एक अधिसूचना में कहा गया है कि प्याज निर्यात नीति में बदलाव कर इसे प्रतिबंधित से मुक्त किया गया है। हालांकि अगले आदेश तक न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन की शर्त होगी।
इस कदम से प्याज किसानों को ऊंची कीमत मिलेगी और मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी। सरकार ने 27 अप्रैल को छह देशों बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, भूटान, बहरीन, मॉरीशस और श्रीलंका को कुल 99,150 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी थी।
सरकार ने 8 दिसंबर 2023 को इस साल 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। पर्याप्त घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए प्रतिबंध लगाया गया था क्योंकि 2023-24 में खरीफ और रबी दोनों फसलों का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में कम होने का अनुमान है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी मांग बढ़ गई है।

 

जेपीएससी की परीक्षाओं की गड़बड़ी के मामले में सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, 37 लोग बने आरोपी
Posted Date : 04-May-2024 10:21:59 pm

जेपीएससी की परीक्षाओं की गड़बड़ी के मामले में सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, 37 लोग बने आरोपी

रांची । सीबीआई ने झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले में शनिवार को रांची स्थित सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है। इसमें कुल 37 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन दिलीप प्रसाद एवं आयोग के अन्य सदस्यों और जेपीएससी परीक्षाओं के जरिए अफसर बने लोग शामिल हैं।
झारखंड हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान वर्ष 2012 में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। 12 साल से भी ज्यादा समय से चल रही यह जांच अब तक पूरी नहीं हुई थी।
जांच में देरी को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने कई बार सीबीआई से जवाब तलब किया है। जांच एजेंसी ने इस मुद्दे पर कई बार स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल किया है।
बुद्धदेव उरांव नामक व्यक्ति ने जेपीएससी फर्स्ट एवं सेकेंड बैच की परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 2008 में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। प्रथम सिविल सेवा में 62 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जबकि द्वितीय सिविल सेवा में 172 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। लेक्चरर नियुक्ति परीक्षा में 751 अभ्यर्थी हुए थे सफल।
जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इन परीक्षाओं की सीबीआई जांच करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही नियुक्ति पर ही रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार और मुकदमे से प्रभावित अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी, जहां से अभ्यर्थियों को राहत मिली थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश को बरकरार रखा था।

 

हिरासत में लिए गए पूर्व पीएम देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना, सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
Posted Date : 04-May-2024 10:21:27 pm

हिरासत में लिए गए पूर्व पीएम देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना, सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी

नई दिल्ली ।  कर्नाटक में अश्लील वीडियो मामले में फंसे जेडीएस के पूर्व नेता प्रज्वल रेवन्ना के पिता को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। एचडी रेवन्ना की यह गिरफ्तारी अपहरण के एक मामले में हुई है। अपहरण के एक मामले में कोर्ट से अग्रिम जमानत नामंजूर होने के बाद एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी हुई है। इसी के साथ-साथ एचडी रेवन्ना एसआईटी की कस्टडी में भी चले गए हैं। एचडी रेवन्ना मौजूदा वक्त में जेडीएस से विधायक हैं।
रेवन्ना को अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेंगलुरु के पद्मनाभनगर स्थित आवास से हिरासत में लिया और सीधे एसआईटी कार्यालय ले जाया गया। एमपी-एमएलए कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद एसआईटी अधिकारियों ने रेवन्ना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी।
रेवन्ना ने खुद खोला घर का दरवाजा
छापेमारी के वक्त पुलिस अधिकारियों को पता चला कि वह देवेगौड़ा के आवास पर हैं। इसके बाद दो कारों में सवार अधिकारी वहां पहुंचे। अधिकारियों के आने के 15 मिनट बाद भी घर का दरवाजा नहीं खोला गया, फिर रेवन्ना ने खुद ही दरवाजा खोला और बाहर आ गए। एसआईटी अधिकारियों ने तुरंत उन्हें अपना साथ लेकर ऑफिस के लिए रवाना हो गए। कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार को एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था। इस नए मामले में मैसुरू जिले के कृष्णराजा नगर के रहने वाले 20 वर्षीय शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि रेवन्ना ने उसकी मां का अपहरण कर लिया है। युवक ने कहा कि छह साल पहले उसकी मां होलेनारसीपुरा में रेवन्ना के घर पर काम करती थीं।

 

पुंछ में सुरक्षाबलों के वाहन पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल; सर्च ऑपरेशन शुरू
Posted Date : 04-May-2024 10:21:01 pm

पुंछ में सुरक्षाबलों के वाहन पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल; सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर गोलीबारी की। इस हमले में सेना के पांच जवान घायल हो गए। स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि यह हमला आज शाम सवा छह बजे करीब हुआ है। एक सैन्य वाहन जोकि एमइएस से संबधित है, जवानों को लेकर शसटार से जारावाली की तरफ जा रहा था। रास्ते में बक्करवाल मोहल्ला सनेई के पास आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में पांच जवान जख्मी हुए हैं। अन्य जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया।

