खेल-खिलाड़ी

आईपीएल की शीर्ष दो टीमों में होगी दिलचस्प भिड़ंत
Posted Date : 28-Apr-2022 2:46:58 am

आईपीएल की शीर्ष दो टीमों में होगी दिलचस्प भिड़ंत

मुम्बई  । आईपीएल अंक तालिका की दो शीर्ष टीमों गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले में दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकती है। गुजरात सात मैचों में छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर है जबकि हैदराबाद सात मैचों में पांच मैच जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर है। गुजरात का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल के और करीब पहुंचना होगा। दूसरी तरफ हैदराबाद का टारगेट छठी जीत हासिल कर तालिका में शीर्ष पर पहुंचना रहेगा।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और अपने पूरे चार ओवर की गेंदबाजी भी कर रहे हैं। हार्दिक के नाम छह पारियों में 73.75 के औसत से 295 रन हैं। वह पूरे चार ओवर गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं तो उनके विकेट लेने की भी संभावना बढ़ जाती है। यह मैच वानखेड़े के मैदान पर है, जहां हार्दिक मुंबई इंडियंस की तरफ़ से ख़ूब खेले हैं।
राहुल त्रिपाठी हैदराबाद की तरफ़ से अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने इस सीजऩ 53 के औसत और 175.20 के औसत से 212 रन बनाए हैं। तेज़ गेंदबाज़ों के खि़लाफ़ तो वह और भी खतरनाक हो जाते हैं और सिफऱ् दो बार आउट हुए हैं। उन्होंने 181.81 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं।
टी नटराजन : बाएं हाथ का यह तेज़ गेंदबाज़ हर मैच में विकेट ले रहा है। उनके नाम सात मैचों में 15 विकेट हैं। डैथ के साथ वह पावरप्ले में भी प्रभावी हैं और 6.83 के स्ट्राइक रेट से छह विकेट लिए हैं।
डेविड मिलर : साउथ अफ्ऱीका के इस फि़निशर ने इस सीजऩ में अपने पुराने फ़ॉर्म को दिखाया है। सात पारियों में 73.33 के औसत और 157.14 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 220 रन हैं।
लॉकी फर्ग़्युसन: इस कीवी तेज़ गेंदबाज़ ने इस सीजऩ में जबरदस्त तेज़ी दिखाई है और उन्होंने सात मैचों में 8.32 की इकॉनोमी से नौ विकेट लिए हैं। पावरप्ले के दौरान तो वह और भी ख़तरनाक हो जाते हैं। नौ में से छह विकेट उन्होंने पावरप्ले में ही लिए हैं।
00

टॉप सर्फर और स्टैंड-अप पैडलर्स पाल्कबे नेशनल स्टैंड अप पैडल चैंपियनशिप 2022 में भाग लेंगे
Posted Date : 27-Apr-2022 5:11:26 am

टॉप सर्फर और स्टैंड-अप पैडलर्स पाल्कबे नेशनल स्टैंड अप पैडल चैंपियनशिप 2022 में भाग लेंगे

रामेश्वरम । सर्फिंग और स्टैंड-अप पैडलिंग (एसयूपी) खेल की शासकीय निकाई, सर्फिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पाल्कबे नेशनल स्टैंड-अप पैडलिंग चैंपियनशिप 2022 की घोषणा की। 28 और 29 अप्रैल 2022 को पाल्कबे, रामेश्वरम दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । यह प्रतियोगिता सप्ताह भर चलने वाले रामेश्वरम सुपर-वीक का हिस्सा होगी जो सर्फिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। स्टैंड-अप पैडलिंग के खेल को बढ़ावा देने और विकसित करने के उद्देश्य से 7 दिवसीय रामेश्वरम एसयूपी सप्ताह तमिलनाडु पर्यटन, जेकेआर रिसॉर्ट्स एंड स्पा, टीटी ग्रुप द्वारा इसका समर्थन एवं प्रचार किया जा रहा है और इवेंट के होस्ट, च्ेस्ट अकादमी (देश में खेल कौशल विकास को बढ़ावा देने वाले एसपीईएफएल-एससी पार्टनर) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
देश भर के शीर्ष राष्ट्रीय एथलीटों ने पाल्कबे नेशनल एसयूपी चैंपियनशिप में अपनी रूचि दिखयी है जिसे देखते हुए सर्फिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, कोरोनोवायरस महामारी के कारण लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन करवाने जा रहा । भारत के शीर्ष स्टैंड-अप पैडलर्स और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन शेखर पचाई और तन्वी जगदीश इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला केटेगरी और ग्रोम्स (अंडर-16) के अन्य प्रतिभागियों के साथ अपने खिताब की रक्षा के लिए एक्शन में दिखाई देंगे। शेखर और तन्वी दोनों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है और अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत के लिए कई पदक जीते हैं।
सर्फिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव, जेहान ड्राइवर ने कहा, स्टैंडअप पैडल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते खेलों में से एक है। भारत के तटीय क्षेत्रों के युवाओं में काफी प्रतिभा है। स्टैंडअप पैडल खेल प्रतिस्पर्धी के साथ साथ पर्यटन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम तमिलनाडु पर्यटन को उनके समर्थन और सकारात्मक तरीके से खेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिल से उनको धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि पाल्कबे नेशनल एसयूपी चैंपियनशिप 2022 में कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। 
राष्ट्रीय चैम्पियनशिप तीन श्रेणियों, स्प्रिंट (200 मीटर), तकनीकी (2 किमी) और दूरी (12 किमी) में खेली जाएगी । बिना रैंक वाले एथलीटों के लिए स्प्रिंट वर्ग में अपनी पैडल ताकत दिखाने और गति का परीक्षण करने के लिए एक ओपन केटेगरी की रेस भी होगी। ग्रोम्स (अंडर-16) में क्षेत्रीय मछली पकडऩे वाली बस्तियों से भी ताकत का एक मजबूत प्रदर्शन होगा, जो रामेश्वरम में ओशन एंबेसडर फाउंडेशन के आउटरीच के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं।
सर्फिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष राम मोहन परांजपे ने कहा, रामेश्वरम भारत में मेरे निजी पसंदीदा स्थलों में से एक है, और मैं यहां सदियों से आ रहा हूं और मुझे विश्वास है कि पाकबे नेशनल एसयूपी चैंपियनशिप 2022, रामेश्वरम को तमिलनाडु और भारत में वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए प्रमुख स्थलों में से एक बनाने में मज़बूती प्रदान करेगी।

अनुराग ठाकुर ने ‘डेफलंपिक्स 2021’ के लिए भारतीय दल को प्रस्थान से पहले शुभकामनाएं दीं
Posted Date : 27-Apr-2022 5:10:44 am

अनुराग ठाकुर ने ‘डेफलंपिक्स 2021’ के लिए भारतीय दल को प्रस्थान से पहले शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली । ब्राजील में एक मई से शुरू होने वाले ‘डेफलंपिक्स 2021’ के लिए प्रस्थान होने से पहले भारतीय दल को गर्मजोशी भरी शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले व खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, युवा मामले व खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और अन्य गणमान्यजन इस अवसर पर उपस्थित थे।
ब्राजील के काक्सियास डो सुल में होने वाले डेफलंपिक्स में भारत के कुल 65 एथलीट भाग लेंगे, और इसके साथ ही यह भारत की ओर से डेफलंपिक्स में भाग लेने वाला अब तक का सबसे बड़ा एवं सबसे युवा दल होगा। ये एथलीट इन कुल 11 खेल स्पर्धाओं में भाग लेंगे: एथलेटिक्स, बैडमिंटन, जूडो, गोल्फ, कराटे, निशानेबाजी, तैराकी, टेनिस, टेबल टेनिस, ताइचंडो और कुश्ती। डेफलंपिक्स का आयोजन 1 मई से 15 मई तक किया जाना है।
इस दल को शुभकामनाएं देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘देश के सभी लोगों की ओर से मैं न केवल आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं, बल्कि यह भी कहना चाहता हूं कि डेफलंपिक्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित होकर आपने पहले ही अपनी उत्कृष्ट क्षमता दर्शा दी है। चूंकि यह सबसे बड़ा दल है, इसलिए मुझे यह भी विश्वास है कि हम ब्राजील में सबसे अधिक पदक भी प्राप्त करेंगे। भारत खेल जगत की अगली बड़ी महाशक्ति बनेगा, चाहे वह ओलंपिक हो, पैरालंपिक हो या डेफलंपिक्स। भारत को अब कोई भी नहीं रोक सकता है। यह सदी हमारी है और हम खेल के सभी मैदानों पर भारत का झंडा फहराते रहेंगे।’
केंद्रीय मंत्री ने अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद (एआईएससीडी) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा एथलीटों को दिए गए अपार सहयोग के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, एआईएससीडी और साई दोनों ने ही एथलीटों को काफी सहयोग दिया है। डेफलंपिक्स में भाग लेने वाले एथलीटों के लिए 30 दिवसीय राष्ट्रीय कोचिंग शिविर का आयोजन साई के समस्त केंद्रों में किया गया था। इसके अलावा, साई ने एथलीटों के लिए किट देने, डेफलंपिक्स के लिए औपचारिक पोशाक के साथ-साथ उनके रहने, ठहरने, खाने और आवागमन जैसी हर चीज की व्यवस्था की।’
यह उल्लेख करते हुए कि यह दल भारत के युवाओं को किस प्रकार की प्रेरणा प्रदान कर सकता है, निसिथ प्रमाणिक ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हमारे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के विजन के अनुसार देश में आदर्श खेल परिवेश निरंतर विकसित हो रहा है। हमारे प्रधानमंत्री का ‘चीयर फॉर इंडिया’ आह्वान गेम-चेंजर साबित हुआ है। चाहे ओलिंपिक हो, पैरालंपिक हो या डेफलंपिक्स, भारत खेलों में सर्वाधिक गौरव हासिल करने के लिए सदैव पूरी तरह से तैयार रहा है।’’
ब्राजील डेफलंपिक्स का उल्लेख करते हुए उन्होंने यह भी कहा, ‘हमने इस बार डेफलंपिक्स में सबसे बड़ा दल भेजा है। आप पहले से ही भारत के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा बन चुके हैं। आपने जिस तरह से समस्त बाधाओं को पार किया वह निश्चित रूप से अत्यंत उल्लेखनीय है। इसके अलावा, जो मैं देख पा रहा हूं, वह है ब्राजील के लिए रवाना होने से पहले ही पदक जीतने के लिए आप सभी में अपार जुनून और ऊर्जा!’
भारत ने वर्ष 2017 में तुर्की में आयोजित किए गए पिछले डेफलंपिक्स में 46 प्रतिभागियों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा था, जिसने कुल 5 पदक जीते थे। इनमें 1 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल थे।