 

हीटवेव, आंधी-तूफान, भारी बारिश... अगले तीन दिनों में देश में करवट बदलेगा मौसम
Posted Date : 03-May-2024 11:18:57 am

हीटवेव, आंधी-तूफान, भारी बारिश... अगले तीन दिनों में देश में करवट बदलेगा मौसम

नई दिल्ली: मई महीने की शुरुआत के साथ ही देश में लू का कहर लोगों को सताने लगा है। दिल्ली-एनसीआ समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों को बारिश का इंतजार है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्सों में अगले तीन दिनों तक लू का कहर जारी रहेगा। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। तीन दिन के बाद आंधी-तूफान की वजह से राहत मिलने की उम्मीद है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और तमिलनाडु में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है। दो दिनों के बाद अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार इस महीने देश के उत्तर- पश्चिम और पूर्वी क्षेत्रों में इस बार दोगुनी लू चलने की संभावना है। IMD के अनुसार हर साल मई में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में तीन दिन लू चलती थी लेकिन इस साल पांच से सात दिनों तक लू चलने का अनुमान है। आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा बताया कि मई में आमतौर पर औसतन तीन हीटवेव वाले दिन होने की उम्मीद होती है लेकिन इस साल हीटवेव के दिनों की संख्या अधिक हो सकती है।
देश के इन हिस्सों में लू का कहर ज्यादा रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में लगभग आठ से 11 दिन लू चलने की संभावना है। आईएमडी ने आगे कहा कि उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर प्रायद्वीपीय भारत के आसपास के क्षेत्रों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य अधिकतम तापमान होने की संभावना है।

 

डॉक्टरों ने दिया जीवनदान: 10 घंटे की सर्जरी के बाद व्यक्ति की पीठ से निकाला 16.7 किलो का ट्यूमर
Posted Date : 03-May-2024 11:18:41 am

डॉक्टरों ने दिया जीवनदान: 10 घंटे की सर्जरी के बाद व्यक्ति की पीठ से निकाला 16.7 किलो का ट्यूमर

गुरुग्राम ।  एक 27 वर्षीय व्यक्ति की पीठ से 16.7 किलोग्राम वजनी ट्यूमर को 10 घंटे तक चली सफल सर्जरी के बाद हटा दिया गया। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम के डॉक्टरों ने कहा कि यह व्यक्ति 2008 से 58म50 सेंटीमीटर आकार के गैर-कैंसर वाले ट्यूमर से पीडि़त था।
एफएमआरआई के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के वरिष्ठ निदेशक निरंजन नाइक ने कहा, विशालकाय न्यूरोफाइब्रोमा एक प्रकार का परिधीय तंत्रिका ट्यूमर है, जो त्वचा पर या उसके नीचे नरम उभार बनाता है जो लंबी अवधि में धीरे-धीरे बहुत बड़े आकार तक बढ़ सकता है।
डॉक्टर ने कहा, जेनेटिक अब्नोर्मलिटी ऐसे ट्यूमर का कारण बनती हैं, जो रोगी के जीवन की गुणवत्ता में बाधा डाल सकती है, जिससे कॉस्मैटिक विकृति, असुविधा या दर्द और कभी-कभी घाव के कारण भारी रक्तस्राव हो सकता है। उन्होंने बताया कि ट्यूमर के आकार और मामले की जटिलता से जुड़े उच्च जोखिम कारणों से युवा रोगी को विभिन्न देशों के कई अस्पतालों ने सर्जरी के लिए मना कर दिया था।
निरंजन ने बताया, ट्यूमर की जगह पर कई रक्त वाहिकाएं थी। इस प्रकार इस सर्जरी के दौरान अनियंत्रित रक्तस्राव का एक उच्च जोखिम पैदा हो सकता था। इस जोखिम को कम करने के लिए, टीम ने दो प्रक्रियाओं के साथ उपचार शुरू किया, जिसने 11 महत्वपूर्ण रक्त वाहिकाओं को अवरुद्ध कर दिया।
निरंजन ने कहा कि ट्यूमर में कई बड़ी रक्त धमनियां थी, जो पूरी तरह से मरीज की पीठ पर फैली हुई थी। उनके शरीर का लगभग 18 प्रतिशत ऊपरी हिस्सा कवर किया हुआ था। सर्जरी के बाद इस क्षेत्र को कवर करने के लिए, डॉक्टरों ने दोनों जांघों की बजाय ट्यूमर से त्वचा का ही प्रयोग किया, क्योंकि यह एक गैर-कैंसर वाला ट्यूमर था। डॉक्टरों ने कहा, मरीज को केवल चार दिन में छुट्टी दे दी गई। यह ट्यूमर गैर-कैंसर था इसलिए मरीज अब रोग मुक्त है।