बटलर का तूफानी शतक, राजस्थान की दिल्ली पर रोमांचक जीत
Posted Date : 24-Apr-2022 2:42:59 am

बटलर का तूफानी शतक, राजस्थान की दिल्ली पर रोमांचक जीत

मुम्बई  । जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जोस बटलर (116) के लगातार दूसरे शतक से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मुकाबले में 15 रन से पीट दिया। राजस्थान ने 20 ओवर में दो विकेट पर 222 रन का मजबूत स्कोर बनाया और दिल्ली की चुनौती को आठ विकेट पर 207 रन पर रोक दिया। राजस्थान की टीम सात मैचों में पांचवीं जीत और 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। दूसरी तरफ दिल्ली को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने 4.3 ओवर में दिल्ली को 43 रन की बढिय़ा शुरुआत दी। प्रसिद्ध कृष्णा ने वार्नर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। वार्नर ने 14 गेंदों पर 28 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। सरफराज खान एक रन बना कर आउट हो गए। सरफराज का शिकार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किया।
पृथ्वी शॉ 27 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर अश्विन का दूसरा शिकार बने। कप्तान ऋषभ पंत 24 गेंदों में 44 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर देवदत्त पडिकल को कैच थमा बैठे। अक्षर पटेल एक रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हुए। शार्दुल ठाकुर 10 रन बनाकर दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए। इन विकेटों के गिरने के बीच ललित यादव दूसरे छोर पर रन बनाते रहे।
रोवमन पॉवेल ने आने के साथ दो छक्के मारे। दिल्ली को आखिरी दो ओवर में 36 रन की जरूरत थी। कृष्णा ने ललित यादव को 19वें ओवर में पवेलियन की राह दिखा दी। ललित ने 24 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाये। कृष्णा ने 19वां ओवर मैडन डाला और ललित का विकेट भी झटका। पॉवेल ने आखिरी ओवर में पहली गेंद पर सीधा छक्का मारा। पॉवेल ने ओबेद मेकॉय की दूसरी गेंद पर भी छक्का जड़ा। तीसरी गेंद भी छक्के के लिए दर्शकों के बीच पहुंच चुकी थी। तीसरी गेंद नो बॉल है या नहीं इसे लेकर विवाद हुआ। कप्तान पंत तो दोनों बल्लेबाजों को बाहर बुलाने का इशारा करने लगे। लेकिन इससे पॉवेल की लय टूट गयी। पॉवेल फिर छक्का नहीं मार पाए और आखिरी गेंद पर आउट हो गए। पॉवेल ने 15 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाये।
इससे पहले बटलर ने 65 गेंदों में नौ चौकों और नौ छक्कों की मदद से 116 रन बनाये। बटलर इसके साथ ही बेंगलुरु के विराट कोहली के बाद एक सत्र में 3 शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए । विराट का 2016 में 4 शतक बनाने का रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहा है। बटलर ने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल के साथ ओपनिंग साझेदारी में मात्र 92 गेंदों में 155 रन जोड़े। पडिकल ने 35 गेंदों पर 54 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 46 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
राजस्थान ने पहले पांच ओवरों में 29 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद बटलर ने दिल्ली के गेंदबाजों का धुंआ निकाल दिया। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद ने 47 रन पर एक विकेट और मुस्ताफिजुर रहमान ने 43 रन पर एक विकेट लिया।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी : अनुराग ठाकुर
Posted Date : 23-Apr-2022 3:35:05 am

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी : अनुराग ठाकुर

नयी दिल्ली  । केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी। ठाकुर कर्नाटक में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दे रहे थे।
बातचीत के दौरान खेल विभाग की सचिव सुजाता चतुर्वेदी, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। विश्वविद्यालय खेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टिकोण के अनुरुप हैं, जिन्होंने खेलों के पहले आयोजन में प्रतिभागियों को संबोधित किया था और ओलंपिक सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों के एक ठोस आधार के रूप में विश्वविद्यालय खेलों के महत्व के बारे में बताया था।
ठाकुर ने कहा कि केआईयूजी 2021 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा आयोजन है, जो बेंगलुरू में संपन्न होगा और जैन मान्य विश्वविद्यालय इन खेलों का मेजबान विश्वविद्यालय होगा। यह प्रतियोगिता कर्नाटक सरकार द्वारा भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से 24 अप्रैल से 3 मई, 2022 तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा, केआईयूजी 2021 में लगभग 190 विश्वविद्यालयों के 3879 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे, जो 20 क्षेत्रों में और 257 स्वर्ण पदकों के लिए संघर्ष करेंगे, जिसमें मल्लखंब और योगासन जैसे स्वदेशी खेल शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन खेलों में कई चीजें पहली बार शामिल की जा रही हैं, जिनमें यह पहला खेलो इंडिया ग्रीन गेम्स भी एक है। खेलों में रिसाइकिल करने योग्य सामग्री होगी और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यह एक अपशिष्ट-मुक्त खेल होगा। इसके अलावा, खेलों के लिए अपनी तरह का पहला मोबाइल एप्लिकेशन भी विकसित किया गया है जिसमें खेलों के बारे में सभी आवश्यक जानकारी होगी, जिसका उपयोग एक एथलीट गेम्स से पहले और गेम्स के दौरान कर सकता है, इस प्रकार प्रतिभागियों को डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण से युक्त सुविधा प्रदान की जा रही है।
श्रीहरि नटराज और दुती चंद सहित कई ओलंपियन सहित प्रशिक्षण प्रदान करने वाले कई एथलीट भी इन खेलों में भाग लेंगे।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स विश्वविद्यालय स्तर के खिलाडिय़ों का सबसे बड़ा मंच है और इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और विभिन्न खेलों के लिए राष्ट्रीय टीम चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का लॉन्च पैड प्रदान करना है।
खेलों का सीधा प्रसारण डीडी और सोनी 6 पर सोनी ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव के साथ-साथ आकाशवाणी, प्रसार भारती, खेलो इंडिया सहित अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।
यह भी पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) इसमें भाग लेने वाले एथलीटों को सूचना, शिक्षा और संचार का प्रसार करने के लिए एक ऐप का उपयोग करेगा, ताकि उन्हें डोपिंग के जोखिम के बारे में पूरी तरह से शिक्षित किया जा सके।

14 साल की उन्नति सीनियर भारतीय बैडमिंटन टीम में हुई शामिल
Posted Date : 23-Apr-2022 3:34:43 am

14 साल की उन्नति सीनियर भारतीय बैडमिंटन टीम में हुई शामिल

नयी दिल्ली ।  14 साल की उन्नति हुड्डा ने राष्ट्रमण्डल और एशियाई खेलों तथा थॉमस और उबेर कप के लिए चुनी गयी सीनियर भारतीय टीम में जगह बनायी है।
चयन ट्रायल में 120 खिलाड़ी उतरे जिनमें से 40 खिलाडिय़ों ने कोर ग्रुप में जगह बनायी है। भारतीय बैडमिंटन संघ ने आगामी थॉमस और उबेर कप तथा राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए गुरूवार को भारतीय टीमों की घोषणा की।
राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष टीम में लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत, सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और बी सुमित कुमार तथा महिला टीम में पीवी सिंधू, आकर्षि कश्यप, ट्रेसा जॉली, गायत्री पी और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं।
सुमित रेड्डी और पोनप्पा ने मिश्रित युगल में शीर्ष स्थान पर रहने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीम में जगह बना ली।
हरियाणा के रोहतक के 14 वर्षीया उन्नति एशियाई खेलों के साथ साथ महिलाओं के उबेर के लिए भी भारतीय टीम में जगह बना ली। एशियाई खेलों के लिए टीम में जगह बनाने वाली उन्नति सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्नति पहले स्थान पर रही कश्यप और दूसरे स्थान पर रही अश्मिता चालिहा के बाद तीसरे स्थान पर रहीं।ं
एशियाई खेलों और उबेर कप के लिए 10 सदस्यीय महिला टीम में सिंधू,कश्यप, चालिहा , उन्नति हुडा और तीन युगल जोडिय़ां ट्रेसा जॉली-गायत्री, अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी तथा तनीषा क्रिस्टो-श्रुति मिश्रा शामिल हैं।
00